Ad

Category: Crime

प्‍याज और आलू भी अब होंगे आवश्यक वस्‍तु अधिनियम,1955 के अधीन

बेशक देश में महंगाई इस समय ज्वलंत समस्या के रूप में मात्र एक माह की केंद्र सरकर को चुनौती दे रही है लेकिन मोदी सरकर भी आये दिन कोई न कोई नया फरमान जारी करके इस समस्या से जूझते दिखना चाह रही है शायद इसीलिए अब प्‍याज और आलू को आवश्यक वस्‍तु अधिनियम, 1955 के अधीन स्‍टॉक रखने की सीमाओं के दायरे में शामिल करने के लिए मंजूरी दे दी गई है| इससे राज्‍य सरकारें आलू और प्‍याज की जमाखोरी रोकने के अभियानों के शुरू करने और इनके मूल्‍यों को नियंत्रित करने में सक्षम हो सकेंगी
उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग के अनुसार अब प्‍याज और आलू को आवश्‍यक वस्‍तु अधिनियम, 1955 के अधीन स्‍टॉक रखने की सीमाओं के दायरे में लाया जा रहा है
आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति ने प्‍याज और आलू को आवश्‍क वस्‍तु अधिनियम, 1955 के अधीन स्‍टॉक रखने की सीमाओं के दायरे में शामिल करने के लिए अपनी मंजूरी दे दी है।
गौरतलब है कि उपभोक्‍ताओं को आवश्‍यक वस्‍तुओं की आसानी से उपलब्‍धता सुनिश्‍चित कराने और उन्‍हें बेईमान व्‍यापारियों के शोषण से बचाने के लिए आवश्‍यक वस्‍तु अधिनियम, 1955 बनाया गया था। इस अधिनियम में उन वस्‍तुओं के उत्‍पादन, वितरण और मूल्‍य निर्धारिण के नियंत्रण का प्रावधान है, जिन्‍हें आपूर्ति बनाये रखने या उसमें वृद्धि करने या इनके एक समान वितरण और उचित मूल्‍यों पर इनकी उपलब्‍धता को सुनिश्‍चित करने के लिए ‘’आवश्‍यक वस्‍तु’’ घोषित किया गया है। इस अधिनियम के अधीन शक्‍तिेयों का प्रयोग करते हुए केन्‍द्र सरकार और राज्‍य सरकारों/केन्‍द्र शासित प्रशासनों के विभिन्‍न मंत्रालयों/विभागों द्वारा आवश्‍यक घोषित की गई वस्‍तुओं के संबंध में उत्‍पादन, मूल्‍यों और अन्‍य पहलुओं को नियंत्रित करने के लिए नियंत्रण आदेश जारी किये जाते हैं।

गरीबी रेखा से नीचे और ऊपर के परिवारों के लिए ५० लाख टन अतिरिक्त चावल

केंद्र सरकार ने गरीबी रेखा से नीचे और ऊपर के परिवारों के लिए ५० लाख टन चावल का अतिरिक्त आवंटन किया|यह आगामी वर्ष के मार्च तक की अवधि के लिए हैं| इस से खाद्य कीमतों में मुद्रास्‍फीति के कारण विशेष रूप से उन राज्‍यों/संघ राज्‍य क्षेत्रों में जहां राष्‍ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम अभी तक लागू नहीं हुआ है, में लोगों की समस्‍याएं कम होने की आशा व्यक्त की गई है |
जुलाई 2014 से मार्च 2015 की अवधि के लिए राज्‍यों/संघ राज्‍य क्षेत्रों मेंगरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) और गरीबी रेखा से ऊपर (एपीएल) परिवारों के लिए अतिरिक्त 50 लाख टन चावल का आबंटन किया|
मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने जुलाई 2014 से मार्च 2015 की अवधि या संबंधित राज्‍य/संघ राज्‍य क्षेत्र द्वारा राष्‍ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के लागू होने तक या जो भी पहले हो, के लिए राज्‍यों/संघ राज्‍य क्षेत्रों में गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) और गरीबी रेखा से ऊपर (एपीएल) परिवारों के लिए 50 लाख टन चावल का अतिरिक्‍त आबंटन की मंजूरी दी है।
राज्‍यों/संघ राज्‍य क्षेत्रों द्वारा उनकी लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली (टीपीडीएस) की आवश्‍यकताओं को पूरा करने के खाद्य अनाजों की निरंरत मांग पर विचार करते हुए इस आबंटन को मंजूरी दी गयी है।

खुर्जा के उपजिलाधिकारी सहित दो की सड़क दुर्घटना में मृत्यु :सी एम ने शोक वक्त किया

खुर्जा के उपजिलाधिकारी और उनके वाहन चालक का एक सड़क दुर्घटना में दुखद निधन हो गया| सी एम अखिलेश यादव ने गहरा दुःख व्यक्त किया है
जनपद फतेहपुर में एक सड़क दुर्घटना में श्री इन्द्रेश कुमार[४५]और उनके वाहन चालक विजय[३५] का दुखद निधन हो गया|
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में आज सुबह सड़क दुर्घटना में वरिष्ठ पीसीएस खुर्जा के उपजिलाधिकारी श्री इन्द्रेश कुमार सहित दो व्यक्तियों की मौत हो गयी।
प्राप्त जानकरी के अनुसार कानपुर से आ रही जीप सड़क पर खड़े एक ट्रक से जा टकरायी जिससे खुर्जा बुलंदशहर के उप जिलाधिकारी इंद्रेश कुमार और उनके ड्राइवर विजय की मौके पर ही मौत हो गयी।
बताया गया है कि श्री इंद्रेश कुमार किसी अदालती मामले के सिलसिले में इलाहाबाद जा रहे थे।
मुख्य मंत्री अखिलेश यादव ने दिवंगत आत्माओं की शान्ति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की है|
है

हनीमून पीरियड में प्याज के आंसू रो रहे केंद्र ने एम ई पी २०० $ प्रति टन और बढ़ाई

सत्ता हनीमून अवधि में महंगाई को काबू करने को उठापठक में लगी केंद्र सरकार ने अब प्याज के निर्यात को हतोत्साहित करने के लिए प्याज की एम ई पी[MEP ] २०० $ और बढ़ाई|प्याज की न्यूनतम निर्यात मूल्यMEP ३०० $ से बढ़ा कर अब ५०० $ प्रति टन किया गया है|
सरकार ने प्याज की घरेलू आपूर्ति बढ़ाने और कीमत वृद्धि को रोकने के लिए इसके न्यूनतम निर्यात मूल्य :एमईपी: को बढ़ाकर 500 डॉलर प्रति टन कर दिया है।
पिछले महीने प्याज का न्यूनतम निर्यात मूल्य :एमईपी: को 300 डॉलर प्रति टन किया गया था, जबकि इससे ठीक तीन महीने पहले पूर्ववर्ती सरकार ने मार्च में इसे हटा दिया था। एमईपी वह दर से है जिस दर से नीचे निर्यात करने की अनुमति नहीं होती।
प्याज के निर्यात तथा बढ़ती कीमत पर अंकुश लगाने के लिये सरकार द्वारा की गई इस बढ़ोतरी का मतलब है कि देश से 30 रुपये प्रति किलो से कम कीमत पर प्याज के निर्यात की अनुमति नहीं दी जाएगी।
गौरतलब है कि घरेलू बाजार में प्याज के दाम को बढ़ने से रोकने के लिए न्यूनतम निर्यात मूल्य [एमईपी] तय किये जाने के बावजूद देश में प्याज के सबसे बड़े थोक बाजार, लासालगांव में पिछले दो सप्ताह में प्याज का भाव 40 % हो गया था।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी सूचना के अनुसार प्‍याज के न्‍यूनतम निर्यात मूल्‍य लागू करने के लिए अन्‍तर-मंत्रिमंडलीय समिति ने यह निर्णय लिया है
अन्‍तर-मंत्रिमंडलीय समिति ने 30 जून, 2014 को आयोजित अपनी बैठक में यह निष्‍कर्ष निकाला कि प्‍याज के न्‍यूनतम निर्यात मूल्‍य 300 अमरीकी डॉलर प्रति मीट्रिक टन होने के बावजूद उत्‍पादक और उपभोक्‍ता मंडियों में प्‍याज की थोक और खुदरा कीमतें बढ़ रही हैं। प्‍याज के निर्यात में कोई महत्‍वपूर्ण गिरावट नहीं हुई है। प्‍याज की बढ़ती हुई थोक और खुदरा कीमतों और मानसून में देरी को देखते हुए इसकी बढ़ती कीमतें रोकने और घरेलू आपूर्ति बढ़ाने के दृष्टिकोण से समिति ने सर्वसम्‍मति से प्‍याज के न्‍यूनतम निर्यात मूल्‍य 500 अमरीकी डॉलर प्रति मीट्रिक टन फ्रेट ऑन बोर्ड निर्धारित किए हैं, जो लगभग 30 रुपये प्रति किलो बैठते हैं।

.
.

“आप” पार्टी ने ई रिक्शा स्कैम में नितिन गडकरी के स्पष्टीकरण को बेहद कमजोर और तथ्यों को छुपाने वाला बताया

आम आदमी पार्टी ने ई रिक्शा स्कैम में नितिन गडकरी के स्पष्टीकरण को बेहद कमजोर और तथ्यों को छुपाने वाला प्रयास बताया|
“आप” ने पुनः नागपुर स्थितई रिक्शा निर्माण कंपनी में गडकरी के हितों के आरोप को दोहराया है |
“आप” पार्टी ने नरेंद्र मोदी की एक माह की सरकार पर कांग्रेस नीत यूं पी ऐ सरकार की नीतियों पर चलने का आरोप लगते हुए नितिन गडकरी के वर्तमान सरफेस ट्रांसपोर्ट मिनिस्ट्री के पोर्ट फोलियो को तत्काल बदलने की मांग भी उठाई है |आप पार्टी ने आरोप लगाया है कि
पूर्ति ग्रीन टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मालिक गडकरी के रिश्तेदार हैं और गडकरी ने शरद पवार के साथ मिल कर नागपुर में इस कंपनी के फंक्शन भी अटेंड किये हैं |दीन दयाल ट्रस्ट से ई रिक्शा की बैटरी बनवाई जाती हैं| गडकरी ने अपने पारिवारिक व्यापर को अपने मंत्रालय से जोड़ कर लाभ कमाने का कार्य किया है|
इससे पूर्व नितिन गडकरी ने ई रिक्शा स्कैम में अपना हाथ होने से इंकार किया है
केंद्रीय सड़क + राजमार्ग मंत्री और भाजपा के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी ने ई रिक्शा निर्माण में किसी प्रकार के अपने या परिवार के किसी सदस्य के व्यवसायिक स्वार्थ का खंडन किया है| इसके साथ ही उन्होंने पूर्ती ग्रीन टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड से किसी प्रकार के संबंधों को नकारा|
गौरतलब है कि बीते दिनों मीडिया के एक सेक्शन में ई रिक्शा के निर्माण में नितिन गडकरी के नाम को उछाला जा रहा है|
श्री गडकरी ने एक स्पष्टीकरण जारी करके कहा है किदिल्ली एन सी आर देश के अनेकों भागों में दो लाख से ज्यादा बैटरी से चलने वाले रिक्शा चल रहे हैं|जिनका निर्माण कई कंपनियों दवारा किया गया है| श्री गडकरी के अनुसार सी एस आई आर [Council of Scientific and Industrial Research ]से लाइसेंस प्राप्त कर्ता ही इन्हें बना सकते हैं|

शोभित विश्वविद्यालय में बायोइन्फरमेटिक्स ग्रीष्मकालीन सर्टिफिकेट कोर्स का समारोह पूर्वक समापन हुआ

[मेरठ]शोभित विश्वविद्यालय में बायोइन्फरमेटिक्स ग्रीष्मकालीन सर्टिफिकेट कोर्स का समारोह पूर्वक समापन हुआ|अंत में प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गए
शोभित विश्वविद्यालय में चल रहे बायोइन्फरमेटिक्स पर ग्रीष्मकालीन सर्टिफिकेट कोर्स का आज विधिवत समापन हुआ
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो आर पी अग्रवाल ने प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि वर्तमान में जैव विज्ञान व् सूचना प्रौद्यौगिकी का संगम शोध कार्य का अभिन्न अंग बन गया है| इसलिए बायोइन्फरमेटिक्स में प्रचिलित सॉफ्टवेयर का ज्ञान आवश्यक है|
प्रतिभागियों में से अदिति ने अपने अनुभव के विषय मैं बताते हुए कहा की कोर्स में सिखाये गए डी एन ऐ व् प्रोटीन विश्लेषण में प्रयुक्त नवीन सॉफ्टवेयर जैसे ऑटोडॉक, होमोलोगी मॉडलिंग, ब्लास्ट बहुत लाभदायक होंगे|
उन्होंने कार्यक्रम की संयोजिका डॉ रेखा दीक्षित से इस प्रकार के कार्यक्रम पुनः आयोजित करने का आग्रह किया| इस दौरान अन्वेशा ने कोर्स में सिखाये गए पर्ल प्रोग्रामिंग, लाइनेक्स, लोमेट्स, रोबेट्टा,एच एच परेड, पाईमोल, एक्सपेज़ी का विवरण दिया| कार्यक्रम में डॉ ज्योति शर्मा, राशि अग्रवाल,आदित्य पुण्ढ़ीर,अन्वेशा,सौन्दरा राजन का सहयोग प्रशंसनीय रहा| कार्यक्रम के अंत में डॉ जयानंद ने धन्यवाद ज्ञापित किया|

नितिन गडकरी ने ई रिक्शा स्कैम में अपना हाथ होने से इंकार किया

[नई दिल्ली]नितिन गडकरी ने ई रिक्शा स्कैम में अपना हाथ होने से इंकार किया
केंद्रीय सड़क + राजमार्ग मंत्री और भाजपा के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी ने ई रिक्शा निर्माण में किसी प्रकार के अपने या परिवार के किसी सदस्य के व्यवसायिक स्वार्थ का खंडन किया है| इसके साथ ही उन्होंने पूर्ती ग्रीन टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड से किसी प्रकार के संबंधों को नकारा|
गौरतलब है कि बीते दिनों मीडिया के एक सेक्शन में ई रिक्शा के निर्माण में नितिन गडकरी के नाम को उछाला जा रहा है|
श्री गडकरी ने एक स्पष्टीकरण जारी करके कहा है किदिल्ली एन सी आर देश के अनेकों भागों में दो लाख से ज्यादा बैटरी से चलने वाले रिक्शा चल रहे हैं|जिनका निर्माण कई कंपनियों दवारा किया गया है| श्री गडकरी के अनुसार सी एस आई आर [Council of Scientific and Industrial Research ]से लाइसेंस प्राप्त कर्ता ही इन्हें बना सकते हैं|
फाइल फोटो

पश्चिमी बंगाल में तापस पाल जैसे मुल्क के अली कुली ही सों बिन्ध्यो अब आगे कौन हवाल ?

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

दुखी पीड़ित महिला

ओये झेलता क्या बुरा जमाना आ गया है|देख तो पश्चिमी बंगाल की सत्ता रुड तृणमूल कांग्रेस के सांसद तापस पाल ने फ़िल्मी विलेन का रोल निभाते हुए खुले आम जनसभा में विपक्षी माकपा की महिलाओं का बलात्कार करने और कार्यकर्ताओं की हत्या करने की धमकी दे डाली है|राज्य की मुख्य मंत्री ममता बनर्जी स्वयं एक महिला हैं और अन्याय के विरुद्ध लड़ती आ रही हैं लेकिन उन्होंने अभी तक कोई कार्यवाही नहीं कराई|यहांतक कि मुल्क में ढेरों महिला सरंक्षक संघ हैं लेकिन किसी ने भी ऍफ़ आई आर दर्ज नहीं कराई| सभी मीडिया में ब्यान देकर इतिश्री कर रहे हैं

झल्ला

ओ मेरी भैण प्यारिये हुन “अली कुली ही सो बिन्ध्यो तब आगे कौन हवाल”

ब्रिटिश एयर वेज़ ने उस्ताद अमजद अली खान की “गंगा” सरोद को अब खो ही दिया

ब्रिटिश एयर वेज़ ने मशहूर भारतीय सरोदवादक उस्ताद अमजद अली खान की “गंगा” सरोद को ही अब खो ही दिया|
भारतीय सरोदवादक उस्ताद अमजद अली खान ब्रिटिश एयर वेज़ की एक फ्लाइट में फर्स्ट क्लास में सफर कर रहे थे |लंदन से दिल्ली आते हुए ब्रिटिश एयरवेज के विमान से उनका सर्व प्रिय सरोद “गंगा” खो गया। वह इस सरोद का इस्तेमाल 45 वर्षों से कर रहे थे।इससे पूर्व इनके साथ १९९७ में भी ब्रिटिश एयरवेज में सफर के दौरान ऐसा ही अप्रिय हादसा हुआ था उस समय उनका वाद्य यंत्र तोड़ दिया गया था|
पद्म विभूषण से सम्मानित खान अपनी पत्नी सुभालक्ष्मी के साथ लंदन गए थे जहां उन्होंने डेरटिंगटन कॉलेज में बीते 21 जून को रवींद्रनाथ ठाकुर को लेकर आयोजित यादगार समारोह में सरोद वादन किया।
वह 28 जून की रात दिल्ली लौट आए। ट्विटर पर अपनी व्यथा को उन्होंने इस प्रकार ट्वीट किया है आफ्टर डेमेजिंग माय सरोद इन 1997, ब्रिटिश एयरवेज नाउ मिसप्लेसस माय सरोद . 48 हॉर्स एंड आई स्टिल वेट ….
After damaging my Sarod in 1997, British Airways now misplaces my Sarod. 48 hours and I still wait anxiously for..
गौरतलब है कि .बीते साल की मई में विश्व प्रसिद्द तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन का एतिहासिक तबला गायब कर दिया गया था
इससे पूर्व भी एयर फ्रांस एयर लाइन्स में इस्ताम्बुल में ही पंडित रवि शंकर के दो सितार तोड़ डाले गए थे |
लगता है की गोलियों की गड गडाहट के बीच संगीत के सुर बेमानी होते जा रहे हैं
तभी अब विश्व को अपने मधुर संगीत से मंत्र मुग्ध करने वाले विख्यात संगीतकारों के महत्वपूर्ण वाद्य यन्त्र गायब किये जाने लगे हैं|
यह अपने आप में आश्चर्यजनक इसीलिए है कि सबसे सुरक्षित मानी जा रही विमान सेवाओं में यह हो रहा है और वीभत्स भी है क्योंकि यह एक वर्ग या धर्म विशेष के नाम वाले कलाकारों के साथ हो रहा है|
संगीत का अपना कोई धर्म या मजहब नहीं होता संगीत तो केवल संगीत है| अच्छा संगीत अमरत्व प्राप्त करता है| शायद इसीलिए भारत में तो संगीत और संगीत कारों की पूजा भी होती है लेकिन एयर लाइन्स और नियामक द्वारा इनकी सुरक्षा करने के बजाय अतिरिक्त शुल्क ही वसूला जा रहा है

Sikhs Abroad Suffers Misuse Of Kripans[Swords],In Shri Akal Takhat Saheb:NAPA Condemns

Sikhs Living Abroad Are Cursed To Suffer The Misuse Of Kripans[Swords]In Shri Akal Takhat Saheb Complex .One Sikh Carrying [One Of Kakaar] Kripan was not allowed to enter in a theater NAPA has condemned the theatre owner for not allowing a Sikh to enter
Milpitas on JUNE 28,2014
North American Association (NAPA) strongly condemned the theatre owners of Yuba City for not allowing a Sikh Gursant Singh on Friday to enter the theatre with his religious symbol[kakaar] kirpan to watch a movie.
Satnam Singh Chahal Executive director of the Association said that this is very unfortunate that this all is happening after a clash between Sikh Groups in Shri Akal Takhat Sahib Complex.
Chahal said that although Gursant Singh told the theatre employees that Sikhs are peace loving people and that he had the article of his faith, that he required to do that, but who will believe that when the whole world saw the Sikh leaders attacking with Kirpans on each other’s at the highest religious Sikh place in Amritsar.
Chahal disclosed that after the Amritsar Clash between Sikh Groups the non Sikh communities are keeping a distance from the Sikh due to the fear that Sikhs are violent community.It may be recalled that Gursant Singh made headlines a few weeks ago also for not being allowed into court for jury duty because of his dagger