Ad

Category: Unrest Strikes

माओवादी हमले में घायल सुरक्षा कर्मियों को हेलीकाप्टर उपलब्ध नहीं कराने के आरोपों का बिहार सरकार ने खंडन किया

माओ वादी हमले में घायल हुए सुरक्षा कर्मियों को हेलीकाप्टर उपलब्ध करने में सरकार की शिथिलता के आरोपों का बिहार सरकार द्वारा खंडन किया गया और सुरक्षा कर्मियों की शहादत को मुख्य मंत्री नितीश कुमार ने सलाम किया है|
बिहार सरकार के प्रधान गृह सचिव आमिर सुबहानी द्वारा जारी स्प्ष्टीकरण में बताया गया है कि ७ अप्रैलको हुए बारूदी सुरंग धमाके में घायल सी आर पी ऍफ़ और पोलिस कर्मियों को चिकित्सा उपलब्ध कराने के लिए तत्काल हेलीकाप्टर मुहैय्या करवा दिए गए थे|इसके बावजूद एयर फाॅर्स के हेलीकाप्टर का उपयोग होने के आरोप का बचाव करते हुए गृह सचिव ने कहा कि एयर फाॅर्स का एम् आई १७ शक्तिशाली और बड़े आकार का है इसमें एक उड़ान में चार मरीजों को लेजाने की व्यवस्था होती है इसीलिए राज्य सरकार के बजाय एयर फाॅर्स का हेलीकाप्टर एम् आई १७ को लगाया गया |
गौरतलब है कि ७ अप्रैल को ओरंगाबाद जिले के ढिबरा ठाणे के बरंडा मौड़ पर हुए बारूदी सुरंग धमाके में सी आर पी ऍफ़ और पोलिस कर्मी जख्मी हुए थे |जिन्हे चिकित्सा मुहैय्या करवाने के लिए बिहार सरकार के बजाय एयर फाॅर्स के हेलीकाप्टर एम् आई १७ का प्रयोग किया गया थाजिसकी मीडिया और राजनीती में बहुत आलोचना हुई थी |इस हमले में एक डिप्टी कमांडेंट और दो सुरक्षा कर्मी शहीद हुए हैं |इसीके बचाव में राज्य सरकार ने यह स्प्ष्टीकरण दिया है|
सी एम् नितीश कुमार ने सुरक्षा कर्मियों की शहादत पर शोक व्यक्त किया और दुखी परिवार जनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है

अरविन्द केजरीवाल को बापू ने कहा होगा “भली करेंगे राम” या फिर “हे राम”

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

आम आदमी पार्टी का चिंतित चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये क्या हो रहा है ?ओये सच्च की लड़ाई लड़ रहे हसाडे सोणे अरविन्द केजरीवाल को काले झंडे दिखाए जा रहे हैं+स्याही फैकी जा रही है और थप्पड़ पे थप्पड़ मारे जा रहे हैं|अब तो उनकी नन्ही जान को भी खतरा पैदा हो गया है |यारा ऐसे लोक तंत्र थोड़े न चलता है

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजाण जी इस राज रोग के लिए पुराणी कहावत है कि “जिन्ना खाइयां चोपड़ियां टिड पीड़ उन्ना दी” वैसे नवीनतम थप्पड़ खाने के तुरंत बाद आप जी के चतुर केजरीवाल साहब महात्मा गांधी की समाधि पर हो आये हैं| झल्लेविचारानुसारकेजरीवाल ने बापू से पुछा होगा कि बापू “आप”ने कहा था कि कोई अगर एक गाल पर थप्पड़ मारे तो दूसरा गाल आगे कर देना चाहिए मगर यहाँ तो थप्पड़ पे थप्पड़ मारे जा रहे हैंइस पर बापू ने कहा होगा” भली करेंगे राम” या फिर “हे राम”

After 50 Years American President Again Signed To Combat Gender Based Pay Discrimination

After 50 Years American President Signed Document For The Equal Pay Day Saying “It’s Nice to Have a Day, But It’s Even Better to Have Equal Pay”
Fifty years ago, President Kennedy signed the Equal Pay Act into law to combat gender-based wage discrimination, and in the decades since, women have made extraordinary progress. But there is still a great amount of work that needs to be done. Women still make just 77 cents on average for every dollar a man earns, and continue to face prejudice in the workplace. And that number hasn’t improved — the pay gap has stayed constant since 2002.
That’s why today, on Equal Pay Day, President Barack Obama signed an Executive Order and a Presidential Memorandum to help combat pay discrimination and strengthen the enforcement of equal pay laws.

अरविंद केजरीवाल पर आज फिर हमला हुआ इसके लिए भाजपा पर ही भड़ास निकाली

पिछले चार दिन में आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल पर आज फिर हमला हुआ इसके लिए उन्होंने फिर भाजपा पर ही भड़ास निकाली
उत्तर पश्चिम दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में रोडशो के दौरान अज्ञात शख्स ने उन्हें थप्पड़ मार दिया। चार दिनों में केजरीवाल पर यह दूसरी बार हमला हुआ है हमेशा की तरह केजरीवाल ने इसके लिए भाजपा को ही जिम्मेदार ठहराया है |इस पर भाजपा के दिल्ली इलेक्शन इंचार्ज वी के मल्हौत्रा ने केजरीवाल की पिटाई को पब्लिसिटी स्टंट बता कर “आप” पार्टी का मखौल उड़ाया|मल्हौत्रा के इस बयान की “आप” ने यह कह कर निंदा की है कि इस हमले की भ्रत्सना करने के बजाय नरेंद्र मोदी की कटुता को बढ़ावा दिया है| पार्टी ने आरोप लगाया है कि इसी के फलस्वरूप पिछले पांच हफ़्तों में गुजरात+वाराणसी+दिल्ली +हरियाणा में केजरीवाल पर पांच अटैक हो चुके हैं|

बिहार राज्य में महावीर जयंती के अवसर पर निरामिष दिवस मनाया जायेगा

बिहार राज्य में महावीर जयंती के अवसर पर निरामिष दिवस मनाया जायेगा|
पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देश के अनुसार १३ अप्रैल को महावीर जयंती के शुभ अवसर पर पोरे बिहार राज्य में निरामिष दिवस मानय जायेगा|गौरतलब है कि भगवन महावीर और भगवान बुद्ध की जयंतियों पर निरामिष दिवस मनाए के लिए आदेश पूर्वसे जारी हैंइसीके अनुसार इन तिथियों को हिंसा मुक्त दिवस घोषित किया गया है |इसीलिए इन दिनों में निरामिष दिवस मनाया जाता है|आदेश संख्या २९७ के अंतर्गत सभी प्रमंडलीय आयुक्तों+जिलाधिकारियों को पशु +पक्षी+मत्स्यादि के वध को रुकवाने के लिए दिशा निर्देश जारी किये गए हैं

अमित शाह के खिलाफ “बदला” लेने सम्बन्धी बयान के मामले में बिजनौर में ऍफ़ आई आर दर्ज हुई

अमित शाह के खिलाफ ‘बदला लेने’ सम्बन्धी हाल के बयान के मामले में बिजनौर में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।अमित शाह भारतीय जनता पार्टी[भाजपा] की उत्तर प्रदेश इकाई के प्रभारी है और नरेंद्र मोदी के खास विश्वासपात्र हैं | राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी उमेश सिन्हा ने आज यहां समाचार एजेंसी ‘भाषा’ ने ‘‘बिजनौर जिला प्रशासन के हवाले से यह प्रकाशित किया है कि भाजपा लीडर अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक भाषण के मामले में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। चुनाव आयोग नरेन्द्र मोदी के नजदीकी अमित शाह की विवादास्पद ‘बदले’ वाली टिप्पणी की जांच कर रहा है । इसके साथ ही कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में शाह की गिरफ्तारी और चुनाव प्रचार करने पर प्रतिबंध की मांग की है ।
उत्तर प्रदेश के निर्वाचन अधिकारियों ने मुजफ्फरनगर में शाह द्वारा की गयी टिप्पणी की सीडी और जिला निर्वाचन अधिकारी की रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेज दी है
गौरतलब है कि चुनाव अभियान के दौरान बृहस्पतिवार को अमित शाह ने मुजफ्फर नगर में हुई नाइंसाफी का इंतेक़ाम लेने के लिए जाटों की सभा में भाजपा को वोट देने की अपील की थी जिसे शुक्रवार को दोहराया भी गया|

जाटों को”आरक्षण”के कांग्रेसी मोहपाश से बाहर निकालने के लिए “बदले” का भाजपाई अग्नि बाण चलना ही था

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

खिसियाया कांग्रेसीचीयर लीडर

ओये झल्लेया ये क्या हो रहा है ओये इतनी मुश्किलों से पापड बेल कर हसाड़ी सोणी अध्यक्षा श्रीमती सोनिया जी गांधी जी ने जाटों को आरक्षण के चुम्बक से अपनी और खींचा|+शाही इमाम सैय्यद अहमद बुखारी से अपील नशर करवा कर मुस्लिमो को कांग्रेसी की तरफ झुकाया लेकिन ये गुजरात से यूं पी में आये अमित शाह को अभी जुम्मा जुम्मा आठ दिन भी नहीं हुए कि उसने एक झटके में मुजफ्फर नगर के दंगों का बदला लेने की बात उछाल कर जाटों को अपनी तरफ कर लिया और मुस्लिमो को समाज वादी पार्टी की तरफ मौड़ दिया ओये हुन वेस्टर्न यूं पी में जाटों के सहारे चुनाव लड़ रहे हसाडे रालोदाई चौधरी अजित सिंह का क्या होगा ?

झल्ला

ओये मेरे चतुर सुजाण जाटों को “जाट आरक्षण” के मोहपाश से बाहर निकालने के लिए “बदले”का अग्नि बाण तो चलना ही था| लगता है आप लोग “मंडल” के जवाब में कभी आये “कमंडल” को भूल गए हो और जहाँ तक सवाल शाही इमाम के फतवे के असर का है तो चतुर सुजाणा शाही इमाम की अपील का असर खत्म करने के लिए उनके अपने भाई और दूसरे दीनी आलिम फाजिल लोगों के आ रहे ब्यान ही काफी हैं

Electors Sidetracked From Issues of Development and Dragged OnTrack of Communal Hatred

National Electors are once again being side tracked from the issues of development and Dragged On old cracked Track of Communal Hatred. Congress+BJP+AAP Parties are alleging each other For Disturbing the communal harmony in the country. Indian National Congress And Aam Aadmi Party complained to the Election Commission against ,B J P Leader In UP, Amit Shah over his Current speeches . Both Parties Are demanding that Close Aide Of Narendra Modi Amit Shah be arrested for creating animosity between communities in western UP
The Aam Aadmi Party[AAP] has also written a letter to election commissioner demanding that the Election Commission of India should immediately order registration of a criminal case against the BJP’s national general secretary Mr Amit Shah for his inflammatory remarks aimed at spreading communal hatred.
It is alleged “The highly objectionable remarks of Mr Shah on Thursday at Muzaffarnagar (Uttar Pradesh), which he repeated on Friday and have been widely reported in the media, appear to be a part of his party’s deliberate strategy to vitiate the atmosphere of communal harmony at the time of elections”
.According to AAP Party , Shah’s Remarks which have not been denied either by him or his party so far, clearly constitute a criminal offence under Section 153 of the Indian Penal Code, and should be booked without any delay.
On the other side BJP has defended Amit Shah”s controversial “VENGEANCE” remarks in Uttar Pradesh, saying he has captured “mood of the nation” and was asking the people to vote for party and Narendra Modi.
.Earlier Hitting out at Congress President Sonia Gandhi for meeting Shahi Imam of Jama Masjid Syed Ahmed Bukhari, BJP Alleged “deliberate” attempt was being made to “communalise” the Lok Sabha polls.

मेरठ के कैंट बोर्ड ने इंडाना बार और राजमहल होटल के बार को भी सील किये

 इंडाना बार और राजमहल होटल के बार को भी सील

इंडाना बार और राजमहल होटल के बार को भी सील

मेरठ के कैंट बोर्ड ने आज 2 अप्रैल को इंडाना बार और राजमहल होटल के बार को भी सील कर दिया। इंडाना बार में सीलिंग में पूरी प्रक्रिया कैंट बोर्ड की ओर से की गई, जबकि राजमहल होटल के बार में दबाव में आकर खानापूर्ति कर टीम लौट गयी। इस दौरान कैंट बोर्ड को पुलिस सहायता नहीं मिली। ऐसे में फौज की मौजूदगी में सीलिंग की कर्यवाही की गई।राज महल के मालिक कांग्रेसी नेता हैं और आजकल प्रत्याशी नगमा का चुना अभियान सम्भाले हुए हैं |
कैंट बोर्ड की टीम पीयूष गौतम की अगुवाई में बुधवार दोपहर 12.15 बजे इंडाना बार पहुंची। यहां हल्का-फुल्का विरोध हुआ। संचालक का कहना था कि उन्होंने शराब बिक्री बंद कर दी है, लेकिन टीम ने बार वाले एरिया को सील कर दिया। इसके बाद टीम राजमहल होटल पहुंची, लेकिन रमेश धींगड़ा के वकील ने कैंट बोर्ड का आदेश मानने से इनकार कर दिया। एनओसी न होने की स्थिति में उन्होंने बार बंद करने संबंधी चस्पा नोटिस भी दिखा दिया।
कैंट क्षेत्र में शराब की दुकानों और बार में हो रही सीलिंग की कार्रवाई पर राहत देने से हाईकोर्ट ने मना कर दिया है।यदपि अभी तक कोर्ट के आर्डर कि प्रति प्राप्त नहीं हुई है लेकिन वकील जय गोपाल आनन्द ने बताया कि माननीय उच्च नयायालय ने कैंट बोर्ड को निर्देश दिए हैं जिनके फलस्वरूप एक्साइज कमिश्नर से जाँच करवाई जानी है बीते दिन छावनी में सभी शराब की दुकाने सील की जा चुकी हैं

अप्रैल फूल नही वाकई मेरठ कैंट में बीयर+देशी+अंग्रेजी+ शराब की दुकाने बंद हो गई है

यह अप्रैल फूल नहीं हैं वाकई शराब कि दुकाने बंद हो गई हैं यह व्यवसाईक चमत्कार मेरठ के कैंट में हुआ है|दो बार को रियायत दी गई है नए वित्तीय वर्ष के स्वागत में शराब की १७ दुकाने सील कर दी गई हैं अब यहाँ बगैर स्टेशन कमांडर की अनुमति केशराब कि दुकानों का संचालन नहीं किया जा सकेगा |
शराब की १७ दुकानों को सीईओ डा. डीएन यादव के आदेश पर सील कर दिया गया | इनमे देशी +बीयर+अंग्रेजी सभी प्रकार की दुकाने हैं |
दोपहर तक चली सील की इस कार्रवाई के दौरान ठेका चालकों ने इस मामले के कोर्ट में विचाराधीन होने के का वास्ता देकर विरोध जताया और कहा पुलिस की मौजूदगी से बोर्ड की इस कार्रवाई में कोई बाधा नहीं उत्पन्न हुई।
कार्रवाई के दौरान सिटी रेलवे स्टेशन पर कैंट बोर्ड की तीन दुकानों में ही ठेके चल रहे थे, लेकिन जैसे ही भनक लगी इन्होंने पास के एक कॉम्प्लेक्स में सामान हटा दिया। इसके बाद कैंट बोर्ड की टीम ने इस जगह को भी सील कर दिया और अपनी दुकान कब्जे में ले ली। कार्रवाई के दौरान आबकारी विभाग की टीम भी गाड़ी से पहुंची, लेकिन उन्होंने दूर से ही पूरी प्रक्रिया देखी और चलते बने।
इंडाना और राजमहल को राहत
इस कार्रवाई से इंडाना और होटल राजमहल स्थित बार को राहत दी गई है।गौरतलब है कि इंडाना बार के बार शराबियों के जमावड़े के कारण ही कैंट में समस्या उत्पन्न हुई थी |