Ad

Category: Social Cause

प्रधानमंत्री ने पेशावर में चर्च पर हुए आत्‍मघाती हमले की निंदा की और इस तरह की बर्बर कार्रवाई को हर धर्म के खि‍लाफ बताया

प्रधानमंत्री ने पेशावर में चर्च पर हुए आत्‍मघाती हमले की निंदा की और इस तरह की बर्बर कार्रवाई को हर धर्म के खि‍लाफ बताया
प्रधानमंत्री डॉ0 मनमोहन सिं‍ह ने पाकि‍स्‍तान के पेशावर में चर्च पर हुए आत्‍मघाती हमले की नि‍न्‍दा करते हुए इसे आतंक की शैतानी ताकतों का एक और बेहद नि‍राशाजनक प्रदर्शन बताया। उन्‍होंने एक वक्‍तव्‍य में कहा कि‍ इस तरह की बर्बर कार्रवाई हर धर्म के खि‍लाफ है।
पी एम् ने कहा ” हमला एक धार्मि‍क स्‍थल पर हुआ और अनेक मासूम श्रद्धालु मारे गए, जि‍ससे हिं‍सा की यह कार्रवाई और दुखद हो गई। इस तरह की बर्बर कार्रवाई हर धर्म की भावना के खि‍लाफ है। भारत कड़े शब्‍दों में आतंकवादी हमले की निंदा करता है। हम पीड़ि‍त परि‍वारों के परि‍जनेा के प्रति‍गहरी संवेदना व्‍यक्‍त करते हैं और घायलों के शीघ्र स्‍वास्‍थ्‍य लाभ की कामना करते हैं ।”

बिहार के ३३ जिले सुखा ग्रस्त [प्राकृतिक आपदाग्रस्त]घोषित

[पटना]बिहार के ३३ जिलों को सुखा ग्रस्त [प्राकृतिक आपदाग्रस्त]घोषित किया गया|मंत्री परिषद् की सम्पन्न बैठक में आज यह निर्णय लिया गया| मंत्री मंडल सचिवालय के सचिव ब्रिजेश मेहरोत्रा ने बताया कि आपदा प्रबंधन विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए यह घोषणा की गई है|
आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव श्री व्यास के अनुसार वर्ष २०१३ में मानसून से वर्षा की स्थिति बेहद ख़राब रही है|खरीफ[धन]की रोपनी/बुआई का लक्ष्य बेहद पीछे रह गया है |अन्य उपज भी प्रभावित होंगी|
इस स्थिति से निबटने के लिए राज्य आपदा रेस्पोंस[ SDRF ]+राष्ट्रीय आपदा रेस्पोंस कोष[ NDRF ] से दिए जाने वाले सहायता के प्रावधान तत्काल प्रभाव से लागू होंगे|
[२]इन जिलों से ऋण+लगान+सेस पटवन शुल्क+ कृषि से सम्बंधित विद्युत शुल्क+की वसूली २०१३-१४ के लिए स्थगित रहेगी|
बाड़ प्रभावित जिलों में
पटना+भोजपुर+बक्सर+कैमूर+शेखपुरा+नालंदा+गया+जहानाबाद+ओरंगाबाद+नवादा+मुंगेर+लखीसराय+जेमुई+बेगू सराय+खगड़िया+पुरनिया+आदि हैं|

जेएनएनयूआरएम के अंतर्गत कर्नाटक को २१०४ और भटिंडा को 20 बसें मिलेंगी :असाम,छत्तीससगढ़ के हाथ इस बार भी खाली

[नई दिल्ली]जेएनएनयूआरएम के अंतर्गत कर्नाटक को २१०४ और भटिंडा को 20 बसें मिलेंगी :असाम,छत्तीससगढ़ के हाथ इस बार भी खाली जेएनएनयूआरएम के अंतर्गत राज्‍यों को 10,000 बसें मि‍लेंगी| सीएसएमसी की पहली बैठक में ३ राज्यों के लिए 2124 बसों को मंजूरी दी |
देश में शहरी यातायात को सुधारने का बड़ा कदम उठाते हुए केंद्र सरकार ने जवाहर लाल नेहरू शहरी नवीकरण मि‍शन(जेएनएनयूआरएम) के तहत राज्‍यों के लि‍ए बसें जारी करने का दूसरा चरण प्रारंभ कि‍या है।
नई दि‍ल्‍ली में शहरी वि‍कास मंत्रालय के तहत गठि‍त केन्‍द्रीय मंजूरी एवं नि‍गरानी समि‍ति‍( सीएसएमसी) ने अपनी प्रथम बैठक में तीन राज्‍यों के लि‍ए करीब 2124 बसों को मंजूरी दी है। पहले दौर में उन राज्‍यों के लि‍ए बसों को जारी कि‍या गया जि‍न्‍हें 2009 में बसें नहीं मि‍ली थी। मंगलवार को हुई बैठक में कर्नाटक और भटिंडा के लि‍ए क्रमश: 2104 और 20 बसों के प्रस्‍ताव को मंजूरी दी गई। आसाम(गुवाहाटी के लि‍ए) द्वारा बसों के अनुरोध को अधूरे डीपीआर के कारण मंजूरी नहीं दी गई। साथ ही, छत्तीससगढ़ के प्रति‍नि‍धि‍के उपस्‍थि‍त न होने के कारण नए रायपुर के लि‍ए बसों को मंजूरी नहीं दी जा सकी। शहरी वि‍कास मंत्रालय के सचि‍व डॉ. सुधीर कृष्‍णा ने घोषणा की कि‍ इस वर्ष शहरी नवीकरण के लि‍ए जेएनएनयूआरएम के तहत राज्‍यों को 10,000 बसें आवंटि‍त की जाएगी। बैठक में बोलते हुए सचि‍व ने कहा कि‍ बसों के वर्तमान आवंटन में कुछ नई वि‍शेषताएं हैं, जैसे परि‍योजना को दीर्घकालि‍क बनाने के लि‍ए बस डि‍पो, कार्यशालाएं, नि‍यंत्रण केंद्र, आईटीएस प्रणाली आदि‍। उन्‍होंने सड़क यातायात क्षेत्र, वि‍शेषकर बसों के संबंध में कर्नाटक राज्‍य द्वारा सड़क परि‍वहन क्षेत्र में कि‍ए गए प्रयासों की सराहना की और अन्‍य राज्‍यों से व कर्नाटक द्वारा स्‍थापि‍त उच्‍च मानकों का अनुसरण करने को कहा।
मैसूर शहर को आईटीएस प्रणाली सहि‍त बस स्‍टॉप के लि‍ए एलईडी डि‍स्‍पले, सीसीटीवी कैमरा, जीपीआरएस आदि‍वि‍शेषताओं के साथ सुवि‍धापूर्ण बसों का शहर बताया। कर्नाटक की योजना कम ईंधन खपत वाली ओएफ बीएस-4 बसों को जो पर्यावरण के अनुकूल हो शुरू करने की है। बैंगलोर और मैसूर के लि‍ए हाइब्रि‍ड बस शुरू करने का प्रस्‍ताव है।
कुल 10,000 बसों में से करीब 2000 बसें उत्‍तर-पूर्वी व पहाड़ी क्षेत्रों के लि‍ए हैं। तमि‍लनाडु ने 3,000 शहरी बसों के लि‍ए अनुरोध कि‍या जबकि‍आंध्र प्रदेश ने 1200 बसों के लि‍ए अनुरोध कि‍या। अन्‍य वि‍भि‍न्‍न शहरों से भी अब मंत्रालय के पास प्रस्‍ताव आ रहे हैं।

U S A Is set seize control of a Manhattan 36 story skyscraper ,Secretly Owned By Nuclear Weapons Ambitious Iran

,U S A Is set seize control of a Manhattan 36 story skyscraper ,Secretly Owned By Nuclear Weapons Ambitious Iran The United States Of America is set seize control of a Manhattan 36 story skyscraper claiming that it is secretly owned by Iran, , though the ruling is to be appealed.
The seizure and sale of the 36-story building, in the heart of New York City on Fifth Avenue, would be “the largest-ever terrorism-related forfeiture,”
A federal judge ruled in favor of the government’s suit this week, saying the building’s owners had violated Iran sanctions and money laundering laws.
Manhattan Federal Prosecutor Preet Bharara said the decision upholds the justice department claims the owner of the building is a front for Bank Melli, and thus a front for the Government of Iran.” building’s owners, the Alavi Foundation and Assa Corporation, transferred rental income and other funds to Iran’s state-owned Bank Melli.
The U.S. Treasury Department has instituted tight sanctions against Iran, to build pressure on Tehran against program to develop nuclear weapons.
The building was constructed in the 1970’s by a non-profit organization operated by the Shah of Iran, who was overthrown at the end of that decade.

इमाम काउंसिल ऑफ इंडिया ने दो ट्रक भर कर इमदाद मुजफ्फरनगर भेजी

मुजफ्फरनगर के दंगा पीड़ितों की मदद के लिए इमाम काउंसिल ऑफ इंडिया ने मंगलवार को दो ट्रक इमदाद मुजफ्फरनगर भेजी है । काउंसिल के महासचिव मौलाना सिराज कासमी ने कहा कि जरूरतमंदों की हर संभव मदद की जाएगी। इसमें हाजी जमील अंसारी, हाजी आजम, हाफिज साजिद, हाजी अब्दुल वहाब, अतीक अहमद, हाफिज यामीन, सपा नेता अरशद मक्की व पार्षद हाजी सईद आदि ने योगदान दिया।पीड़ितों की मदद को हाथ बराबर उठ रहे हैं। वहीं रशीदनगर से भी राहत सामग्री लेकर ट्रक रवाना हुआ। इसमें सहीर आलम, राशिद राणा, मुफ्ती जुनैद, मौलाना नाजिम, रियाज कासमी व मोहम्मद मुइन अख्तर खान ने योगदान दिया।मिडिल ईस्ट से भी राहत सामग्री भेजे जाने के समाचार हैं|

पटना में ५०० करोड़ की लागत से अत्याधुनिक साईंस सिटी बनेगा

[पटना] पटना में ५०० करोड़ की लागत से अत्याधुनिक साईंस सिटी बनाने की आज घोषणा की गई |मुख्य मंत्री नितीश कुमार ने यह घोषणा करते हुए कहा कि आज ज्ञान और विज्ञान की दुनिया है अगर आज इस छेत्र में पिछड़ गए तो सदा के लिए पिछड़ जायेंगे|इसीलिए बच्चों में वैज्ञानिक सोच पैदा करने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है|
पटना के श्री कृष्ण विज्ञानं केंद्र प्रांगण में नव निर्मित दर्पण एवं प्रतिबिम्ब गैलरी का उदघाटन करते समय मुख्य मंत्री ने बताया कि इस साईंस सिटी के पटना के राजेंदर नगर में मोईनुल्हक स्टेडियम के समीप १५ एकड़ भूमि में निर्माण पर ५०० करोड़ रुपयों की लागत आयेगी| लार्ड ,कल्चरल एसोसियेट को इस सिटी के निर्माण का कांसेप्ट तैयार करने का दाईत्व सौंपा गया है|

बिहार सरकार ने प्रदेश में आतंकवाद+साम्प्रदाईक+नक्सली हिंसा के पीडितो की सहायतार्थ १,४०,००००० रुपयों के लिएअग्रिम स्वीकृति प्रदान की

[पटना]बिहार में आतंकवाद+साम्प्रदाईक+नक्सली हिंसा के पीडितो की सहायतार्थ एस आर ई यौजना के अंतर्गत २०१३-१४ में १,४०,००००० रुपयों के लिए आकस्मिकता निधि से अग्रिम स्वीकृति प्रदान की गई है|
मंत्री परिषद की बैठक में आज कुल २० प्रस्तावों को स्वीकृत किया गया|
मंत्रिमंडल के सचिव ब्रिजेश मेहरोत्रा ने बताया के इसके अलावा पश्चिम चंपारण जिले के बगहा थाना छेत्र के कटहरवा गावं में २४ जून को हुई पोलिस फ़ाईरिङ्ग में घायल तीन लोगों को अनुग्रह अनुदान भी स्वीकृत किया गया है| इसके अलावा राज्य के न्यायालयों में आउट सोर्सिंग [ OutSourcing]द्वारा फ्रंकिंग मशीन के न्यायिक स्टाम्पों की बिक्री के लिए भी स्वीकृति प्रदान कर दी गई है|

सोने+चांदी के जेवरात पर एक माह में दूसरी बार सीमा शुल्क बढ़ाया गया: सीमा शुल्क 15 % हुआ

सोने+चांदी के जेवरात पर एक माह में दूसरी बार सीमा शुल्क बढ़ाया गया| सोने+चांदी के जेवरात पर 5% सीमा शुल्‍क बढा कर 10 % से अब 15 % किया गया |
सरकार ने चालू खाते के घाटे को कम रखने के उपायों के अंतर्गत सोने, चांदी के जेवरात और अन्‍य उत्‍पादों पर सीमा शुल्‍क 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 15 प्रतिशत कर दिया है। इस संबंध में आज अधिसूचना भी जारी कर दी गई। इससे स्‍वर्णकारों के हितों को भी सुरक्षा प्रदान करने में मदद मिलेगी।
इससे पूर्व सोने, चांदी के जेवरात पर सीमा शुल्‍क 13 अगस्‍त 2013 को 8 प्रतिशत से बढ़ाकर 10 प्रतिशत किया गया था। 17 जनवरी 2012 को स्‍टेन्‍डर्ड सोने पर सीमा शुल्‍क 2 प्रतिशत था, जिसे 2012-13 के बजट में बढ़ाकर 4 प्रतिशत कर दिया गया था। 21 जनवरी 2013 को इसे 6 प्रतिशत और उसके बाद 5 जून 2013 को 8 प्रतिशत किया गया। सोने के साथ-साथ प्‍लेटिनम पर भी सीमा शुल्‍क बढ़ जाता है।

Barack Obama expressed condolences to the families of the victims of today’s mass shooting and ordered U.S. flags to be flown at half-staff Upto September 20

President Barack Obama expressed his condolences to the families and colleagues of the victims of today’s mass shooting at the Washington, DC Navy Yard and ordered U.S. flags to be flown at half-staff until sunset on September 20.
Today, before delivering remarks on the economy, President Obama gave a brief statement about the tragic events at the Washington Navy Yard:
President Said “I’ve been briefed by my team on the situation. We still don’t know all the facts, but we do know that several people have been shot, and some have been killed. So we are confronting yet another mass shooting — and today, it happened on a military installation in our nation’s capital.
It’s a shooting that targeted our military and civilian personnel. These are men and women who were going to work, doing their job, protecting all of us. They’re patriots, and they know the dangers of serving abroad — but today, they faced unimaginable violence that they wouldn’t have expected here at home.
So we offer our gratitude to the Navy and local law enforcement, federal authorities, and the doctors who’ve responded with skill and bravery. I’ve made it clear to my team that I want the investigation to be seamless, so that federal and local authorities are working together. And as this investigation moves forward, we will do everything in our power to make sure whoever carried out this cowardly act is held responsible.
In the meantime, we send our thoughts and prayers to all at the Navy Yard who’ve been touched by this tragedy. We thank them for their service. We stand with the families of those who’ve been harmed. They’re going to need our love and support. And as we learn more about the courageous Americans who died today — their lives, their families, their patriotism — we will honor their service to the nation they helped to make great. And obviously, we’re going to be investigating thoroughly what happened, as we do so many of these shootings, sadly, that have happened, and do everything that we can to try to prevent them.”
Courtesy White House

सपा ने शास्त्री सोमपाल के बजाय हाजी गुलाम मोहम्मद को लोक सभा के चुनावों में बागपत से प्रत्याशी बनाया

उत्तर प्रदेश में सत्ता रुड समाजवादी पार्टी ने अगले लोक सभा के चुनावों में बागपत के पूर्व घोषित प्रत्याशी बदालने की घोषणा की है | वर्तमान में सिवाल ख़ास से सपा विधायक हाजी गुलाम मोहम्मद को बागपत लोक सभा की सीट के लिए प्रत्याशी बनाया गया है| पूर्व में बागपत से पूर्व केन्द्रीय मंत्री सोम पाल शास्त्री को उम्मीदवार बनाया गया था|यदपि राष्ट्रीय महा सचिव और प्रवक्ता प्रोफ. राम गोपाल यादव के हस्ताक्षर से जारी विज्ञप्ति में इस बदलाव का कोई कारण नहीं बताया है लेकिन एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में सोम पाल शास्त्री ने बताया है के मुज्जफर नगर के दंगों में निर्दोष युवाओं की गिरफ्तारी और प्रदेश सरकार की अकर्मण्यता के कारण उन्होंने स्वयम बागपत से टिकेट त्याग दिया है|