Ad

Category: Crime

एक माह में दूसरी बार एयर इंडिया के ड्रीम लाइनर में खराबी से यात्रियों को परेशानी हुई

एयर इंडिया का ड्रीम प्लेन ड्रीम लाइनरबोइंग ७८७ में एक बार फिर तकनीमी खामी की वजह से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा| यह खराबी अबकी बार आस्ट्रेलिया के मेलबर्न में हुआ है| ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न हवाईअड्डे से उड़ान भरने के बाद एयर इंडिया का ड्रीमलाइनर विमान वापस हवाईअड्डे पर उतर गया। विमान ने दिल्ली जाने के लिए उड़ान भरी थी और इसमें करीब 200 यात्री सवार थे।भाषा ने एयर इंडिया के प्रबंधक मधु सी मथेन के हवाले से यह बताया है कि उड़ान भरने के बाद तकनीकी दिक्कतें [snag]आने की वजह से रविवार रात मेलबर्न से दिल्ली जा रहे ड्रीमलाइनर विमान को वापस मेलबर्न हवाईअड्डे पर उतारा गया। इसके बाद तकनीकी खामियों को ठीक किया गया।लेकिन लगभग २०० यात्रियों को होटल में ठहराने का खर्च वाहन करना पड़ा है|
गौरतलब है कि अभी इसी महीने की शुरुआत में भी इसी कंपनी का दूसार ड्रीम लाइनर ख़राब हो चूका है|इसका बेली पैनल बंगलोर में लैंडिंग करते समय निकल गया था| ड्रीम लाइनर को एविएशन मिनिस्ट्री का ड्रीम प्रोजेक्ट कहा जाता है जिसे हासिल करने के लिए इसमें विश्वस्तर पर लगातर आ रही खराबी के बावजूद इसकी खरीद के लिए करोड़ों $ का कर्जा उठाया जा रहा है जाहिर है इस डील पर भी प्रश्न चिन्ह लगना स्वाभाविक ही है

नरेंदर मोदी की पटना हुंकार रैली में मानवता द्रोहियों ने फुंकार छोड़ी जिसमे पांच लोग मारे गए ७० घायल हुए

भारतीय जनता पार्टी[भाजपा] के प्रधान मंत्री के उम्मीदवार नरेंदर मोदी ने पटना के विशाल गांधी मैदान में नितीश कुमार और कांग्रेस के विरुद्ध हुंकार भरी
नरेंद्र मोदी ने बिहार के लिए स्पेशल आर्थिक पैकेज के लिए आश्वासन देते हुए कहा कि भाजपा बिहार के लिए 50 हजार करोड़ के आर्थिक पैकेज की मांग करती आ रही है और अगर देश में भाजपा की सरकार बनी तो यह पैकेज बिहार को मिलकर रहेगा। इस हुंकार रैली स्थल एरिया में छह सीरियल बम ब्लास्ट करके मानवता द्रोहियों ने भी फुंकार छोड़ी जिसमे ५ लोग मारे गए और ७० घायल बताये जा रहे हैं| मुख्य मंत्री नितीश कुमार ने मृतकों के परिजनों को ५-५ लाख रुपयों की आर्थिक सहायता की घोषणा की है |
मोदी ने भाजपा से हाल ही में अलग हुए नीतीश कुमार पर प्रहार करते हुए नितीश को बिहार कि जनता का विश्वासघाती बताया और कहा कि जिसने जेपी [जयप्रकाश नारायण] को छोड़ दिया, वह बीजेपी को क्यों नहीं छोड़ेगा।उन्होंने कहा कि जिस समय बिहार में नीतीश कुमार की सरकार बनी थी, उस समय भाजपा के पास जदयू की तुलना में दोगुने विधायक थे, लेकिन भाजपा ने नीतीश को मुख्यमंत्री बनाने का फैसला किया। ऐसा इसलिए किया गया ताकि बिहार से लालू प्रसाद का जंगल राज खत्म करना था।
उन्होंने कहा कि नीतीश और बीजेपी की मिलीजुली सरकार में अगर कुछ मंत्रियों ने राज्य की तरक्की के लिए काम किया, तो वे भाजपा के मंत्री थे।
उन्होंने कहा कि वह भाजपा के स्थानीय नेताओं के आग्रह के बावजूद वह पिछले चुनावों में बिहार आने से मना कर दिया, क्योंकि उन्हें फिक्र इस बात की थी कि कही बिहार में फिर से जंगल राज नहीं आ जाए। वह चाहते थे कि बिहार में सुशासन जारी रहे और नीतीश का नेतृत्व जारी रहे।
मोदी ने कहा कि मुसलमानों को हिंदुओं के खिलाफ नहीं, बल्कि गरीबी के खिलाफ लड़ाई लड़नी चाहिए और ऐसा तब होकर जब मुसलमान और हिंदू दोनों मिलकर चलेंगे और इस दिशा में काम करेंगे।उन्होंने बिहार के गौरव का जिक्र किया और कहा कि यह राज्य लोकतंत्र की भी जननी है और इस राज्य ने बड़े बड़े शूरमाओं को पैदा किया।यहांतक कि सिकंदर महान को भी यहीं शिकस्त मिली थी|
मोदी ने बताया कि महात्मा गांधी ने भी अपना सत्याग्रह बिहार के चंपारण से ही शुरू किया था।
उन्होंने कहा कि कुछ समय पहले पूर्व मुख्य मंत्री लालू प्रसाद यादव के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद उन्होंने उन्हें फोन किया और कुशलक्षेम पूछा। उन्होंने यादवों को संकेत देते हुए कहा कि कृष्ण के वंशजों का वह खास ख्याल रखेंगे।
शत्रुघन सिन्हा ने नरेंदर मोदी + राज नाथ सिंह+अरुण जेटली को शाल ओड़ा कर सम्मानित किया

Dr Man mohan Singh has condemned the Serial blasts in Patna:Narender Modi’s rally

Dr Man mohan Singh has condemned the Serial blasts in Patna
six serial Crude bomb blasts today rocked the venue of Narendra Modi’s rally in Patna minutes before he arrived there to address the gathering while another crude bomb exploded at the railway Junction .
As Per Sources , Five people are killed and more then 50 are injured.
The Prime Minister called for urgent steps to identify and take action against those responsible. He appealed to the people to maintain peace and calm. Dr.Manmohan Singh spoke to Chief Minister Nitish Kumar to enquire about the situation and call for immediate and firm action. He also assured the Chief Minister of all central assistance in the investigations.

भाजपाइयों की बेशर्मी तो देखो हसाड़े सोणे राहुल गाँधी जी को शहजादा कह कर सरे आम उनका मजाक उड़ा रहे हैं

झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया इन भाजपाइयों की बेशर्मी तो देख हसाड़े सोणे राहुल गाँधी जी को शहजादा कह कर सरे आम उनका मजाक उड़ा रहे हैं इन्हें मना करने के बावजूद भी ये लगातार सर पर चड जा रहे हैं ओये अगर हम अपनी पे आ गए तो इन सबकी बैंड बजा देंगे

झल्ला

अरे अरे चतुर सुजाण जी आप बजा फरमाते हो ये भाजपाई तो बुजुर्गों की कहीहुई तमाम वैल्युएबल बातों को भी अलमारी में रख कर चाबी गायब किये बैठे हैं भला उनसे कोई पूछे के आदमी जो है उसे वोही कभी नहीं कहना चाहिए क्यों ठीक हैं न ठीक ?

राहुल गाँधी की आईएसआई वाली कहानी को मोदी ने एनकैश करना शुरू किया तो अखिलेश यादव ने खजाने के मुंह खोल दिए

झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

सपाई चीयर लीडर

ओये अब तो मानता है न कि मुसलमानों की सच्ची हमदर्द हसाडी समाज वादी पार्टी ही है इसीलिए अब मुख्य मंत्री अखिलेश यादव ने मुज्जफर नगर के दंगों में विस्थापित हुए १८०० मुस्लिम परिवारों को पुनर्वास के लिए ९० करोड़ रुपये देने की घोषणा कर दी है|ओये राहत शिविरों में रहने वाले प्रत्येक मुस्लिम परिवार को ५-५ लाख रुपये मिल जायेंगे

झल्ला

पहलवान जी अभी तक तो आप लोग इन्हें जाति/बिरादरी संघर्ष ही बता रहे थे | अब अचानक आप लोग सम्प्रदाइक दंगों के पीड़ित बता कर इन्हें कहीं और बसने के लिए सरकारी खजाने का मुह खोल रहे हैं |कहीं ऐसा तो नहीं कि कांग्रेसी राहुल गाँधी की आई एस आई वाली कहानी और उसे एनकैश करने की भाजपाई नरेंदर मोदी की कुश्ती से घबरा कर ये सरकारी खजाने का मुंह तो नहीं खोला जा रहा |

कोयला घोटाले को लेकर “पी सी पऱख” के २००५ में लिखे पत्र पर भाजपा ने प्रधान मंत्री से जवाब माँगा

कोयला घोटाले को लेकर तत्कालीन सचिव पी सी पऱख के २००५ में लिखे पत्र पर भाजपा ने आज प्रधान मंत्री से जवाब माँगा है| भाजपा के प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने आज पार्टी कि प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि परख ने अपने पत्र में अनेकों गम्भीर मुद्दे उठाये हैं |परख के अनुसार सरकार में भी कोल् माफिआ का राज है|कोयले की बड़े स्तर पर काला बाजारी है| जिसके लिए अनेकों सांसदों ने परख पर लगातार दबाब बनाया |प्रधान मंत्री को ऐसे दोषी सांसदों के नाम उजागर करने चाहिए|

नितीश कुमार बुद्ध के जलन+हिंसा+घृणा के सन्देश को फ़ैलाने के लिए बिहार में क्या वाकई काम करेंगे ?

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

जे डी यूं का समाजवादी चीयर लीडर

ओये झल्लेया देखा हसाडे मुख्य मंत्री नितीश कुमार ने सभी को जलन+हिंसा+घृणा+से दूर करने के लिए बिहार की धरती पर शांति दूत भगवान बुद्ध से से जुड़े सभी स्थलों के विकास के लिए संकल्प को दोहरा दिया है| ओये अब तो यहाँ जापान +चीन से भी अमेरिकन डॉलर्स की बरसात हो जायेगी

झल्ला

भाई जी ये तो वोही बात हो गई के आप खाएं गुलगुले और दूसरों को दे रहे हैं उपदेश |मेरा कहने का मतलब है कि आये दिन आपजीके नेता गण भाजपाई नरेंद्र मोदी के खिलाफ जलन+हिंसा+घृणा भरे शब्द बाण चला रहे हैं और तो और सर्व धर्म सम्भाव की बातें करते नही थक रहे और दूसरी तरफ महज डॉलर्स के लिए एक ही धर्म की राह पकड़ रहे हैं श्रीमान जी इट्स नॉट डन लगता है कि चुनावों के बाद फिर से पाला बदलने की तैय्यारी है|

पोस्टर फाड़ कर शाहिद कपूर हिट नहीं हुए, “आप”ने भी अपने पोस्टर बचाने केलिए हाई कोर्ट में फरयाद डाल दी

पोस्टर फाड़ कर निकले बॉलीवुडी शाहिद कपूर बेशक हिट नहीं हुए शायद इसीलिए आम आदमी पार्टी [आप] ने दिल्ली में अपने चुनावी पोस्टर लगाने +बचाने की मुहीम शुरू कर दी है इसके लिए पार्टी ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटा दिया है| माननीय कोर्ट ने इस पर संज्ञान लेते हुए दिल्ली पोलिस+दिल्ली की सरकार और इलेक्शन कमीशन को दो हफ्ते में जवाब देने को कहा है|इस केस की नेक्स्ट हियरिंग के लिए १५ नवम्बर की तारीख लग गई है|
“आप” पार्टी ने आरोप लगाया है कि दिल्ली में निजी सम्पत्तियों पर लगे “आप” पार्टी के पोस्टर फाड़े जा रहे हैं और इन्हें लगाने से मनाही की जा रही है|ऐसा इलेक्शन कमीशन के आदेशों पर हो रहा है| पार्टी ने इसे अभिव्यक्ति कि स्वतंत्रता पर कुठाराघात बताया है|

क्या प्याज और पाकिस्तान ने देश के सियासतदानो के सियासी हाथों की लकीरें बदलनी शुरू कर दी हैं ?

आज कल “हाथ” ब्रांड जोरो शोरों से चल रहा है| कांग्रेस +भाजपा+सपा के “हाथ” की मांग का ग्राफ कुछ ज्यादा ही उठ रहा है|लेकिन सिसायत के इस बाजार में “हाथ” के कारोबार का नियम कुछ अलग है |जी हाँ यहाँ अपने ब्रांड को तो बचाया जा रहा है और दुसरे के ब्रांड का धड़ल्ले से इस्तेमाल हो रहा है |
अब देखिये कांग्रेस का पार्टी +चुनावी निशान “हाथ” है मगर उन्हें अपना ही हाथ कहीं दिखाई नहीं देता इसीलिए कभी उन्हें भाजपा और कभी कभी सपा के हाथ का सहारा लेना पड़ जाता है मगर वक्त की मांग के अनुसार अब उन्होंने पाकिस्तान के हाथ की भी तिजारत शुरू कर दी है|
पहले मुज्जफर नगर के दंगों के पीछे कांग्रेस के अच्छे से अच्छे नेताओं को सपा और भाजपा के हाथ नजर आ रहे थे जब इनसे अपेक्षित लाभ नहीं मिले तो कांग्रेस के भावी प्रधान मंत्री राहुल गांधी को इंदौर की चुनावी रैली में जाकर मुज्जफर नगर के दंगों में पाकिस्तान की आई एस आई का हाथ बिना दूरबीन लगाये ही दिखाई दे गया| राहुल गांधी ने इंदौर की सभा में एलानिया कह दिया कि यूं पी के मुज्जफर नगर के दंगों में पाकिस्तान की आई एस आए का हाथ है| और ये आई एस आई वाले प्रदेश में भाजपा के साम्प्रदाइक हाथों को काटने आये हैं |
बात यहीं खत्म हो जाती तो कोई बात नहीं थी लेकिन कांग्रेस को सीमा पर हो रही घुसँपैंठ के पीछे भी पाकिस्तान की फौज का हाथ दिखाई दे रहा है| अब इन गद्दी नशीं हुकुमरानों को देश की सीमा से लेकर देश के भीतर तक पाकिस्तान के “हाथ” पे हाथ ही नजर आ रहे हैं|बकौल जनाब नरेंदर मोदी सरकार का काम केवल सूचनाएं देना भर रह गया है|
अब महंगाई की बात भी कर ली जाये |प्याज के दाम दिल्ली में सेंचुअरी मार चुके हैं इसे कंट्रोल करने के बजाय केंद्र और राज्य सरकारें भाजपा के हाथ की लकीरें गिनने में लग गई हैं| केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार टी वी चैनलों पर अपने आप को असहाय बता कर अपने रंगे हाथ बचाते फिर रहे हैं|वाणिज्य मंत्री आनद शर्मा इसके पीछे काला बाजारियों को दोष दे रहे हैं लेकिन आश्चर्यजनक रूप से दिल्ली की मुख्य मंत्री शीला दीक्षित काला बाजारियों से हाथ जोड़ कर अपील करती फिर रही हैं | शायद काला बाजारियों के हाथ कांग्रेस के हाथों से जयादा मजबूत होंगे तभी इनके खिलाफ हाथ उठाने के बजाय हाथ जोड़ना ज्यादा मुफीद समझा गया | इतिहास से सबक लेना कोई शीला दीक्षित से सीखे क्योंकि एक बार नाइट वाच बैट्स मैन के तौर पर दिल्ली की मुख्य मंत्री बनी भाजपाई श्री मति सुषमा स्वराज ने भी टी वी कैमरे लेकर प्याज के गोदामों में अपने हाथ घुसेड़े थे तब इन गोदामों के मालिकों के भारी भरकम हाथों ने दिल्ली में भाजपाई कमल को ही मसल कर रख दिया था | ऐसे में इसकी पुनरावृति कौन चाहेगा|
अब प्याज के रसायनिक गुण भी देख लिए जाएँ |यह जीव की आँखों में आंसू ले आता है लेकिन यह तभी होता है जब प्याज को काटा या छिला जाता है |लेकिन इसके भाव जब जरुरत से जयादा बढ़ते हैं तो यह देश वासिओं की आँखें नम कर देता है|
प्याज में 89% जल + 4% शुगर+, 1% प्रोटीन+ 2% फाईबर+ 0.1% फैट होता है| विटामिन सी+, विटामिन बी 6 और फोलिक एसिड का यह अच्छा स्रौत है | इसमें एंटी -कोलेस्ट्रॉल + एंटी कैंसर + एंटी ऑक्सीडेंट प्रॉपर्टीज हैं|
दुर्भाग्य से नेताओं से लेकर व्यापारियों तक में “पानी ” की मात्रा प्याज में पानी की मात्रा से एकदम उलट है |शायद इसीलिए प्याज की काली तिजारत से वोह कमी पूरी की जा रही है|
बुद्धिस्म मान्यतानुसार प्याज और लहसुन को पका कर खाने से जहाँ इच्छाएं जागृत होती हैं वही इसका कच्चा सेवन गुस्से को बढाता है|लेकिन प्याज की कीमतों में उछाल से आजकल तिजोरियों का साइज बढता है |
आम आदमी का साथ देने के लिए उठे कांग्रेस के हाथ क्या इतने बेअसर हो रहे हैंकि कई बार हथियार डाल चुका पकिस्तान जैसा मुल्क भी सीमा से लेकर देश के अंदर तक घुस आया है|चीन अलग इंच दर इंच नौंच रहा है|इसके अलावा बकौल इन्ही के विपक्ष साम्प्रदाइक हिंसा भड़काने में कामयाब हो रहा है|काला बाजारी देश में अस्थिरता फैलाने में कामयाब हो रहे हैं|.इस सब को देख कर क्या कहा नहीं जाना चाहिए कि सरकारी हाथों की लकीरें फींकी पड़ने लगी है और विपक्ष के हाथों की लकीरों ने नई शेप लेनी शुरू कर दी है

“आप” ने प्याज की कीमतों को लेकर सरकार के आंसूं निकालने के लिए होर्डिंग रोकने की मांग की

[नई दिल्ली]आम आदमी पार्टी [आप]ने दिल्ली में प्याज कीमतों को लेकर सरकार के आंसूं निकलने के लिए होर्डिंग/ काला बाजारी रोके जाने की मांग की है| आप पार्टी ने आरोप लगाया है कि दिल्ली के उपभोक्ताओं से प्याज के लिए , शेष भारत के मुकाबिले ,३०-४० रुपये अधिक कीमत वसूली जा रही है | इससे जन जीवन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है |आप पार्टी ने प्याज की कीमत १००/= पहुँचने aके कारणों के साथ दिल्ली सरकार की उदासीनता की जाँच की मांग भी की पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविन्द केजरीवाल ने प्याज के लिए १००/= के जी के रेट्स को अप्राकृतिक बढत बताया |