Ad

Archive for: February 2015

हलवा सेरेमनी भी क्या बजट की कठिन डगर की सियासी कड़वाहट को कम कर पाएगी ?

[नई दिल्ली]हलवा सेरेमनी भी क्या बजट की कठिन डगर की सियासी कड़वाहट को कम कर पाएगी ?हलवा बांटने के पश्चात आज संसद में बजट सत्र शुरू होने जा रहा है लेकिन राज्य सभा में सुदृढ़ विपक्ष के तेवरों को देख नहीं लग रहा कि कोई भी हलवा सदन की चर्चा में किसी भी प्रकार की मिठास घोल पायेगा |बजट सत्र में सकारात्मक सहयोग के लिए विपक्षी दलों से सत्ता रुड दलों ने विचार विमर्श किया वेंकैय्या नायडू श्रीमती सोनिया गांधी से भी अलग से भी मिले | लोकतान्त्रिक प्रणाली में सभी कि जिम्मेदारियों का स्मरण कराया जा रहा है | इनके आलावा प्रधान मंत्री ने भी सर्वदलीय बैठक में यह आश्वासन दिया कि विपक्ष के सभी मुद्दों पर चर्चा कराई जाएगी उन्होंने बजट को सुधारों पर केंद्रित किये जाने पर जोर दिया है|इसके आलावा उन्होंने सैफई में यादव समाज कि शादी में जा कर राज्य सभा में समाजवादियों की २८ सीटों पर भी दस्तक दे दी है|
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पहले ही हड़ताली बैंक कर्मियों से अपनी चार दिन की राष्ट्रीय हड़ताल की कॉल को वापिस लेने कि अपील की है और उन्होंने मध्य वर्गीय टैक्सपेयर्स को राहत के संकेत दे दिए हैं लेकिन सरकारी प्रॉपर्टी और अनुदान पर फलफूल रही एयर इंडिया+एल आई सी+बी एस एन एल+स्टेट बैंक्स जैसी अनेकों संस्थाओं के खर्चों पर नियंत्रण की कोई बात चर्चा में नहीं आई है |भूमि अधिग्रहण बिल को लेकर अन्ना बाबू राओ हजारे ने भी दिल्ली की तरफ कूच कर दिया है|
इस सबके बावजूद अपने अस्तित्व के लिए हाथ पावँ मार रही कांग्रेस राज्यसभा में अवसर तलाशने से गुरेज नहीं करेगी वोट बैंक की राजनीती करने वाले दल भी भाजपा से अपनी दूरी को पोर्ट्रेट करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे |इसीलिए कहा जा सकता है “बहुत कठिन है डगर इस बजट की”

हरियाणवी लंच डिप्लोमेसी का कमाल:अनिल विज बीमारी के बावजूद सीएम मनोहर लाल खट्टर के साथ दौड़े

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

भाजपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये कांग्रेसी एवेयीं हसाड़ी अच्छी खासी चलती सरकार को गद्दीघेड़ में डालने के लिए अंदरुनी दरार डालने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन हसाडे नेताओं ने भी कोई कच्ची गोलियां नहीं खेली इन्होने एक ही झटके में सबको समयानुसार माकूल जवाब दे दिया |ओये बीमार के बावजूद हसाडे सोणे स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने सीएम मनोहर लाल खट्टर के साथ अम्बाला में दौड़लगा कर साबित कर दिया कि हसाड़ी सरकार में सब कुछ ठीक ठाक है कोई घरैड नहीं

झल्ला

ओ मेरे भोले सेठ जी ये तो लंच डिप्लोमेसी का कमाल है |इससे सीख लेकर आम आदमी पार्टी वालों को घर घर जाकर नमक फ़ैलाने से अच्छा होगा कि एक छत के नीचे सबको बुला कर हरियाणवी नमक चटा देते

बोर्ड परीक्षाएं चुनौती नही खुद को पहचानने का अवसर हैं इसीलिए परीक्षोत्सव मनाओ:पीएम की रेडियो पर”मन की बात”

[नई दिल्ली]बोर्ड परीक्षाएं चुनौती नही खुद को पहचानने का अवसर हैं इसीलिए परीक्षोत्सव मनाओ:पीएम की रेडियो पर”मन की बात” बोर्ड परीक्षाओं को चुनौती समझने के बजाय अवसर बना कर उत्सोत्सव मनाना चाहिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में यह आह्वाहन किया|पीएम ने कहा, इच्छाएं स्थिर होनी चाहिए, तभी संकल्प सिद्ध कर सकते हैं।स्थिर इच्छा ही संकल्प बनती है, संकल्प और पुरुषार्थ से सिद्धि होती है। परीक्षा के समय भूत और भविष्य की चिंता न करके वर्तमान पर ध्यान लगाएं।पीएम ने शिक्षण संस्थाओं में भी परीक्षा से पूर्व प्रत्येक माह परीक्षा उत्सव मनाने पर बल दिया|उन्होंने कोर्स पर आधारित डिबेट+कार्टून प्रतिस्पर्धा+कवि सम्मलेन करने सेपरीक्षाओं के तनाव को काम करने की भी सलाह दी
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने रेडियो पर अपने पांचवें कार्यक्रम में आज परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों से अपने दिल की बात साझा की।
पीएम श्री मोदी ने छात्रों से कहा कि परीक्षा क्षमता प्रदर्शन करने के लिए नहीं वरन खुद की क्षमता पहचानने के लिए है इसीलिए परीक्षा को दुनिया को दिखाने के लिए चुनौती के रूप में नहीं लेना चाहिए,परीक्षा को एक अवसर के रूप में लेना चाहिए।
पीएम ने कहा कि परीक्षा को लेकर तनाव मत पालिए।परीक्षा को बोझ बनाने के बजाय पूरे उत्साह के साथ परीक्षा दें।
श्री मोदी ने अभिभावकों से अपील की कि वे बच्चों की क्षमता की तुलना दूसरों से न करें|इससे बच्चों पर दबाव आता है |
पीएम ने छात्रों को अपने साथ अपनी स्पर्धा करने का उपदेश दिया इसके लिए उन्होंने पोल वॉल्टर बुबका की सफलता का उदाहरण भी दिया उन्होंने कहा कि आत्मविश्वास के अभाव में अंधविश्वास पनपने लगता है।
पीएम मोदी ने कहा,”आपका भविष्य उज्ज्वल होगा,तो देश का भविष्य उज्ज्वल होगा”।
उल्लेखनीय है कि देश के सभी राज्यों में कुछ दिनों बाद ही10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होंगी। मन की बात कार्यक्रम को पूर्व भांति सुबह नहीं वरन रात ८ बजे रिले किया गया सम्भवत क्रिकेट के वर्ल्ड कप मैच के चलते यह परिवर्तन किया गया

Passengers of Budget Carrier IndiGo Suffered Flight’s Usual Delays In Jan Also

[New Delhi]Passengers of Budget Carrier IndiGo And National Carrier AI Suffered Delays Of Flights As Usual During Jan Also
Passengers of no-frill+ Budget carrier IndiGo,And National Carrier Air India Suffered Delays Of Flights By Over Two Hours
Indigo has best on-time performance record among the domestic airliners, were most affected due to delays of flights by over two hours in January, according to the DGCA data.
The number of Air India passengers affected due to flight delays beyond two hours stood at 96,232 in January while of IndiGo was 75,034
Previous Year’s Record Of ,Indigo Was 58449

मुंबई प्रेस क्लब ने अपने प्रतिष्ठित २० लाख रुपयों के रेड इंक अवॉड्स के लिए नॉमिनेशंस आमंत्रित किये

[मुंबई]मुंबई प्रेस क्लब ने अपने प्रतिष्ठित रेड इंक अवॉड्स के लिए नॉमिनेशंस आमंत्रित किये हैं|दस विभिन्न वर्गों में सर्वश्रेष्ठ १० स्टोरीज के लिए पत्रकारों को यह अवॉड्स दिए जायेंगे|आवर्ड के साथ २० लाख रुपये भी दिए जायेंगे|खोजी पत्रकारिता+पर्यावरण+मानवाधिकारों के पक्ष में स्टोरीज को बढ़ावा देने लिए भी विशेष केटेगरी रखी गई है|
प्रिंट+टेलीविजन+डिजिटल मीडिया द्वारा २८ फरवरी तक नॉमिनेशंस भेजे जा सकते हैं

.

Mughal Garden’s Udyanotsav Witnessed Over1 Lakh Nature Enjoyers In Just Opening Week

[New Delh] Mughal Garden’s Udyanotsav Enjoyed Over 1 Lakh Nature Enjoyers In Just Opening Week
Over One lakh forty thousand persons have visited Mughal Gardens since its opening to the public President Of India Pranab Mukherji Declared These Gardens On Valentine Day[February 14].For One Month
The main attraction of this year’s Udyanotsav are Tulips in vivid colours of red+ orange+yellow mixed with red+pink+purple and white. However, roses are central to the fame of Mughal Gardens and a permanent feature throughout the year.
The garden has more than 120 celebrated varieties of roses. Unlike other gardens which grow a limited variety of roses but in large masses, the Mughal Garden features a large range of rose varieties in one place.
The Garden will remain open till March 15 every day of the week except Monday, from 9.30 AM to 4.00 PM. Entry is free of charge and from Gate No.35 of the President’s Estate, Near North Avenue.

मोदी भापे! रेडियो पर पांचवी “मन की बात”में छात्रों के लिए कुछ एनाऊंस कर देना वरना कहेंगे हमें क्या?

[नई दिल्ली]मोदी भापे! रेडियो पर पांचवी “मन की बात”में छात्रों के लिए कुछ एनाऊंस कर देना वरना कहेंगे हमें क्या?नरेंद्र भाई दामोदर मोदी ने आज रेडियो कार्यक्रम में बोर्ड परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे छात्रों से सीधे संवाद स्थापित करने हैं। छात्रों का हौंसला बढ़ाना है अविभावकों को सांत्वना देनी है और आकाश वाणी की आय में वृद्धि करनी है |यह अपने आप में [अरविन्द केजरीवाल वाला आप नहीं] एक अनूठा प्रयोग है|
इससे छात्रों की तो नहीं कह सकता हाँ इतना विशवास जरूर है कि छात्रों के अविभावक रेडियो से जरूर कान लगाये बैंठेगे और क्रिकेट वर्ल्ड कप के प्रायोजक कंपनियां का एक एक कान इस तरफ भी लगा होगा|
यह सत्य है कि परीक्षाओं में वही लड़के या लडकियां घबराते हैं जो ज्यादा कोर्स तैयार करते है।या जो बुक वर्म कहलाते हैं |अधिकाँश आजकल साल्व्ड पेपर्स+गैस पेपर्स+क्वेश्चन आंसर को ढोने के साथ साथ पेपर को आउट कराने की जुगत में लगे रहते हैं | बाकियों को तो पता होता है कि प्रश्न कोई भी आये उत्तर में उन्हें तो कहानी ही लिखनी है।यह ब्रह्म सत्य अगर मोदी जी को पता चल गया तो उन्होंने इसकी भी”मन की बात”ही बना डालनी है
मोदी जी ने लाल किले से खुद ही कहा था कि हमारा कुछ नहीं तो हमें भी कुछ नहीं |यह आपका पांचवा कार्यक्रम है इससे पहले के कार्यक्रम में आपने अमेरिका के प्रेजिडेंट बराक ओबामा को भी अपने साथ रेडियो पर बुलवाया मगर किसी के कुछ हाथ नही आया चूंकि यह पांचवा कार्यक्रम है और तीन के बाद पांच को शुद्ध कल्याण कारी माना जाता है इसीलिए छात्रों के लिए कुछ कल्याणकारी जरूर घोषित कर दीजियेगा
इसीलिए झल्लेविचारानुसार मोदी भापे को छात्रों के लिए भी कुछ एनाऊंस कर देना चाहिए वरना सभी कहते फिरेंगे कि इसमें हमारा क्या ?अगर कुछ नहीं तो फिर हमें क्या ?

पंजाब में चुनावों की आहट सुन प्रकाशसिंह बादल ने फिल्म+धर्म में अपने प्रभाव छेत्र को बढ़ाना शुरू किया

[चंडीगढ़,वाशिंगटन डीसी]पंजाब में चुनावों की आहट सुन प्रकाशसिंह बादल ने फिल्म+धर्म+विदेश नीति में अपने प्रभाव छेत्र को बढ़ाना शुरू किया
पंजाब में चुनावों की आहट सुनाई देने लग गई है|सम्भवत इसीलिए शिरोमणि अकाली दल[बादल] के प्रभुत्व वाली सर्वोच्च धार्मिक संस्था शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी [एसजीपीसी] ने अपने नियंत्रण छेत्र को बढ़ाना शुरू कर दिया है|गुरुद्वारा प्रबंधन से लेकर फिल्म छेत्र में भी अपने लिए प्रतिनिधित्व की मांग की है इसके आलावा विदेशों में भी सिखी को अलग पहचान दिलाने के प्रयासों में गति आने लग गई है |माना जा रहा है कि आम आदमी पार्टी ने हरियाणा के मार्ग से पंजाब के किसानों में पैंठ बनानी शुरू कर दी है और फिल्म एम एस जी की रिलीज से शिरोमणि अकाली दल के तख्त को झटके लगने लग गए हैं इनके तराजू का पलड़ा हिलने लग गया है |
इसीलिए अपनी पकड़ मजबूत बनाये रखने के लिए हर सम्भव प्रयास किये जाने लगे हैं
[१]एसजीपीसी ने फिल्म सेंसर बोर्ड में एक सिख प्रतिनिधि के शामिल किए जाने की पुरजोर मांग उठा दी है।बताया जा रहा है कि डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख बाबा गुरमीत राम रहीम की फिल्म एमएसजी के द्वारा बढ़ाये जा रहे दायरे को काटने के लिए और इस छेत्र में अपना प्रभुत्व स्थापित करने के लिए प्रतिनिधित्व की मांग उठाई गई है |गौरतलब है कि एसजीपीसी ने डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख की की पहली फिल्म के लिए सेंसर बोर्ड प्रमाण पत्र का विरोध किया था जिसके बावजूद फिल्म न केवल रिलीज हुई बल्कि अच्छा व्यवसाय भी दे रही हैं |
धार्मिक क्षेत्र में अपने नियंत्रण को चौड़ा करने,के लिए शिरोमणि अकाली दल+ने तख्त श्री पटना साहिब के प्रबंधन बोर्ड की सत्ता जंग में सफलता पाई
विजेता अवतार सिंह मक्क्ड़ ने चोंमुखी विकास का आश्वासन भी दिया जबकि पराजित एस ऐ डी [दिल्ली] प्रमुख और कांग्रेस प्रभावित परमजीत सिंह सरना
ने इस तख्ता पलट को सिखिस्म के लिए हानिकारक बताया है
अमेरिका में भी सिखी को हिन्दू धर्म से अलग पहवचन दिलाने की चलाई जा रही है भारत यात्रा के दौरान बराक ओबामा के दिल्ली में दिए भाषण को सिख फॉर जस्टिस के प्रिंसिपल स्टेण्ड के समर्थन में देखा जा रहा है भारत में ओबामा के भाषण में ईसाई, मुस्लिम, सिख, जैन और अमेरिका में बुद्धिस्ट्स , के लिए बराबर का दर्जा की पुष्टि के रूप में देखा जाने लगा है

सोमनाथ भारती के बाद अब”आप”के दो विधायकों के”अहम”ने भी पोलिस स्टेशन के बाहर हंगामा कराया

[नई दिल्ली]सोमनाथ भारती के बाद अब”आप”के दो विधायकों के”अहम”ने भी पोलिस स्टेशन के बाहर हंगामा कराया
आम आदमी पार्टी[आप] के दो विधायकों के खिलाफ पोलिस ठाणे पर हंगामा+तोड़फोड़ [Rioting]करने के आरोप में ऍफ़आईआर दर्ज हुई
आप की पिछली ४९ दिन की सरकार के कानून मंत्री सोम नाथ भारती के खिलाफ भी ऐसी ही कार्यवाही हो चुकी है|नार्थ दिल्ली के बुराड़ी के पोलिस स्टेशन के बाहर शुक्रवार की रात यह हंगाम हुआ |इसमें विधायक संजीव झा[बुराड़ी]+अखिलेश त्रिपाठी [मॉडल टाउन]और ६ अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है|
प्राप्त जानकरी के अनुसार थाने में वाहन पार्किंग को लेकर संजीव झा का अहम ड्यूटी पर एक कांस्टेबिल के अहम से जा टकराया जिसके फलस्वरूप यह हंगामा हुआ|गौरतलब है के जनवरी २०१४ में डैनिश महिला विवाद में सोमनाथ भारती ने भी अपने समर्थकों के साथ थाने के बाहर हंगामा किया था उनके खिलाफ भी रंगभेद के आरोप लगे और कानूनी कार्यवाही हुई जिसके फलस्वरूप “आप” पार्टी की बेहद किरकिरी हुई|सम्भवत उसी आंच से बचने के लिए सोम नाथ को वर्तमान केबिनेट में शामिल नहीं किया गया लेकिन उस घटना से सबक लेकर अपन आचरण सुधारने के बजाय इन दो विधायकों ने भी रात को कानून अपने हाथों में लेने का प्रयास किया|हंगामा किया और पोलिस पर पथराव तक कराया|जिसमे ९ पोलिस वालों के आलावा ६ आप कार्यकर्ता के जख्मी होने के समाचार हैं
मालूम हो के सी एम पद की शपथ ग्रहण समारोह में स्वयं अरविन्द केजरीवाल ने अपने कार्यकर्ताओं को घमंड नहीं करने का उपदेश दिया था लेकिन यहाँ उनके अपने विधायकों का अहम ही कानून व्यवस्था के लिए चुनौती बन गया|

विद्यार्थियों को कैरियर के अवसरों की उपलब्द्धता से परिचित कराना बेहद आवश्यक है

[मेरठ]विद्या नाॅलेज पार्क मे जीविका जनित शिक्षण से स्कूलों मे कार्यरत शिक्षकों को उत्प्रेरित किया गया
विद्या इंस्टीट्यूट आॅफ टेªनिग एण्ड डेवलपमेन्ट के तत्वाधान मे चैलेन्जेज एॅण्ड सलूशन फाॅर कैरियर ओरिएण्टेड टीचिंग इन स्कूल विषय पर एक दिवसीय सेमिनार आयोजित हुआ जिसमे मेरठ एवम् आस पास के क्षेत्रों के पी0 जी0 टी0 शिक्षकों ने भाग लिया।
मुख्य अतिथि डा0 पवनेश कुमार ने बताया कि आज के युग मे विद्यार्थियों को कैरियर के अवसरों की उपलब्द्धता से परिचित होना आवष्यक है। जिससे वे सही दिशा का चुनाव करते हुए उच्च शिखर को प्राप्त करें।
शिक्षकों का उत्तरदायित्व है कि वे विद्यार्थियों का उचित मार्गदर्षन करते हुए उनकी क्षमता के अनुसार कैरियर बनाने की सलाह दें।
रीना सिंह + डा0 रीमा वाष्र्णेय +डा0 पूनम देवदत्त ++श्रीमती रीना सिंह +डा0 जे0 आर0 भट्टी+डा0 अषोक ठाकुर + रोहित खोखर
मिशा रावल कपूर + सौरभ जैन + विषाल जैन ने भी विचार व्यक्त किये