Ad

मेरठ ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डा. लक्ष्मीकांत बाजपेयी का स्वागत एक विजेता की भांति किया

[मेरठ]१६वी लोकसभा के लिए हुए चुनावों में प्रदेश में भाजपा के रिकार्ड प्रदर्शन के बाद मंगलवार को अपने गृह प्रदेश मेरठ पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष डा. लक्ष्मीकांत बाजपेयी का स्वागत एक विजेता की भांति किया गया |
उत्साहित कार्यकर्ताओं ने डॉ वाजपई को फूल मालाओं से लाद दिया।
L K Vajpai16 मई की मतगणना के बाद प्रदेश अध्यक्ष और मेरठ शहर से विधायक डा. लक्ष्मीकांत बाजपेयी का कहीं न कहीं कद भी बढ़ता नजर आ रहा है।
केन्द्रीय संसदीय बोर्ड की मीटिंग के बाद मंगलवार को डा. लक्ष्मीकांत बाजपेयी मेरठ पहुंचे। पार्टी कार्यकर्ताओं ने कई स्थानों पर उनका भव्य स्वागत किया। मेरठ के मोहनपुरी स्थित आवास पर प्रेस वार्ता में डा. बाजपेयी ने अपने नेता नरेंद्र मोदी की शैली में कार्यकर्ताओं को जीत का श्रेय देते हुए कहा कि लोकसभा चुनावों की जीत में कार्यकर्ताओं की मेहनत का अहम योगदान है।उन्होंने इस इस करंट को विधानसभा चुनावों तक बरकरार रखने को भी कहा | प्रदेश अध्यक्ष ने सत्ता रुड दल सपा पर आक्रमण करते हुए कहा के सपा ने 26 माह पुराना जनादेश पूरी तरह खो दिया है । सपा एवं कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए उन्होंने कहा कि जब ये पार्टियां एक अदद कार्यकर्ता तक नहीं जिता सकीं, तो वह जनसेवा क्या कर करेंगी। प्रदेश अध्यक्ष ने दावा किया कि वेस्ट यूपी भी सबकारा =सपा+बसपा+ रालोद +कांग्रेस से मुक्ति पा चुका है |उन्होंने आश्वासन दिया के विकास के मुद्दों के लिए सांसदों के साथ-साथ वह स्वयं भी केन्द्र सरकार से अपील करते रहेंगे। डॉ वाजपई ने हाईकोर्ट बेंच+एअरपोर्ट + इंफ्रास्ट्रक्चर पर केन्द्र सरकार से पूरी पैरवी करने का आश्वासन भी दिया
उन्होंने चौधरी अजित सिंह की पार्टी रालोद को सर्वाधिक अविश्वसनीय पार्टी एवं सुश्री मायावती की बसपा को ‘शून्य’ पार्टी बताया।
..