Ad

Category: Glamour

President and Prime Minister of India, Has Warmly Greeted Nation on the Auspicious Durga[Shakti] Puja

The President and Prime Minister of India, Has Warmly Greeted Nation on the Auspicious Durga Puja .
President Shri Pranab Mukherjee in his message on the occasion of Durga Puja has said: –
“Durga Puja, also known as Sharadutsav, symbolizes the victory of virtue over evil.
Let us, on this day, rise above the evils of sectarianism, intolerance and man-made divides. Let us dedicate ourselves to the practice and promotion of mutual understanding, peace and non-violence. Re-affirmation of faith in the unity of all religions and commitment to secularism and communal harmony would be the best tribute to Goddess Durga.
Goddess Durga signifies Shakti – the infinite power of the Universe and is a symbol of female dynamism. May this Durga Puja strengthen the moral fibre of our society and inspire us to build a society in which women are respected and empowered to become equal partners in building of the nation. May Goddess Durga always guide us on the path of right conduct and service to our brethren.”
The Prime Minister, Dr. Manmohan Singh In a message, said the celebration of Dusshera and Durga Puja across the country symbolises the triumph of good over evil. It is an occasion to promote goodwill and peace and harmony and remind ourselves of our rich cultural heritage.
May this season of festivities bring peace, happiness, prosperity and a brighter future to all, the Prime Minister added.

National Competition Policy is need of the hour” says Ashok Chawla

[New Delhi] National Competition Policy is need of the hour” says Ashok Chawla, Chairman, Competition Commission of India
Ashok Chawla, Chairman, Competition Commission of India has emphasised on the need to adopt National Competition Policy. He was speaking at a seminar on “National Competition Policy; Second Big Wave of Reforms”, organised by Consumer Unity & Trust Society (CUTS) International at Delhi yesterday.
Shri Chawla emphasised that the competition law is an essential tool for enforcement against anti-competitive practices but the policy is much larger. It is important for countries such as India, where States play a major role in the economic sectors and the policy paradigm in the liberalised still tilts towards State control, it is important to adopt National Competition Policy (NCP) for India.
The competition policy is important to tackle entry barriers that are inbuilt in the system and leads to more robust economic welfare and provide governance to the country.
Speaking on the occasion, Shri Arun Maira, Member, Planning Commission of India, emphasised on political-economic challenges in implementing a policy. He said that redesigning of institutions is needed to address these challenges and generating growth which is what the Planning Commission of India is attempting at the moment.
Shri Pradeep S Mehta, Secretary General of CUTS informed that many countries have adopted such policies which has resulted in higher growth and thus public welfare enhanced. Mehta gave an overview of a recent study that CUTS has undertaken which advocates for certain interventions that can help remove competition distortions that exist in the markets. This current CUTS research is a sequel to a series of research studies that had been undertaken for the Ministry of Corporate Affairs in certain key sectors to assess policy impediments to competition in them.
Mr. Andrew Soper, representing British High Commission, New Delhi, added that UK firms are increasingly interested in India from a trade and investment perspective, and hence it was necessary for British High Commission to get a better understanding of the prevailing business environment in some of these key sectors.

Smt.S. Vimala and Shri Muthiah Thevar Vijayaraghavan are promoted as judges of Madras High Court

Smt. Justice S. Vimala and Shri Justice Muthiah Thevar Vijayaraghavan, are promoted as judges of Madras High Court .President of India has signed these promotions.
In exercise of the powers conferred by clause (1) of Article 217 of the Constitution of India, the President Pranab Mukherji has appointed Smt. Justice S. Vimala and Shri Justice Muthiah Thevar Vijayaraghavan, Additional Judges of the Madras High Court, to be Judges of the same High Court with effect from the date they assume charge of their office.

उत्तर प्रदेश की सत्ता में दबंग विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की वापिसी हो गई है

[लखनऊ] उत्तर प्रदेश की सत्ता में दबंग विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की वापिसी हो गई है| मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कुंडा प्रतापगढ़: के निर्दलीय दबंग विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया को पुन: अपने मंत्रिपरिषद में शामिल कर लिया है।
राजभवन में आयोजित एक सादा समारोह में राज्यपाल बीएल जोशी ने रघुराज प्रताप सिंह को कैबिनेट मंत्री के रुप में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के अलावा सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव और वरिष्ठ मंत्री आजम खां+कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव भी मौजूद थे। |
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में दंगों के बाद राजनीतिक संतुलन साधने को सपा सरकार ने निर्दलीय विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया एक बार फिर मंत्रिपरिषद में जगह दे दी है। राज भैय्या के माध्यम से अब ठाकुरों को मनाने की शुरुआत की जायेगी |
गौरतलब है के इसी वर्ष मार्च में प्रतापगढ़ के कुंडा में पुलिस क्षेत्राधिकारी जियाउल हक की हत्या के मामले में नाम आने पर राजा भैया को मंत्रिमंडल से हटना पड़ा था।
यह डेढ़ साल पुरानी अखिलेश यादव सरकार का चौथा मंत्रिपरिषद विस्तार होगा।
उल्लेखनीय है कि लगातार पांच बार से कुंडा विधानसभा से चुनाव जीतने वाले निर्दलीय विधायक राजा भैया अखिलेश सरकार में खाद्य रसद तथा कारागार मंत्री थे। बीते मार्च में डीएसपी जिया उल हक की कुंडा में हुई हत्या के मामले में डीएसपी की पत्‍‌नी ने राजा भैया के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसके चलते राजा भैया ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। डीएसपी हत्याकांड की सीबीआइ जांच में राजा भैया को निर्दोष बताया गया है ।
राजा भैया पहली बार सन 1993 में कुंडा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में रिकॉर्ड मतों से जीते थे। इसके बाद से अभी तक उन्होंने कभी हार का स्वाद नहीं चखा है |
2002 में मायावती की अगुवाई में गठबंधन की सरकार बनी तो बगावत करते हुए निर्दलीय विधायकों के अगुवा बन राजा भैया ने 25 अक्टूबर, 2002 को मायावती सरकार से समर्थन ले लिया था।

एन सी सी केडेट्स को गणतन्त्र परेड की तैयारी के लिए आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेने से बरसात भी नहीं रोक पाई

शहर में जबर्दस्त बरसात होने पर भी एन सी सी केडेट्स का हौंसला कम नहीं हुआ और उन्होंने तन्मयता से गणतन्त्र परेड की तैयारी के लिए आयोजित कार्यक्रमों में भाग लिया
७२ बटा.एन सी सी के कैम्प का आज दूसरा दिन है और सुबह से ही बारिश हो रही है लेकिन केडेट्स में उत्साह की कमी नहीं आई।
कैम्प कमान्डेन्ट कर्नल हरिश चन्डोक ने बताया कि कैडिटस के भौतिक सत्यापन के साथ ही प्रत्येक की बायोमैट्रिक उपस्थिति भी दर्ज हुई।
इस कैम्प में प्रशिक्षण के साथ ही हाकी की टीम व गणतन्त्र परेड की तैयारी भी करायी जा रही है। साथ ही वैज्ञानिक दृष्टिीकोण विकसित करने के लिए भी हर रोज कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
कल[शनिवार] ग्रुप कमान्डर का दौरा भी होगा। इस अवसर पर मेजर सुनील शर्मा,कैम्प पब्लिसिटी आफिसर दीपक शर्मा,संजीव सिंह,सन्दीप कुमार,ेसुबेदार उमेंद सिंह,राजेश कुमार,नुरत राम,संजय कुमार अनुज,उपेन्द्र व संगीता का सहयोग कैम्प को अपने लक्ष्य तक पहुचाने में हैं

नवरात्रों में अंडा सेवन को बढ़ावा देने के लिए जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा:विश्‍व अण्‍डा दिवस11अक्‍टूबर

अंडा सेवन को बढ़ावा देने के लिए देश भर में नवरात्रों में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा
अंतराष्ट्रीय अंडा योग ने विश्‍व अण्‍डा दिवस 11 अक्‍टूबर, 2013 को मनाये जाने की घोषणा की है । अण्‍डों के सेवन से होने वाले पोषण लाभों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए इस आयोग ने अक्‍टूबर के दूसरे शुक्रवार को विश्‍व अण्‍डा दिवस के तौर पर घोषित किया है।
अण्‍डों के उत्‍पादन के मामले में भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा उत्‍पादक देश है,लेकिन सेवन के छेत्र में बेहद पिछड़ा है | राष्‍ट्रीय पोषण संस्‍थान की प्रतिवर्ष 180 अण्‍डों की सिफारिश की तुलना में भारत में इसकी उपलब्‍धता प्रति व्‍यक्ति करीब 55 अण्‍डे प्रतिवर्ष ही है।
अण्‍डों के सेवन के मामले में यह एक बेहद पोषक खाद्य सामग्री है। इसमें प्रतिदिन 12 % प्रोटीन के साथ-साथ अन्‍य आवश्‍यक पोषक तत्‍वों जैसे विटामीन+अमीनो एसिड + खनिज बहुतायत मात्रा में होते हैं। अण्‍डे के अन्‍दर ल्‍यूटेन और जियाजेनथिन नामक दो पोषक तत्‍व पाए जाते हैं। जिसके कारण अण्‍डे को काफी स्‍वास्‍थ्‍यवर्धक माना जाता है। हाल के अध्‍ययनों से पता चला है कि इन दोनों तत्‍वों के उपभोग से आयु से संबन्धित रोगों जिसमें खासतौर पर 65 वर्ष की उम्र से ज्‍यादा के लोगों में आंखों की रोशनी में कमी आने जैसे रोगों से लड़ने की क्षमता में वृद्धि हो जाती है जिसके अलावा अण्‍डे के सेवन से मोतियाबिन्‍द जैसी बीमारियों में भी कमी आती है।
खाद्य और कृषि संगठन के द्वारा हाल ही में प्रकाशित आकंड़ों के अनुसार दुनिया भर में एक अरब लोग कुपोषण के शिकार हैं और यह संख्‍या 2050 तक 9.1 अरब तक पहुंच सकती हैं। दुनिया भर के स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञों का यह मानना है कि कुपोषण की समस्‍या से अण्‍डों में मौजूद उच्‍च स्‍तर के प्रोटीन के माध्‍यम से निपटा जा सकता है।
कृषि मंत्रालय का पशुधन, डेयरी और मत्‍स्‍य विभाग अण्‍डों की पोषक क्षमता के बारे में जानकारी और ज्ञान फैलाने के लिए राष्‍ट्रीय अण्‍डा समन्‍वय समिति और भारतीय पोल्‍ट्री संघों जैसे हितधारकों के साथ मिलकर विश्‍व अण्‍डा दिवस का आयोजन कर रहा है। ये दिवस देश के हर क्षेत्र में मनाया जा रहा है। उत्‍तर में नई दिल्‍ली, पश्चिम में पुणे, पूर्व में रायपुर और दक्षिण में बैंगलौर में इसका आयोजन किया जा रहा है।
लेकिन यह सप्ताह भारत में पवित्र नवरात्रों को समर्पित होता है और तामसिक[नान वेज]खाने वाले भी सात्विक [ वेज]भोजन अपनाते हैं | बेशक आज कल अंडे पोषक क्षमता वाली सब्जी के रूप में प्रचारित किया जाने लगा है मगर अभी भी अधिकतर लोग इसे तामसिक भोजन के रूप में ही देखते हैं | नवरात्रों को मनाने वाले तो लहसून +प्याज तक का सेवन नहीं करते ऐसे में नवरात्र के पूर्णता की प्रतीक्षा किये बगैर ही सातवें [काल रात्रि]नवरात्र में अंडे का प्रचार कहीं न कहीं उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा सकता है इसीलिए कई लोगों का मानना है कि विकसित देशों की अँधा धुंध नक़ल करने के स्थान पर अपने देश कि भावनाओं को ध्यान में रख कर ही ऐसे आयोजन किये जाने चाहिए

राष्ट्रपति ने दिल्‍ली+गुवाहाटी+इलाहाबाद +मणिपुर+ओडिशा में न्यायाधीशों के पद भार में परिवर्तन किये

राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने संविधान के अनुच्‍छेद- 222 की धारा (1) के अनुसार प्रदत्‍त अधिकारों का उपयोग करते हुए इलाहाबाद +मणिपुर+दिल्‍ली+गुवाहाटी के उच्च न्यायालयों में न्यायाधीशों के पद भर में निम्न परिवर्तन किये गए हैं | यह कार्यवाही भारत के मुख्‍य न्‍यायाधीश से विचार-विमर्श के बाद की गई है|
[अ] [1]इलाहाबाद उच्‍च न्‍यायालय के न्‍यायाधीश का मणिपुर उच्‍च न्‍यायालय में स्‍थानान्‍तरण
इलाहाबाद उच्‍च न्‍यायालय के न्‍यायाधीश श्री लक्ष्‍मीकान्‍त महापात्रा का स्‍थानान्‍तरण मणिपुर उच्‍च न्‍यायायल के न्‍यायाधीश के तौर पर कर दियागया है। न्‍यायाधीश श्री लक्ष्‍मीकान्‍त महापात्रा को 24 अक्‍टूबर, 2013 को अथवा उससे पूर्व मणिपुर उच्‍च न्‍यायालय के मुख्‍य न्यायाधीश का पदभार संभालने के भी निर्देश दिये गए हैं।
[2]मणिपुर उच्‍च न्‍यायालय के मुख्‍य न्‍यायाधीश का गुवाहाटी उच्‍च न्‍यायालय में स्‍थानान्‍तरण
मणिपुर उच्‍च न्‍यायालय के मुख्‍य न्‍यायाधीश श्री अभय मनोहर सप्रे का स्‍थानान्‍तरण गुवाहाटी उच्‍च न्‍यायायल के मुख्‍य न्‍यायाधीश के तौर पर कर दिया है। न्‍यायाधीश श्री अभय मनोहर सप्रे को 24 अक्‍टूबर, 2013 को अथवा उससे पूर्व गुवाहाटी उच्‍च न्‍यायालय के मुख्‍य न्यायाधीश का पदभार संभालने के भी निर्देश दिये गए हैं।
[३][]गुवाहाटी उच्‍च न्‍यायालय के मुख्‍य न्‍यायाधीश का ओडिशा उच्‍च न्‍यायालय में स्‍थानान्‍तरण
संविधान के अनुच्‍छेद- 222 की धारा (1) के अनुसार प्रदत्‍त अधिकारों का उपयोग करते हुए माननीय राष्‍ट्रपति ने भारत के मुख्‍य न्‍यायाधीश से विचार-विमर्श के बाद गुवाहाटी उच्‍च न्‍यायालय के मुख्‍य न्‍यायाधीश श्री आदर्श कुमार गोयल का स्‍थानान्‍तरण ओडिशा उच्‍च न्‍यायायल के मुख्‍य न्‍यायाधीश के तौर पर कर दिया है। मुख्‍य न्‍यायाधीश श्री आदर्श कुमार गोयल को 24 अक्‍टूबर, 2013 को अथवा उससे पूर्व ओडिशा उच्‍च न्‍यायालय के मुख्‍य न्यायाधीश का पदभार संभालने के भी निर्देश दिये गए हैं।
[४]गुवाहाटी उच्‍च न्‍यायालय में न्‍यायाधीश नियुक्‍त
संविधान के अनुच्‍छेद- 217 की धारा (1) के अनुसार प्रदत्‍त अधिकारों का उपयोग करते हुए माननीय राष्‍ट्रपति ने गुवाहाटी उच्‍च न्‍यायालय के अपर न्‍यायाधीश श्री प्रसान्‍त कुमार सेकिया की नियुक्ति उसी उच्‍च न्‍यायालय में न्‍यायाधीश के तौर पर की है। उनकी नियुक्ति पदभार संभालने की तिथि से प्रभावी मानी जाएगी।
[आ]उपरोक्त के अतिरिक्त
[]दिल्‍ली उच्‍च न्‍यायालय के चार अपर-न्‍यायाधीशों का कार्यकाल बढ़ाया गया
दिल्‍ली उच्‍च न्‍यायालय के चार अपर-न्‍यायाधीशों का कार्यकाल बढ़ा दिया गया है। संविधान के अनुच्‍छेद- 224 की धारा (1) के अनुसार प्रदत्‍त अधिकारों का उपयोग करते हुए माननीय राष्‍ट्रपति ने अग्रलिखित अपर-न्‍यायाधीशों का कार्यकाल बढ़ा दिया है:
[]. दिल्‍ली उच्‍च न्‍यायालय की अपर न्‍यायाधीश सुश्री मुक्‍ता गुप्‍ता का कार्यकाल 23 अक्‍टूबर, 2013 से 2 वर्ष की अवधि के लिए बढ़ाया गया।
[]. दिल्‍ली उच्‍च न्‍यायालय के अपर न्‍यायाधीश श्री आर.वी. ईश्‍वर का कार्यकाल 17 अक्‍टूबर, 2013 से 28 अप्रैल, 2014 तक बढ़ाया गया।
[ ]. दिल्‍ली उच्‍च न्‍यायालय की अपर न्‍यायाधीश श्रीमती प्रतिभा रानी और श्री सत पाल गर्ग का कार्यकाल 17 अक्‍टूबर, 2013 से 2 वर्ष की अवधि के लिए बढ़ाया गया।

ग्रामीण स्तर पर कार्यरत पत्रकारों की सुविधाएं बढ़ाने पर बिहार सरकार ने विचार करने का आश्वासन दिया

[पटना] पत्रकारों की ,[ विशेष तौर पर ग्रामीण छेत्रों में कार्यरत ] सुविधाएं बढ़ाने पर बिहार सरकार ने विचार करने का आश्वासन दिया है |सूचना एवं जन संपर्क मंत्री वृषिण पटेल ने पत्रकार कल्याण मंच के शिष्ट मंडल को यह आश्वासन दिया |श्री पटेल के अनुसार प्रखंड +ग्रामीण स्तर पर कार्यरत पत्रकार अवैतनिक प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए जन साधारण की समस्यायों को समाज और सरकार तक पहुंचाते हैं|
सरकार स्तर पर इन्हें मान्यता देने+बीमित करने+सरकारी बसून में स्थान आरक्षित करने की सुविधाएं दी जा सकती है|सचिव ब्रिजेश मेहरोत्रा को इस विषय में आगे की कार्यवाही के लिए निर्देश भी दिए|
पत्रकारों के इस शिष्ट मंडल ने एक ज्ञापन भी सौंपा जिसमे टोल टैक्स से मुक्ति+एक स्थान दिए जाने के साथ ही बच्चो को उच्च शिक्षा में आरक्षण एवं छात्रवृति की मांग की गई| निदेशक प्रभाकर झा+मंच के अध्यक्ष रविन्द्र कुमार सिंह+महा सचिव मुमताज अहमद आदि उपस्थित थे|

मेरठ/मुजफ्फर नगर/शामली में एयर पोर्ट है नहीं पी एम् के प्लेन में जगह नहीं थी तभी चौ.अजित सिंह पहले नहीं आ पाए


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

रालोदाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया देखा म्हारे छोटे चौधरी का कमाल ओये मुजफ्फर नगर+ शामली के दंगों में अलग हुए जाट और मुस्लिम भाइयों को एक झटके में एक जुट कर दिया| ओये ये तो पहले सपा और भाजपा ने मिल कर छोटे चौधरी अजित सिंह और उनके सुपुत्र जयंत को दंगा पीड़ित छेत्रों में घुसने नहीं दिया वरना तो आग भड़काने से पहले ही बुझा दी जाती ओये बड़ा कहता फिरता है कि म्हारी न तीन रहेंगी न तेरह ओये ईब तो मानता है न कि २०१४ में तीन सीटों की तेरह हो जायेंगी |

झल्ला

अरे मेरे भोले चौधरी उम्मीद पर दुनिया कायम है लेकिन जो बातें उन्होंने रेस्ट हॉउस में बैठ कर की हैं वोही बातें दिल्ली में भी कही जा सकती थी मेरी मानो तो मेरठ / मुजफ्फर नगर/ शामली में एयर पोर्ट बना नहीं है और इसके अलावा पी एम् और सोनिया गाँधी के प्लेन में छोटे चौधरी को जगह नहीं मिली होगी तभी वोह पहले यहाँ नहीं आ सके होंगे जहांतक तीन की तेरह का सवाल है तो कांग्रेस इन्हें २० देगी तभी तो तेरह की उम्मीद लगाई जा सकती है

राहुल गाँधी ने कल किसानो को आलू चिप्स के भाव बताये तो आज अनुसूचित जाति वर्ग को जाति बंधन से निकलने के लिए वेग [Velocity ] के भेद समझाए

[नई दिल्ली]राहुल गाँधी ने कल किसानो को आलू चिप्स के भाव बताये तो आज उन्होंने जाति बंधन से निकलने के लिए जुपिटर गृह के वेग/गति/वेलोसिटी [Velocity ] के भेद समझाए |
राहुल ने अनुसूचित जाति सशक्तिकरण के लिए आयोजित एक राष्ट्रीय जागरूकता शिविर में बोल रहे थे उन्होंने कहा, ‘दलित आंदोलन के दूसरे चरण में नेताओं का आगे आना बंद हो गया, मायावती ने नेतृत्व पर कब्जा कर लिया है और वह लोगों को आगे नहीं आने देती|उन्होंने आज मंगलवार को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने किसी भी नए दलित नेता को आगे नहीं आने दिया। राहुल गांधी ने कहा कि मेरी दादी [श्रीमती इंदिरा गाँधी ]का मानना था कि कमजोरों के लिए आवाज उठायी जानी चाहिए, अगर आप आवाज नहीं उठा सकते तो कम से कम उनका समर्थन जरूर करें, न कि चुपचाप बैठे रहें।
उन्होंने कहा कि परिस्थिति को समझकर बाबा भीवराव अंबेडकर अमेरिका गये. कांशीराम ने लोगों को जोड़ा और संगठन बनाया लेकिन वर्तमान स्थिति में मायावती नये दलित नेताओं को उभरने नहीं देती हैं.
कांग्रेस उपाध्यक्षने कहा कि आने वाले समय में उनकी पार्टी दलितों के लिए सबसे बड़ा सहारा होगी. उन्होंने जमीनी स्तर पर नेतृत्व देने के लिए लोगों को सशक्त किए जाने की जरूरत बताई. राहुल ‘सामाजिक विषमता पर राष्ट्रीय संवाद’ सभा को संबोधित कर रहे थे, जिसका आयोजन यहां राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने किया था.
राहुल ने इस बात का जिक्र किया कि खाद्य सुरक्षा विधेयक और सूचना का अधिकार कानून लोगों के कल्याण की उनकी पार्टी की प्रतिबद्धता को जाहिर करता है.उन्होंने कहा कि जाति बंधन से निकलने के लिए जुपिटर की गति[ Velocity ] को अपनाना होगा |