Ad

Category: Unrest Strikes

नरेंद्र मोदी ने आज सिविल एविएशन मिनिस्ट्री के खिलाफ भी मोर्चा खोला:चॉपर उड़ान में विलम्भ की जांच मांगी

नरेंद्र मोदी ने आज चौ. अजित सिंह के मंत्रालय सिविल एविएशन मिनिस्ट्री के खिलाफ भी मोर्चा खोला |मोदी ने अपने हेलीकाप्टर को साजिशन रोक कर रखने का आरोप लगाते हुए कहा है कि दिल्ली और फिर बरेली में उनके हेलिकॉप्टर को अकारण कई घंटों तक रोक कर रखा गया| भाजपा कार्यालय से आर रामकृष्ण (R. Ramakrishna) द्वारा चीफ इलेक्शन कमिश्नर को लिखे एक पत्र में इसकी जाँच की मांग की गई है |
भाजपा की ओर से इस लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने उनके आज के चुनावी दौरे में विलंब किए जाने की जांच कराने की निर्वाचन आयोग से मांग की है |मोदी ने कहा है कि इसके पीछे किसका हाथ है, वह इसकी भी जांच कराए।
भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने आज दावा किया कि दिल्ली हवाई अड्डे पर विमानन अधिकारियों ने उनके हेलीकाप्टर को उड़ान भरने की समय पर अनुमति नहीं दी जिसके कारण उन्हें यहां रैली में पहुंचने में विलंब हो गया। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली में ढाई घंटे तक मोदी के हेलीकाप्टर को टेक आफ करने से रोका गया |पहले विजिबिलिटी कम होने का हवाला दिया गया उसके पश्चात ट्रैक व्यस्ता का बहाना बनाया गया उसके पश्चात बरेली में भी टेक आफ करने के समय विलम्भ किया गया |नरेंद्र मोदी को आज दिल्ली से बरेली होते हुए पंत नगर +रीवा मध्यप्रदेश जाना था बरेली की सभा में विलम्भ से पहुँचने पर मोदी ने कहा कि उनके हेलीकाप्टर को दिल्ली में साजिशन टेक आफ करने से रोका गया|गौरतलब है कि पिछले दिनों चौ. अजित सिंह ने अपने चुनावी छेत्र में आयोजित रैली में मोदी को चुनौती देते हुए कहा था कि बागपत के लोग मोदी के ५६ इंच के सीने की हवा निकाल देंगे चौ. अजित सिंह सेंट्रल सिविल एविएशन मिनिस्टर हैं और एयर पोर्ट्स इनकी के अंडर में आते हैं |इस बाबत सिविल एविएशन मिनिस्टर से बात करने की कोशिश की गई तो संपर्क नहीं हो पाया | नरेंद्र मोदी अब तक कांग्रेस के शहजादे+और आम आदमी पार्टी के अरविन्द केजरीवाल पर ही सियासी हमला करते रहे हैं |

कारगिल युद्ध के षड्यंत्रकारी ,पाकिस्तान के पूर्व तानाशाह ,परवेज मुशर्रफ पर देश द्रोह का अभियोग लगा

पाकिस्तान के पूर्व तानाशाह और कारगिल युद्ध के रचियेता [जनरल]परवेज मुशर्रफ पर देश द्रोह का अभियोग लगा |
पड़ौसी मुल्क पाकिस्तान के पूर्व तानाशाह और कारगिल युद्ध के रचियेता [जनरल]परवेज मुशर्रफ पर मामले की सुनवाई कर रही एक विशेष अदालत ने आज देशद्रोह का अभियोग लगाया । आपराधिक अभियोग का सामना करना करने वाले वह पहले सैन्य शासक होंगे |
पाकिस्तान की एक विशेष अदालत ने पूर्व राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ पर देशद्रोह के आरोप तय कर दिए हैं|.
पूर्व सेना प्रमुख के ख़िलाफ़ देशद्रोह के मामले में पाकिस्तान कि अदालत में मुक़दमा चल रहा है|.
मुशर्रफ़ पर 2007 में ग़ैर क़ानूनी रूप से संविधान को निलंबित करने और आपातकाल लगाने का आरोप है|
मुशर्रफ़ इन आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताते हैं|अब दोष सिद्ध होने पर उन्हें मौत की सज़ा भी हो सकती है.
2001 से 2008 तक पाकिस्तान के राष्ट्रपति रहने के पश्चात 2008 में स्वनिर्वासन में चले गए थे और पञ्च साल पश्चात वतन लौटे
बनाई गई उनकी पार्टी आल पाकिस्तान मुस्लिम लीग को चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य क़रार दे दिया गया|
सोमवार को जनरल मुशर्रफ़ के वकील फरोग़ नसीम ने अदालत में ,मां की बीमारी की वजह से, देश से बाहर जाने की अनुमति की अपील दाखिल की
मुशर्रफ़ ने देशद्रोह के शब्द के इस्तेमाल को ग़लत बताया
जस्टिस ताहिरा सफदर ने आरोप पत्र पढ़ कर सुनाया

भाजपा के कानून की किताब के पहले सफे पर लिख लो “जेडे लाहौर भेड़े ओ पिशोर वी भेड़े”

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

भाजपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया देखा हसाडे सोणे अध्यक्ष जी राज नाथ सिंह जी की दरियादिली |ओये जन भावनाओं की कद्र करते हुए श्रीराम सेना के प्रमुख प्रमोद मुतालिक के बाद जनाब साबिर अली साहब को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है| मुख़्तार अब्बास नकवी को केवल दिखावटी चेहरा कहा जाता है अब देखो नकवी के एतराज का सम्मान करते हुए साबिर अली की सदस्यता ओनली २४ घंटों में ही समाप्त कर दी गई है | बाबा जसवंत सिंह जी की भी अकड़ सीधी करने के लिए उनकी सदस्यता समाप्त कर दी गई है |अब तो मानता है ना कि हसाड़ी पार्टी ही सच्ची धर्म निरपेक्ष है
SmilingCartoon

झल्ला

ओ सेठ जी झल्ले की इस झल्लियत को पार्टी के कानून की किताब के पहले सफे पर लिख लो कि “जेडे[जो] लाहौर भेड़े[बुरे] ओ पिशोर वी[में] भी भेड़े” और दूसरी पार्टिओं से आने वालों को भाजपा की सदस्यता देने से पहले उस सफे को पढ़ भी लिया करो

इमरान की मोदी को धमकी वाली सी डीको चुनावी माहौल में रिलीज करने से यूं पी में वोटों का ध्रुवीकरण शुरू?

धर्म आधारित वोटों के ध्रुवीकरण का प्रयास यूं पी में एक बार फिरशुरू हो गया है |कांग्रेस के इमरान मसूद की सी डी को इस समय रिलीज किया जाना और फिर कांग्रेस उपाध्यक्ष द्वारा मसूद के प्रचार के लिए रैली को सम्बोधित करने से तो कमोबेश यही सन्देश आ रहा है|
कांग्रेस भी मानती है कि इमरान मसूद ने जो भावनाएं भडकाई हैं वोह उनकी पार्टी की सोच नहीं हैं|इसके बावजूद भी दागी का टिकट जारी रखना और उसपर सी डी को पुराणी बता कर पल्ला झाड़ना, अपने आप में एक कहानी कह रहा है|इस ध्रुवीकरण से हो सकता है कि मुस्लिम वोटो का ध्रुवीकरण फिर से कांग्रेस की तरफ लौट जाये लेकिन इसके साथ ही हिन्दू भावनाओं का मोह कांग्रेस और उसकी सहयोगी रालोद से भंग हो सकता है | कांग्रेस के दिग्गज नेता आपत्तिजनक सी डी को पुराणी सी डी बता कर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं लेकिन इसके साथ ही सवाल यह भी उभर कर आता है कि सपा से कांग्रेस में आने वाले मसूद कि यह सी डी ही क्या कांग्रेस के टिकट के लिए यूं एस पी मानी गई थी अगर ऐसा हुआ है तो यह अपने आप में लोक तंत्र के लिए खतरे की घंटी है |चौ.अजित सिंह के प्रयास और जाट आरक्षण की संजीवनी भी बेकार साबित हो सकती हैं|
कांग्रेस के सहारनपुर से लोकसभा के उम्मीदवार इमरान मसूद को नफरत फैलाने वाले भाषण के आरोप में आज यहां गिरफ्तार कर लिया गया । अपने इस भाषण में मसूद ने नरेंद्र मोदी की ‘‘बोटी..बोटी कर देने’’ की बात कही थी । इस बयान के लिए मसूद के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है| राहुल गांधी ने यधपि अपने प्रत्याशी की सोच को अनुचित बताया मगर सहारनपुर में इमरान के समर्थन में रैली को भी सम्बोधित किया |
चुनाव आयोग की पहल पर मसूद को शनिवार तड़के गिरफ्तार किया गया है ।
इमरान मसूद ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के बारे मे दिये गये अपने आपत्तिजनक बयान पर स्प्ष्टीकरण देते हुए कहा कि टीवी पर दिखायी जा रही उनकी रिकार्डिंग 6 माह पुरानी है । वह इस देश के कानून और लोकतंत्र मे पूरा विश्वास करते है । रिकाडिर्ंग मे दिखाये जा रहे उनके बयान का आशय नरेन्द्र मोदी को राजनैतिक सबक सिखाने से है ।मसूद को लेकर अचानक बैकफुट पर पहुंची कांग्रेस ने अपनी लाज रखने के लिए कहा है कि उस वक्त मसूद सपा में ‌थे। कांग्रेस में उनकी एंट्री 8 मार्च, 2014 को हुई है।
कांग्रेस की वरिष्ठ नेता रीता बहुगुणा जोशी ने कहा है कि मसूद मामले पर अंतिम फैसला आलाकमान को लेना है, लेकिन मुझे नहीं लगता है कि अब कोई प्रत्याशी बदला जाएगा।
कांग्रेस कम्यूनिकेशन डिपार्टमेंट के चेयरमैन सत्यदेव त्रिपाठी ने सफाई देते हुए कहा है कि इमरान की जो सीडी लीक हुई है, वो हाल की नहीं बल्कि 18 सितंबर 2013 की है।
इस मामले को लेकर कांग्रेस ने आयोग से भी समय मांगा है। गौरतलब है कि इमरान मसूद को शनिवार सुबह करीब 3.30 बजे गिरफ्तार कर लिया गया।पार्टी बयान की निंदा और कार्रवाई करने से परहेज कर रही है।

सांसद साबिर अली के भाजपा में आने से जे डी यूं में बौखलाहट +भाजपा में बगावत

जनता दल [यूं]से निष्काषित सांसद साबिर अली ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की|इसके तुरंत पश्चात जे दी यू में बौखलाहट और भाजपा में असंतोष के स्वर गूंजने लगे हैं | अभी तक बाहर से भाजपा में आने वालों का स्वागत सवयम अध्यक्ष राज नाथ सिंह करते रहे हैं लेकिन साबिर अली का स्वागत राष्ट्रीय महामंत्री जे पी नड्डा+धर्मेन्द्र प्रधान +राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी द्वारा कराया गया| दोपहर को घटे इस घटनाक्रम के पश्चात भाजपा के उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी और प्रवक्ता रामेश्वर चौरसिया ने साबिर अली को पार्टी में लिए जाने के विरुद्ध अपना रोष व्यक्त करना शुरू कर दिया |नकवी ने तो ट्वीट करके कह दिया कि भटकल के मित्र साबिर को पार्टी में ले लिया गया है अब तो दाउद को भी लिया जा सकता हैचौरसिया के भी कमोबेश यही स्वर रहे| जे डी यूं के प्रवक्ता त्यागी ने भी मीडिया के समक्ष भड़ास निकालते हुए कहा कि भाजपा में अब पुराने निष्टावान नेताओं की कद्र नहीं रही अब तो इसमें दाउद जैसे आतंकवादी भी लिए जायेंगे | जे डी यूं के प्रवक्ता रहे साबिर अली के पाला बदलने से उनकी तुलना अब दाउद और भटकल से की जा रही है|

आम आदमी पार्टी के दबंग संजय सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस से आम महिला प्रश्नकर्ताओं को बाहर फिंकवाया

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

आम घरेलू औरत

ओये झल्लेया ये क्या हो रहा है?देख तो इन नेताओं की बेशर्मी | बिहार में भाजपा की रैली +मेरठ में कांग्रेसी नगमा की सभा+यूं पी में ही आम आदमी पार्टी की प्रेस कांफ्रेंस आदि में महिलाओं के साथ बदसलूकी की जा रही है |आम आदमी पार्टी वालों ने तो हद ही कर दी दबंग राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह ने तो मुस्लिम उपेक्षा और टिकट से धन उगाही जैसे आरोपों से घिरे सवालों को उठाने वाली महिलाओं को प्रेस कांफ्रेंस से ही बाहर फिकवा दिया ओये एक तरफ ये सारे महिलाओं की सुरक्षा की बात करते रहते हैं और दूसरी तरफ आम महिलाओं के साथ ये बदसुलूकी |ये अली कुली ही सो बिन्ध्यो तो अब देश की आधी शक्ति का ख्याल कौन रखेगा?

झल्ला

ओ बेबे ध्यान नाल गल सुन इन चंद खास लोगों ने “आम आदमी पार्टी” बनाई है “आम औरत पार्टी” नहीं बनाई और “आप” में अबकुछ इन्ही ख़ास लोगों की चलती है| इसीलिए अगर मान सम्मान चाहिए तो फ़टाफ़ट “आम औरत पार्टी”बना डालों

सुब्रत राय एक दिन में ही सारे कर्जे का भुगतान कर सकते हैं बशर्ते याद आ जाये पैसा कहाँ रखा है

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

सहारा का बेसहारा इन्वेस्टर

ओये झल्लेया शुक्र है सबसे वड्डी कानूनी अदालत का |कानूनी हथौड़े की मार से “सहारा “ग्रुप के बेसहारा हो चुके सुब्रत राय ने एक साल की पांच किश्तों में २० हजार करोड़ रुपयों का भुगतान करने का आश्वासन दे दिया है|ओये अब एक साल में ही सही हसाड़ी डूबी कमाई हमें मिल जानी है अब तो सहारा के खतों से रोक हटा ली जानी चाहिए

झल्ला

ओये भोले सेठा एक साल की छोड़ों सुब्रत राय एक दिन में ही कर्जे का भुगतान कर सकते हैं एक साल का समय तो उन्होंने यह याद करने केलिए मांगा है कि उनका पैसा कहाँ कहाँ रखा है

Arvind Kejriwal Keeps Election Commission Busy: Natural Gas And Sharad Pawar

Aam Aadmi Party Supremo Arvind Kejriwal Is Keeping Election Commission Busy These Days .Kejriwal on one hand, welcomes election commission’s intervention in prize hike of natural gas and ,on the other hand, provides home work against Maharashtra Big Shot Sharad Pawar.
AAP Party has welcomed Election Commission direction to the Central Government to defer its decision of doubling the prices of natural gas from April 1.
The AAP Congratulates the people of the country for having supported the party stand on the issue.
Earlier AAP Party wrote a letter to E C and alleging that the UPA Government had violated the Model Code of Conduct.
The EC decision has come within four days of the AAP National Convenor’s letter
Apart From This “AAP” Party strongly condemns Union Minister and NCP Chief Sharad Pawar’s advise to voters to indulge in bogus voting. AAP will write to the Election Commission and ask them to take strict action against Mr Pawar and his party NCP. Such brazen calls to indulge in corrupting democratic processes must not go unpunished.
It Is stated by the party “Last time (in 2009), the polling in Satara and Mumbai was on the same day and people went to their hometowns. But this time, polling in Satara is on April 17 and here on April 24,” Pawar said on Sunday, addressing a gathering of “mathadi” workers (head loaders) who hail from that district in Western Maharashtra. “Vote for the clock (NCP symbol) there (in Satara) and come back to vote for the clock here as well,” he said, and added “Do erase the ink mark which will be put when you vote first,” he said.While all are aware that there is rampant bogus voting in Maharashtra,

चुनावी प्रक्रिया के दौरान जनता ने अपने नेताओं से १५ वी लोक सभा का हिसाब मांगना शुरू किया

Sports Colony

Sports Colony

१६ वीं लोक सभा के लिए चुनाव प्रक्रिया प्रगति पर है ऐसे में जनता ने अपने उम्मीदवारों से १५ वीं लोक सभा का हिसाब मांगना शुरू कर दिया है | ई इस हिसाब किताब में स्थानीय मुद्दे उभर कर आ रहे हैं इसी कड़ी में मेरठ वासियों ने भी अपनी नाराजगी जाहिर करनी शुरू कर दी है |व्यवस्था और प्रतिनिधियों से ऊब चुके छेत्र वासियों ने कलोई के बाहर एक बैनर टांग दिया है जिस पर निम्न समस्याएं लिखी गई हैं और प्रतिनिधियों की पार्टी का नाम भी लिखा है |इसके साथ ही यह भी बताया गया है कि चुनाव के समय लम्बे लम्बे वायदे किये जाते हैं लेकिन चुनावों के बाद कोई नेता दर्शन भी नहीं देता| इसीकारण लगभग चार दशक पूर्व की समस्याएं भी ज्यों की त्यों खड़ी है| इस व्यवस्था से क्षुब्ध होकर लिखा गया है कि सभी राजनीतिक दलों के नेताओं से अनुरोध है कि कृपया चुनाव प्रचार करने +वोट मांगने के लिए इस कालोनी में आने का कष्ट नहीं करें
मेरठ के सूरजकुंड मार्ग पर स्पोर्ट्स कालोनी है इस कालोनी में अधिकतर देश विभाजन में विस्थापित परिवार रहते हैं|इस विषय में जब भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ वाजपई से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वोह इसे जल्द दिखवाते हैं|
सूरज कुंड स्पोर्ट्स कालोनी रेजिडेंट एसोसिएशन की शिकायतें निम्न हैं
[१]इस छोटी सी कालोनी में गड्ढों में सड़क है+
[२]इस आवासीय कालोनी के पीछे गन्दा नाला बहता है
[३]जिसकी सफाई दशकों से नहीं हुई+
[४]नाले के किनारे कच्चे हैं
[५]नाले की दिवार भी नहीं है
Condition Of Roads In Colonies

Condition Of Roads In Colonies


[६] जिसके फलस्वरूप नाले का गंदा पानी बिना बरसात के भी घरों में प्रवेश करता है
आश्चर्यजनक रूप से इस छेत्र के सभासद राजकुमार + मेयर हरिकांत अहलूवालिआ+ विधायक डॉ लक्ष्मी कान्त वाजपाई +सांसद राजेन्द्र अग्रावल और यहाँ तक की पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डॉ वाजपई एक ही पार्टी “भाजपा” के हैं यहाँ का वोट बैंक भी भाजपा का ही माना जाता है

सीजीएचएस[ CGHS ] पैनल के ५ निजी अस्‍पतालों को छह महीने के लिए पैनल से हटाया

सीजीएचएस[ CGHS ] पैनल के 24 अस्‍पतालों को कारण बताओ नोटिस[ Show Cause Notices ] जारी किया गया है जबकि ५ को अस्‍पतालों को छह महीने की अवधि के लिए पैनल से हटा दिया गया है |लाभार्थियों को कैशलेस/क्रेडिट सुविधाएँ नहीं दिए जाने के कारण यह कार्यवाही की गई है |
मालूम हो कि सीजीएचएस पैनल के निजी अस्‍पताल इस सुविधा के हकदार लोगों को अस्‍पताल का बिल चुकाते समय उधार की सुविधा नहीं दे रहे हैं। इन अस्‍पतालों के समूह ने इस इंकार के पीछे निचले स्‍तर की पैकेज दर और अस्‍वीकार्य कटौती आदि को भी अन्‍य कारण बताया है।इन अस्प्तालों ने सर्कार पर दो सौ करोड़ रुपयों की लेन दारी लंबित होने के आरोप लगाये हैं |
गौरतलब है कि सीजीएचएस सेवा के अंतर्गत पैनल में आने वाले 407 अस्‍पतालों में से 24 अस्‍पतालों ने सेवा के लाभार्थियों को उधार सुविधा देने से मना किया हुआ है|
इन अस्‍पतालों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है और इनमें से पांच अस्‍पतालों को छह महीने की अवधि के लिए या आगामी आदेश तक (जो भी पहले) पैनल से हटा दिया गया है। मंत्रालय द्वारा इन अस्पतालों के नाम उजागर नहीं किये हैं
स्वास्थय मंत्रालय द्वारा इस संदर्भ में, सीजीएचएस लाभार्थियों को किसी भी अफवाह पर ध्‍यान ना देने का सुझाव दिया गया है क्‍योंकि बहुत से निजी अस्‍पतालों से सीजीएचएस लाभार्थियों के लिए कैश्‍लैस/बिना नकदी जमा कराए सेवाएं अभी भी जारी है। स्‍वास्‍थ्‍य एंव परिवार कल्याण मंत्रालय ने यह सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया है कि सीजीएचएस पैनल में आने वाले निजी अस्‍पताल सीजीएचएस के साथ हुए समझौते में तय नियमों और शर्तों के अनुसार सीजीएचएस लाभार्थियों को कैश्‍लैस/बिना नगदी जमा कराये सुविधा प्रदान करे। स्‍वास्‍थ्‍य एंव परिवार कल्याण मंत्रालय ने प्राथमिकता के आधार पर इन अस्‍पतालों के बकाया बिलों के भुगतान के लिए आवश्‍यक कदम उठाये हैं और अधिकतर का भुगतान हो चुका है।
सीजीएचएस ने पारदर्शी टेंडर प्रक्रिया के जरिये नयी पैकेज दरों के लिए निविदा आमंत्रित की है। इसकी अंतिम तिथि 16 मार्च 2014 थी। टेंडर प्रक्रिया को जल्‍द पूरा करने के लिए कदम उठाये जा रहे हैं।