Ad

Category: Unrest Strikes

पंजाब में शहीदों के शव और हरियाणा में सिक्कों की टकसाल मिलने से बादल+हुड्डा की हो जाणी है बल्ले बल्ले

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

स्वतंत्रता सेनानी इतिहासकार

ओये झल्लेया ये तो कमाल हो गया ओये उधर पंजाब के अजनाला से १८५७ के अमर शहीदों के शव निकल आये और इधर हरियाणा के रोहतक[ बोहर माजरा] में मि‍हि‍र भोज -काल की एक हजार साल पुरानी सिक्के ढालने वाली टकसाल खोज निकाली गई है|विश्व में भी हसाड़ी साख बढ़ेगी और अंग्रेजों का मुह काला होगा | ओये अब शहीदों की आत्मा को शांति मिलेगी और भारतीय इतिहास एक नई करवट लेगा |

झल्ला

भोले राजा यहाँ तक तो ठीक है लेकिन झल्लेविचारानुसार चुनावी मौसम में इन महत्पूर्ण खोजों को उजागर किया गया है ऐसे में अगर इन खोजों को राजनीती के चश्मे से देखा जाये तो २०१४ में १६वी लोक सभा के लिए होने वाले चुनावों में पंजाब में अकाली+भजपा गठबंधन और हरियाणा में कांग्रेस के महारथियों को अपनी अपनी तलवालें भांजने का मौका जरूर मिल जाना है अर्थार्त पंजाब में शहीदों के शव और हरियाणा में सिक्कों की टकसाल मिलने से बादल+हुड्डा की हो जाणी है बल्ले बल्ले दोनों ने चुनावों में भंगड़ा पा कर कहना है कि यूरेका यूरेका यूरेका

Dharna+Upvas Expert Arvind Kejriwal started road show in Uttar Pradesh

AAP leader Arvind Kejriwal today, In a bid to widen its area of influence, started his three-day road show in UP, saying if BJP comes to power at the Centre corruption and price rise will continue
The Aam Aadmi Party (AAP) national convenor Arvind Kejriwal on Saturday (March 1) began his three-day tour of Uttar Pradesh with a roadshow from the party’s Kaushambi (Ghaziabad) office.
Accompanied by party leaders Manish Sisodia+ Illias Azmi+ and Sanjay Singh along with a large number of party volunteers and supporters in a cavalcade of vehicles, Kejriwal embarked on a 500 kilometres journey by road.
Throughout the day, people were lined up at many places to meet the AAP leaders and listen to them. The roadshow passed through Hapur+ Moradabad+ Rampur + Bareilly, among other places.
In his speeches, Kejriwal spoke about the party’s success in Delhi and the achievements of the AAP government during the month and a half it was in office in the national capital.
He also asked the people to teach a lesson to the parties which had indulged in rampant corruption in Uttar Pradesh over the decades. Kejriwal reiterated the AAP’s commitment towards the Janlokpal, the issue on which he resigned as chief minister of Delhi.
Manish Sisodia appealed to the people to negate the perception about Uttar Pradesh in the coming Lok Sabha elections that it is a state divided on caste and communal lines.The AAP leaders will stop for a night halt at Shahbad in Hardoi district.
It has been intimated by party spokesperson that The roadshow will pass through Hardoi + Unnao districts before entering Kanpur on Sunday, where the party has organised its first rally in Uttar Pradesh.
During the three-day tour, Kejriwal and other party leaders will cover 17 parliamentary constituencies in this round, before returning to Delhi on Monday evening.

तेंदुए के खौफ के बाद मेरठ वासियों ने झूम कर कहा”अरे वोह देखो मेरठ में भी रेनबो”

Rainbow

Rainbow

तेंदुए के खौफ के साये के बाद बेमौसम बरसात में सड़कों के गड्डों से जूझते हुए मेरठ वासियों को प्रकृति ने एक सुहावनी सौगात दी |आकाश में इंद्रधनुष[ RAINBOW] के दर्शन हुए और लोग झूम कर आकाश की तरफ हाथ उठा कर कहने लगे “अरे वोह देखो मेरठ में भी रेनबो” प्रस्तुत हैं दीपक शर्मा द्वारा कैमरे में कैदइंद्रधनुष के कुछ चित्र

शिक्षा बचाओ आन्दोलन समिति ,हिन्दू धर्म की मान्यताओं+इतिहास के विकृतिकरण के विरुद्ध एक और किताब पर बैन की मांग करेगी

पुस्तकों में हिन्दू धर्म की मान्यताओं+ क्रान्तिकारियों+इतिहास के विकृतिकरण के विरुद्ध शिक्षा बचाओ आन्दोलन समिति की जंग रंग लाने लगी है पेगुइन पब्लिसर्स के विरुद्ध कानूनी लड़ाई जीतने के पश्चात अब फिर एक और किताब के खिलाफ अदालत जाने की तैयारी कर ली गई है जिसकी घोषणा कल मार्च 1, २०१४को दोपहर 3.30 बजे प्रेस क्लब आफ इंडिया, नई दिल्ली में की जायेगी समिति के मीडिया प्रभारी राजीव गुप्ता ने यधपि आज उस किताब का नाम खोलने में असमर्थता जाती है लेकिन उन्होंने इसके साथ ही यह भी बताया कि कल इसका खुलासा कर दिया जायेगा इस कार्यक्रम में
श्री दीनानाथ बत्रा, संयोजक – शिक्षा बचाओ आन्दोलन समिति
श्री अतुल कोठारी, सचिव – शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास
श्रीमती मोनिका अरोडा – अधिवक्ता विचार व्यक्त करेंगे
श्री गुप्ता ने बताया कि दिनांक 10 फरवरी 2014 को श्री शिक्षा बचाओ आन्दोलन समिति के संयोजक श्री दीनानाथ बत्रा तथा अन्य और पेगुइन पब्लिसर्स के मध्य में सिविल सूट नं. 360/2011 के मध्य अनुबंध हुआ है जिसके तहत पेगुइन बुक इंडिया प्राईवेट लिमिटेड ने तत्काल प्रभाव से हिन्दुत्व तथा वैकल्पिक इतिहास की पुस्तक को तत्काल वापस ले लिया है तथा उसके द्वारा अपने खर्च पर सम्पूर्ण पुस्तकें देश से एकत्रित करा ली जाएगी और उनको नष्ट कर दिया जाएगा. यह पुस्तक पुनः से प्रकाशित नहीं होगी. पुस्तक में हिन्दु देवी-देवताओं का अपमान, क्रान्तिकारियों तथा इतिहास को विकृत रूप से प्रस्तुत करने के परिणामस्वरूप यह मुकदमा अतिरिक्त जिला न्यायाधीश साकेत की अदालत में केस दर्ज किया गया था.
आपत्तिजनक अंश जैसे:-
 गांधी जी एक विचित्र व्यक्ति थे जो छोटी-छोटी लड़कियों के साथ सोते थे – पृष्ठ-625
 स्वामी विवेकानन्द ने लोगों को गोमांस भक्षण का सुझाव दिया- पृष्ठ-639
 लक्ष्मीबाई अंग्रेजों के प्रति निष्ठावान थी- पृष्ठ-586
 हिन्दुओं का कोई मूलग्रन्थ नहीं है- पृष्ठ-25
 सीता लक्ष्मण पर आरोप लगाती है कि लक्ष्मण की उनके प्रति कामभावना है – पृष्ठ-14

.एक रैंक एक भुगतान नीति पर शीघ्रता से कार्य करने के लिए रक्षा लेखा महानियंत्रक[ CGDA ] को आदेश जारी

.एक रैंक एक भुगतान नीति पर शीघ्रता से कार्य करने के लिए रक्षा लेखा महानियंत्रक[ CGDA ] को ईएसडब्ल्यू,[ ESW ] रक्षा मंत्रालय के वित्त अनुभाग औऱ तीनों सैन्य सेवाओं के साथ विचार कर तत्काल आवश्यक कदम उठाने का निर्देश जारी किये गए | रक्षा मंत्री एके एंटोनी ने महत्कांक्षी ओआर ओ पी की योजना को लागू करने के लिए रक्षा लेखा महानियंत्रक को ईएसडब्ल्यू, रक्षा मंत्रालय के वित्त अनुभाग औऱ तीनों सैन्य सेवाओं के साथ विचार कर तत्काल आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया है। उन्होंने परिवार पेंशनभोगियों और विकलांगता पेंशनभोगियों को भी इसमें शामिल किए जाने पर जोर दिया है। श्री एंटनी ने कहा कि इस सेवा में भूतपूर्व सैनिकों से भी उचित रूप से विचार-विमर्श किया जा सकता है।
केंद्रीय रक्षा मंत्री श्री .एंटनी ने कहा है कि सरकार ‘एक रैंक, एक भुगतान’ नीति (ओआरओपी) क्रियान्वित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इसके लिए आवश्यक धन सरकार हर हाल में मुहैया कराएगी। बुधवार को रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ और सैन्य सेवा के शीर्ष अधिकारियों की एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्री एंटनी ने बताया कि इस नीति की क्रियान्वयन के लिए वित्त मंत्री ने 500 करोड़ रूपये की धनराशि उपलब्ध कराने का संकेत दिया है।
ओआरओपी नीति के क्रियान्वयन के तौर तरीकों पर चर्चा करने के लिए श्री एंटनी ने यह बैठक बुलाई थी। रक्षा राज्य मंत्री श्री जितेन्द्र सिंह, रक्षा सचिव श्री आर.के माथुर, भूतपूर्व सैनिक कल्याण (ईएसडब्ल्यू) सचिव श्रीमती संगीता गेरोला, सचिव रक्षा वित्त श्री अरूणव दत्त और तीनों सैन्य सेवाओं के उप प्रमुख और सैन्य मुख्यालय से एडजुटेंट जनरल भी इस बैठक में शामिल हुए। लेकिन इस बैठक में रक्षा लेखा महानियंत्रक की उपस्थिति का उल्लेख नहीं किया गया| गौरतलब है कि रक्षा पेंशन का कार्य रक्षा लेखा विभाग द्वारा किया जाता है और रक्षा लेखा महानियंत्रक इस विभाग के अध्यक्ष हैं| इस विभाग भी बरसों से स्टाफ की कमी से जूझ रहा है|
इसमें स्पष्ट किया गया कि ओआरओपी के तहत समान सेवाकाल औऱ समान रैंक वाले सशस्त्र सैन्य बल के सभी सेवानिवृत कर्मियों को एक समान पेंशन मिलेगी और इसी तरह पहले से ही पेंशनभोगी कर्मी भी स्वतः पेंशन की दर में भविष्य में किसी भी तरह के बदलाव से लाभान्वित होंगे। एक रैंक एक पेंशन नीति मौजूदा पेंशनभोगियों और पहले के पेंशनभोगियों की पेंशन दर के अंतराल को खत्म करेगी।
उल्लेखनीय है कि रक्षा सेवाओं में पेंशन सुधार के मुद्दे को सरकार वर्ष 2006, 2010 और 2013 में यानि तीन मौकों पर प्रभावित कर चुकी है। इन परिवर्तनों के परिणामस्वरूप वर्ष 2006 के पहले और इसके बाद सेवानिवृत्त कर्मियों का पेंशन अंतराल काफी हद तक खत्म हो चुका है। इस तरह अंततः सरकार ने लंबे समय से प्रतीक्षित रक्षा सेवाओं में ‘एक रैंक, एक भुगतान’ की मांग पर मुहर लगा दी है।
फ़ाइल फ़ोटो सी डी ऐ [पी डी]मेरठ

Barack Obama To Help Young Men and Boys of Color Facing Odds

President Barack Obama Has Taken a new initiative aiming To Help young men and boys of color.
Obama ensured that young men of color can reach their full potential is the only way “America can reach its full potential He However also made clear that government can’t fix the problem by itself. Helping our young men of color has to be a multifaceted, sustained effort in all areas of our society:
This afternoon, in the East Room of the White House, President Obama delivered remarks at the launch event for My Brother’s Keeper — his new initiative aimed at helping young men and boys of color facing tough odds reach their full potential. The initiative will bring together private philanthropies, businesses, governors, mayors, faith leaders, and nonprofit organizations that are committed to helping them succeed.
President Obama announced that philanthropies and corporate leaders have pledged to invest at least $200 million over the next five years — on top of $150 million that they have already invested — to figure out which programs are the most successful in helping young men of color and replicate them in communities across the country. He also signed a presidential memorandum directing the federal government to determine the best methods to improve the odds for young men of color.
[I]n this effort, government cannot play the only — or even the primary — role. We can help give every child access to quality preschool and help them start learning from an early age, but we can’t replace the power of a parent who’s reading to that child. We can reform our criminal justice system to ensure that it’s not infected with bias, but nothing keeps a young man out of trouble like a father who takes an active role in his son’s life.
In other words, broadening the horizons for our young men and giving them the tools they need to succeed will require a sustained effort from all of us. Parents will have to parent — and turn off the television, and help with homework. Teachers will need to do their part to make sure our kids don’t fall behind and that we’re setting high expectations for those children and not giving up on them. Business leaders will need to create more mentorships and apprenticeships to show more young people what careers are out there. Tech leaders will need to open young eyes to fields like computer science and engineering. Faith leaders will need to help our young men develop the values and ethical framework that is the foundation for a good and productive life.
So we all have a job to do. And we can do it together — black and white, urban and rural, Democrat and Republican.
photo caption
President Barack Obama delivers remarks at an event to highlight “My Brother’s Keeper,” an initiative to expand opportunity for young men and boys of color, in the East Room of the White House, Feb. 27, 2014.
Courtesy White House

सहारा श्री सुब्रत रॉय की जेल नही बल्कि निवेशकों के २० हजार करोड़ रुपयों के खेल पर नजर रखो

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

सहारा का निवेशक

ओये झल्लेया मुबारकां ओये हसाड़ी सुप्रीम कोर्ट ने हसाड़ी फरयाद सुन ली| माननीय न्यायाधीश महोदय ने ,२० हजार करोड़ रूपये दबाये बैठे, अकड़ू सहारा श्री सुब्रत रॉय की गिरफ्तारी के आदेश जारी कर दिए हैं ओये हुन ते हसाडे खून पसीने की कमाई हमें मिल ही जाणी हैं

झल्ला

ठीक है भोले शाह जी आप जी के पैसे को दबाने और फिर सर्वोच्च न्यायालय की मानहानि का दंड तो मिलना ही चाहिए लेकिन क्या इससे पैसा मिल जायेगा|इस पर झल्ले को संदेह है इससे पहले ऐसी एक कुबेर फाइनेंस कंपनी का केस भी चला था उसके मुखिया को जेल भी हुई थीउसका अरबों रूपया आर बी आई में जमा भी है लेकिन निवेशकों का पैसा अभी तक नहीं मिला है उनमे से कई लोग मोह माया के बंधन से मुक्ति भी पा चुके हैंसाउथ की गरुडा फाइनेंस का भी कुछ कुछ ऐसा ही जाल रहा है इसीलिए जेल पर नहीं, पैसे के खेल पर नजर रखो

मुस्लिम हित में अजीब हवा बहने तो लगी है लेकिन चुनावों के बाद किसी जस्टिस सच्चर कमेटी की रिपोर्ट न आ जाये

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

उत्साहित मुस्लिम वोटर

ओये झल्लेया हुन ते मजा ही आ गया |२०१४ के चुनाव आ रहे हैं और सारे राजनीतिक दलों को हसाड़ी याद आ रही है |हमारी वोटों को बटोरने के लिए तीसरा फ्रंट बनने से पहले ही सम्प्रदायिकता के नाम की उलट बाज़ियाँ खाने लग गया है|यहाँ तक कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर राज नाथ सिंह भी २००२ के दंगों के लिए माफ़ी मांगने को तैयार हो गए हैं |कांग्रेसी कपिल सिब्बल ने तो दिल्ली की शाही ईद गाहके वार्षिक इत्जमा में कमाल ही कर दिया लाखों अकीदतमंदों की मौजूदगी में इमाम साहब के हाथों सम्मान और आशीर्वाद हासिल कर लिया|जुम्मा जुम्मा आठ दिन की”आप”पार्टी ने भी हमारी बिरादरी को खुश करने के लिए नरेंद्र मोदी को गालियां देनी शुरू कर दी हैं| ओये अब तो मुस्लिम वोटरों की हो जानी है बल्ले बल्ले

झल्ला

मेरे भोले भाई मियाँ हसाडे मुल्क में चुनावों के मौसम में मुस्लिम हित में अजीब हवा बहने लगती है लेकिन चुनावों के बाद जस्टिस सच्चर कमेटी की रिपोर्ट कुछ अलग ही नजारा पेश करती दिखाई देती है| झल्लेविचारानुसार शायद ये इसीलिए है क्योंकि हमारे मुल्क में मुस्लिमों को टोपी पहनाना साम्प्रदाइकता नहीं माना जाता बल्कि उनकी टोपी नही पहनना ही साम्प्रदाइकता की निशानी बना दी जाती हैं|

पञ्च निर्णय के आउट होने तक गैस के दामों में बढ़ोत्तरी को पैंडिंग रखो”मोइली”जी शरमाने की नौबत नहीं आयेगी

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

आम आदमी पार्टी का उतेजित चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये क्या मजाक हो रहा है पेट्रोल मंत्री एम. वीरप्पा मोइली के तैल की धार तो देख सीधे प्रधान मंत्री को दो टूक जवाब दे दिया और चुनावी सीजन में भी कह दिया कि लक्ष्य से कम गैस उत्पादन के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. का केजी.डी6 गैस फील्ड्स के ठेके को कैंसिल नहीं किया जा सकता |ओये ऐसे तो ख़ाक हो जायेंगे हम उनको खबर होने तक

झल्ला

भापा जी बुजुर्गों ने फ़रमाया है कि” खाये मुंह लज्जाये ” लेकिन ये तो “खाय मुँह गुर्राए “|
ठीक है ये गैस निकालने में कमी का मामला अभी पंच निर्णय की प्रोसेस [प्रक्रिया] में पैंडिंग है लेकिन झल्लेविचारानुसार इस कथित पञ्च निर्णय के आउट होने तक गैस के दामों में डबल बढ़ोत्तरी को भी पैंडिंग रखा जाता तो शायद शरमाने +लज्जाने +धकियाने+और गुर्राने की नौबत नहीं आती

बागपत और मेरठ के पेयजल में आवश्यकता से छह गुना अधिक कठोरता पाई गई

ग्रामीण और शहरी छेत्रों में पेय जल में छह गुना अधिक कठोरता पाई गई है जिसके कारण लोगों को पेट के रोग बढ़ सकते हैं |
यह रिपोर्ट जल का परिक्षण एवं कार्यशाला में आई हैं | ग्रामीण स्वच्छ पेयजल जागस्कता कार्यक्रम के तहत आर.जी.पी.जी.कालिज के रसायन विभाग में जल का परिक्षण एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसका आयोजन जिला विज्ञान क्लब एवं प्रगति विज्ञान संस्था के सहयोग से किया गया

Drinking Water Testing In Meerut

Drinking Water Testing In Meerut

तेंदुए के कारण स्कूल+ बाजार आदि बन्द होने के बावजूद भी जल के 20 नमूने आये। डा0 सीमा जैन प्राचार्या,डा0 सरोज शर्मा,दीपक शर्मा[ समन्वयक],मनोज कुमार,योगेश कुमार,सीमा सिंह,शिवानी,आफरीनरहमान,कोमल,हिमानी राघव,अपरना बंसल,इरम अंसारी,पूजा और मोहित मिश्रा ने सहयोग दिया।
संयोजक दीपक शर्मा ने बताया कि बागपत [धनौरा] के हैण्ड पंप से प्राप्त सैंपल में ६९१ घुलन शील लवण टी डी एस[ TDS] पाई गई जबकि शहरी इलाके में प्रतिष्ठित आर जी गर्ल्स कालेज के नमूने में ६१९ टी डी एस[ TDS] पाई गई |यह कठोरता नार्मल से छह गुना अधिक है |
Drinking Water Testing In Meerut

Drinking Water Testing In Meerut

आर जी कालेज के जल में कठोरता के लिए पानी की टंकी सफाई नहीं किये जाने और उसमे लाल दवाई का प्रयोग नहीं किया जाना बताया गया| इसके लिए तत्काल टैंक की सफाई और लाल दवाई का प्रयोग करने की सलाह दी गई है| बागपत में पानी को रात भर स्टोर करके सुबह उसमे फिटकरी का प्रयोग करने के पश्चात निथारने की सलाह दी गई है|