Ad

Category: Unrest Strikes

व्यंग्यपूर्ण तरीके से कम्युनल/ सेक्युलर शब्दों का केवल प्रयोग किया :शाजिया इल्मी का स्पष्टीकरण

शाजिया इल्मी ने मुस्लिमो को कम्युनल होने से सम्बंधित स्पीच पर अपन स्पष्टीकरण देते हुए स्वयं को सेक्युलर होने का दावा किया |
आम अस्मि पार्टी के कोर ग्रुप की नेत्री और गाजियाबाद से प्रत्याशी शाजिया इल्मी ने आज ब्यान जारी करके कहा है कि उन्होंने मुस्लिमों से नॉन मुस्लिम नेता को वोट देने की अपील की थी इसमें कम्युनल बात कहाँ से आ गई | पूरी अपील को सुन कर और देख कर स्वयं यह क्लीयर हो जाता है कि पूरी स्पीच में केवल व्यंग्यपूर्ण तरीके से कम्युनल/ सेक्युलर शब्दों का प्रयोग किया गया था | शाजिया के अनुसार उनका भाव केवल वोट बैंक की तरह इस्तेमाल होरहे मुस्लिम कम्युनिटी को जागरूक करना है ताकि सेकुलरिज्म के नाम पर इस्तेमाल होते रहने के बजाये मुस्लिमो को अपने एजुकेशन+एम्प्लॉयमेंट+ के लिए वोट देने चाहिए|गौरतलब है कि बीते दिन यूं ट्यूब पर अपलोड किया गया एक वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है इस वीडियो में शाजिया इल्मी को मुस्लिमो की एक मजलिस में लोगों को सेक्युलर बने रहने के बजाय कम्युनल बनने की सलाह दी है|

कैंट में सैन्य प्रशासन के हथोड़े के खिलाफ फौज के ऑफिसर्स मेस को ढाल बनाने की कवायद शुरू:आर्मी मेस बंद कराने की मांग

[मेरठ]कैंट में सैन्य प्रशासन के हथोड़े के खिलाफ फौज के ऑफिसर्स मेस को ढाल बनाया जा रहा है | कैंट बोर्ड के सदस्यों ने फौज के ऑफिसर्स मेस और क्लबों में परोसी जा रही एक्साइज फ्री शराब के विरुद्ध आवाज उठाई है| टी वी पत्रकार और छावनी परिषद के सभासद जग मोहन शाकाल ने जिलाधिकारी और जिला आबकारी अधिकारी को पत्र लिखा है जिसमे बताया गया है कि छावनी एरिया में फौज की अनेकों यूनिटों के अपने अपने मेस चलते हैं विश्व प्रसिद्द सिद्ध पीठ औघड़ नाथ मंदिर के समीप भी अनेकों मेस हैं|यहां लॉजिंग +बोर्डिंग की व्यवस्था होती है जहाँ मांग के अनुसार शराब भी परोसी जाती है |इसके अलावा माल रोड स्थित व्हीलर्स क्लब और सैन्य अस्पताल के समीप रेस कोर्स क्लब में भी शराब परोसे जाने का चलन हैं | शाकाल ने इन मेस में संचालित दारू बार को तत्काल बंध कराये जाने की मांग की है|गौरतलब है कि वर्तमान में छावनी छेत्रों में शराब की अनेकों दुकानों और २ लाइसेंसी बार को सेना द्वारा बंद कराया जा चुका है| छावनी परिषद से इन ओ सी नहीं लिए जाने पर यह कार्यवाही की जा रही है |जिन आबकारी अधिनियमों के उल्लंघन के आधार पर यह कार्यवाही की जा रही है उन्ही अधिनियमों की अनदेखी करके सेना द्वारा अपने प्रभाविी छेत्रों में शराब सेवन का प्रचलन हैयहाँ तक कि सैन्य आयोजनों में सिविल अधिकारीयों को भी सर्व किया जाता है| इसी को आधार बना कर शाकाल ने कैंट बोर्ड को घेरने की पहल की है उन्होंने अपने पत्र में यह सवाल भी उठाया है कि छावनी छेत्र में शराब पीने वालों पर कैंट बोर्ड और फौज की क्यू आर टी पर कोई न्यायिक मजिस्ट्रेट क्यूँ नहीं होता

केजरीवल के लिए भाजपाइयों ने बनारस की सुबह और शाम तनावपूर्ण बनाई:चुनाव आयोग को शिकायत

आम आदमी पार्टी[आप] के बड़बोले सिपहसालारों पर भाजपा सेना के आक्रमण तेज होने लग गए हैं आप पार्टी ने इलेक्शन कमिशनर से इसकी रोक थाम किये जाने की अपील की है| दिल्ली गुजरात के बाद अब बनारस में भी अरविन्द केजरीवाल घिरते जा रहे हैं |रात को पान वाले की दुकान हो या सुबह मॉर्निंग वॉक का एरिया हो केजरीवालके विरुद्ध नारे बाजी+पथराव+ की घटनाएँ बढ़ती जा रही है| इससे स्वाभाविक तनाव बढ़ रहा है | अरविंद केजरीवाल ने रणनीति बदलते हुए रात के बाद सुबह मॉर्निंग वॉकर्स के साथ चुनावी कैंपेन करके लिए कंपनी बाग इलाके में समर्थकों के साथ पहुँच गए इसी बीच मोदी−मोदी का नारा लगाते हुए मोदी समर्थक भी वहां पहुंचे। मोदी के समर्थकों को देखकर केजरीवाल समर्थकों ने भी केजरीवाल के पक्ष में नारे लगाने शुरू कर दिए जिसके फलस्वरूप सुबह का खुशनुमा माहौल भी तनावपूर्ण हो गया।
बीती शाम बनारस के हिंदू विश्वविद्यालय के समीप लंका में भी भाजपाई सेना ने केजरीवाल और उनके समर्थकों पर टमाटर+ पत्थर+अंडे+लकड़ी के टुकड़े बरसाए| भाजपा के स्थानीय न्रेतत्व के अनुसार कुछ मोदी समर्थकों कोपान की दूकान पर “आप” पार्टी के शीर्ष न्रेतत्व द्वारा उकसाया गया था जिससे उत्तेजित होकर जवाबी कार्यवाही की गई होगी|
आम आदमी पार्टी ने बीती शाम की घटना पर विरोध दर्ज कराया है आप पार्टी के अनुसार सैफरॉन पार्टी द्वारा लगातार ऐसे अलोक तांत्रिक प्रक्रिया अपनाई जा आरही है जिसकी रोक थाम की जानी चाहिएइसके साथ ही आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को शांति से अपने अभियान को जारी रखने को कहा गया है|गौरतलब है कि केजरीवाल नरेंद्र मोदी के खिलाफ लोक सभा के लिए बनारस में चुनाव लड़ रहे हैं

.

ग्रन्थ साहब के अपमान के अपराध पर भी कोई निर्णय दिया जाता तो नाम लेवा संगत के जख्म भी भर जाते

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

गुरु का प्यारा सिख

ओये झल्लेया ये हसाडे नाल क्या जुल्म हो रहा है देख तो हसाडे वीर भाई मंदीप सिंह कुब्बे को लुधियाना की अदालत ने ५ साल की जेल की सजा सुना दी है अरे भाई अगस्त २०१२ में साहनेवालके गुरु अर्जन देव जी गुरुद्वारा साहब में अखंड पाठ को खंडित करने और हसाडे पवित्र गुरु ग्रन्थ साहब का अपमान करने वाले बिहारी दिलीप कुमार को पोलिस कस्टडी में गोली मार कर सजा देने वाले बहादुरगुरु प्यारे भाई मंदीप सिंह कुब्बे को पंजाब में ही ५ साल की! कैद ये तो सरासर नाइंसाफी है

झल्ला

भापा जी “पंजाब” में भी कानून तो भारत का ही चलता है इसीलिए गोली मारने की सजा तो भुगतनी ही पढ़ेगी| हाँ इस के साथ ही अगर गुरु ग्रन्थ साहब का अपमान करने के परम गुनाह को भी संजीदगी से लेकर इस विषय में भी कोई निर्णय दिया जाता तो शायद नाम लेवा संगत के जख्म भी कुछ हद तक भर ही जाते

साध्वी उमा मैया रोबर्ट वढेरा को जेल की हवा तो तभी खिलवाएंगी अगर……

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

भाजपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया देखा हसाड़ी साध्वी पूज्य उमा भारती जी का कमाल ओये उन्होंने उच्चारित कर दिया है कि केंद्र में “अगर” हसाड़ी सरकार बन गई तो कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी के प्रिय भ्रष्टाचारी दामाद रोबर्ट वढेरा को तो जेल की हवा जरूर पर जरूर खिलवा ही देंगे

झल्ला

ठीक है भ्र्ष्टाचारियों को जेल जाना ही चाहिए लेकिन आप जी की साध्वी टर्न्ड पॉलिटिशियन उमा मैया ने “अगर” शब्द का प्रयोग किया है ऐसे में झल्लेविचारनुसार अगर हसाडे घर के ना मरते तो हसाड़ी खाट भी आज लन्दन तक बिछती|

सुपरटेक के गंगन चुम्बी टावर्स के ध्वस्तीकरण में करोड़ों रुपयों की बर्बादी को हसाड़ा गरीब मुल्क ही झेल सकता है

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी का चीयर लीडर

ओये झल्लेया मुबारकां ओये इलाहाबाद है कोर्ट ने हसाड़ी दरख्वास्त पर नॉएडा अथॉरिटी+सुपरटेकनिर्माण कंपनी के खिलाफ आदेश देकर हमें न्याय दे दिया है |ओये अब तो कंपनी के खर्चे पर ही सेक्टर ९३ ऐ के प्लाट चार में १२१ मीटर ऊंचे अपैक्स+सियान नामक दो गंगन चुम्बी टावर्स को चार महीने में धराशाई कर दिया जाएगा|बड़े आये थे दुकानो के लिए आवंटित जमीन पर टावर्स बनाने |अब इन्वेस्टर्स को चक्रवृद्धि ब्याज के साथ पैसा लौटाना पडेगा

झल्ला

इस न्यायिक प्रक्रिया पूरी होने तक टावर्स के निर्माण में करोड़ों रुपये खर्च हो चुके हैं इतनी बड़ी धनराशि की बर्बादी को हसाड़ा गरीब मुल्क ही झेल सकता है|

ब्रिटेन के सिखों ने सात माह की कानूनी लड़ाई में गुरूद्वारा के समीप मीट प्रोसेसिंग प्लांट निर्माण को रुकवाया

ब्रिटेन के ब्रैडफोर्ड शहर के सिखों ने सात माह की कानूनी लड़ाई में फतह हासिल कर ली है| गुरू गोविंद सिंह गुरूद्वारा के पास एक मांस प्रसंस्करण संयंत्र के निर्माण को रोकनेके लिए कानूनी आदेश हो गए है |
पाकीजा सुपरमार्केट ने लीड्स रोड स्थित गुरू गोविंद सिंह गुरूद्वारा के समीप मीट प्रोसेसिंग प्लांट लगाने के लिए प्लानिंग एप्लीकेशन सबमिट की थी बीते साल की १३ अगस्त [मंगल वार] को ब्रैडफोर्ड काउंसिल ने इसे अप्रूव कर दिया था| गुरु नाम लेवा संगत ने इसका विरोध किया | छेत्रके शांति प्रिय लोगों ने सिख समुदाय की इस जायज मांग और धार्मिक स्थल की पवित्रता को बनाये रखने का समर्थन किया |सिख समुदाय और लीड्स रोड पर स्थित गुरू गोविंद सिंह गुरूद्वारा में प्रार्थना के लिए आने वाले श्रद्धालुओं में अधिकतर पूर्ण शाकाहारी बताये गए हैं | ये धर्म प्रिय लोग पूजा के समय अपने समीप मांस प्रसंस्करण संयंत्र में पशुओं के कत्लेआम और संयंत्र से आने वाली आवाजों से आतंकित थे |

बिहार में तम्बाकू के सेवन को हतोत्साहित करने के लिए शिक्षा विभाग जागरूकता अभियान चलायेगा

बिहार सरकार ने तम्बाकू के सेवन को हतोत्साहित करने के लिए अब शिक्षा विभाग को जागरूकता अभियान में लगाया जायेगा |बिहार में ५४%लोग तम्बाकू का विभिन्न रूपों में सेवन करते हैं|इसीलिए केवल स्मोकिंग नहीं वरन तम्बाकू सेवन को हतोत्साहित करने का अभियान चलाया जा रहा है |
स्टेट टोबैको कंट्रोल कोआर्डिनेशन कमिटी की चौथी बैठक में यह निर्देश जारी किये गए हैं
इस कमिटी के अध्यक्ष स्वास्थय विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार ने प्रदेश के सभी अपर प्राथमिक और प्राथमिक स्कूलों में १० मिनट का विशेष सत्र चला कर तम्बाकू नियंत्रण के प्रति जागरूकता फैलाने के निर्देश दिए | इसके अलावा पोलिस का सहयोग +सार्वजनिक स्थलों पर चेकिंग अभियान जारी रखने +तम्बाकूकी वैकल्पिक कैश क्रॉप उत्पादन को भी कहा गया |इसके अलावा सभी तम्बाकू उत्पादों पर ६५ % टैक्स बढाए जाने की आवश्यकता पर बल दिया गया|

पोलिंग ऑफिसर पत्नी के साथ उनके पति भी शिशुओं की देख भाल के लिए उपस्थित रहे

Election duty Meerut

Election duty Meerut

[मेरठ)विक्टोरिया पार्क ]लोक तंत्र का पुनीत उत्सव प्रारम्भ हो गया है| १० अप्रैल को देश का जागरूक मतदाता मेरठ में भी मशीन का बटन दबा कर यह राष्ट्रीय उत्सव मनायेगा | इस भव्य आयोजन के लिए सरकारी कुनबे जुड़ गए हैं| कहीं से पोलिंग ऑफिसर और कहीं से प्रसाइडिंग ऑफिसर इकठ्ठा करके पोलिंग पार्टियां बन गई है|९ अप्रैल की रात तक खटारा वाहनों से इन पोलिंग पार्टियों को उनके लिए निर्धारित पोलिंग बूथ तक पहुँचाने की कवायद जारी रही |
तपती धूप+ धूल+पेय जल की मारामारी+वाहनों के खटारापन +बूथों पर बिजली की आँख मिचौली +मच्छरों की मारामारी +भोजन की आशंका में डूबे लोक तंत्र के प्रहरी अपनी ड्यूटियों के लिए बेशक मुस्तैद हैं लेकिन अनेकों इस व्यस्व्था से आतंकित प्रहरी,अपनी ड्यूटियां कटवाने के चक्कर में लोक तंत्र के चारों स्तम्भों के चक्कर लगा लगा कर थके नजर आ रहे हैं|
इसे व्यवस्था की मजबूरी कहा जाये या फिर क्रूरता कि बुजुर्ग+बीमार+ शिशुओं को गोद में लिए, यहाँ तक की गर्भवती महिलायें भी इस व्यवस्था से जूझती नजर आई| मैनेजर्स की कमी से कुछ असंतोष की स्वर लहरियां तो गूंजी लेकिन इस सब के बावजूद यहाँ एक के साथ एक फ्री वाला नजारा भी दिखाई दिया पत्नी के साथ उनके पति शिशुओं की देख भाल के लिए उपस्थित थे| election duty meerut1

“आप” पार्टी ने कपिल सिब्बल पर बल्ली मारां में रुपये बांटने का आरोप लगाया

[नई दिल्ली]आम आदमी पार्टी[आप] ने कपिल सिब्बल पर वोटरों में धन बांटने का आरोप लगाया है|
चांदनी चौक के आर ओ/पि सी/ डी ई ओ [नॉर्थ]को लिखे पत्र में आप आपर्ति ने यह आरोप लगाया है कि दिनाक ८ अप्रैल को बल्ली मारान छेत्र में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को वोटर्स में लिफाफे बांटते देखा गया है इन लिफाफों में करेंसी थी आरोप लगाया गया है कि ये धन वोट खरीदने के लिए कांग्रेस प्रत्याशी कपिल सिब्बल कि तरफ से दिए जा रहे हैं |आई पी सी की धारा १७१ ई के अंतर्गत अपराध है और मॉडल कोड ऑफ़ कंडक्ट का घोर उल्लंघन है | आप पार्टी के चांदनी चौक कन्वेनोर अंतरिक्ष पाठक द्वारा हस्ताक्षरित इस आरोप पत्र में इसकी जाँच और रोकथाम की मांग की गई है |इस विषय में केंद्रीय कानून मंत्री कपिल सिब्बल से कोई टिपण्णी प्राप्त नहीं हुई है