Ad

Category: Crime

अन्ना टीम ने देश में आत्मशुधि के लिए एक दिन के उपवास का आह्वाहन किया

जन लोक पाल के लिए अन्ना टीम कल जंतर मंतर पर अनिश्चितकालीन अनशन करेगी \ अन्ना हजारे कल अनशन पर नहीं बैठेंगे यदि चार दिनों में मांगे नहीं मानी गई तो अन्ना हजारे भी अनशन पर बैठ जायेंगे |अरविन्द केजरीवाल ने समूचे देश को आत्मशुद्दी के लिए कम से कम एक दिन के लिए अनशन करने का आह्वाहन किया है|
दिल्ली में टीम अन्ना द्वारा एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गई|इसमें अन्ना हजारे ने सरकार को धोकेबाज़ बताया और सरकार को चार दिन का अल्टीमेटम दिया |उन्होंने कहा की अगर चार दिन तक उनकी मांगे नहीं मानी गई तो २९ जुलाई से वोह[अन्ना] भी अनशन पर बैठ जायेंगे|अरविन्द केजरीवाल ने मूलत जन लोक पाल की मांग उठाई मगर इसके साथ ही मंत्री मंडल और संसद के शुद्दिकरण की मांग भी उठाई गई |बताया गया कि संसद के लोक सभा में १६२ और राज्यसभा में ३९ प्रतिनिधि दागी हैं मंत्रिमंडल में १५ मंत्री दागी हैं इनके कारण ही संसद में भी जन लोक पल के बिल की मुखालफत की जा रही है|
इसके आलावा उन्होंने प्रेसिडेंट के चुनाव में सौदे बाज़ी का आरोप भी लगाया और विशेषकर सपा और बसपा से प्रणव मुख़र्जी को सपोर्ट करने के कारण भी पूछे
सी बी आई के पंजों से नेताओं को निकालने की गरज से सी बी आई के सभी मामले एक निश्चित अवधि में निबटाने की मांग भी की गई|इस अवसर पर उन्होंने कहा की दागी मंत्री और सांसदों के विरुद्ध जाँच करवा कर ६ महीने में दूध का दूध और पानी का पानी किया जाना चाहिए
अरविन्द केजरीवाल ने प्रणव मुख़र्जी को दागी बताते हुए प्रेसिडेंट चुने जाने पर भी रोष व्यक्त किया \प्रेस कांफ्रेंस में प्रशांत और किरण बेदी आदि भी उपस्थित थे इससे पूर्व अन्ना को एअरपोर्ट से जुलूस में लाया गया था

कावण खंडित करने वाले अभी भी पकड़ से दूर हैं

सिंघावली में कावण खंडित किये जाने से उपजे तनाव को कम करने का कोई प्रशानिक प्रयास अभी तक नहीं हो पाया है इसकी शिकायत लेकर आज ग्रामीणों के एक प्रतिनिधिमंडल ने एस एस पी से मुलाक़ात की और रोष व्यक्त किया और JAANCH अधिकारी सी ओ केंट को बदले जाने की मांग भी की \ज्ञापन दाताओं में कमल दत्त शर्मा+सुदर्शन चक्र+बलराज+इन्द्रपाल+अंकुर राणा+भोपाल सिंह+देवेन्द्र चौधरी अदि शामिल थे

युवती के अपहरण का पूर्व प्रेमी ने प्रयास किया

शास्त्रीनगर निवासी एक युवती का फूल बाग़ में अपहरण करने का प्रयास किया गया अपहरण कर्ता युवती का पूर्व प्रेमी बताया जा रहा है|
युवती एक डाक्टर के क्लिनिक पर काम करती है और युवक फूल बाग में डेंटल क्लिनिक चलाता है पूर्व में दोनों का प्रेम प्रसंग चला था लेकिन बाद में किसी विवाद के चलते दोनों अलग हो गए अब युवक ने युवती मो साथ लेजाने की बात की तो युवती ने इनकार कर दिया इस पर युवक ने उसे बाईक पर बिठाने का प्रयास किया युवती चीखने लगे और युवक भाग खडा हुआ

आर टी आई के लिए अभी आफिस सीक्रेट एक्ट में संशोधन नहीं

सूचना के अधिकार एक्ट बना कर केंद्र सरकार बेशक क्रेडिट लेते नहीं थक रही मगर केबिनेट के कागजात की सूचना देने के लिए आफिशियल सीक्रेट एक्ट में आवश्यक संशोधन करने को अभी तैयार नहीं है|एक आर टी आई एक्टिविस्ट वेंकटेश नायक द्वारा एक फाईल को देखने के लिए दी गई रिक्वेस्ट को गृह मंत्रालय द्वारा आर टी आई सेक्शन ८[१][१] के हवाले से नामंजूर कर दिया गया है |इस धारा के अनुसार केबिनेट के कागजात के विषय में तब तक जानकारी नहीं दी जा सकती जब तक की उस पर निर्णय न हो जाये

अब मेरठ में सुलगी सम्प्रदाईक चिंगारी

असम के कोकराझाड़ +बरेली + खतौली +संभल में भड़की साम्प्रदाईक चिंगारियां अभी तक दबी नहीं कि अब मेरठ में भी सोशल साईट पर एक टिपण्णी को लेकर बवाल होगया|फेसबुक पर धार्मिक स्थल पर डाउन लोड कीगई एक पोस्ट को लेकर धर्म विशेष के अल्पसंख्यक लोग सडकों पर उतर आये \उतेजक नारे गूजे और शहर की फिंजा बिगाड़ने का पूरा प्रयास किया गया |पोलिस की तत्परता से यदपि हालात को काबू कर लिया गया |संभल में पोलिस पर निष्क्रियता का आरोप लगाया गया है और दोषिओं के विरुद्ध कार्यवाही न किये जाने पर बहुसंख्यकों द्वारा सडकों पर उतरने की चेतावनी दी गई है |
साम्प्रदीक दंगे हों और भाजपा सामने ना आये ऐसा कभी नहीं हुआ अब भी केंद्र में प्रवक्ता श्रीमती निर्मला ने प्रेस कांफ्रेंस करके कोकडाझाड के मसले को पुरजोर तरीके से उठाया और मेरठ में विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल ने संभल में मोर्चा संभाल लिया है|
असम में अल्पसंख्यक शरणार्थी और बोडो आदिवासिओं में जमीन कब्जे को लेकर साम्प्रदाईक दंगे हो रहे है अब तक २० लोग मारे जा चुके हैं छेत्र कर्फियू का दंश झेल रहा है|बरेली +खतौली में साउंड सिस्टम के कारण बवाल हुआ और संभल में एक कांवड़ के खंडित होने पर दो समुदाय आमने सामने आ गए हैं|अब मेरठ में फेस बुक पर टिपण्णी को लेकर एक समुदाय के लोग सडकों पर हैं|ऐसे में अफवाहों का बाज़ार भी गर्म किया जा रहा है\ऐसी ही एक अफवाह कल रोडवेज के सामने पान के खोके में लगी आग के विषय में भी फैलाई गई थी मगर समय रहते आग और अफवाह दोनों पर काबू पा लिया गया|

सरकार के गले की फांस बने बाल कृष्ण ने नहीं कराई जमानत

बाबा रामदेव के सहयोगी आचार्य बाल कृष्ण की जमानत की अर्जी सोमवार [बीते कल] नहीं दी गई लगता है अब यह गिरफ्तारी भी सरकार के लिए गले की फांस बनने जा रही है|
पास पोर्ट के लिए फर्जी दस्तावेज जमा करने के जुर्म में सी बी आई ने १० जुलाई को चार्जशीट फाईल किया था इसके पश्चात तारीखों पर हाज़री नहीं देने पर आचार्य को गैरजमानती वारंट पर पतंजलि योग पीठ से गिरफ्तार करके देहरादून लेजाया गया जहाँ जमानत की अर्जी खारिज करके जुलाई माह तक जेल में रहने का आदेश सुनाया गया
सी बी आई के अनुसार बाल कृषण का असली नाम नारायण प्रसाद सुबेदी है|और नेपाल के भारुआ गावं[सियांगिया] के निवासी हैं|यहाँ उन्होंने तेज प्रगर्ति प्राथमिक विद्यालय से शिक्षा प्राप्त की है| इस सम्बन्ध में तथ्यों का आभाव है इसीलिए दस्तावेज प्राप्त करने को सी बी आई ने नेपाल सरकार को पत्र लिखा यहा परन्तु उसका जवाब अभी तक नहीं आया है इसीलिए अब सी बी आई स्वयम तथ्य इकट्टा करने नेपाल जाना चाहती है| तथ्यों के आभाव में बल कृषण की गिरफ्तारी का विरोध हो रहा है |
अब २३-०७-२०१२ को पतंजलि योग पीठ के २५ वकीलों द्वारा तैयार की गई जमानत की अर्जी दी जानी थी मगर एन वक्त पर उसे दाखिल नहीं किया गया |
चूँकि २५-०७-२०१२ यानि कल अन्ना हजारे टीम का जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन हिया और उसमे बाबा राम देव ने भी शामिल होना है ऐसे में बाल कृषण की गिरफ्तारी को भुना कर केंद्र सरकार और सी बी आई के विरुद्ध आवाज़ उठाने का मौका कम से कम बाबा रामदेव छोड़ना नहें चाहेंगे |पिछले मूवमेंट के दौरान अन्ना हजारे को तिहाड़ जेल में डालने का अंजाम सरकार भुगत चुकी है और हार कर अन्ना को बिना शर्त छोड़ना पडा था |अब कमोबेश वोही स्थिति बनती नज़र आ रही है| इसके बाद अगस्त में स्वयम बाबा रामदेव का आन्दोलन होना है और उसमे भी इस मुद्दे पर अट्रेक्शन पैदा करने की कौशिश की जा सकती है|

कोकराझाड़ के दंगों में अब तक १९ मरे

असम में आज फिर अल्पसंख्यक शरणार्थी और बोडो आदिवासिओं में दंगे हुए |मरने वालों की संख्या १९ बताई जा रही है अब वहां कर्फियू लगा कर देखते ही गोली मारने के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं| इसे भाजपा ने गंभीरता से उठाया है|
आल असम मायनोरिती. स्टुडेंट यूनियन ने एक दिन का बंद का एलान भी किया है|इस बंद के दौरान सत्ता में बोडोलैंड पीपल फ्रंट के कार्यालय और बोडो आदिवासी छात्रों के हास्टल में आग लगाये जाने के भी समाचार मिले हैं|
इस पर आज भाजपा की प्रवक्ता निर्मला ने प्रेस कांफ्रेंस में असम के इस कोकराझाड़ में हो रहे साम्प्रदाईक दंगों पर चिंता व्यक्त की और इसके माध्यम से सरकार की तुष्टिकरण की नीतिओं पर प्रहार भी किया

डाक्टर को थप्पड़ मारने वाले ॐ पाल गुज्जर के समर्थन में उतरे समर्थक

डाक्टर को थप्पड़ मारने के आरोप में पकडे गए सपा नेता ॐ पाल सिंह गुज्जर के समर्थन में आज मेडिकल ठाणे पर समर्थकों ने जम कर प्रदर्शन किया \श्री गुज्जर को निर्दोष बता कर साजिशन फंसाने का रोप लगाया गया है|

डाक्टर को थप्पड़ मारने वाला सपा नेता गिरफ्तार

डाक्टर वी के गुप्ता को थप्पड़ मारने के आरोप में सपा नेता ॐ पाल सिंह गुज्जर की गिरफ्तारी दिखा दी गई है|डाक्टर की तहरीर के आधार पर आई पी सी की धारा ३३२ और ३५३ में अज्ञात के विरुद्ध मुकद्दमा दर्ज किया गया था जिलाधिकारी के आदेश पर देर रात यह कार्यवाही की गई है |
थप्पड़ प्रकरण पर डाक्टरों ने जहां रोष व्यक्त किया है वहीं राज्यमंत्री शहीद मंज़ूर के भीतरी विरोधिओं ने भी विशेष रूचि लेनी शुरू करदी है\गौरतलब है की मंत्री की मौजूदगी में ही यह थप्पड़ जड़ा गया था|

साउंड सिस्टम ने कराये तीन शहरों में साम्प्रदाईक झगडे

साउंड सिस्टम को लेकर उत्तर प्रदेश के बरेली +खतौली और संभल में में दो समुदाय आपस में भिड़ गए तथा साम्प्रदाईक हिंसा से माहौल को बिगाड़ने की कौशिश की गई| बरेली में गंगा जल ले कर आ रहे कवारनियों के साउंड सिस्टम को बंद कराने को लेकर विवाद हुआ |शाहबाद से उठा और शहर के विभिन्न इलाकों में फ़ैल गया|दुकनो की आगजनी से कई लोगों के घायल होने के समाचार भी आ रहे हैं|
मुज्ज़फरनगर के खतौली में रोज्ज़ इफ्तारी के समय एक धार्मिक स्थल में बज रहे माईक को लेकर बवाल हो गया| लगभग १० ग्रामीणों के घायल होने की खबर है और एक धार्मिक स्थल में मूर्ति तोड़े जाने का भी समाचार है|
भीम नगर के संभल[हयातनगर] में अजान के समय एक धार्मिक स्थल से लाउड स्पीकर के बज़ने से झगडा हो गया स्थिति तनाव पूर्ण बताई जा रही है|