Ad

Category: Unrest Strikes

पोस्टर फाड़ कर शाहिद कपूर हिट नहीं हुए, “आप”ने भी अपने पोस्टर बचाने केलिए हाई कोर्ट में फरयाद डाल दी

पोस्टर फाड़ कर निकले बॉलीवुडी शाहिद कपूर बेशक हिट नहीं हुए शायद इसीलिए आम आदमी पार्टी [आप] ने दिल्ली में अपने चुनावी पोस्टर लगाने +बचाने की मुहीम शुरू कर दी है इसके लिए पार्टी ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटा दिया है| माननीय कोर्ट ने इस पर संज्ञान लेते हुए दिल्ली पोलिस+दिल्ली की सरकार और इलेक्शन कमीशन को दो हफ्ते में जवाब देने को कहा है|इस केस की नेक्स्ट हियरिंग के लिए १५ नवम्बर की तारीख लग गई है|
“आप” पार्टी ने आरोप लगाया है कि दिल्ली में निजी सम्पत्तियों पर लगे “आप” पार्टी के पोस्टर फाड़े जा रहे हैं और इन्हें लगाने से मनाही की जा रही है|ऐसा इलेक्शन कमीशन के आदेशों पर हो रहा है| पार्टी ने इसे अभिव्यक्ति कि स्वतंत्रता पर कुठाराघात बताया है|

क्या प्याज और पाकिस्तान ने देश के सियासतदानो के सियासी हाथों की लकीरें बदलनी शुरू कर दी हैं ?

आज कल “हाथ” ब्रांड जोरो शोरों से चल रहा है| कांग्रेस +भाजपा+सपा के “हाथ” की मांग का ग्राफ कुछ ज्यादा ही उठ रहा है|लेकिन सिसायत के इस बाजार में “हाथ” के कारोबार का नियम कुछ अलग है |जी हाँ यहाँ अपने ब्रांड को तो बचाया जा रहा है और दुसरे के ब्रांड का धड़ल्ले से इस्तेमाल हो रहा है |
अब देखिये कांग्रेस का पार्टी +चुनावी निशान “हाथ” है मगर उन्हें अपना ही हाथ कहीं दिखाई नहीं देता इसीलिए कभी उन्हें भाजपा और कभी कभी सपा के हाथ का सहारा लेना पड़ जाता है मगर वक्त की मांग के अनुसार अब उन्होंने पाकिस्तान के हाथ की भी तिजारत शुरू कर दी है|
पहले मुज्जफर नगर के दंगों के पीछे कांग्रेस के अच्छे से अच्छे नेताओं को सपा और भाजपा के हाथ नजर आ रहे थे जब इनसे अपेक्षित लाभ नहीं मिले तो कांग्रेस के भावी प्रधान मंत्री राहुल गांधी को इंदौर की चुनावी रैली में जाकर मुज्जफर नगर के दंगों में पाकिस्तान की आई एस आई का हाथ बिना दूरबीन लगाये ही दिखाई दे गया| राहुल गांधी ने इंदौर की सभा में एलानिया कह दिया कि यूं पी के मुज्जफर नगर के दंगों में पाकिस्तान की आई एस आए का हाथ है| और ये आई एस आई वाले प्रदेश में भाजपा के साम्प्रदाइक हाथों को काटने आये हैं |
बात यहीं खत्म हो जाती तो कोई बात नहीं थी लेकिन कांग्रेस को सीमा पर हो रही घुसँपैंठ के पीछे भी पाकिस्तान की फौज का हाथ दिखाई दे रहा है| अब इन गद्दी नशीं हुकुमरानों को देश की सीमा से लेकर देश के भीतर तक पाकिस्तान के “हाथ” पे हाथ ही नजर आ रहे हैं|बकौल जनाब नरेंदर मोदी सरकार का काम केवल सूचनाएं देना भर रह गया है|
अब महंगाई की बात भी कर ली जाये |प्याज के दाम दिल्ली में सेंचुअरी मार चुके हैं इसे कंट्रोल करने के बजाय केंद्र और राज्य सरकारें भाजपा के हाथ की लकीरें गिनने में लग गई हैं| केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार टी वी चैनलों पर अपने आप को असहाय बता कर अपने रंगे हाथ बचाते फिर रहे हैं|वाणिज्य मंत्री आनद शर्मा इसके पीछे काला बाजारियों को दोष दे रहे हैं लेकिन आश्चर्यजनक रूप से दिल्ली की मुख्य मंत्री शीला दीक्षित काला बाजारियों से हाथ जोड़ कर अपील करती फिर रही हैं | शायद काला बाजारियों के हाथ कांग्रेस के हाथों से जयादा मजबूत होंगे तभी इनके खिलाफ हाथ उठाने के बजाय हाथ जोड़ना ज्यादा मुफीद समझा गया | इतिहास से सबक लेना कोई शीला दीक्षित से सीखे क्योंकि एक बार नाइट वाच बैट्स मैन के तौर पर दिल्ली की मुख्य मंत्री बनी भाजपाई श्री मति सुषमा स्वराज ने भी टी वी कैमरे लेकर प्याज के गोदामों में अपने हाथ घुसेड़े थे तब इन गोदामों के मालिकों के भारी भरकम हाथों ने दिल्ली में भाजपाई कमल को ही मसल कर रख दिया था | ऐसे में इसकी पुनरावृति कौन चाहेगा|
अब प्याज के रसायनिक गुण भी देख लिए जाएँ |यह जीव की आँखों में आंसू ले आता है लेकिन यह तभी होता है जब प्याज को काटा या छिला जाता है |लेकिन इसके भाव जब जरुरत से जयादा बढ़ते हैं तो यह देश वासिओं की आँखें नम कर देता है|
प्याज में 89% जल + 4% शुगर+, 1% प्रोटीन+ 2% फाईबर+ 0.1% फैट होता है| विटामिन सी+, विटामिन बी 6 और फोलिक एसिड का यह अच्छा स्रौत है | इसमें एंटी -कोलेस्ट्रॉल + एंटी कैंसर + एंटी ऑक्सीडेंट प्रॉपर्टीज हैं|
दुर्भाग्य से नेताओं से लेकर व्यापारियों तक में “पानी ” की मात्रा प्याज में पानी की मात्रा से एकदम उलट है |शायद इसीलिए प्याज की काली तिजारत से वोह कमी पूरी की जा रही है|
बुद्धिस्म मान्यतानुसार प्याज और लहसुन को पका कर खाने से जहाँ इच्छाएं जागृत होती हैं वही इसका कच्चा सेवन गुस्से को बढाता है|लेकिन प्याज की कीमतों में उछाल से आजकल तिजोरियों का साइज बढता है |
आम आदमी का साथ देने के लिए उठे कांग्रेस के हाथ क्या इतने बेअसर हो रहे हैंकि कई बार हथियार डाल चुका पकिस्तान जैसा मुल्क भी सीमा से लेकर देश के अंदर तक घुस आया है|चीन अलग इंच दर इंच नौंच रहा है|इसके अलावा बकौल इन्ही के विपक्ष साम्प्रदाइक हिंसा भड़काने में कामयाब हो रहा है|काला बाजारी देश में अस्थिरता फैलाने में कामयाब हो रहे हैं|.इस सब को देख कर क्या कहा नहीं जाना चाहिए कि सरकारी हाथों की लकीरें फींकी पड़ने लगी है और विपक्ष के हाथों की लकीरों ने नई शेप लेनी शुरू कर दी है

“आप” ने प्याज की कीमतों को लेकर सरकार के आंसूं निकालने के लिए होर्डिंग रोकने की मांग की

[नई दिल्ली]आम आदमी पार्टी [आप]ने दिल्ली में प्याज कीमतों को लेकर सरकार के आंसूं निकलने के लिए होर्डिंग/ काला बाजारी रोके जाने की मांग की है| आप पार्टी ने आरोप लगाया है कि दिल्ली के उपभोक्ताओं से प्याज के लिए , शेष भारत के मुकाबिले ,३०-४० रुपये अधिक कीमत वसूली जा रही है | इससे जन जीवन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है |आप पार्टी ने प्याज की कीमत १००/= पहुँचने aके कारणों के साथ दिल्ली सरकार की उदासीनता की जाँच की मांग भी की पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविन्द केजरीवाल ने प्याज के लिए १००/= के जी के रेट्स को अप्राकृतिक बढत बताया |

चौ.अजित सिंह ने यूं पी के गन्ना किसानो के लिए डॉ मन मोहन सिंह को ही सीधे अंग्रेजी में दो पेज की चिट्ठी लिख मारी

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

रालोदाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया देखा म्हारे छोटे चौधरी अजित सिंह का दावं|उरे छोटे चौधरी ने गन्ना किसानो के लिए २४०० करोड़ के बकाये का भुगतान करने के लिए थारे प्रधान मंत्री को अंग्रेजी में दो पेज की चिट्ठी लिख भेज्जी है इसके साथ ही चीनी के दाम बढ़ाने के लिए इम्पोर्ट को बंद करके एक्सपोर्ट को बढ़ावा देने की भी कह ही दी |ईब देखियो प्रदेश के 50 लाख किसान परिवार म्हारी रालोद की तरफ अपनी अपनी वोट थामे दौड़े चले आवेंगे

झल्ला

अरे मेरे भोले चौधरी ये तेरे छोटे चौधरी डा दावं है ते सोणा लेकिन इसमें एड्डे वड्डे सारे इफ ते बट्स हैंगे | आप जी मालूम होना चाहिए कि कृषि मंत्री शरद पवार ने कल ही प्याज की कीमतों को लेकर कांग्रेस को कटघरे में खड़ा करने के बयान दिए हैंइस भारी भरकम शरद पवार ने राहुल गांधी को प्रधान मंत्री बनाने का भी विरोध दर्ज़ करा दिया है इससे कांग्रेस और सत्ता रुड यूं पीए के घटकों में भी अफरा तफरी मची हुई है|एन सी पी के मुखिया पवार की वोट बैंक महाराष्ट्र के कपास+प्याज+और गणना किसान ज्यादा हैंअब छोटे चौधरी ने चीनी के निर्यात की मांग करके कहीं ना कहीं उस वोट बैंक को भी निशाना बना दिया है|मेरा मतलब है कि बात अब प्.यूं पी कि नहीं रही उससे भी बाहर निकल रही है|क्यों ठीक है ना ठीक ?

चौ.अजित सिंह ने पत्र लिख कर ,प्याज से परेशान,पी एम्, को गन्ना उत्पादकों की व्यथा सुना कर चीनी नीति में परिवर्तन की मांग की

रालोद सुप्रीमो चौ.अजित सिंह ने प्याज से परेशान भारत सरकार को गन्ना उत्पादकों की व्यथा का चित्रण करते हुए चीनी नीति बदलने के लिए पत्र लिखा |
सिविल एविएशन मिनिस्टर चौ. अजित सिंह ने प्रधान मंत्री को पत्र लिखा है जिसमे यूं पी के ५० लाख गन्ना किसानो को बीते वर्ष का २४०० करोड़ बकाये का भुगतान कराने के लिए कहा गया है|
पत्र में गन्ना किसानो कि व्यथा बताते हुए कहा गया है कि प्रतिवर्ष १३५-१४० मिलियन टन गन्ना पैदा किया जाता है| इस परोपकारी व्यवसाय से लग भग ५० लाख किसान और उनका परिवार अपना रोजगार चलाते हैं|नए सीजन की शुरुआत होने वाली है लेकिन अभी तक उनके कर्जे का २४०० करोड़ रुपयों का भुगतान नहीं किया गया है |
गन्ना किसानो को लोन देने के लिए बैंक भी कोई रूचि नहीं दिखा रहे|
यहाँ तक कि चीनी मिलें भी चीनी उत्पादन में घाटे को लेकर गन्ना किसानो से दूरी बना रही हैंचीनी के दामो में कोई वृद्धि नहीं किये जाने से चीनी मिलें घाटे का रोना रो रही हैं|जिसके फलस्वरूप चीनी का स्टॉक भरा पड़ा है |
२०१३-१४ में चीनी स्टॉक १०० लाख टन पर पहुँचने की उम्मीद है जिससे ३०००० करोड़ रुपये की नकदी का परवाह रुक जाएगा|अब जब कि इतना बड़ा स्टॉक देश में ही मौजूद है ऐसे में चीनी का ब्राजील और पाकिस्तान से आयात कऱने की जरुरत नहीं है|इसके आयात पर १५ से ४०% आयात शुल्क कर दिया जाना चाहिए बल्कि अगले ८-१० महीनों में ३० लाख टन का निर्यात किया जाना चाहिए|

राहुल गांधी को एम् पी में जाकर यूं पी के मुज्जफरनगर दंगों में पाकिस्तानी आई एस आई का हाथ दिखा


झल्ले दी झल्लियां गल्लां

परेशान सपाई

ओये झल्लेया ये कांग्रेसियों को कैसे दौरे पड़ने शुरू हो गए देख तो इनके राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी को मध्य प्रदेश जाकर पता चला कि हसाड़ी यूं पी के मुज्जफर नगर के दंगों में पाकिस्तानी खुफया एजेंसी आई एस आई का हाथ है|ओये अब तू ही बता कि कांग्रेस के सम्भावित आगामी प्रधान मंत्री की इस बचकाने पन पर हंसा जाए या अपना ही सर बार बार पीटा जाये|

झल्ला

अरे पहलवान जी पुराणी कहावत को दर किनार करके आप जी ने बबूल के पेड़ के रूप में केंद्र में समर्थन के बीज बोये अब आप इसके काँटों से परेशान नहीं होना चाहिए |जहाँ तक बात राहुल गांधी की है तो इनकी उलट बाँसियां ये ही जाने कांग्रेस को तो शुरू से ही देश के भीतर और सीमाओं पर पाकिस्तान का हाथ नजर आता रहा है ये तो जी इनका जांचा+ परखा गारंटीशुदा नुख्सा है

राहुल गाँधी को नफरत की राजनीती में दादी और पिता की तरह अपनी हत्या किये जाने का शक है इसीलिए नफरत के कारणों को दूर करने की जरूरत है


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

बौखलाया भाजपाई

ओये झल्लेया यार ये कांग्रेसी और कितना नीचे गिरेंगे देख तो इनके प्रधान मंत्री पद के वारिस राहुल गाँधी ने हसाडी सोणी भाजपा को बदनाम करने के लिए कैसे घिनौने आरोप लगाने शुरू कर दिए हैं |ओये इस राहुल गाँधी को पहले मध्य प्रदेश में अपनी माता सोनिया गाँधी की बीमारी याद आई तो अब राजस्थान विधानसभा के चुनाव प्रचार के दौरान ही याद आया कि उन्हें मारने की कौशिश की जा सकती हैं |और तो और सारा दोष भाजपा के सर मढने के लिए शब्द जाल बुन दिया | ये तो सरासर इमोशनल ब्लैक मेलिंग है

झल्ला

सेठ जी ये सीरियस मामला है कोई मजाक की बात नहीं| यह कड़वा सच है कि राहुल गाँधी की दादी श्री मति इंदिरा गाँधी और पिता राजीव गाँधी की अलग अलग दौर में और कारणों से न्रिशंश हत्या हुई है |दुर्भाग्य से देश में विकास कम और बदले की भावना से काम ज्यादा हो रहा है शायद नफरत फ़ैलाने में कहीं ना कहीं नीतियों का भी हाथ है इसीलिए राहुल गाँधी ने जिस प्रकार बकवास आर्डिनेंस को फाड़ कर एक सकारात्मक राजनीती की पहल की है उसी पर चलते हुए नफरत के कारणों का पता लगावा कर उन्हें भी दूर करने का प्रयास शुरू कर देना चाहिए

P M sanctioned Rs.2 lakh each For The Victims Of stampede In Datia District, Madhya Pradesh.

The Prime Minister Dr Manmohan Singh had expressed his deep anguish over the loss of lives in the stampede on 13-10-2013 at Ratangarh Mata Temple in Datia District, Madhya Pradesh.
The Prime Minister has since, after clearance from the Election Commission of India, sanctioned an ex-gratia of Rs. 2 lakh each to the next of kin of the deceased and Rs. 50,000/- each to the seriously injured persons from the Prime Minister`s National Relief Fund.

रक्षा लेखा विभाग की छावनी स्थित आवासीय कालोनी में शनि देव के विग्रहों को खंडित किया गया

[मेरठ]रक्षा लेखा विभाग की छावनी में स्थित आवासीय कालोनी में शिव मंदिर के ताले तोड़ कर शनि देव के विग्रहों को खंडित किया गया |इससे छेत्रिय लोगों में जबरदस्त नाराजगी है| आज प्रात जब मंदिर क्र पंडित ॐ प्रकाश शर्मा जी ने प्रवेश किया तो यह देख कर वाक् रह गए कि शनि देव को खंडित किया गया है और मंदिर के ताले भी टूटे पड़े हैं| उन्होंने इसकी जानकारी एसोशियेशन के अध्यक्ष राकेश मलिक को दी मलिक ने रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी के पदाधिकारियों को बताया |
इसके पश्चात आस पास के लोग बड़ी संख्या में पहुँचने शुरू हो गए|छेत्र वासियों ने बताया कि मेरठ में सरकारी कालोनियों में यह सबसे बड़ी कालोनी है मगर यहाँ देखभाल और रख रखाव के नाम पर केवल खानापूरी ही की जा रही है जगह जगह दीवार टूटी है और असामाजिक तत्वों का भी आवागमन जारी रहता है| गौर तलब है कि यह कालोनी सी डी ऐ विभाग कि है और इसका रख रखाव के लिए एम् ई एस विभाग को पैसा दिया जाता है| कालोनी में प्रवेश करते ही कूड़े के ढेर और भवनों पर निकलते पेड़ व्यवस्था कि पोल खोलते नजर आते हैं

पैन कार्ड देने पर ही इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ,रिटर्न में ,एच आर ऐ की छूट के क्लेम को सच मानेगा:अभी तक सब कुछ फर्जी ही था क्या ?


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

दुखी सरकारी किरायेदार

ओये झल्लेया ये तो बड़ा जुल्म हो गया| यारा ये इनकम टैक्‍स डिपार्टमेंट अब हसाड़े जैसे नौकरी पेशा लोगों के सच्चे इनकम टैक्स रिटर्न पर भी शक करने लग गया है|
देश में महंगाई तो कम हो नहीं रही | दिल्ली जैसे शहरों में एक से डेड लाख रुपयों से कम मकान नहीं मिलता|अब कहा जा रहा है कि एक लाख तक का किराया देने वालों को मकान मालिक का पैन कार्ड नंबर भी लेना पडेगा |सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज (CBDT) की अगर चल गई तो हम जैसे बेचारे लगभग सभी टैक्सपयेर्स को जिन्हें अभी तक किराये की रसीद ही लेने में मकान मालिकों के लाखों नखरे सहने पड़ते थे अब मकान मालिक का पैन कार्ड नंबर लेने के लिए उनके पावँ भी पकड़ने पड़ेंगे तब जाकर हमारे रिटर्न को असली समझा जाएगा ओये ये कैसी सरकारी ईमानदारी है ?

झल्ला

हैं ?तो क्या अभी तक सब कुछ फर्जी ही चल रहा था ?