Ad

Archive for: October 2016

Akhilesh,Twisting UP’s Politics,Sacks His Own Uncle+3 Ministers

[Lucknow,UP] Akhilesh Twisting Politics Sacks His Own Uncle And His Favorite Three Ministers
UP Chief Minister Akhilesh Yadav Today Sacked
[1]Shivpal Yadav
[2] Narad Rai,
[3]Omprakash and
[4]Sayeda Shadab Fatima .
As per Party Sources “The CM has sacked Shivpal Yadav from his Cabinet. Some more pro-Amar Singh ministers are likely to be dropped,”
The development comes a day ahead of party supremo Mulayam Singh Yadav convening a meeting of SP MPs, MLAs, MLCs and ministers. .

Celebrate Diwali With Soldiers :PM “Modi”

[New Delhi]Share Diwali Greetings With Soldiers :PM “Modi”
PM Of India Narendra Modi urges citizens to send their messages to jawans.
Prime Minister, Modi has spent both Diwalis with the Armed Forces.
A holistic campaign has been launched to urge and invite people to send letters and messages to the Armed Forces. Leading this effort, the Prime Minister shared through social media, a special video, featuring his appeal to the people to send messages to our brave Armed Forces personnel. Within hours, the video has generated tremendous interest on platforms such as Twitter+Facebook.
People can send messages to soldiers on the Narendra Modi App, through MyGov.in, and also through All India Radio. Doordarshan shall also be mounting a programme to share people’s emotions with the Armed Forces.
The #Sandesh2Soldiers campaign is expected to generate increased interaction between the people and the Armed Forces. Earlier this month, at an event in Bhopal, the Prime Minister had focused on the human element of our brave jawans. His appeal to people to applaud jawans when they meet them, has also created a buzz on social media. Since becoming Prime Minister, Narendra Modi has spent both Diwalis with the Armed Forces.
Symbolic Photo Of PM Narendra Modi

अखिलेश ने दीपक सिंघल को राज्य सतर्कता आयोग से भी हटाया

[लखनऊ,यूपी] अखिलेश ने दीपक सिंघल को राज्य सतर्कता आयोग से भी हटाया
दीपक सिंघल सहित सात आईएएस अधिकारियो को ट्रांसफर किया गया |
दीपक सिंघल को अमर सिंह से नजदीकियों के चलते अभी हाल ही में
मुख्य सचिव पोस्ट से हटाया गया था |नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे तीन अधकारियों को भी विभाग दे दिए गए हैं
उत्तर प्रदेश सरकार ने सात वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का तबादला करते हुए पूर्व मुख्य सचिव दीपक सिंघल को राज्य सतर्कता आयोग के अध्यक्ष पद से हटाकर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के आयुक्त पद पर तैनात कर दिया।
नई दिल्ली में तैनात रहे
अपर स्थानिक आयुक्त अशोक कुमार श्रीवास्तव को नोएडा के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी तथा
वाणिज्य कर के विशेष सचिव विमल कुमार शर्मा को ग्रेटर नोएडा की अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी के पद पर तैनाती दी गयी है।
चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव बृजेश नारायण सिंह को अपर स्थानिक आयुक्त के पद पर नई दिल्ली में तैनात किया गया है।
नियुक्ति की प्रतीक्षा में रहे
अशोक कुमार,
राकेश कुमार और
शिव श्याम मिश्र को क्रमश: राष्ट्रीय एकीकरण विभाग, नियोजन विभाग तथा राजस्व विभाग में विशेष सचिव बनाया गया है।

किसानों के प्रति केंद्र की लेटलतीफी पर व्यंगात्मक शैली में आघात :नियत की नपाई

[New Delhi]किसानों के प्रति केंद्र की लेटलतीफी पर योगेन्द्र यादव व्यंगात्मक शैली में आघात करेंगे;नियत की नपाई
योगेंद्र यादव के न्रेतत्व में स्वराज अभियान आज केंद्र सरकार की नियत की नपाई करने दिल्ली की सडकों पर उतरेगा
सुप्रीम कोर्ट से कृषि भवन की नपाई अभियान चलाया जाएगा
योगेंद्र यादव के अनुसार किसानों के प्रति आदेश सुप्रीम कोर्ट से कृषि भवन तक नहीं पहुंचें हैं |केंद्र के गुड गवर्नेंस की स्पीड नापने के लिए यह उपक्रम किया जाएगा|भगवान दास रोड+मंडी हाउस+फ़िरोज़ शाह रोड+ रायसीना रोड से होकर यह अभियान गुजरेगा
फाइल फोटो

Punjabi Comedian Mehar Mittal Is No More:Badal Condoles

[Chandigarh,Punjab]Punjabi Comedian Star Mehar Mittal Is No More.Dy CM Badal Condoles
Mittal Entertained The Audiences In More Then 300 Films .Mehar Mittal Was Awarded By Dadasaheb Phalke Academy at 136th Dadasaheb Phalke Jayanti
Today He Died In Mount Abu Hospital
The Rumours Of His Death Made Rounds In Social Media 2 Weeks Back. So Many Personalities Posted RIP Messages On Their Pages ,
Now His Death Is Not Rumour. His Family Member has Confirmed
Punjab Dy CM Sukhbir Singh Badal ,Today,Has Condoled The Demise Of This Comedian Star
Badal Tweeted
“My heartfelt condolences on the sad demise of renowned Punjabi Comedian Shri. Mehar Mittal ji. May his soul rest in peace”

स्वराज इंडिया कल से शुरूकरेगी कैंपेन “माई क्लीन दिल्ली” [एम् सी डी]

[नई दिल्ली]स्वराज इंडिया कल से शुरूकरेगी कैंपेन “माई क्लीन दिल्ली” [एम् सी डी]
स्वराज इंडिया 23 अक्टूबर को लॉन्च करेगी “माई क्लीन दिल्ली” MCD कैंपेन।
दिल्ली वासियों को वेक्टर जनित रोगों के हवाले छोड़ कर सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी और म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन्स आपस में आरोप प्रत्यारोप में उलझी हैं |न्यायालय द्वारा आदेश जारी किये जाने के पश्चात् भीदिली की सफाई व्यवस्था में कोई सुधार नही हुआ है|इसी लिए अब योगेंद्र यादव द्वारा २३ अक्टूबर से माई क्लीन दिल्ली” [एम् सी डी] अभियान छेड़ने की घोषणा की गई है |
23 अक्टूबर को शाम 5 बजे सोनिया विहार से स्वराज इंडिया अपने एमसीडी कैम्पेन के बिगुल फूंकेगा। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेंद्र यादव की इस जनसभा में कैम्पेन लॉन्च करेगा। स्वराज इंडिया ने इसे “MCD – माई क्लीन दिल्ली” कैम्पेन का नाम दिया है।
स्वराज अभियान के अनुसार
ये चिंता की बात है कि दुनियावालों को इंडिया से परिचय कराने वाली हमारी दिल्ली आज कूड़े कचड़े के ढेर पर है। अभी पिछले दिनों ही दिल्ली में चिकुनगुनिया और डेंगू का जिस तरह का हाहाकार मचा वो दिल दहला देता है। शायद ही कोई ऐसा मिले जिसके घर परिवार में किसी ना किसी को चिकुनगुनिया बुख़ार ना हुआ हो। इतने बड़े पैमाने पर महामारी फैलने के बाद भी सरकार खुद को बचाने और आंकड़ों को छिपाने की बाजीगरी में लगी हुई हैं। इन सारी समस्यायों की जड़ है – गंदगी, दिल्ली का क्लीन ना होना, कूड़े और कचड़े की सही व्यवस्था ना होना। यदि सरकार सफ़ाई जैसी मूलभूत ज़रुरत को भी पूरा नहीं कर सकती तो ये इनकी नीयत और क्षमता दोनों पर सवालिया निशान है।स्वराज अभियान ने आरोप लगाया
दिल्ली के कोने कोने से खबरें आ रही हैं। बताया जा रहा है कि लोग शिकायत करते थक गए लेकिन कूड़ा नहीं हटाया जा रहा। हर मोहल्ले के किसी ना किसी कोने को कचड़े का ढेर बना दिया जाता है। दिल्ली की गंदगी पर सुप्रीम कोर्ट तक ने गंभीर चिंता जताई। आम आदमी पार्टी सरकार और एमसीडी को फटकार लगाई गई। एक बार नहीं, कई बार। लेकिन शर्म इन्हें आती नहीं।
दिल्ली अब भी उतनी ही बदहाल है। बीजेपी और आम पार्टी की रोज़ की लड़ाई, नाटक नौटंकी से तंग आकर दिल्ली कराह रही है। दिल्ली को किसी ऐसे पार्टी की ज़रूरत है जो सर झुका के लोगों के लिए काम कर सके। दिल्ली को सीढ़ी या लॉन्चपैड न समझे, अपना दिल समझे।
लोगों ने शोर करके देख लिया, सुप्रीम कोर्ट तक गुहार लगा के भी देख ली, दिल्ली सरकार या एमसीडी पर कोई सार्थक असर नहीं हुआ। स्वराज इंडिया ने अब ये ज़िम्मेदारी खुद ली है। दिल्ली की सफ़ाई को अपना प्रोजेक्ट बनाया है।
अब एमसीडी का मतलब भ्रष्टाचार और नाकारापन नहीं होगा। अब एमसीडी का मतलब है “माई क्लीन दिल्ली!
फाइल सिंबॉलिक फोटो

ऐडीएम् ने 6,000 केजी मिलावटी बंगाली रसगुल्लों का रस निकाला

[गाजियाबाद’यूपी] ऐडीएम् ने 6,000 किलों मिलावटी बंगाली रसगुल्लों का रस निकाला
गाजियाबाद में छः दुकानों से मिलावटी दूध और हानिकारक रसायनों से तैयार कराया गया ६००० केजी बंगाली रसगुल्ला जब्त किया गया |एडिशनल डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट (ADM) प्रीती जैस्वाल के अनुसार यह पकड़ हर्ष विहार कॉलोनी में की गई है जहाँ मथुरा से लाये गए सिंथेटिक दूध से गंदे वातावरण में रसगुल्ले तैयार कराये जा रहे थे इन्हें नष्ट करा दिया गया है|इसे पूर्व मुर्गों के भरे गए सैंपल की रिपोर्ट अभी तक सार्वजनिक नहीं की गई है

PM “Modi”Tweets B’Day Greetings To His Party Supremo Amit Shah

N Modi[New Delhi] Prime Minister “Modi”Tweets Birth Day Greetings To His Party President Amit Shah
Prime Minister Of India Narendra Modi Tweeted
“Wishing BJP President @AmitShah a very happy birthday. May God bless him with a long life filled with good health”.

CISF Detected Huge Foreign Currency From South Korean Flyer

[New Delhi] CISF Detected Foreign Currency Amounting to Indian @Rs 3,26,98,000 From South Korean Flyer.
As per Dy Comdt Manjit Singh,Sub Inspector Bibhishan Yadav ,Posted At IGI Airport ,Selected Li Chang Hyn For Through Checking And Recovered Foreign Currency Amounting To Indian Rs 3,26,98,000

दैनिक जागरण ने पीएम् नेशनल रिलीफ फण्ड[PMNRF]में २.७१ करोड़ रुपये दिए

[नई दिल्ली]दैनिक जागरण ने प्राइम मिनिस्टर नेशनल रिलीफ फण्ड[ PMNRF ] में २.७१ करोड़ रुपये दिए|दैनिक जागरण के सी ईओ संजय गुप्ता ने आज प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करके उन्हें पी एम् ऍन आर ऍफ़ के लिए रु २.७१ करोड़ का डिमांड ड्राफ्ट सौंपा