Ad

Category: Glamour

काटजू+ तिवारी के बाद अब सोणे मन मोहणे पी एम् ने भी सोशल मीडिया को ही ओउकात में रहने को कह दिया है


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया देखा ? ‘’राष्‍ट्रीय एकता परिषद की 16वीं बैठक में साम्प्रदाईक् सौहार्द को भंग करने के लिए हर प्रकार की हिंसा की निंदा करके हिंसा करने वालों के साथ कानून के तहत तुरंत और सख्‍ती के साथ निबटने के लिए सभी ने सर्व सम्मती दर्ज़ करा दी है| ओये अब तो सभी को सामाजिक और आर्थिक विकास के सम्‍मान अवसरमिलेगा और सारे लोग आजादी का लाभ उठा सकेंगे|

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजाण जी आप जी की सारी गल्लां सर मत्थे लेकिन पतनाला तो सोशल मीडिया पर ही गिराया जा रहा है|उत्तर प्रदेश में दंगों को रोक पाने में विफल सपाई सरकार सोशल मीडिया को कोस रही है |रिटायर्ड न्यायाधीश मार्कंडेय काटजू+ केन्द्रीय सूचना प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी के बाद अब सोणे मन मोहणे पी एम् ने भी सॉशल मीडिया को उसकी ओकात दिखाने की बात कह दी है|ओये पिछले ९ सालों में कुछ न करा पाने की इनकी नाकामी पर आम आदमी अपनी झल्लाहट को सोशल मीडिया पर प्रकट करता हैऐसे में उससे सबक लेने के बजाये उस पर भड़ासही निकाली जा रही है|

सोने+चांदी के जेवरात पर एक माह में दूसरी बार सीमा शुल्क बढ़ाया गया: सीमा शुल्क 15 % हुआ

सोने+चांदी के जेवरात पर एक माह में दूसरी बार सीमा शुल्क बढ़ाया गया| सोने+चांदी के जेवरात पर 5% सीमा शुल्‍क बढा कर 10 % से अब 15 % किया गया |
सरकार ने चालू खाते के घाटे को कम रखने के उपायों के अंतर्गत सोने, चांदी के जेवरात और अन्‍य उत्‍पादों पर सीमा शुल्‍क 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 15 प्रतिशत कर दिया है। इस संबंध में आज अधिसूचना भी जारी कर दी गई। इससे स्‍वर्णकारों के हितों को भी सुरक्षा प्रदान करने में मदद मिलेगी।
इससे पूर्व सोने, चांदी के जेवरात पर सीमा शुल्‍क 13 अगस्‍त 2013 को 8 प्रतिशत से बढ़ाकर 10 प्रतिशत किया गया था। 17 जनवरी 2012 को स्‍टेन्‍डर्ड सोने पर सीमा शुल्‍क 2 प्रतिशत था, जिसे 2012-13 के बजट में बढ़ाकर 4 प्रतिशत कर दिया गया था। 21 जनवरी 2013 को इसे 6 प्रतिशत और उसके बाद 5 जून 2013 को 8 प्रतिशत किया गया। सोने के साथ-साथ प्‍लेटिनम पर भी सीमा शुल्‍क बढ़ जाता है।

भारत और चीन बेशक सीमा पर बंदूकें ताने खड़े हैं मगर मीडिया क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर सहमत हो गए हैं

भारत और चीन बेशक सीमा पर आँख मिचौली के खेल को खेल रहे हों मगर वर्ष 2014 को दोनों देशों ने दोस्ताना आदान-प्रदान वर्ष के रूप में मनाने का निर्णय ले लिया है|यह सहमति सूचना एवं प्रसारण युवा मंत्री मनीष तिवारी और चीन के राज्य परिषद सूचना कार्यालय मंत्री कई मिंग झाव की बैठक के दौरान बनी। चीनी मंत्री के साथ एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी आया है। बैठक की उपलब्धियों की जानकारी देते हुए बताया गया है कि दोनों देश उच्च स्तरीय मीडिया आदान-प्रदान और सुविधा को बढ़ाने के लिए सक्रिय रूप से कदम उठाने पर विचार करने के लिए सहमत हैं।
दोनों देशों के बीच सहमति दोस्ताना आदान-प्रदान को यादगार बनाने की दिशा में सक्रिय पहल के तहत विशेष परियोजनाओं/प्रस्तावों को शामिल करने के लिए रूपरेखा तैयार करने पर भी बनी है। दोनों पक्षों का मानना है कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय रिश्तों को सकारात्मक तरीके से उजागर करते हुए मीडिया दोनों देशों में बेहतर सहयोग के लिए एक माध्यम के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकता है।
दोनों प्रतिनिधिमंडलों के बीच बातचीत के दौरान क्षमता निर्माण के क्षेत्र में भी संभावित सहयोग का पता लगाने के उपाय ढूंढने+ फिल्मों से जुड़े सहनिर्माण समझौता प्रसारण क्षेत्र को डिजिटल रूप देने में सांस्थानिक अनुभव का आदान-प्रदान करने और दोनों देशों में होने वाले फिल्म उत्सवों में भागीदारी बढ़ाने में पर समहति बनी है। बातचीत में यह सुझाव भी दिया गया कि दोनों देशों के बीच गठित कार्यकारी समूह के तहत सभी संभावित क्षेत्रों की पहचान की जा सकती है। दोनों देशों में मीडिया और मनोरंजन उद्योग की संभावनाओं को देखते हुए दोनों पक्ष विभिन्न मीडिया के लिए रणनीति, नीतिगत पहलों, नवाचार और क्रियान्वयन के संदर्भ में अपने अनुभव साझा करने पर सहमत हुए।
बातचीत के दौरान श्री तिवारी ने अपने चीनी समकक्ष श्री झाव को नीतियों को सहज बनाने की दिशा में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में बताया जिनके चलते दुनिया भर में मीडिया क्षेत्र में वैश्विक मंदी के बावजूद भारत के मीडिया और मनोरंजन उद्योग ने विकास किया।
चीन से आए राज्य परिषद सूचना कार्यालय मंत्री ने भी दोनों देशों के नागरिकों के बीच सीधे सम्पर्क बनाने में मीडिया की भूमिका को रेखांकित किया। चीनी मंत्री ने 2014 को दोस्ताना आदान-प्रदान वर्ष के रूप में मनाए जाने वाले समारोह में 2014 में आने के लिए श्री तिवारी को आमंत्रित किया।
Photo caption
[1]The Minister of State (Independent Charge) for Information & Broadcasting, Shri Manish Tewari with the Minister of State Council Information Office, People’s Republic of China, Mr. Cai Mingzhao, in New Delhi on September 16, 2013.

भाजपा के प्रधान मंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन को भाजयुमो विजय संकल्प दिवस के रूप में मनायेगी

भाजपा ने प्रधान मंत्री पद के लिए नरेन्द्र मोदी की घोषणा करने बाद अब मोदी का महिमा मंडन शुरू कर दिया है जिसके फलस्वरूप भाजयुमो द्वारा मोदी के जन्म दिन पर १७ सितम्बर को पूरे देश में विजय संकल्प दिवस के रूप में मनाने घोषणा की है|
भाजयुमो के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि १७ सितम्बर को नरेन्द्र मोदी अपनी आयु के ६३ वर्ष पूरे करेंगे जिसे पूरे देश में उत्सव के रूप मनाने का निर्णय लिया गया है| इस अवसर पर नरेन्द्र मोदी के नारे [१]कांग्रेस मुक्त भारत[२]विकास युक्त भारत[३]नई सोच नई उम्मीद को साकार करने का संकल्प लिया जाएगा| मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने युवाओं से इस संकल्प दिवस में शामिल होने की अपील की

डॉ मन मोहन सिंह के मुजफ्फर नगर में दौरे को लेकर अब केंद्र और राज्य में नसीहत और व्यंग का खेल शुरू हो गया है

मुजफ्फरनगर के दंगों को आग बेशक अब कुछ कम होने लगी है लेकिन राजनीती पूरी तरह गर्माने लग गई है|ऐसे में केंद्र और राज्य आमने सामने आते दिखने लगे हैं |केंद्र और राज्य में नसीहत और व्यंग का खेल शुरू हो गया है| ऐसा मुख्य मंत्री और प्रधान मंत्री के दौरों से स्पष्ट होता है| जहाँ तक विरोध प्रदर्शन के तराजू पर तोलने की बात है तो मुख्य मंत्री को दौर में स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा तो केन्द्रीय न्रेतत्व के सामने ऐसे कोई अप्रिय घटना नही घटी|
प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने आज सोमवार को दंगा प्रभावित इलाकों के साथ राहत शिविर का भी दौरा किया और पीड़ितों की हरसंभव मदद और दंगे भड़काने के लिए जिम्मेदार लोगों को कड़ी से कड़ी सजा का आश्वासन दिया ।

The Prime Minister, Dr. Manmohan Singh meeting the violence affected people in Muzaffarnagar district on September 16, 2013.

The Prime Minister, Dr. Manmohan Singh meeting the violence affected people in Muzaffarnagar district on September 16, 2013.


अपनी पार्टी कि अध्यक्षा श्री मति सोनिया गाँधी और उपाध्यक्ष राहुल गाँधी के साथ आये प्रधान मंत्री ने एक तरफ जहां पीड़ितों का हालचाल जाना और उन्हें ढांढस बंधाया, वहीं बातों-बातों में उत्तर प्रदेश में अखिलेश सरकार को नसीहत भी दे डाली।उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, “मैं पीड़ितों का दुख-दर्द बांटने यहां आया हूं। राज्य सरकार का फर्ज बनता है कि सभी के जानमाल की पूरी सुरक्षा हो। कानून व्यवस्‍था राज्य का मामला है।”उन्होंने कहा, “हमारी कोशिश है कि लोग जल्द से जल्द अपने घरों को लौट सके
केंद्र की ओर से उत्तर प्रदेश सरकार को पूरी मदद दी जाएगी।
The Prime Minister, Dr. Manmohan Singh meeting the violence affected people in Muzaffarnagar .

The Prime Minister, Dr. Manmohan Singh meeting the violence affected people in Muzaffarnagar .

जिम्मेदार लोगों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी।सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के दौरे के एक दिन बाद मुजफ्फरनगर पहुंचे मनमोहन सिंह के साथ यूपीए अध्यक्षा श्री मति सोनिया गांधी+ कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी+ राज्यपाल बी एल जोशी और गृह राज्य मंत्री आर पी एन सिंह भी थे
उधर उत्तर प्रदेश के संसदीय कार्य मंत्री आजम खां ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के दौरे को पूरी तरह राजनीतिक करार देने में कोई देरी नही की | खां ने मीडिया से कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह मुजफ्फरनगर गये हैं..अच्छी बात है…चुनाव करीब हैं, उन्हें ऐसा करना भी चाहिये।’’ उन्होंने व्यंग बाण चलाते हुए कहा, बेहतर होता अगर प्रधानमंत्री फैजाबाद भी जाते, मथुरा भी जाते, बरेली भी जाते। गौरतलब है कि फैजाबाद, मथुरा और बरेली में पिछले साल साम्प्रदायिक दंगे हुए थे।मथुरा में सत्ता रुड यूं पी ऐ के घटक रालोद के एक सांसद हैं|
इससे एक दिन पहले ही राज्य के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जिले का दौरा किया था और लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा था।
मुजफ्फनगर में हुई सांप्रदायिक हिंसा में अब तक 47 लोगों की मौत हो चुकी है और सैकड़ों लोग बेघर हो गए हैं। हिंसा प्रभावित बहुत से लोगों को अस्थायी शिविरों में ठहराया गया है।
प्रधानमंत्री के दौरे से एक दिन पहले रविवार को अखिलेश यादव ने कवाल गांव का दौरा किया, जहां 27 अगस्त को एक छेड़खानी की वारदात के बाद तीन लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद पूरे ज़िले में तनाव पैदा हो गया था।अखिलेश यादव ने घटना को दुखद बताते हुए कहा कि दंगाइयों के खिलाफ़ सरकार कड़े कदम उठाएगी। ‘हम उनके ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई करेंगे और दोषियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा क़ानून के तहत कार्रवाई होगी।
उन्होंने बताया कि सरकार ने न्यायिक आयोग गठित किया है जो 27 अगस्त के बाद की घटनाओं की पड़ताल कर रहा है
अखिलेश को गांववालों ने काले झंडे दिखाए और नारेबाज़ी की। गांव वालों ने सरकार पर तुरंत कार्रवाई न करने और हिंसा को रोक पाने में नाकाम रहने के आरोप लगाए।
प्रदेश विधानमंडल के मानसून सत्र के पहले ही दिन विधानसभा की कार्यवाही मुजफ्फरनगर में हाल में हुई साम्प्रदायिक हिंसा और कानून-व्यवस्था को लेकर विपक्षी सदस्यों के शोरगुल और हंगामे के कारण बाधित हुई और सदन में प्रश्नकाल नहीं हो सका।
विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही बहुजन समाज पार्टी (बसपा)+ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) +राष्ट्रीय लोकदल (रालोद)और कांग्रेस के कई सदस्य नारेबाजी करते हुए हाथों में तख्ती लिये सदन के बीचोंबीच आ गये। कांग्रेस इस विरोध का न्रैतत्व करती दिखाई दी| भाजपा ने डॉ मन मोहन सिंह +श्री मति गाँधी+राहुल गाँधी के इस दौरे को कांग्रेस के सेक्युलर टूरिज्म कि संज्ञा दी है|
फोटो कैप्शन
[१]The Prime Minister, Dr. Manmohan Singh briefing the media after meeting the violence affected people in Muzaffarnagar district on September 16, 2013.

President, V P And Prime Minister Greeted Nation of auspicious Onam :A Rich cultural heritage of Kerala

The President ,Vice President and Prime Minister Of India Has Greeted Nation On The on the occasion of Onam .
[1] Shri Pranab Mukherjee in his message has said: – “On the festive occasion of Onam, I convey my heartiest greetings and best wishes to fellow countrymen, especially to my brothers and sisters from Kerala.
Coinciding with the harvest season, Onam marks a joyful completion of human efforts, with a prayerful optimism for the future. People of all religion, caste and community celebrate the festival with equal joy, underlining the secular fabric of our society.
This unique festival brings out the rich cultural heritage of Kerala in it’s best form and spirit. On this day, may the joy of Kerala extend to the whole of India bringing peace and harmony to all.”
[2]The Prime Minister, Dr. Manmohan Singh, said Onam is a celebration of life and hope and a remembrance of the legendary and joyous past. The festival also heralds the harvest season and is a mark of the secular traditions of Kerala.
May the festival bring happiness and prosperity to all, the Prime Minister added.
[3]The Vice President of India Shri M. Hamid Ansari has greeted all the citizens of our country on the joyous occasion of Onam, which marks the beginning of the harvest season. In his message, he has said that the mood of rejoicing is vividly captured in the rituals and festivities associated with the festival, transcending all barriers and uniting us in a common brotherhood.
:

रालोद सांसद जयन्त चौधरी ने हिंसाग्रस्त मुजफ्फरनगर में तीन पीढ़ियों से चले आ रहे अपने वोट बैंक के साथ मिलने में दोबारा सफलता हासिल की

सांसद जयन्त चौधरी ने मुजफ्फर नगर में तीन पीढ़ियों से चले आ रहे अपने वोट बैंक के साथ मिलने में दोबारा सफलता हासिल की सांसद जयन्त चौधरी ने यूं पी के दंगों की सीबीआई जांच की मांग करते हुए न्याय न मिलने तक लड़ने का संकल्प दोहराया| गौरतलब है कि रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केन्द्रीय सिविल एविएशन मिनिस्टर चौ.अजित सिंह को मुजफ्फर नगर में गिरफ्तार करके लौटाया जा चुका है|| मुख्य मंत्री और प्रधान मंत्री के दौरों का एलान हो चूका है ऐसे में स्थानीय नेता की अपने ही छेत्र में अनुपस्थिति से रालोद की प्रतिष्ठा पर स्वाभाविक प्रश्न लग रहा था| जिसके उत्तर में स्थानीय नेता का अपने लोगों से मिलना जरुरी था|
उत्तर प्रदेश प्रशासन के साथ लुका छुप्पी के खेल में राष्ट्रीय लोकदल महासचिव +लोकसभा सांसद जयन्त चौधरी आज दूसरी बार प्रशासन को धत्ता बताते हुए चुपके से मुजफ्फरनगर पहुंचे और तीन पीढ़ियों से चले आ रहे अपने वोट बैंक के साथ मिलने में सफलता हासिल की | उन्होंने हिंसा में मारे गए लोगों के परिवार वालों से बातचीत कर अपनी संवेदना व्यक्त की और लोगों से आग्रह किया कि वे मिलजुलकर रहें क्योंकि यही इस क्षेत्र की परंपरा रही है।
दंगों की सीबीआई जांच की मांग करते हुए जयन्त चौधरी ने राज्य सरकार से न्याय न मिलने तक लड़ने तथा अयोग्य, भ्रष्ट और निर्दयी सपा सरकार को राज्य की सत्ता से उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि 7 सितम्बर तथा उसके बाद की घटनाओं में प्रशासन की भूमिका की जांच होनी चाहिए।
जयन्त चौधरी ने तड़के सुबह 5 बजे बिना किसी पार्टी पदाधिकारी को सूचित किए तथा बिना सुरक्षा के राज्य में प्रवेश किया तथा मुजफ्फरनगर में तीन गांवों रहमतपुर, बसेड़ा और बोखलहेड़ी का दौरा किया। वह सबसे पहले बसेड़ा गांव पहुंचे और बृजपाल सिंह राणा के परिवारीजनों से मिले एवं अपनी संवेदना व्यक्त की। बृजपाल सिंह महापंचायत से लौटते समय 7 सितम्बर 2013 को मारे गए थे। उनकी चार लड़कियां तथा एक लड़का है, तीन लड़कियों की शादी हो चुकी है तथा लड़का 12वीं में पढ़ रहा है। उसके बाद वह रहमतपुर पहुंचे और अजय के परिवारीजनों से मिले। अजय की 7 सितम्बर 2013 को जॉली गांव में हिंसा के दौरान मौत हुई थी।
उसके बाद जयन्त चौधरी बोखलहेड़ी गांव पहुंचे तथा मृतक सोहनवीर और शौकत के परिवारीजनों से मिले। बाद में मुजफ्फरनगर में पार्टी के सांसद संजय सिंह चौहान के निवास पर जयन्त चौधरी ने दोनों समुदायों के बुजुर्ग लोगों के साथ बैठक कर पार्टी अध्यक्ष चौ. अजित सिंह का संदेश सुनाया जिसमें उन्होंने कहा, “मैं तीन पीढ़ियों के इस रिश्ते को नफरत के माहौल से टूटने नहीं दूंगा।” बैठक में दोनों समुदाय के लोगों में शाही इमाम मौलाना जाकिर, मौलाना फुरकान, मौलाना जमालुद्दीन, कारी जकी, मौलाना जैलुद्दीन, कृष्णपाल राठी, सुधीर भारती, ठा. अरुण सिंह तथा अन्य लोग उपस्थित थे।
रालोद राष्ट्रीय महा सचिव जयन्त चौधरी ने कहा, “मैंने दूसरी बार प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया है। मैंने दोनों समुदायों के नेताओं तथा परिवारों से मुलाकात की है। लोग प्रशासन से दुखी तथा नाराज हैं। उत्तर प्रदेश सरकार लोगों के जीवन से खिलवाड़ करने के लिए पूरी तरह से जिम्मेदार है। मैं सीबीआई जांच तथा जान-माल की हानि का उचित मुआवजा देने की मांग करता हूं।”
जयन्त ने शांति तथा सुलह के लिए अपने-अपने समुदायों को मजबूत संदेश देने के लिए गांव के बुजुर्गों की भूमिका पर जोर दिया। जयन्त चौधरी ने पार्टी के लोगों को शांति बहाल करने तथा सक्रिय रूप से गांवों का दौरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा, “जो लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं, मैं उनसे शांति बनाए रखने का आग्रह करता हूं तथा जो लोग अपने घर छोड़कर चले गए हैं, मैं उनको वापस लाने के लिए उनके गांवों में अनुकूल माहौल तैयार करने का कार्य करूंगा।”
रालोद ने दावा किया है कि उनके नेता का यह साधारण दौरा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के दौरे से अलग है जिन्होंने 27 अगस्त 2013 को कवाल में पहली घटना के बाद लगभग 20 दिन बाद प्रभावित जिले का दौरा किया है। मुजफ्फरनगर तथा शामली में कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के बजाए प्रशासन मुख्यमंत्री के इस दौरे की सुरक्षा व्यवस्था में पूरा जोर दे रहा है।
दूसरी बार जयन्त क्षेत्र में घुसने में कामयाब रहे। इससे पहले 13 सितम्बर 2013 को उत्तर प्रदेश पुलिस के रोकने से पहले ही उन्होंने मेरठ जनपद के तीन गांवों मोर खुर्द, मोहम्मदपुर शिखस्त तथा निलोखा का दौरा किया था। गाजियाबाद में प्रवेश करने के प्रयास में सांसद जयन्त चौधरी को 9 सितम्बर 2013 को गिरफ्तार किया गया था। रालोद अध्यक्ष तथा केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री चौ. अजित सिंह को 9 सितम्बर 2013 को उत्तर प्रदेश में नहीं जाने दिया उसके बावजूद भी 12 सितम्बर को उन्हें गिरफ्तार करके छोड़ा गया था|

राष्‍ट्रपति‍ प्रणब मुखर्जी ने गृह मंत्रालय के हिंदी दिवस पर की राजभाषा में शोध को बढ़ावा देने की अपील

[नई दिल्ली]राष्‍ट्रपति‍ प्रणब मुखर्जी ने की हि‍न्‍दी में शोध को बढ़ावा देने की अपील|
गृह मंत्रालय द्वारा हिंदी दिवस समारोह का आयोजन किया गया जिसमे राष्ट्रपति ने राजभाषा हिंदी के प्रयोग में सर्वश्रेष्ठ प्रगति हासिल करने वाले मंत्रलयों/विभागों/सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, बोर्डों/स्वायत्त निकायों, नगर राजभाषा कार्यान्वयन समितियों को पुरस्कार भी दिए |
राष्‍ट्रपति‍ प्रणब मुखर्जी ने कहा है कि शिक्षा संस्थानों को हिंदी में साहित्य एवं शोध को बढ़ावा देना होगा।
आज नई दि‍ल्‍ली में हि‍न्‍दी दि‍वस के अवसर पर आयोजि‍त एक समारोह को संबोधि‍त करते हुए उन्‍होंने कहा कि‍ हिंदी आम आदमी की भाषा के रूप में देश की एकता का सूत्र है। उन्‍होंने कहा कि‍ हिंदी और क्षेत्रीय भाषाओं को बढ़ावा देना चाहिए |
श्री मुखर्जी ने कहा कि भाषा का विकास उसके साहित्य पर निर्भर करता है| उन्‍होंने कहा कि‍ आज के तकनीकी के युग में इंटरनेट के माध्यम से हिंदी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्‍थापि‍त कि‍ए जाने के प्रयास किए जाने चाहिए और वि‍ज्ञान और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में भी हिंदी में काम को बढ़ावा देना चाहिए| राष्‍ट्रपति‍ने कहा ”हम सबका यह प्रयास होना चाहिए कि हिंदी को संयुक्त राष्ट्र की मान्य भाषा का दर्जा जल्द से जल्द प्राप्त हो |”
इससे पहले केन्‍द्रीय गृह राज्य मंत्री श्री रतनजीत प्रताप नारायण सिंह ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि जन संपर्क की इस भाषा को सरकारी तंत्र में स्थापित होने में कुछ समय अवश्य लग रहा है, लेकिन वह दिन दूर नहीं जब हिंदी अपने उस इच्छित मुकाम पर पहुंच कर अपना परचम लहराएगी । उन्‍होंने कहा कि‍ राजभाषा नीति‍के क्रि‍यान्‍वयन से सरकार के वि‍भि‍न्‍न मंत्रालयों एवं वि‍भागों द्वारा संचालि‍त जन कल्‍याण की वि‍भि‍न्‍न योजनाओं की जानकारी आम नागरि‍कों को हिन्‍दी में मि‍लने से गरीब, पि‍छड़े और कमजोर वर्ग के लोग भी लाभान्‍वि‍त होते हुए देश की मुख्‍यधारा से जुड़ रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि कार्यालयों में हिंदी के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए हमें भारी भरकम शब्दों का मोह त्याग कर आम बोल-चाल के सहज, सरल शब्दों को अपनाना होगा, जिससे हिंदीतर भाषा-भाषी भी अपनी झिझक छोड़ आसानी से हिंदी का प्रयोग कर सकें ।
इस अवसर पर राष्‍ट्रपति‍ने राजभाषा हिंदी के प्रयोग में सर्वश्रेष्ठ प्रगति हासिल करने वाले मंत्रलयों/विभागों/सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, बोर्डों/स्वायत्त निकायों, नगर राजभाषा कार्यान्वयन समितियों को पुरस्कार स्वरुप राजभाषा शील्ड देकर सम्मानित किया ।
इन्दिरा गांधी मौलिक पुस्तक लेखन श्रेणी में श्री वीरेंद्र कुमार तिवारी की पुस्तक ‘प्राचीन भारतीय स्मारकों का संरक्षण तकनीक एवं प्रविधियाँ’ तथा राजीव गांधी राष्ट्रीय ज्ञान-विज्ञान मौलिक पुस्तक लेखन वर्ग में डा निलय खरे एवं श्री श्यामसुंदर शर्मा की पुस्तक ‘आर्कटिक मध्य रात्रि के सूर्य का क्षेत्र’ को प्रथम पुरस्कार प्रदान किए गए। विभाग द्वारा चलाई गई नई योजना के अंतर्गत उत्कृष्ट लेखों में डा ओम विकास के लेख ‘सूचना प्रौद्योगिकी में नागरी’ हिंदी भाषियों की श्रेणी में तथा श्री हेम कपिल, लक्ष्मी विनोद, महेश एम राव एवं शोभा एस प्रभु को संयुक्त रूप से हिंदीतर भाषियों की श्रेणी में प्रथम पुरस्कार प्रदान किए गए |
गृह पत्रिकाओं में भाषाई क्षेत्र ‘क’, ‘ख’ तथा ‘ग’ के अंतर्गत ‘स्पंदन’, ‘प्रयास’, ‘वाणी’ को प्रथम तथा ‘इक्षु’, ‘यूनियन धारा’, ‘सुगंध’ को द्वितीय पुरस्कार प्रदान किए गए |
केन्‍द्रीय गृह राज्‍य मंत्री श्री मुल्‍लापल्‍ली रामचन्‍द्रन और श्री अरुण कुमार जैन, सचिव, राजभाषा विभाग भी इस अवसर पर उपस्‍थि‍त थे।

प्रभाकर झा को सूचना एवं जन संपर्क विभाग के निदेशक का अतिरिक्त प्रभारी बनाया

[पटना]प्रभाकर झा को सूचना एवं जन संपर्क विभाग के निदेशक का अतिरिक्त प्रभारी बनाया गया |
२००० बैच के आई ऐ एस अधिकारी प्रभाकर झा को सूचना एवं जन संपर्क विभाग के निदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है|वर्तमान में श्री झा के पास मंत्री मंडल सचिवालय विभाग के संयुक्त सचिव का प्रभार भी है|श्री झा ने १३ सितम्बर को अतिरिक्त प्रभार ग्रहण करके विभाग के कार्यों और दाइत्वोन की जानकारी प्राप्त की

एफ एम रेडि‍यो की नीलामी का पारदर्शिता में तीसरा चरण अगले महीने तक: मनीष ति‍वारी

सूचना एवं प्रसारण युवा मंत्री मनीष ति‍वारी ने कहा कि‍ एफ एम रेडि‍यो की नीलामी का तीसरा चरण अगले महीने शुरू कि‍या जाएगा।
दि‍ल्‍ली में आज भारतीय उद्योग परि‍संघ, बि‍ग पि‍क्‍चर समि‍ट-2013 में उन्‍होंने कहा कि‍ सरकार ई-नीलामी को यथासंभव पारदर्शी बनाने की कोशि‍श में है।
श्री ति‍वारी ने कहा कि‍ सरकार मीडि‍या और मनोरंजन उद्योग को 100 अरब डालर तक पहुंचाने के लि‍ए सभी जरूरी सहायता उपलब्‍ध कराएगी। उन्‍होंने कहा कि‍ सरकार को मीडि‍या और मनोरंजन उद्योग में सभावनाओं का अंदाजा है और इस उद्योग में लोगों की सृजन शक्‍ति‍ को उभारने की क्षमता है। उन्‍होंने यह भी बताया कि‍ मौजूदा सि‍नेमेटोग्राफी कानून में संशोधन के वास्‍ते सभी संबंधि‍त पक्षों से वि‍चार-वि‍मर्श के बाद जस्‍टि‍स मुदगल कमेटी रि‍पोर्ट के मध्‍य अक्‍टूबर तक आने की उम्‍मीद है।
मीडि‍या और मनोरंजन क्षेत्र के लि‍ए एक स्‍थाई नि‍यामक व्‍यवस्‍था की आवश्‍यकता पर उन्‍होंने कहा कि‍ सरकार मीडि‍या के लि‍ए नि‍यामक की जगह आपसी वि‍चार-वि‍मर्श में वि‍श्‍वास रखती है। पि‍छले कुछ सालों से मीडि‍या और मनोरंजन उद्योग की दो अंकों में जोरदार वृद्धि दर हासि‍ल करते रहने पर उन्‍होंने कहा कि‍ आर्थि‍क मंदी के बीच यह एक शानदार उपलब्‍धि‍ है।‍
नये मीडि‍या क्षेत्र के बारे में श्री मनीष ति‍वारी ने कहा कि‍ इसमें काफी दम है और यह अनि‍यंत्रि‍त है। उन्‍होंने उद्योग से सोशल मीडि‍या की संभावनाओं को और उभारने का आह्वान कि‍या।