Ad

Category: Crime

चौ.अजित सिंह ने यूं पी के गन्ना किसानो के लिए डॉ मन मोहन सिंह को ही सीधे अंग्रेजी में दो पेज की चिट्ठी लिख मारी

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

रालोदाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया देखा म्हारे छोटे चौधरी अजित सिंह का दावं|उरे छोटे चौधरी ने गन्ना किसानो के लिए २४०० करोड़ के बकाये का भुगतान करने के लिए थारे प्रधान मंत्री को अंग्रेजी में दो पेज की चिट्ठी लिख भेज्जी है इसके साथ ही चीनी के दाम बढ़ाने के लिए इम्पोर्ट को बंद करके एक्सपोर्ट को बढ़ावा देने की भी कह ही दी |ईब देखियो प्रदेश के 50 लाख किसान परिवार म्हारी रालोद की तरफ अपनी अपनी वोट थामे दौड़े चले आवेंगे

झल्ला

अरे मेरे भोले चौधरी ये तेरे छोटे चौधरी डा दावं है ते सोणा लेकिन इसमें एड्डे वड्डे सारे इफ ते बट्स हैंगे | आप जी मालूम होना चाहिए कि कृषि मंत्री शरद पवार ने कल ही प्याज की कीमतों को लेकर कांग्रेस को कटघरे में खड़ा करने के बयान दिए हैंइस भारी भरकम शरद पवार ने राहुल गांधी को प्रधान मंत्री बनाने का भी विरोध दर्ज़ करा दिया है इससे कांग्रेस और सत्ता रुड यूं पीए के घटकों में भी अफरा तफरी मची हुई है|एन सी पी के मुखिया पवार की वोट बैंक महाराष्ट्र के कपास+प्याज+और गणना किसान ज्यादा हैंअब छोटे चौधरी ने चीनी के निर्यात की मांग करके कहीं ना कहीं उस वोट बैंक को भी निशाना बना दिया है|मेरा मतलब है कि बात अब प्.यूं पी कि नहीं रही उससे भी बाहर निकल रही है|क्यों ठीक है ना ठीक ?

चौ.अजित सिंह ने पत्र लिख कर ,प्याज से परेशान,पी एम्, को गन्ना उत्पादकों की व्यथा सुना कर चीनी नीति में परिवर्तन की मांग की

रालोद सुप्रीमो चौ.अजित सिंह ने प्याज से परेशान भारत सरकार को गन्ना उत्पादकों की व्यथा का चित्रण करते हुए चीनी नीति बदलने के लिए पत्र लिखा |
सिविल एविएशन मिनिस्टर चौ. अजित सिंह ने प्रधान मंत्री को पत्र लिखा है जिसमे यूं पी के ५० लाख गन्ना किसानो को बीते वर्ष का २४०० करोड़ बकाये का भुगतान कराने के लिए कहा गया है|
पत्र में गन्ना किसानो कि व्यथा बताते हुए कहा गया है कि प्रतिवर्ष १३५-१४० मिलियन टन गन्ना पैदा किया जाता है| इस परोपकारी व्यवसाय से लग भग ५० लाख किसान और उनका परिवार अपना रोजगार चलाते हैं|नए सीजन की शुरुआत होने वाली है लेकिन अभी तक उनके कर्जे का २४०० करोड़ रुपयों का भुगतान नहीं किया गया है |
गन्ना किसानो को लोन देने के लिए बैंक भी कोई रूचि नहीं दिखा रहे|
यहाँ तक कि चीनी मिलें भी चीनी उत्पादन में घाटे को लेकर गन्ना किसानो से दूरी बना रही हैंचीनी के दामो में कोई वृद्धि नहीं किये जाने से चीनी मिलें घाटे का रोना रो रही हैं|जिसके फलस्वरूप चीनी का स्टॉक भरा पड़ा है |
२०१३-१४ में चीनी स्टॉक १०० लाख टन पर पहुँचने की उम्मीद है जिससे ३०००० करोड़ रुपये की नकदी का परवाह रुक जाएगा|अब जब कि इतना बड़ा स्टॉक देश में ही मौजूद है ऐसे में चीनी का ब्राजील और पाकिस्तान से आयात कऱने की जरुरत नहीं है|इसके आयात पर १५ से ४०% आयात शुल्क कर दिया जाना चाहिए बल्कि अगले ८-१० महीनों में ३० लाख टन का निर्यात किया जाना चाहिए|

राहुल गांधी को एम् पी में जाकर यूं पी के मुज्जफरनगर दंगों में पाकिस्तानी आई एस आई का हाथ दिखा


झल्ले दी झल्लियां गल्लां

परेशान सपाई

ओये झल्लेया ये कांग्रेसियों को कैसे दौरे पड़ने शुरू हो गए देख तो इनके राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी को मध्य प्रदेश जाकर पता चला कि हसाड़ी यूं पी के मुज्जफर नगर के दंगों में पाकिस्तानी खुफया एजेंसी आई एस आई का हाथ है|ओये अब तू ही बता कि कांग्रेस के सम्भावित आगामी प्रधान मंत्री की इस बचकाने पन पर हंसा जाए या अपना ही सर बार बार पीटा जाये|

झल्ला

अरे पहलवान जी पुराणी कहावत को दर किनार करके आप जी ने बबूल के पेड़ के रूप में केंद्र में समर्थन के बीज बोये अब आप इसके काँटों से परेशान नहीं होना चाहिए |जहाँ तक बात राहुल गांधी की है तो इनकी उलट बाँसियां ये ही जाने कांग्रेस को तो शुरू से ही देश के भीतर और सीमाओं पर पाकिस्तान का हाथ नजर आता रहा है ये तो जी इनका जांचा+ परखा गारंटीशुदा नुख्सा है

सुप्रीम कोर्ट ने लापरवाही से १५ वर्ष पूर्व इलाज करने के आरोपियों को 5 करोड़ 96 लाख मुआवजा देने का आदेश दिया

सुप्रीम कोर्ट ने लापरवाही से १५ वर्ष पूर्व इलाज करने के आरोपियों को 5 करोड़ 96 लाख मुआवजा देने का आदेश दिया
सुप्रीम कोर्ट ने लापरवाही से १५ वर्ष पूर्व इलाज करने के आरोप में कोलकाता स्थित एमआरआई अस्पताल और तीन डॉक्टरों को 5 करोड़ 96 लाख मुआवजा देने का आदेश दिया है। कोर्ट ने यह फैसला भारतीय मूल के अमेरिकी डॉ. कुनाल साहा की पत्नी अनुराधा साहा की इलाज के दौरान हुई मौत के मामले में दिया है।
अमेरिका में बसे भारतीय मूल के चिकित्सक डा. कुणाल साहा ने उनकी पत्नी के इलाज में चिकित्सीय लापरवाही के लिए 5.96 करोड़ रूपये का मुआवजा देने के उच्चतम न्यायालय के फैसले को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि इसका भारत में चिकित्सीय देखभाल के मानदंडों पर गहरा प्रभाव पड़ेगा।
जस्टिस एस. जे. मुखोपाध्याय और वी गोपाला गौडा की खंडपीठ ने अपने फैसले में एमआरआई [ MRI ]अस्पताल और तीन डॉक्टरों को आठ हफ्तों के अंदर मुआवजे की रकम देने को कहा है।
1998 में एमआरआई अस्पताल में एक एनआरआई डॉ. साहा की पत्नी अनुराधा की मौत हो गई थी। इससे पहले राष्ट्रीय उपभोक्ता आयोग ने इस मामले में 1.73 करोड़ रुपये डॉ. साहा को मुआवजे के तौर पर अस्पताल को देने को कहा था।

प्रधान मंत्री से कोयला घोटाले की फाइलों के बिना जांच क्या माउ दा सिर होगी


झल्ले दी झल्लियां गल्लां

कोंग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया देखा हसाडे सोणे ते मन मोहने पी एम् ने हवाई जहाज में उड़ते हुए एयर कंडीशनर्स के शोर में साफ़ साफ़ कहा है कि कोई भी कानून से ऊपर नहीं है और अगर सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में चल रही सी बी आई कोयला घोटाले कि जाँच में बुलाया जाता है तो अवश्य जायेंगे क्योंकि उनके पास छुपाने के लिए कुछ भी नहीं है| ओये कोयले कि दलाई खाई किसी ने और अब एवेंई हसाडे सोणे के मुह पर कोयले की कालिख पोतने के लिए दंड बैठकें लगाईं जा रही हैं|

झल्ला

बेशक टुवाडा मन मोहणा बेदाग़ है ईमान दार हैं और जांच के लिए भी तैयार हो गया है लेकिन दो बातों का जवाब दे दो
[१] बकौल सुप्रीम कोर्ट जांच कर्ता सरकारी तोता है तो क्या ये तोता पिंजरे से बाहर निकलेगा|चतुर सुजाण जी मुझे मालूम था कि अप जी ने नहीं समझना तो फिर सुनो नौ मन तेल होगा तभी तो राधा नाचेगी अभी भी ऊपर से निकल गई तो भले मानस 1.86 लाख करोड़ के इस कथित कोयला घोटाले की अहम फाइलें तो मिल नहीं रही बिना फाइलों के जांच क्या माउ दा सिर [ख़ाक] होनी है

सरकारी नीतियों के कारण जेट एयरवेज़ का शुद्ध घाटा ८ गुना अधिक दर्ज हुआ

भारत की अग्रणी निजी एयर लाइन्स जेट एयरवेज ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही [जुलाई-सितंबर] में शुद्ध घाटा आठ गुना 891 करोड़ रुपये दर्ज़ कराया है
नरेश गोयल के नेतृत्व वाली जेट एयरवेज को हुए इस भारी-भरकम घाटे के लिएसी ई ओ गैरे टोमे[GaryToomey ने अनेक कारण बताये हैं |
[१] अमेरिकन डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये का अवमूल्यन
[२] बाजारप्रतिकूल
[३] जेट एयरवेज के कुछ विमानों का हैंगर से बाहर नही आना
, [४]घरेलू एयरपोर्टों पर विभिन्न शुल्कों में बढोत्तरी
[५]सुस्त सीजन
[६] जेट एयरवेज ने अप्रैल माह में अपनी 24 % हिस्सेदारी यूं ऐ ई की एयरलाइन एतिहाद को बेचने की घोषणा की थी।२००० करोड़ रुपयों के विदेशी निवेश के इस सौदे को अभी तक मंजूरी नहीं मिली हैं|
एशिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था यानी भारत में तमाम एयरलाइंस महंगे ईंधन[ATF ]और ऊंची टैक्स दरों से काफी परेशानी महसूस कर रही हैं।

राहुल गाँधी को नफरत की राजनीती में दादी और पिता की तरह अपनी हत्या किये जाने का शक है इसीलिए नफरत के कारणों को दूर करने की जरूरत है


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

बौखलाया भाजपाई

ओये झल्लेया यार ये कांग्रेसी और कितना नीचे गिरेंगे देख तो इनके प्रधान मंत्री पद के वारिस राहुल गाँधी ने हसाडी सोणी भाजपा को बदनाम करने के लिए कैसे घिनौने आरोप लगाने शुरू कर दिए हैं |ओये इस राहुल गाँधी को पहले मध्य प्रदेश में अपनी माता सोनिया गाँधी की बीमारी याद आई तो अब राजस्थान विधानसभा के चुनाव प्रचार के दौरान ही याद आया कि उन्हें मारने की कौशिश की जा सकती हैं |और तो और सारा दोष भाजपा के सर मढने के लिए शब्द जाल बुन दिया | ये तो सरासर इमोशनल ब्लैक मेलिंग है

झल्ला

सेठ जी ये सीरियस मामला है कोई मजाक की बात नहीं| यह कड़वा सच है कि राहुल गाँधी की दादी श्री मति इंदिरा गाँधी और पिता राजीव गाँधी की अलग अलग दौर में और कारणों से न्रिशंश हत्या हुई है |दुर्भाग्य से देश में विकास कम और बदले की भावना से काम ज्यादा हो रहा है शायद नफरत फ़ैलाने में कहीं ना कहीं नीतियों का भी हाथ है इसीलिए राहुल गाँधी ने जिस प्रकार बकवास आर्डिनेंस को फाड़ कर एक सकारात्मक राजनीती की पहल की है उसी पर चलते हुए नफरत के कारणों का पता लगावा कर उन्हें भी दूर करने का प्रयास शुरू कर देना चाहिए

अरविन्द केजरीवाल ने “सगीना महतो ” पिक्चर देख ली होगी तभी केंद्र की सिफारिश पर यूं पी की सुरक्षा लेने से मना कर दिया


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

दुखी कांग्रेसी

झल्लेया ये “आप” पार्टी वाला अरविन्द केजरीवाल अपने आप को समझता क्या है? ओये हमें पता चला कि इसकी जान को खतरा है सो हमने उत्तर प्रदेश की सरकार को कहा कि भाई अरविन्द तुम्हारी स्टेट में रहता है इसीलिए आप उसे सुरक्षा मुहैय्या करवाओ हमारी इस बात पट अमल करते हुए जब पोलिस वहां पहुंची तो अरविन्द केजरीवाल ने सुरक्षा व्यवस्था ही लेने से इनकार कर दिया ओये एक तरफ तो सारे लोग सुरक्षा लेने के लिए तमाम तरह की जुगत लड़ाते फिरते हैं और इनके तो नखरे ही सम्भाले नहीं जा रहे

झल्ला

अरे चतुर सुजाण जी दिलीप कुमार कि एक पिक्चर [सगीना]आई थी जिसमे क्रांतिकारी बने सगीना महतो को अपने मार्ग से डिगाने के लिए ऐसे ही बँगला+नौकरी++++ताम झाम का लालच दिया जाता है जिसमे फंस कर सगीना गाता रहता है “साला में तो साहब बन गया साहब बन कर कैसा तन गया ” हो सकता है कि अरविन्द केजरीवाल ने वोह पिक्चर देख ली हो नहीं तो फिर इसे अपने विरुद्ध धमकी ही समझ रहा होगा

अरविन्द केजरीवाल ने केन्द्रीय गृह मंत्रालय के प्रस्ताव पर उत्तर प्रदेश से पुलिस सुरक्षा लेने से मना किया

अरविन्द केजरीवाल ने केन्द्रीय गृह मंत्रालय के प्रस्ताव पर उत्तर प्रदेश से पुलिस सुरक्षा लेने से मना किया|
आम आदमी पार्टी[आप] के संयोजक अरविन्द केजरीवाल ने पुलिस सुरक्षा लेने से मना कर दिया है| अरविन्द केजरीवाल ने लालबत्तियों की गाड़ियोंके प्रयोग और सुरक्षाकर्मियों का उपयोग नहीं करने के पार्टी के संकल्प को दोहराया |
केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने उत्तर प्रदेश को एक पत्र लिखकर सूचना दी है कि अरविन्द केजरीवाल की जान को खतरा हो सकता है और इसलिए उन्हें सुरक्षा दी जानी चाहिए|आज गाजियाबाद के एल. आई. यू. के अधिकारियों ने अरविन्द केजरीवाल से संपर्क कर सुरक्षा लेने का अनुरोध किया था. अधिकारियों के मुताबिक उन्हें गृह मंत्रालय- दिल्ली से इस बाबत आदेश प्राप्त थे. लेकिन अरविन्द केजरीवाल ने यह कहते हुए सुरक्षा लेने से मना कर दिया कि देश के करोड़ों लोगों की सुरक्षा खतरे में है. ऐसे में कोई एक नेता सुरक्षा के धेरे में सुरक्षित रखने की सोच भी कैसे सकता है.
आम आदमी पार्टी का संकल्प है कि दिल्ली सरकार बनने के बाद भी सरकार के मुख्यमंत्री अथवा मंत्री न तो लालबत्तियों की गाड़ियों में चलेंगे और न ही सुरक्षा का तामझाम लेकर चलेंगे

P M sanctioned Rs.2 lakh each For The Victims Of stampede In Datia District, Madhya Pradesh.

The Prime Minister Dr Manmohan Singh had expressed his deep anguish over the loss of lives in the stampede on 13-10-2013 at Ratangarh Mata Temple in Datia District, Madhya Pradesh.
The Prime Minister has since, after clearance from the Election Commission of India, sanctioned an ex-gratia of Rs. 2 lakh each to the next of kin of the deceased and Rs. 50,000/- each to the seriously injured persons from the Prime Minister`s National Relief Fund.