Ad

Category: Environment

मौसम नेआज फिर यू टर्न लिया और कोहरे ने ठण्ड की चादर औडा दी :वाहन सुबह भी हेड लाईट जला कर रेंगते दिखे

मौसम ने यू टर्न लिया

मौसम ने आज यू टर्न लिया और कोहरे ने ठण्ड की चादर औडा कर तापमान को सवा सात डिग्री सेल्सियस तक गिरा दिया|खुले इलाकों में द्र्श्य्ता [विजिबिलिटी] चौड़ी सड़को पर भी आठ मीटर पर ही सिमट गई|वाहन सुबह भी हेड लाईट जला कर रेंगते दिखे|ट्रेन्स के आगमन टाईम पर भे असर हुआ है| वैज्ञानिकों के अनुसार यह लौटी ठण्ड एक सप्ताह तक रह सकती है|

2 फरवरी को राधा गोबिंद कालेज में राष्ट्रीय विज्ञानं दिवस मनाया जाएगा

राधा गोबिंद इंजीनीयरिंग कालेज में २ फरवरी को वैज्ञानिक सोच को बढावा देने के लिए राष्ट्रीय विज्ञानं दिवस मनाया जाएगा जिसमे ४०० स्कूली बच्चे और ६० विज्ञानं शिक्षक भाग लेंगे| इस आयोजन में विज्ञानं प्रदर्शनी लगी जायेगी|इस प्रदर्शनी में राकेट लांचिंग+अर्थ एक्सपेरिमेंट+सन स्पॉट+टेलीस्कोपिक व्यू का प्रदर्शन होगा|

2 फरवरी को राधा गोबिंद कालेज में राष्ट्रीय विज्ञानं दिवस मनाया जाएगा


राधा गोबिंद इंजीनीयरिंग कालेज में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में कार्यक्रम की संयोजक प्रो.सिम्मी गुरवारा और कालेज के चेयर मैन योगेश त्यागी ने बताया कि डी.एस.टी.की यौजनाऔर महामाया तकनीकी विश्व विद्यालय के तत्वधान में यह आयोजन नोबल विजेता सी वी रमण की रमण इफेक्ट खोज की स्मृति में होगा|पूर्वांचल और पश्चमी उत्तर प्रदेश से छात्र और शिक्षक आयेंगे|
कार्यक्रम कि मुख्य अथिति नेहरू प्लेनिटोरियम की निदेशिका डाक्टर एन .रत्नाश्री होंगी|चौधरी चरण सिंह विश्व विद्यालय से डाक्टर बी रमेश+सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्व विद्यालय से डाक्टर आर एस सेंगर+भी विचार व्यक्त करेंगे| श्री त्यागी ने विज्ञानं को बढावा देने के लिए पूर्ण समर्पण का आश्वासन दोहराया
प्रेस वार्ता में निदेशक एच आर सिंह ग्रामीणों के लाभ के लिए शोध के प्रति अधिक ध्यान दिए जाने पर बल दिया + डाक्टर अमित शर्मा+संजीव गोयल+डाक्टर आर के तिवारी+डाक्टर माधव सारस्वत आदि भी उपस्थित थे |

दिल्ली में ज्वाइंट सीपी सत्येंद्र गर्ग और डीसीपी प्रेमनाथ को हरियाणा के रेत ट्रक ड्राइवर ने कुचलने का प्रयास किया

दिल्ली में ज्वाइंट सीपी सत्येंद्र गर्ग और डीसीपी प्रेमनाथ को एक ट्रक ड्राइवर ने कुचलने का प्रयास किया |प्राप्त जानकारी के अनुसार ज्वाइंट सीपी सत्येन्द्र गर्ग और डीसीपी ट्रैफिक प्रेमनाथ चेकिंग के लिए खड़े थे। तभी एक तेज़ रफ़्तार ट्रक को चेकिंग के लिए रुकने को कहा गया, लेकिन ट्रक ड्राइवर ने ट्रक नहीं रोका। उलटे अधिकारियों को कुचलने की कोशिश की |मामला दिल्ली−नोएडा को जोड़ने वाले डीएनडी फ्लाईओवर का बताया जा रहा है, | फिलहाल ट्रक ड्राइवर फरार है, जबकि ट्रक के मालिक को हिरासत में ले लिया गया है। ट्रक पर हरियाणा के पंजीकरण प्लेट लगी है |

दिल्ली में ज्वाइंट सीपी सत्येंद्र गर्ग और डीसीपी प्रेमनाथ को हरियाणा के रेत ट्रक ड्राइवर ने कुचलने का प्रयास किया


असफल होने पर ट्रक ड्राइवर खुद को घिरा देखकर मौके से फरार हो गया जबकि ट्रक के मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है।ट्रक पर रेत लदा था | पुलिस को शक है कि इस घटनाक्रम के पीछे हरियाणा के मेवात स्थित रेत माफिया का हाथ हो सकता है।
बताया जा रहा है की संयुक्त आयुक्त गर्ग रात डीएनडी फ्लाईओवर पर रोजाना लगने वाले ट्रैफिक जाम का जायजा लेने आए थे। जिससे वे जाम को कम करने के उपाय खोज सकें। उसी दौरान उन्होंने रेत से भरे एक ट्रक को रोक लिया। ट्रक पर हरियाणा की नंबर प्लेट थी। पुलिसकर्मियों ने दो वाहनों से ट्रक का पीछा किया। पुलिस को अपने पीछे देख चालक ट्रक को किनारे खड़ा कर अपने साथी समेत यमुना किनारे के खेतों में कूद कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर उसके मालिक का पता लगा उसे गिरफ्तार कर लिया। साउथ ईस्ट दिल्ली के सन लाइट थाने में सरकारी कर्मी के काम में बाधा पहुंचाने, गलत बर्ताव करने और हत्या के इरादे से ट्रक चढ़ाने की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

अमिताभ बच्चन के नाम ग्रीन फील्ड में अनाधिकृत प्रॉपर्टी : हैं ?


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक सोश्लाईट

ओये झल्लेया देखा हसाड़े स्वयम सेवको का कमाल|ओये सबको कर रहे हैं बेहाल|अन्ना बाबु राव हजारे ने महात्मा गांधी की शहादत को नमन करते हुए पटना में अपने जन लोक पाल को लेकर रैली निकाल रहे हैं यूं पी ऐ की अध्यक्ष श्री मति सोनिया गांधी को घेरने की तैय्यारी में हैं तो आई पी एस अधिकारी से खोजी स्वयम सेवक बने वाई पी सिंह ने बालीवुड स्टार अमिताभ बच्चन और उनकी पत्नी श्री मति जया बच्चन द्वारा ९ करोड़ रुपये के इन्वेस्टमेंट करके भवन निर्माण कम्पनी [ Ecstacy Reality Private Ltd.]के माध्यम से अंधेरी की एक ग्रीन फील्ड में अनाधिकृत बिल्डिंग्स[माल्स] बनवाने का भांडा फोड़ दिया है |ओये वड्डे वड्डे आदर्शवादी बातें करने में माहिर अमिताभ बच्चन के ऐसे कारनामे |हैं?

अमिताभ बच्चन के नाम ग्रीन फील्ड में अनाधिकृत प्रॉपर्टी : हैं ?

झल्ला

बाबू साहब मैंने तो सुना है कि बच्चन परिवार की इस मॉल में कोई हिस्से दारी नहीं है और न ही उन्होंने कोई लोन ही दिया है हाँ प्रोपटी जरूर खरीदी होगी| बी एम् सी या वहां कि सरकार तो वैसे भी अमिताभ जैसों के पीछे दूरबीन लेकर पड़ी रहती है उन्होंने भी माल को बनाने दिया ऐसे में तो जानब यकीं कर लीजिये कि इन पायजामा सिलवाने वालों ने नाड़े का इंतज़ाम कर ही लिया होगा | अब ये तो आप भी मानेंगे कि इन सारे पंगों को झेलने में माहिर ठाकुर अमर सिंह तो अब उनके साथ हैं नहीं और स्वयम अमिताभ बच्चन साहब की हाईट बोले तो कद बहुत ज्यादा है उन्हें ऎसी छोटी छोटी बातों का या फार्मेलिटीज को देखने में दिक्कत तो होती ही होगी|

ट्रैफिक बीमार हो गया है: महामहिमजी इसके उद्धार के लिए भी एक अदद क्रान्ति बिगुल बजवा ही दीजिये

आज मुझे मेरठ ऐसा बीमार शहर लगा जिसकाइलाज अगर जल्द नही ढूंडा गया तो यह लाईलाज हो जाएगा| अब ढाई किलोमीटर का सफ़र २५ मिनट्स में करना पड़े तो इसे बीमारी ही कहा जाएगा|और अगर इस समय माननीय गवर्नर महोदय का आगमन हो तो इसे अति गंभीर कहा जाएगा|गवर्नर बी एल जोशी ने मेरठ में आयोजित दीक्षांत समारोह मेंएक और कृषि क्रांति की जरूरत पर बल दिया है कृषि विश्वविध्यालय के दीक्षांत समारोह में कृषि क्रान्ति की जरुरत पर बल दिया जाना ही चाहिए लेकिन अगर महामहिम राज्यपाल शहर के बीच में एक नज़र ट्रैफिक पर डाल लेते तो यहाँ के बीमार ट्रैफिक के उद्धार के लिए भी क्रान्ति को जरूरी बताते | आजएस एस डी चौराहा + बेगमपुल +बच्चा पार्क+हापुड़ चौराहा पर ट्रैफिक जाम से रूबरू होना पड़ा |यहाँ तक की जाम में एम्बुलेंस भी अपने सायरन बजाती रही मगर ट्रैफिक पोलिस महज अपनी वी आई पी ड्यूटी ही निभाने में लगी रही|हापुड़ अड्डा चौराहे पर दो पोलिस वाले आम यात्रियों से गाली गफ़्तोर करते देखे गए लेकिन ये लोग मात्र अपनी विभागीय जीप निकलवाने में ही मशगूल रहे | दरअसल शहर के बीचों बीच अनेको रुकावटें खड़ी हैं और दिनी दिन ये रुकावटें नासूर बनती जा रही हैं| भीड़ भाड़वाले चौराहों पर [१]अनाधिकृत वाहन स्टैंड [२]अतिक्रमण[३] ऑटो दोपहिये और तिपहिये छोड़ भी दें तो भी बस और ट्रक जाम की स्थिति पैदा करते दिखाई देते हैं पहले सेना के वाहन छावनी से बाहर कम ही दीखते थे मगर आज कल सेना के ३ टन ट्रक भी कचहरी+ बेगम पुल आदि में दिखाई दे जायेंगे| [४] आये दिन असंतोष व्यक्त करते जुलूस निकलना शहर का नसीब बन गया है |कमिशनरी पार्क तो एक तरह से कोप पार्क बन गया है आये दिन यहाँ कोई न कोई नाराज़ दल या समूह या गुट डेरा डाले रहता है |तिपहिया वाहनों की एक एतिहासिक मानसिकता है जिसके अनुसार अगला पहिया घुसा दो रास्ता अपने आप मिल जाएगा और ये द्रुत गति के दोपहिया वाले तो न जाने कहाँ से निकल कर सामने आ जाते हैं और दिल को धडका कर फुर्र से न जाने कहाँ निकल जाते हैं|वैसे यहाँ ट्रैफिक का मिजाज दुरुस्त करने के लिए इचा शक्ति का भी अभाव नज़र आता है क्योंकि खूनी पुल के किनारे रोज़गार तलाश कर रहे झुग्गी वालों को उजाड़ कर सड़क को चौड़ी करने का काम चल रहा है मगर शहर के दूसरे हिस्सों में शायद भीड़ तंत्र या फिर निज़ी स्वार्थ आड़े जाता है |आये दिन स्टाफ की कमी का रोना भी रोया जाता ही है| माफ़ कीजिये में मेरठ के ट्रैफिक का रोना रो रहा हूँ और उधर टी वी की खबरों में डी एन डी[नोयडा] पर जाम का रौना रोया जा रहा है
इसीलिए महामहिमजी ट्रैफिक की बीमारी को दूर करने के लिए एक अदद क्रान्ति के लिए बिगुल बजवा दीजिये

ग्रीन केयर सोसायटी ने पर्यावरण मित्रों को सम्मानित किया

ग्रीन केयर सोसायटी ने पर्यावरण मित्रों को सम्मानित किया

[मेरठ]ग्रीन केयर सोसायटी द्वारा आयोजित सेमिनार में आज पुस्तक पर्यावरण प्रहरी का विमोचन किया गया और घटते जंगल तथा बिगड़ते पर्यावरण के प्रति चिंता भी व्यक्त की गई|मुख्य अतिथि गोपशु परियोजना निदेशालय [ निदेशक]डाक्टर आजर्व शर्मा रहे जबकिबिल्वेशवर संस्कृत महाविद्यालय के प्रचार्य डाक्टर चिंतामणि जोशी ने अध्यक्षता की |
बॉम्बे बाजार्स्थित चेंबर में आयोजित इस सम्मलेन में डाक्टर आजर्व शर्मा,संदीप आत्रेय,पियूष शुक्ला,डाक्टर चिंता मणि जोशी,दीपक शर्मा,सत्यवान,मोती लाल को पर्यावरण प्रहरी अवार्ड से सम्मानित भी किया गया
सोसायटी के संस्थापक डाक्टर विजय पंडित,प्रशांत वत्स,वाई डी शर्मा ,रमण त्यागी,के पी सिंह परमार,सुधीर नंदन कोठीवाल,आदि ने पर्यावरण सरंक्षण के उपाय बताये|

मौसम और केंद्र सरकार का डी एन ऐ एक है: दोनों शॉक ट्रीटमेंट से हलचल पैदा कर रहे हैं:Rain Exposed All Managers

Rain Exposed All Managers

[मेरठ]लगता है कि केंद्र सरकार और मौसम का एक ही डी एन ऐ है तभी दोनों एक के बाद एक शॉक दे कर जन जीवन में हलचल पैदा कर रहे हैं |अभी कल डीजल के कीमतों ने परेशां किया था तो आज बारिश ने सुबह से हलकान किया हुआ है|रात से हो रही भारी बारिश+ओलावृष्टि के चलते आज सुबह भी जन जीवन अस्तव्यस्त रहा|इस बारिश ने स्थानीय +राज्य और केंद्र सरकारों के तमाम विकास के दावों की पोल खोल कर रख दी है |
बारिश से जगह जगह जल भराव होना और मौसम के बिगड़ते ही बिजली का गुल होना छेत्र में परम्परा बन गया है|जल भराव के चलते कुछ बाज़ार और स्कूल बंद रहे तो कई बाजारों में रौनक गायब रही | बिजली सुबह से गायब है |इसके चलते इनवर्टर भी बोलने लग गए हैं|

राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के प्रोजेक्ट कार्यक्रमों में मेरठ अग्रणी जिला

राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के प्रोजेक्ट कार्यक्रमों में मेरठ जिला अग्रणी रहा।एनएएस इंटर कालेज में मंगलवार १५ जनवरी को इसके लिए सभी प्रतिभागी शिक्षकों को सम्मानित किया गया। मौके परवक्ताओं ने अपने अनुभव बांटे।
कार्यक्रम में विज्ञान शिक्षकों द्वारा भविष्य में बच्चों की और अधिक सहभागिता पर जोर दिया गया। राज्य स्तर पर बच्चों को प्रतिभाग कराने में सहयोगी शिक्षिका संध्या, राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करने वाले बाल विज्ञानी अतुल स्वामी और ज्योति शर्मा ने अपने अनुभव सुनाए। डा. एके शुक्ला, मंतीन अंसारी, संगीता, दीपक शर्मा ने राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस की स्तरवार समीक्षा पेश की। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन करने वाले दो बाल विज्ञानियों को ओमप्रकाश जैन अवार्ड देने की घोषणा की गई। केके इंटर कालेज, दशमेश कन्या इंटर कालेज, कंकरखेड़ा को विज्ञान दिवस पर यह अवार्ड मिलेगा। जिला स्तर पर निर्णायक के रूप में सहयोग करने वाले डा. दीपक कुमार, डा. सुषमा शर्मा, डा. सतीश कुमार को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। ।
मुख्या अतिथि – जिला विद्यालय निरीक्षक शिव कुमार ओझा और बेसिक शिक्षा अधिकारी जीवेंद्र सिंह ऐरी
विशिस्थ अतिथि – पी -के-मिश्रा
अध्यक्षता – राजेंद्र शर्मा -प्रबंधक ,नानक चन्द ट्रस्ट
वक्ता -ऐ -के-शर्मा ,रजनी शंख्धर एवम उमा शर्मा सभी प्रधानाचार्या
संचालन :गीता सचदेवा
विशेष योगदान :दीपक शर्मा

एनएएस इंटर कालेज में सम्मान समारोह

कोहरे से सूर्यदेव भी ग्रस्त:धुप नहीं निकली और तापमान भी नहीं चड़ा: In Meerut One More Died d Due To Cold Waives

In Meerut One More Died Due To Cold Waives

सर्द मौसम से फ़िलहाल कोई राहत मिलती नहीं दिख रही | जन जीवन अज भी पूर्णतय अस्तव्यस्त ही रहा | कोहरे के प्रभाव से सूर्य देव भी ग्रस्त दिखे हैं जिसके कारण तापमान में गिरावट लगातार जारी है| यूं.पी+पंजाब+हरियाणा+दिल्ली आदि में ठण्ड से मरने वालों की संख्या में कोई रुकावट नही हो रही|यूं पी में मरने वालों की संख्या डेड सौ बताई जा रही है मेरठ में भी सरे आम एक और मृत्यु दर्ज़ की गई है|
मेरठ का तापमान न्यूनतम २.८ डिग्री सेल्सियस और घर के अन्दर 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज़ की गई है| कान्हा की नगरी मथुरा में पारा शून्य बताया जा रहा है|
स्कूलों में छुट्टियाँ बड़ा दी गई हैं| सड़क,रेल और आकाश में यातायात ठहर सा गया है|उत्तर भारत की दस ट्रेन्स रद्द करने का समाचार जारी किया जा चूका है|

पहाड़ों से बर्फानी हवाओं पर तैरती आ रही ठण्ड की ढिठाई श्मशान घाट और कब्रिस्तान के रजिस्टरों के पन्ने भरने में लगी है

पहाड़ों से बर्फानी हवाओं पर तैरती आ रही ठण्ड की ढिठाई कम होने के बजाय समूचे उत्तर भारत के श्मशान घाट और कब्रिस्तान के रजिस्टरों के पन्ने भरने में लगी है|ठण्ड से मरने वालों की संख्या थ्री डिजिट्स में पहुँच गई है |मेरठ में यद्यपि दोपहर के समय थोड़ी देर के लिए सूर्य देव ने कृपा करके कोहरे को चीर करअपनी किरणे बिखेरी मगर हवाओं में ठंडक के कारण सडकों पर कोई ख़ास रौनक नहीं दिखाई दी | बाहर अलाव का आभाव और घर के अन्दर गलाने वाली ठण्ड जारी रही|कमरे के अन्दर का तापमान इकाई के पार नहीं जा सका |दिल्ली में आज शुक्रवार की सुबह मौसम का सबसे कम तापमान 2.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. क्षेत्र में कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान शून्य के काफी करीब दर्ज़ किया गया है.| दिल्ली में इस मौसम का सबसे कम तापमान 2.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से चार डिग्री कम और गुरुवार को 4. 4 डिग्री से भी कम है. वहीं, शहर में अधिकतम तापमान 15. 7 रहा. गौरतलब है कि मंगलवार को न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था |
कोहरे के कारण विजिबिलिटी बेहद कम रही जिसके फलस्वरूप ट्रेन्स का आवागमन तो प्रभावित हुआ ही इसके साथ विमान उड़ान भी निरस्त की गई| इंदिरा गाँधी इंटर नॅशनल एयर पोर्ट [आई जी आई] पर हवा का सफ़र करने आये घंटो जमीन पर ठितुरते देखे जा सक्रते हैं