Ad

Archive for: February 2015

भूमिअधिग्रहण पर आरएस में आये अवरोध को दूर करने के लिए सरकार ने विपक्ष से डिस्कशन स्वीकारा

[नई दिल्ली]राज्यसभा नेता अरुण जेटली ने आज सदन में भूमि अधिग्रहण के मुद्दे पर आये अवरोध को दूर करने के लिए सभी पार्टियों से विचार विमर्श का प्रस्ताव स्वीकार करके सदन की कार्यवाही को गति प्रदान की |राज्य सभा में आज सुबह एक बारगी तो समूचा विपक्ष भूमि अधिग्रहण आर्डिनेंस पर कांग्रेस के साथ खड़ा नजर आया और सरकार की जम कर आलोचना की गई |सभी लोग एक स्वर में आर्डिनेंस पर चर्चा की मांग कर रहे थे|कांग्रेस के उपनेता आनंद शर्मा+सपा के प्रो राम गोपाल यादव+जे डी यूं के शरद यादव +बी एसपी से मायावती ने सरकार को किसान विरोधी भी बताया|सदन में आर्डिनेंस आने से पूर्व ही इस पर चर्चा की मांग को अरुण जेटली ने अनुचित बताया लेकिन फिर शरद यादव के प्रस्ताव पर अरुण जेटली ने सहमति व्यक्त कर दी|इससे पूर्व कांग्रेस के आनंद शर्मा ने सरकार पर प्रत्येक २७ दिनों में एक आर्डिनेंस लाने का आरोप लगाया तो उसके उत्तर में जेटली ने कांग्रेस +जे डी यूं के रिकार्ड को खंगालते हुए बताया कि ७० आर्डिनेंस पहले प्रधन मंत्री द्वारा लाये गए थे और ७७ आर्डिनेंस यूनाइटेड फ्रंट की सरकार लाइ थी| श्री जेटली ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि विपक्ष चाहता ही नहीं कि जनहित के काम किए जाएं।उन्होंने बताया कि इस बिल में किसानो को दिया जाने वाला मुआवजा चार गुना किया गया है |सुरक्षा+सड़के++गरीबों के लिए मकान आदि के लिए भूमि अधिग्रहं का प्रस्ताव का विरोध किया जा रहा है|
संसद के बाहर भीइस आर्डिनेंस का विरोध जारी है किसानों के प्रति मोदी सरकार पर उपेक्षा का भाव अपनाने के आरोप लगाते हुए सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने संसद का बजट सत्र शुरू होने के साथ ही आज विवादास्पद भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ दो दिवसीय आंदोलन की शुरूआत कर दी है अनेकों किसान मोर्चों के साथ ही दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविन्द केजरीवाल ने भी धरने पर बैठने की मंजूरी दे दी है
लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूमि अधिग्रहण को एक अच्छा अध्यादेश बताया है।

President of India Greets Friendly State Kuwait on the Eve of National Day

[New Delhi]President of India Greets Friendly State Kuwait on the Eve of National Day
The President of India, Shri Pranab Mukherjee has extended his greetings and felicitations to the Amir and people of the State of Kuwait on the eve of the National Day of the State of Kuwait [National Day On February 25, 2015]
In his message to His Highness Sheikh Sabah Al-Ahmad Al-Jaber Al-Sabah, the Amir of the State of Kuwait, the President has said, “On behalf of the Government and the people of India and on my own behalf, I am pleased to extend warm greetings and felicitations to Your Highness and to the people of the State of Kuwait on the occasion of your National Day.
India deeply values its friendly ties with the State of Kuwait, marked by close people-to-people contacts. The positive contribution of the Indian community in the development of Kuwait is an important pillar of our excellent bilateral relations.
I am confident that our mutually beneficial ties will continue to diversify and strengthen in the years to come.
I take this opportunity to convey to Your Highness my best wishes for your personal good health and well-being, as also for the continued progress and prosperity of the friendly people of the State of Kuwait”.

All Airports To Witness Lunch Hour Protest Today And Total Strike On 11 March :AAEU

[New Delhi]All Airports To Witness Lunch Hour Protest Today And Total Strike On 11 March :AAEU Airport Authority Employees,From Today,To Start Lunch Hour Protest All Over India
Government Of India May Have Succeeded Postponing 4 Dayer Bankers Strike But Could Not Convinced Agitating Air Ports Authority Employees .
Parliament Is Busy In The Budget Session But All Airports Are Going To Witness Lunch Hour Protest Against Privatization Of Modernized Air Ports .
AAEUs Will Start[From day]Lunch Hour Protest All Over India .
This decision Was taken by the joint forum of Unions and associations of AAI On 13th February
General Secretary of AAEU Balraj Singh Ahlawat has informed that agitating employees will start demonstration during lunch hours on alternative working days and total strike on 11th March
Union has alleged Ministry of civil aviation for maintaining double standards in privatization of airports.Privatization of Delhi and Mumbai was big scam and 6000 employees are victimized
Now govt is planning to gift Chennai+Kolkata+Ahmedabad+Jaipur air ports to private parties for unknown and suspicious reasons Recently 5000 crores of public money has been spend for their modernization AAI Employees Threaten Strike Over Privatisation move Of Four More Renovated Air Ports
To Raise The Funds For The Agitation Staff Has Been Asked To Deposit 1000/=Each

ऐ केजरीवाल तो ऐ हजारे के पक्ष+पार्टी का है इसीलिए दिल्ली की केबिनेट का धरने पर बैठना तो बनता ही है

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये क्या हो रहा है?दिल्ली का चीफ मिनिस्टर बनकर भी ये अरविन्द केजरीवाल नामक महाशय जी अपने धरने प्रदर्शन की आदत से बाज नहीं आ रहे|देख तो कितनी बेशर्मी से कैमरों के सामने अन्ना बाबू राओ हजारे के पावँ छू कर धरने में शामिल होने के लिए आज्ञा मांग ली |ओये भूमि अधिग्रहण के खिलाफ ही सही अब जेड सिक्योरिटी वाले मुख्यमंत्री और उसकी केबिनेट भी जंतर मंतर पर धरने पर बैठने लग जायेंगे तो देश का क्या होगा?

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजाण ऐ केजरीवाल तो ऐ हजारे के पक्ष+पार्टी का है इसीलिए दिल्ली की केबिनेट का धरने पर बैठना तो बनता ही है
आपके कानून को तो बिना मांगे हज़ारे ने समर्थन दे रखा है अब अरविन्द केजरीवाल स्वयं अन्ना के पक्ष और पार्टी की साइड वाला ठहरा|दिल्ली में अगर “आप” पार्टी अन्ना का समर्थन नहीं करती तो आप लोगों ने तो भाजपा के साथ मिल कर इनकी ऐसी की तैसी कर देनी थी

राम राज्य की दूरदर्शी कल्पना आज प्रासंगिक है:अंतर्राष्ट्रीय रामलीला मेले में पीएम

[नई दिल्ली]राम राज्य की दूरदर्शी कल्पना आज प्रासंगिक है:पीएम
पहले अंतर्राष्ट्रीय रामायण मेले में बोलते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारतीय टेलीविजन पर धारावाहिक रामायण की कथा ने हर उम्र और हर जगह के लोगों को सफलता पूर्वक जोड़ा। प्रधानमंत्री ने नई दिल्ली स्थित फिक्की ऑडिटोरियम में पहले अंतर्राष्ट्रीय रामायण मेले के उद्घाटन के बाद बोलते हुए कहा कि रामायण में अभय और निर्भय के साथ महिला के सम्मान की रक्षा भाव प्रेरणा देता है |जटायु के चरित्र का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि रामायण की कथा महिलाओं के सम्मान का संदेश देती है।प्रधानमंत्री ने कहा कि राम राज्य की कल्पना एक दूरदर्शिता थी जो आज प्रासंगिक हैःप्रधानमंत्री ने कहा कि रामायण एक आदर्श समाज के प्रत्येक पहलू को विवेक प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि अंतर्ऱाष्ट्रीय रामायण मेला छोटे कस्बों को भारत के शहरों से जोड़ने के लिए एक सकारात्मक शुरुआत है
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने आज कहा कि समय आ गया है जब हमें विदेश मामलों और विदेश संबंधों के लिए एक महत्वपूर्ण कार्यनीति के रुप में साफ्ट पावर की संभावना को समझना होगा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि दुनिया में विदेशी मामलों में साफ्ट पावर बहुत तेजी से महत्वपूर्ण होती जा रही है। उन्होंने कहा कि भारत को दुनिया के देशों के साथ संबंध स्थापित करते समय अपनी महान परंपराओं और संस्कृति को गहराई, अधिक व्यक्तिगत और अधिक शक्तिशाली तरीके से महत्व देना चाहिए।
प्रधानमंत्री ने कहा कि जिन देशों की संस्कृति में गौतम बुद्ध, राम और रामायण हैं उनके भारत के साथ संबंध हैं जिनसे कूटनीतिक संबंध आगे बढ़े हैं। उन्होंने कहा कि साफ्ट पावर के क्षेत्र में भारत के पास दुनिया के सामने पेश करने के लिए बहुत कुछ है।
पी एम ने रामायण कि विशेषताओं को उजागर करते हुए बताया कि
[१] इसमें आज के स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण संदेश है। “अल्पमृत्यु नहिं कवनिउ पीरा। सब सुंदर सब बिरुज सरीरा।।” यानी कोई समय से पहले नहीं मरता, सभी शारीरिक दृष्टि से स्वस्थ और मजबूत हैं।
[२]इसमें सामाजिक सौहार्द का संदेश है। “सब नर करहिं परस्पर प्रीती। चलहिं स्वधर्म निरत श्रुति नीती।।” यानी सभी के बीच सामाजिक सौहार्द और आपसी विश्वास तथा प्रेम का माहौल है। सभी अपने धर्म और जिम्मेदारियों का पालन कर रहे हैं।
[३]नागरिकों के आचरण पर इसमें कहा गया है। “सब उदार सब पर उपकारी। बिप्र चरन सेवक नर नारी।।” यानी सभी उदार और दानी। सभी पुरुष और महिलाएं दूसरों की सेवा में हैं।
[४]सामाजिक आचरण के बारे में इसमे कहा गया है। “बयरु न कर काहू सन कोई। राम प्रताप विषमता खोई।।” यानी राम के प्रताप से सभी विषमताएं और मदभेद कम हो गए हैं और कोई भी वैमनस्य में शामिल नहीं है।
इस अवसर पर विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज +नजमा हेपतुल्ला आदि भी मौजूद थी।
फोटो कैप्शन
The Prime Minister, Shri Narendra Modi witnessing the cultural programme at the first International Ramayan Mela, in New Delhi on February 23, 2015.
The Union Minister for External Affairs and Overseas Indian Affairs, Smt. Sushma Swaraj, the Union Minister for Minority Affairs, Dr. Najma A. Heptulla and other dignitaries are also seen.

देश के पहले पीएम को लेकर हरियाणाके१०वें सीएम के लिए मुश्किलें बढ़ी:भाजपा और कांग्रेस में वाकयुद्ध

[चंडीगढ़]देश के पहले पीएम को लेकर हरियाणाके१०वें सीएम के लिए मुश्किलें बढ़ी:भाजपा और कांग्रेस में वाकयुद्ध भारत के आधुनिक इतिहास ने जहां महात्मा गांधी और जवाहर लाल नेहरू को स्वतंत्रता के नायक बताया है वहीँ देश विभाजन के लिए भारत के नजरिये से खलनायक मोहम्मद अली जिन्नाह के साथ खड़ा भी किया है|
देश विभाजन के लिए इनकी स्वीकृति से दोनों तरफ के लाखों निर्दोष मारे गए+लुटे गए+विस्थापित किये गए|यदपि १९४७ से अब तक नई पीढ़ी जवान हो चुकी है मगर गाहे बगाहे पुराने जख्म हरे हो ही जाते हैं | कांग्रेस नेहरू को अपनी पारिवारिक और सियासी विरासत मानती है तो भाजपा ,जनसंघ काल से,आलोचना करती आई है| हरियाणा में दस मुख्य मंत्री आ चुके हैं और भाजपा के वर्तमान मुख्य मंत्री [१० वें]पूर्ण बहुमत से हैं इसपर भी आजकल कांग्रेस+इनेलो+हजका+ के साथ अब नई पार्टी ऐऐपी के भी हमले झेल रहे हैं |
ऐसे में सरकार की मुश्किलों को बढ़ाते हुए पार्टी के अंदर से ही बयान बाजी शुरू हो गई है| मुख्य मंत्री की लंच डिप्लोमेसी के फलस्वरूप पार्टी तो एकजुट दिखाई देने लग गई लेकिन अब पार्टी के वरिष्ठ मंत्रियों ने कांग्रेस के आधार स्थम्भ नेताओं पर निशाने साधने शुरू कर दिए हैं जिसको लेकर आये दिन भाजपा की किरकिरी हो रही है
बेशक स्वर्गीय जवाहर लाल नेहरू की प्रारम्भिक नीतियों की खामियों के कारण आज चीन और पाकिस्तान की समस्या मुह बाये खड़ी है |देश के विकास के लिए बनी योजनाएं भी ६० सालों में देश से गरीबी दूर नहीं कर पाई हैं |मूलभूत सुविधाओं के अकाल के बावजूद एक बढ़ा तबका नेहरू को आदर्श मानता है या नेहरू के नाम से राजनीती भी करता है |शायद इसीलिए नेहरू परिवार पर कोई भी हमला कांग्रेसियों को तत्काल एकजुट और सक्रीय कर देता है यही हरियाणा में दिखाई देने लग गया है |हरियाणा में सत्ता गवां चुकी कांग्रेस को बैठे बिठाये एक मुद्दा मिल गया है |
राज्य के १७ मंत्रालयों को ढो रहे सीएम मनोहर लाल खट्टर के लिए यह एक और सिरदर्द पैदा हो गया है|
९ मंत्रालयों से लदे शिक्षा मंत्री राम विलास शर्मा ने एक जनसभा में जवाहर लाल नेहरू के लिए हरियाणवी अंदाज में अपमानजनक शब्दों का प्रयोग कर डाला
विरोध बढ़ा तो बाद में क्षमा याचना भी कर डाली|कांग्रेस से छत्तीस का आंकड़ा रखने वाले स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने अपने पांच मंत्रालयों के बोझ से बाहर निकलते हुए शिक्षा मंत्री की बात को आगे बढ़ाते हुए कह डाला कि नेहरू अच्छे आदमी नहीं थे लेकिन उन्हें गाली नहीं देना चाहिए |
डैमेज कंट्रोल के लिए आये पार्टी नेता श्री जैन ने भी चलते फिरते दोहरी बात कही है |
श्री जैन के अनुसार नेहरू अच्छे आदमी थे मगर उनकी नीतियां अच्छी नहीं थी फिर भी भाषा संतुलित होनी चाहिए

सपा नेत्री डॉ सरोजिनी १५००० लोगों को स्वाइन फ्लू की निशुल्क दवा पिलाएंगी:सरकार का दावा दवाएं हैं पर्याप्त

[मेरठ]सपा नेत्री डॉ सरोजिनी अग्रवाल १५००० लोगों को तीन दिन में स्वाइन फ्लू की निशुल्क दवा पिलाएंगी
समाजवादी पार्टी की वरिष्ठ नेत्री डॉ सरोजिनी अग्रवाल ने १५००० लोगों को स्वाइन फ्लू की दवाई पिलाने की घोषणा की |इस कड़ी में आज एक शिविर भी लगाया गया |
विधान परिषद सदस्या डॉ सरोजिनी अग्रवाल के डॉ सरोजिनी चेरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से तीन दयानंद नर्सिंग होम में तीन दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया है डॉ सरोजिनी ने बताया के पूरे देश और उत्तर प्रदेश में स्वाइन फ्लू की भयंकर बीमारी है इसीको ध्यान में रख कर इस शिविर का आयोजन किया गया है यह शिविर तीन दिन तक चलेगा डॉ राजेश कुमार सिंह के अनुसार १५००० लोगों को होमियोपैथी विशेष्ज्ञों द्वारा निशुल्क दवा पिलाई जाएगी |डॉ ओम प्रकाश अग्रवाल +तुषार गुप्ता+राकेश चौहान आदि भी उपस्थित थे
इसके अतिरिक्त उत्तर प्रदेश सरकार ने आज कहा कि स्वाइन फ्लू से घबराने की जरूरत नहीं है। इस बीमारी से निपटने के लिए पर्याप्त दवाएं हैं और राज्य सरकार की ओर से मुकम्मल इंतजाम किये गये हैं।
संसदीय कार्य मंत्री आजम खां ने कहा कि स्वाइन फ्लू की वजह से घबराने की जरूरत नहीं है। जो लोग कह रहे हैं कि इस बीमारी से सैकडों लोगों की मौत हो गयी है, वे गलत कह रहे हैं। हमने इस बीमारी से निपटने के लिए सभी इंतजाम किये हैं और हमारे पास पर्याप्त दवाएं हैं।

संसद में वार्षिक बजट सत्र शुरू:राष्ट्रपति का अभिभाषण जारी:पीएम अच्छे वातावरण को आशान्वित

[नई दिल्ली]संसद में वार्षिक बजट सत्र शुरू:राष्ट्रपति का अभिभाषण जारी:पीएम अच्छे वातावरण को आशान्वित संसद के संयुक्त सत्र में वार्षिक बजट पर राष्ट्रपति का भाषण जारी है| आज के भाषण में मुख्य रूप से महात्मा गांधी के आलावा जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीन दयाल उपाध्याय आदि की कुटेशन्स गूंजी |
सबसे वर्तमान में ज्वललन्त शील भूमि अधिग्रहण मुद्दे पर सरकार ने किसानो के हितों को सर्वाधिक महत्व देने का आश्वासन दियाहै |और सांसदों से अपनी निधि का ५०% स्वच्छ भारत अभियान में खर्च करने का आग्रह किया गया है |अपनी सरकार की सात माह की उपलब्धियों में जन धन योजना+अर्बन डेवलपमेंटमिशन +स्मार्ट सिटी प्रोग्रेम+जीडीपी ग्रोथ+महंगाई पर नियंत्रण आदि का उल्लेख किया जा चूका है|न्यायायिक सुधारों का आश्वासन दिया गया है|
बजट सत्र में जाने से पूर्व प्रधान मंत्री ने मीडिया को सम्बोधित किया

The President, Shri Pranab Mukherjee, and other dignitaries arrives, at Parliament on beginning of Budget Session of Parliament, in New Delhi on February 23, 2015.

The President, Shri Pranab Mukherjee, and other dignitaries arrives, at Parliament on beginning of Budget Session of Parliament, in New Delhi on February 23, 2015.

उन्होंने कहा कि आज संसद के बजट सत्र का आरंभ हो रहा है। हमारी सरकार के लिए यह पूर्ण समय का अवसर पहली बार आया है। लोकतंत्र में, लोकतंत्र के इस मंदिर में, संवाद हो, हर विषय पर गहराई से बहस हो, और इस मंथन से अमृत निकले, जो देश के गरीब से गरीब के काम आए – इस संकल्प के साथ यह बजट सत्र का आरंभ हो रहा है। पीएम ने बताया कि कल भी मैं बहुत लम्बे समय तक सभी साथी दलों के नेताओं से मिला था, उनके विचार भी सुने हैं, और हमारा प्रयास रहेगा कि देशहित के हर महत्वपूर्ण इशू पर गहरी चर्चा हो।
बजट सत्र किसी भी सरकार के लिए अत्यंत महत्वरपूर्ण अवसर होता है। देश के लिए भी एक महत्वपूर्ण अवसर होता है। सामान्य मानव की आशा-आकांक्षाओं की पूर्ति करने का प्रयास बजट में झलकता है। और मुझे विश्वास है कि बजट सत्र बहुत ही अच्छे वातावरण में, सहयोग के वातावरण में, और कुछ अच्छा करने की दिशा में मिलकर के प्रयास करने का एक अच्छा अवसर बनकर के रहेगा।
फोटो कैप्शन
The Prime Minister, Shri Narendra Modi giving statement to the media ahead of Budget Session of Parliament, in New Delhi on February 23, 2015.
The Union Minister for Urban Development, Housing and Urban Poverty Alleviation and Parliamentary Affairs,
Shri M. Venkaiah Naidu, the Minister of State for Skill Development & Entrepreneurship (Independent Charge) and Parliamentary Affairs, Shri Rajiv Pratap Rudy and the Minister of State for Minority Affairs and Parliamentary Affairs, Shri Mukhtar Abbas Naqvi are also seen.

नरेंद्रमोदी का लखटकिया सूट तो उतरवा दिया अब लुटियन जोन में कांग्रेसी”लुटिया”का क्या होगा?

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये नरेंद्र मोदी तो हसाडे पीछे ही पड़ गया|पहले इसने हसाडे सहयोगी चौधरी अजित सिंह को उसके पुश्तैनी घर से निकाल दिया अब हसाडे आफिसों को भी खाली करवाने पर तुल गया है|चलो मान लिया कि अजित सिंह की चौधराहट खत्म हो गई उसके हैंड पम्प का पानी वेस्टर्न यूं पी में ही सूख गया लेकिन कांग्रेस तो राज्य सभा में अभी जिन्दा है और बजट सेशन सामने हैं |फिर भी हमें २४ अकबर रोड के दफ्तर से और सेवा दल आदि को भी निकाला जा रहा है

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजाण क्यूँ हो रहे हो हैराण? कांग्रेस ने मोदी का सूट तो उतरवा दिया अब जब अपने कब्जे के आफिसों को खाली करना पढ़ा तो रोने लगे अरे आपलोगों ने अपने मौत के सौदागर और चायवाले बयानों का दुखांत हश्र देख कर भी सबक नहीं लिया और चल दिए नरेंद्र मोदी का लखटकिया सूट उतरवाने|अब जब आप लोग मोदी का सूट उतरवा चुके +दिल्ली लुटवा चुके हो तो क्या सोचा है कि गुज्जु मोदी बहुत खुश होगा ?शाबाशी देगा क्यूँ? ?अरे आपलोगों की लुटियन जोन में लुटिया डूबनी तो लाजमी है जी

President Obama,To Promote Trade Promotion Authority To Magnetize World’s Customers

[Washington DC] President Obama,To Promote Trade Promotion Authority To Magnetize World’s Customers
To Attract World’s Customers President Barack Obama called on Congress to pass trade promotion authority
In this week’s address, the President underscored the importance of continuing to grow our economy and support good-paying jobs for American workers by opening up new markets for American goods and services.
While America’s businesses, ranchers, and farmers are already exporting goods at record levels, there’s more room for growth with 95 % of the world’s customers living outside U S A In order to pursue new trade agreements, the President called on Congress to pass trade promotion authority so that the U.S. — not China — can play a leading role in negotiating 21st century trade deals that protect our workers, support good wages, and help grow the middle class