Ad

Category: Social Cause

कारगिल विजय दिवस पर राष्ट्र ने शहीदों को श्रधान्जली अर्पित की

कारगिल विजय दिवस पर राष्ट्र ने शहीदों को श्रधान्जली अर्पित की
कारगिल युद्ध में विजय प्राप्त करते हुए शहीद हुए भारतीय सैनिकों को आज राष्ट्र ने भावभीनी श्रधान्जली अर्पित की |रक्षा मंत्री ऐ के अंटोनी + थल सेनाध्यक्ष जनरल बिक्रम सिंह +नौसेनाध्यक्ष एडमिरल डी के जोशी और एयर मार्शल अरूप राहा ने इंडिया गेट पर स्थित अमर जवान ज्योति पर पुष्पचक्र चड़ाए और शहीदों को श्रधान्जली अर्पित की|
१९९९ में पाकिस्तानी फौजों ने कारगिल की ऊंची पहाड़ियों पर कब्जा कर लिया था | भारतीय सेना ने पराक्रम दिखाते हुए पाकिस्तन की सेना को खदेड़ा और विजय प्राप्त की |इस एतिहासिक विजय को प्राप्त करने के लिए भारतीय सैनिकों ने बड़ी संख्या में सर्वोच्च बलिदान किया |इस स्मृति में प्रतिवर्ष २६ जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है|
फोटो कैप्शन
The Defence Minister, Shri A. K. Antony, the Chief of Army Staff, General Bikram Singh, the Chief of Naval Staff, Admiral D.K. Joshi and the Vice Chief of the Air Staff, Air Marshal Arup Raha laid wreath, at Amar Jawan Jyoti, on the occasion of Kargil Vijay Diwas, in New Delhi on July 26, 2013.

एक रुपये में भोजन सम्बन्धी अपने ब्यान पर डॉ फारुख अब्दुल्लाह ने खेद व्यक्त किया

Roti Bread

Roti Bread

डॉ फारुख अब्दुल्लाह एक रुपये में भोजन सम्बन्धी अपने ब्यान से पलट गए हैं |
उन्होंने कहा है कि भोजन की कीमत पर उनके बयान का गलत अर्थ लगाया गया
नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री डॉ. फारूख अब्दु्ल्ला ने कहा, “भोजन के मूल्य पर मेरे बयान को मीडिया में गलत संदर्भ में लिया गया लेकिन मैं समझता हूं कि मैंने जो कुछ भी कहा, उसका गलत अर्थ लगाया गया है। मेरे बयान से अगर किसी को चोट पहुंची है, तो मैं उसके लिए खेद व्यक्त करता हूं।
गौरतलब है कि बीते दिनों कांग्रेस के प्रवक्ता राज बब्बर ने दावा किया था कि मुंबई में १२/=मात्र में भर पेट भोजन मिल जाता है|इस लाइन को छोटा करते हुए रशीद मसूद ने कहा कि दिल्ली में तो मात्र ५/=में भर पेट खाना मिल जाता है इसे भी छोटा करते हुए डॉ फारुख अब्दुल्लाह ने कहा कि मात्र एक रुपये में ही खाना मिल जाता है|इन बयानों कि पूरे देश में खिल्ली उड़ाई जा रही है टी वी चैनलों के रिपोर्टर्स दोनों शहरों में ५/= और १२/= कि थालियाँ ढूंढते दिखाई दे रहे हैं | सोशल मीडिया पर भी ये लोग छाए हुए हैं |इन बयानों को गरीबों के साथ मजाक बताया जा रहा है |शायद इसीलिए स्थिति को सँभालते हुए वरिष्ठ नेता डॉ फारुख अब्दुल्लाह ने अपने ब्यान से किनारा कर लिया है|

दिल्ली में बिजली फिर महंगी हुई:”आप” ने चुनावों के खर्चे के लिए सरकारी जुगाड़ बताया

दिल्ली में बिजली दरों में 5 % की फिर बढ़ोतरी कर दी गई है जिसे आप पार्टी ने आम आदमियों पर एक और मार बताया है और आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए खर्चें मुहैया करवाने के लिए सरकार का एक जुगाड़ बताया है|
दिल्ली सरकार ने बिजली के दाम 5 % फिर बढ़ा दिए हैं. इससे पहले से ही महंगाई से दुखी आम आदमी पर और बोझ बढ़ गया है. हाल ही में दिल्ली में 10 लाख लोगों ने शीला दीक्षित को चिट्ठी लिखकर विरोध जताया था लेकिन आश्चर्य की बात है कि मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता दिल्ली के लोगों के प्रति नहीं बल्कि बिजली कंपनी के मुनाफ़े के लिए सामने आई. सरकार का यह तर्क अब किसी को गले नहीं उतरने वाला कि बिजली के दाम बढ़ाने का फैसला लेने वाली संस्था DERC उसके नियंत्रण में नहीं है. क्योंकि एक तरफ जब DERC बिजली के दाम 23 % कम करने की बात करता है तो दिल्ली की मुख्यमंत्री तुरंत हस्तक्षेप करती हैं और DERC को बिजली के दाम घटाने से रोक देती हैं. लेकिन जब DERC बिजली के दाम बढ़ाता है तो मुख्यमंत्री चूं तक नही बोलती हैं. हैरानी की बात है कि मुख्यमंत्री को बिजली के महंगे बिलों से बेहाल दिल्ली के लाखों लोगों की आवाज़ सुनाई नहीं देती.
ज़ाहिर है कि यह सब भ्रष्टाचार की वजह से हो रहा है. बिजली कंपनी के मुनाफ़े से आम आदमी की जेब भले ही कटे लेकिन आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के खर्चें इन्ही कंपनियों से तो आएंगे.
आम आदमी पार्टी दिल्लीवासियों को सस्ती बिजली देने के अपने वादे पर प्रतिबद्ध है और नवम्बर विधानसभा चुनावों के बाद जब दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी तो बिजली के दाम आधे कर दिए जाएंगे और भ्रष्टाचार में लिप्त इन कंपनियों की ऑडिट जांच करवाई जाएगी. जो कंपनी ऑडिट करवाने से मना करेगी उनका लायसेंस रद्द कर दिया जाएगा.

सूडान में शांति+विकासके लिए प्रतिबद्धता को, व्हाईट हाउस में, दोहराया गया

व्हाईट हाउस में साउथ सूडान जोङ्ग्लेइ , [ Jonglei, ] के हालत पर चर्चा हुई | नॅशनल सिक्यूरिटी स्टाफ सीनियर डायरेक्टर फॉर डेवलपमेंट & डेमोक्रेसी गेले स्मिथ[ Gayle Smith], सीनियर डायरेक्टर फॉर मल्टीलेटरल अफेयर्स ७ ह्यूमन राइट्स स्टीव पोम्पेर [ Steve Pomper,] के साथ प्रेजिडेंट के सहायक +अफ्रीकन मामलों के ग्रांट टी हर्रिस [ Grant T. Harris] इस चर्चा में शामिल हुए | जनजागरण के लिए मानव अधिकारों और उनके हनन पर मानावधिकारियों + एडवोकेट्स के विचार भी आमंत्रित किये गए |सूडान और साउथ सूडान में शांति+विकास+के लिए समर्पित भाव से कार्य करने के अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया गया |

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, एक अगस्त से, विश्‍व स्तनपान सप्ताह मनायेगा

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय , एक अगस्त से, समझायेगा कि शिशु के लिए माँ का दूध ही सर्वोत्तम हैइस के लिए मंत्रालय, एक अगस्त से, विश्‍व स्तनपान सप्ताह मनायेगा |
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय स्‍तनपान सुरक्षा, प्रोत्साहन एवं समर्थन के महत्‍वपूर्ण पहलुओं की ओर ध्‍यान आ‍कर्षित करने के लिए अगस्‍त के पहले सप्‍ताह में ‘स्तनपान समर्थन-ममत्‍व के समीप’ शीर्षक से विश्‍व स्‍तनपान सप्‍ताह मनाने जा रहा है।
मंत्रालय स्तनपान सप्‍ताह के दौरान स्‍तनपान के विषय में एकीकृत बाल विकास योजना (आईसीडीएस) के जिला/राज्‍य अधिकारी, राष्‍ट्रीय ग्रामीण स्‍वास्‍थ्‍य अभियान, बाल विकास परियोजना अधिकारियों तथा गैर सरकारी संगठनों के माध्यम से महत्‍वपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे।
मंत्रालय द्वारा जारी जानकारी के अनुसार आईसीडीएस के जि़ला/ब्‍लॉक स्‍तर के अधिकारियों के बीच मॉ तथा बच्‍चे के स्‍वास्‍थ्‍य के विभिन्‍न पहलुओं के बारे में ब्‍लॉक आईसीडीएस तथा एनआरएचएम अधिकारी, चिकित्‍सा अधिकारियों, महिला स्‍वास्थ्‍य कार्यकर्ता, सहायक प्रसाविका, शिशु स्‍तनपान काउंसलर/ प्रशिक्षकों द्वारा जागरूकता फैलाई जाएगी। बच्‍चे के शुरूआती दो वर्ष उचित वृद्धि, विकास और उसके जीवन के लिए निर्णायक वर्ष होते हैं। इस शुरूआती विकास को सुनिश्चित करने के लिए शिशुओं और छोटे बच्‍चों को स्तनपान कराने की परम्‍परा को और मज़बूत करना अत्यन्त आवश्‍यक है। इस संबंध में ‘भारतीय स्‍तनपान प्रोत्साहन नेटवर्क (बीपीएनआई)’ ने छह राज्‍यों–आंध्र प्रदेश, असम, जम्‍मू एवं कश्‍मीर, पंजाब, कर्नाटक तथा उत्‍तर प्रदेश में स्‍तनपान को प्रोत्‍साहित करने की योजना बनायी है। योजना के तहत शिशुओं और छोटे बच्‍चों को स्‍तनपान से संबंधित राज्‍य वर्कशॉप/परामर्श/सम्‍मेलन आयोजित किए जाएंगे।
इस सप्‍ताह के दौरान आंगनवाड़ी केन्‍द्रों में भी विभिन्‍न गतिविधियां चलायी जाएंगी। इन गतिविधियों में स्‍तनपान पर समुदाय/परिवार जागरूकता माता मिलन (विशेष रूप्‍ से गर्भवती एवं दूध पिलाने वाली महिलाओं के लिए), स्‍तनपान पर परामर्श के साथ इस विषय में वृद्धि पर निगरानी, स्‍वास्‍थ्‍य बालक प्रदर्शन, श्रवण माध्‍यम और सामग्री से स्‍तनपान के विषय में जागरूकता फैलाना, आंगनवाड़ी केन्‍द्रों में स्‍तनपान पर दीवार प्रदर्शनी, महिलाओं, माताओं, किशोरियों और बुजुर्ग महिलाओं के बीच प्रश्‍नोत्‍तरी प्रतियोगिता इत्‍यादि शामिल हैं।

भारत के ५० % भविष्य[ किशोरों] में खून की कमी : गुलाम नबी आजाद

राजस्‍थान में डब्‍ल्‍यूआईएफएस कार्यक्रम में बताया गया कि भारत के ५० % किशोरों में खून की कमी है जिससे विकास पर नकारात्मक प्रभाव पढता है|
केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य और परि‍वार कल्‍याण मंत्री श्री गुलाम नबी आजाद ने आज जयपुर में राजस्‍थान सरकार के साप्‍ताहि‍क आयरन फोलि‍क एसि‍ड पूर्ति‍ कार्यक्रम की शुरूआत की। कार्यक्रम को संबोधि‍त करते हुए श्री आजाद ने कहा कि‍ भारत के कुल आबादी में से 22 % कि‍शोर हैं, जो देश का भवि‍ष्‍य हैं। लेकि‍न कि‍शोरों की आधी आबादी में खून की कमी है। इनमें लड़के-लड़कि‍यां दोनों है। खून की कमी से शरीर का पूरा वि‍कास नहीं होता, स्‍कूलों में कि‍शोरों का प्रदर्शन अच्‍छा नहीं होता और दैनि‍क काम-काज में एकाग्रता कम रहती है। इससे कार्य-क्षमता और बच्‍चों के वि‍कास पर नकारात्‍मक प्रभाव पड़ता है। इस कारण स्‍वास्‍थ्‍य और परि‍वार कल्‍याण मंत्रालय ने साप्‍ताहि‍क और आयरन फोलि‍क एसि‍ड पूर्ति‍ कार्यक्रम शुरू कि‍या है ताकि‍ कि‍शोरों में खून की कमी को रोका जा सके और इस पर नि‍यंत्रण पाया जा सके। इस कार्यक्रम के तहत 13 करोड़ कि‍शोरों को शामि‍ल कि‍या जाएगा। इनमें सरकारी सहायता प्राप्‍त स्‍कूलों, नगरपालि‍का स्‍कूलों के बच्‍चे तथा स्‍कूल छोड चुकी लड़कि‍यां शामि‍ल हैं। इस कार्यक्रम के तकह आयरन फोलि‍क एसि‍ड की गोलि‍यां देने के साथ-साथ कि‍शोरों और परि‍वारों को पौष्‍टि‍कता और स्‍वास्‍थ्य शि‍क्षा के बारे में जानकारी और सलाह दी जाएगी। भारत सरकार ने इसके लि‍ए 2012-13 में 135 करोड़ रूपए तथा 2013-14 में 750 करोड़ रूपए नि‍र्धारि‍त कि‍ए।
फोटो कैप्शन
The Union Minister for Health and Family Welfare, Shri Ghulam Nabi Azad

राजनीतिक लाभ के लिए अमेरिकी विकास में रुकावटें डाली जा रही है :बराक ओबामा

बराक ओबामा ने कहा कि कई लोगों पाखंडी+षड्यंत्र कारियों द्वारा राजनीतिक लाभ के लिए अमेरिकी विकास में रुकावटें डाली जा रही है
प्रेजिडेंट बराक ओबामा ने मिडिल क्लास पर आधारित आर्थिक सुधारों के लिए जन समर्थन जुटाने के लिए अपने अभियान को क्नोक्स कालेज [ Knox College ]से शुरू किया | उन्होंने कहा कि देश की उच्च अर्थव्यवस्था[ हायर ग्रौथ ]से देश के विकास को आंकने के बजाय अर्थ व्यवस्था की पहुँच के आधार पर आंका जाना चाहिए| अच्छी शिक्षा+नौकरी सुरक्षा + सस्ती स्वास्थ्य सेवाएं +टकाऊ उद्योग + सेवा निवृति सुरक्षा+समानता +अपना मकान+ आदि के लिए मिडिल क्लास पर आधारित अर्थ व्यवस्था को बढ़ावा देना जरुरी है|इसके लिए अपने पूरे कार्यकाल के दौरान समर्पित भाव से कार्य किया जाएगा|
कहा जाता है कि कड़ी मेहनत का फल मीठा होता है|स्वयम और परिवार का विकास होता है लेकिन पिछले एक दशक में यह नियम घिसा [ frayed, ]हुआ दिख रहा है यहाँ तक कि आर्थिक मंदी ने और स्थिति को ख़राब कर दिया है|बीते चार वर्षों से अमेरिका पुनः विकास की राह पर लौटने लगा है लेकिन मिडिल क्लास के लिए स्थिति अभी भी सुधरी नही है |अर्थ व्यवस्था के विकास में सकारात्मक योगदान देने के स्थान पर कई लोग राजनीतिक लाभ के लिए और पाखंडियों द्वारा भड़काऊ षड्यंत्र रचे जा रहे हैं |उन्होंने कहा कि राष्ट्र के विकास की गाडी के लिए मिडिल क्लास इंजन लगाना होगा|अब समय आ गया है जब हम सबको एक जुट होकर राष्ट्र के विषय में कार्य करना होगा| गौरतलब है कि इसी कालेज में बराक ओबामा ने आठ साल पहले अपनी अर्थव्यवस्था का खुलासा किया था और आज एक नए अंदाज में उन्होंने अपने उस लक्ष्य कि प्राप्ति के लिए विपक्ष पर भी निशाना साध दिया|व्हाईट हाउस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज के भाषण के साथ देश भर में भाषण कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे|

5 कि. ग्रा. वाले रसोई गैस सिलेंडर ५ शहरों में बेचने की उन्‍मुक्‍त व्‍यापार एलपीजी (एफटीएल) योजना मंजूर

भारत सरकार ने खुदरा विक्रेय केंद्रों (कोको)+ सरकारी तेल विपणन कंपनियों (ओएमसी) के जरिए 5 कि. ग्रा. वाले रसोई गैस सिलेंडर बेचने की उन्‍मुक्‍त व्‍यापार एलपीजी (एफटीएल) योजना को मंजूरी दे दी है|
यह योजना प्रयोग के तौर पर 4 महानगरों और बंगलूरू में शुरू की जाएंगी
पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री डॉ. एम. विरप्‍पा मोइली ने इस योजना को शुरू करने के प्रस्‍ताव को स्‍वीकृति दी है। यह योजना प्रयोग के तौर पर[१] दिल्‍ली, [२]मुम्‍बई,[३]चेन्‍नई[४]कोलकाता [५] बंगलूरू में शुरू की जाएंगी
यह निर्णय इस तथ्‍य को ध्‍यान में रखकर किया गया है कि बीते कुछ वर्षों के दौरान खासकर बड़े शहरों में एक नई किस्‍म के उपभोक्‍ता पैदा हो गए है जो एक स्‍थान से दूसरे स्‍थान पर आते-जाते रहते है और इस प्रकार उन्‍हें रसोई गैस के स्‍थाई कनेक्‍शन की आवश्‍यकता नहीं होती। लेकिन उन्‍हें अपनी जरूरत पूरी करने के लिए रसोई गैस की आवश्‍यकता होती है। इस प्रकार के उपभोक्‍ताओं को अपनी सुविधा के अनुसार रसोई गैस के सिलेंडरों की आवश्‍यकता पड़ती है और उनकी जरूरत कम मात्रा के रसोई गैस सि‍लेंडरों से पूरी हो जाती है।
इस योजना के अधीन बेची जाने वाली रसोई गैस उन्‍मुक्‍त व्‍यापार रसोई गैस (एफटीएल) कहलाएगी। उपभोक्‍ताओं को शुरू में गैस प्राप्‍त करने के लिए मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, पेन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक पास बुक, कर्मचारी पहचान पत्र, पासपोर्ट, छात्र पहचान पत्र अथवा कोई अन्‍य ऐसा दस्‍तावेज देने की आवश्‍यकता होगी जिससे उसकी पहचान हो सके।
गैस सि‍लेंडर ले जाते समय कोई दुर्घटना होने की स्थिति में कंपनी किसी प्रकार की क्षति के लिए जिम्‍मेदार नहीं होगी। लेकिन अनुरोध करने पर ओएमसी बीमा योजना की पेशकश करेगी जिसमें उपभोक्‍ता के परिसर में रसोई गैस से होने वाली जान-माल की क्षति से सुरक्षा का प्रावधान होगा।
तेल विपणन कंपनियां इस योजना को कार्यान्वित करते समय ओआईएसडी और पीईएसओ द्वारा निर्धारित सुरक्षा संबंधी सभी मार्ग-निर्देशों पर अमल करेगी।

पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए ताज महल में भी प्रायोगिक तौर पर ‘स्‍वच्‍छ भारत अभियान’ की शुरूआत

केंद्रीय पर्यटन मंत्री श्री के चिरंजीवि ने आज आगरा के ताज महल में प्रायोगिक तौर पर ‘स्‍वच्‍छ भारत अभियान’ की शुरूआत की। ताज महल दूसरा ऐसा ऐतिहासिक स्‍थल है जहां यह परियोजना चलाई जा रही है। इससे पहले जून 2012 में दिल्‍ली में कुतुब मिनार में इसे शुरू किया गया था। इस अभियान के तहत पेयजल सुवधिाओं, स्‍वच्‍छता, कचरे के डिब्‍बे रखना, मरम्‍मत जैसे कार्य शामिल हैं।

वि‍श्‍व वि‍रासत स्‍थल ताज महल

वि‍श्‍व वि‍रासत स्‍थल ताज महल

12वीं पंचवर्षीय योजना के तहत पर्यटन मंत्रालय द्वारा शुरू किए गए स्‍वच्‍छ भारत अभियान का उद्देश्‍य देश में पर्यटकों के आगमन को बढ़ाना है तथा सेवाओं की गुणवत्‍ता सुधारने के साथ देशभर में पर्यटक स्‍थलों के आस-पास स्‍वच्‍छ माहौल उपलब्‍ध कराना है।
पर्यटन मंत्रालय के अनुरोध पर तेल और प्राकृतिक गैस कमीशन (ओएनजीसी) स्‍मारक में पर्यटक सुविधाओं के उन्‍नयन सहित वि‍श्‍व वि‍रासत स्‍थल ताज महल परिसर की आस-पास की जगह के रख-रखाव पर सहमत हो गया है।
ओएनजीसी स्‍वच्‍छ भारत अभियान के तहत शामिल कार्यों के लिए राशि सीधे तौर पर भारतीय पुरातत्‍व सर्वेक्षण को देगा।
पर्यटन मंत्रालय की पहल पर भारतीय पुरातत्‍व सर्वेक्षण ने स्‍वच्‍छ भारत अभि‍यान के तहत पांच और स्‍मारकों को अंगीकृत करने के ओएनजीसी के प्रस्ताव को मान लि‍या है। ये स्‍मारक हैं-[१] एलोरा +एलीफेंटा की गुफाएं(महाराष्‍ट्र), [२]लाल कि‍ला(दि‍ल्‍ली), [३]गोलकुंडा का कि‍ला(हैदराबाद) और[४] महाबलीपुरम(तमि‍लनाडु)।
आगरा में आयोजित एक समारोह में केंद्रीय पर्यटन मंत्री श्री के. चि‍रंजीवि‍ की उपस्‍थि‍ति‍ में ओएनजीसी द्वारा ताजमहल को अंगीकृत कि‍या गया
गौरतलब है कि ताजमहल वि‍श्‍व वि‍रासत स्‍थल एवं वि‍श्‍व के सात अजूबों में से एक है। यह भारतीय पर्यटन गंतव्‍यों का रत्‍न मुकुट है और स्‍वाभावि‍क रूप से स्‍वच्‍छ भारत कार्यक्रम के अधीन प्राथमि‍कता प्राप्‍त गंतव्‍य है। पर्यटन मंत्री श्री के. चि‍रंजीवि‍ ने इस प्रति‍ष्‍ठि‍त गंतव्‍य के रूतबे को बरकरार रखने हेतु स्‍वच्‍छ एवं स्‍वस्‍थ वातावरण सुनि‍श्‍चि‍त करने के लि‍ए अनवरत कार्रवाई की आवश्‍यकता को दृढ़ता से महसूस कि‍या है।
अभि‍यान का कार्यान्‍वयन नि‍जी एवं सार्वजनि‍क दोनों क्षेत्रों के हि‍स्‍सेदारों द्वारा कि‍या जा रहा है।

“आप” के प्रत्याशी सत्येंद्र जैन को दिल्ली पुलिस ने दंगा भड़काने के आरोप में गिरफ्तार किया

आम आदमी पार्टी के शकूर बस्ती विधान सभा क्षेत्र सेप्रत्याशी सत्येंद्र जैन को दंगा भड़काने के आअरोप में दिल्ली पोलिस ने गिरफ्तारकिया |:पार्टी ने पुलिस पर अपराधियों से सांठ-गांठ का आरोप लगाया है|
शकूर बस्ती विधान सभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी प्रत्याशी सत्येंद्र जैन को दिल्ली पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया। सत्येंद्र जैन मीरा बाग बस्ती में बलात्कार की शिकार हुई बच्ची के परिजनों के साथ रिपोर्ट लिखवाने थाने थे। पार्टी प्रवक्ता का आरोप है कि पुलिस अपनी चिर-परिचित कार्यशैली का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए इस मामले को भी राजनैतिक दबाव के चलते रफा-दफा करना चाहती थी। सत्येंद्र जैन और आम अदमी पार्टी कार्यकर्ताओं के दबाव में पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया किंतु यह कह कर आरोपी की मदद करने लगी कि अभियुक्त ने बलात्कार नहीं किया बल्कि हाथ से बालिका के साथ अप्राकृतिक कृत्य किया है। पुलिस के इस रवैए पर देर शाम। बच्ची के परिजन भड़क गए और इसके बाद मीरा बाग बस्ती के लोगों ने रिंग रोड़ पर चक्का जाम कर दिया। पुलिस और अपराधियों की सांठ-गांठ के चलते बलात्कार की शिकार हुई बच्ची के परिजनों की पुलिस ने निर्मम पिटाई की। बच्ची की बुआ गीता को बलात्कारियों ने पुलिस की मौजूदगी में गैंग रेप की धमकी दी किंतु पुलिस अंत तक बलात्कारियों का ही साथ देती रही। पुलिस ने एक मनघड़ंत मामला बनाते हुए रंजिश स्वरूप आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। सत्येंद्र जैन पर आरोप है कि उन्होंने दंगा भड़काया है।
पीडिता बच्ची के परिवार की मदद के लिए लड़ना किसी भी रूप में दंगा भड़काना नहीं कहा जा सकता। हकीकत यह है कि पीडि़त बच्ची के परिजन और उनकी बस्ती के अन्य लोग पुलिस के रवैए के कारण भड़के।आप पार्टी ने मांग कि है कि गरीब लोगों को भड़काने व हंगामे के लिए उन पुलिस कर्मियों पर मुकद्दमा चलना चाहिए जिनकी अभद्र और असवेंदंनशील टिप्पणियों के चलते जनता ने हंगामा खड़ा किया।
पिछले एक महीने के अन्तराल के दौरान 4 बलात्कार के अलग-अलग मामलों में पीडि़तों की मदद कर रहे आम आदमी पार्टी के 20 से अधिक कार्यकर्ताओं को पुलिस ने निर्ममता से पीटा 15 लोगों के हाथ पांव तोड़ डाले। राजनैतिक षड़यंत्र के तहत सुंदरनगरी से आमआदमी पार्टी की उम्मीदवार संतोष कोली को चौपहिया वाहन से टक्कर मार कर बुरी तरह घायल कर दिया जो लग-भग एक महीने से बेहोश हैं। आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार कर पुलिस ने एक बार फिर आम आदमी पार्टी पर पार्टी कार्यकर्ताओं का हौंसला पस्त करने की नियत से वार किया है। आम आदमी पार्टी दिल्ली सरकार को चेतावनी देना चाहती है कि दिल्ली पुलिस के कंधे पर बंन्दूक रख कर वह पार्टी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को अविलंब बन्द करे अन्यथा आम आदमी पार्टी को सरकार की ईंट से ईंट बजाने के लिए सड़कों पर उतरना पडे़गा।
एक अन्य मामले में पिली मिट्टी ( वेलकम थाने ) के पास प्रचार कार्य के लिए गई एक गाड़ी पर कुछ अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया जिससे वाहन को क्षति पहुंची है.