Ad

Category: Social Cause

शिवलिंग पर गंगाजल की धारा चढाने से भोग ओर मोक्ष दोनों प्राप्त होते हैं

: प० राजेश कुमार शर्मा भृगु

: प० राजेश कुमार शर्मा भृगु

पांच अगस्त को महा शिव रात्रि का पवां पर्व है |अपने इष्ट देव को प्रसन्न करने के लिय लाखों शिव भक्त कांवड़ उठा कर भोले नाथ का जलाभिषेक करके मन वांछिक फल प्राप्त करते हैं|
इस पर्व को लेकर अनेकों धार्मिक मान्यताएं हैं |मेरठ के ज्योतिष अनुसन्धान एवं शिक्षा केन्द्र सदर से प० राजेश कुमार शर्मा भृगु ने एक लेख भेजा हैं उनके अनुसार शिवलिंग पर गंगाजल की धारा चढाने से भोग ओर मोक्ष दोनों प्राप्त होते हैं|प्रस्तुतु है प० राजेश कुमार शर्मा भृगु का लेख
महादेव, महादेव कहने वाले के पीछे-पीछे मैं (श्री कृष्ण) नाम श्रवण (सुनने) के लोभ से अत्यन्त डरता हुआ जाता हूं, जो मनुष्य शब्द (महादेव, महादेव) का उच्चारण करके प्राणों का त्याग करता है वह कोटि जन्म के पापों से छूटकर मुक्ति को प्राप्त करता है। शिव शब्द कल्याणवाची है और कल्याण शब्द मुक्ति वाचक है मुक्ति भगवान शंकर से प्राप्त होती है, इस लिए भोले शंकर ‘‘शिव’’ कहलाते हैं। धन तथा बन्धुवों के नाश हो जाने के कारण शोक सागर में डुबा हुआ मनुष्य शिव शब्द का जब उच्चारण करता है तब सब प्रकार के कल्याण को प्राप्त करता है शिव वह मंगलमय नाम है जिस किसी की भी वाणी में रहता है वह करोडों जन्मों के पापों को नष्ट कर देते हैं। मान्यताओं के अनुसार भगवान शंकर कामनाओं की पूर्ति करने वाले महादेव शिव शंकर हैं इनके 16 सोमवार के व्रत भक्ति भावना के साथ रखता है उसकी कामना कभी अधुरी नहीं रहती है।
नारद मुनी ने ब्रहा्रा जी से पुछा कि कलयुग में मनुष्य के द्वारा भगवान शिव शंकर को प्रसन्न करने व इच्छा पूर्ति के लिए क्या कार्य किये जायें जो भोले शंकर जल्द प्रसन्न हो जायें और मनुष्यों को कष्टों से जल्द छुटकारा प्राप्त हो इस विषय पर शिव पुराण के रूद्र संहिता के 14 वें अध्याय में अन्न, फूल व जलधाराओं के महत्व को समझाया गया है।
– जो व्यक्ति लक्ष्मी की प्राप्ति की इच्छा रखता है उसे कमल, बिल्वपत्र, शतपत्र और शंखपुष्प से भगवान शिव की पुजा करनी चाहिए।
– जो व्यक्ति आयु की इच्छा रखता है वह एक लाख दुर्वाओं के द्वारा पूजन करें।
– जो पुत्र की इच्छा रखता है वह धतुरे के एक लाख फूलों से पूजा करें यदि लाल डंठल वाले धतुरे से पूजन हो तो अति शुभ फल दायक है।
– जो व्यक्ति यश की प्राप्ति चाहता है उसे एक लाख अगस्त्य के फूलों से पूजा करनी चाहिए।
– जो व्यक्ति तुलसीदल से भगवान शिव शंकर की पूजा करते हैं उन्हें भोग और मोक्ष दोनों ही प्राप्त होते है। सफेद आंखे, अपमार्ग और श्वेत कमल के एक लाख फूलों से पूजा करने पर भी भोग व मोक्ष की प्राप्ति के मार्ग सुलभ होते हैं।
– जो व्यक्ति चमेली से शिव जी की पूजा करते हैं उन्हें वाहन सुख की प्राप्ति होती है।
– जिन व्यक्तियों को पत्नी सुख प्राप्ति में बाधाऐं उत्पन्न होती हों उन्हें भगवान शंकर की बेला के फूलों से पूजन करना चाहिए भगवान शिव की कृप्या से अत्यन्त शुभ लक्ष्ण पत्नी की प्राप्ति होती है और इसी प्रकार स्त्रीयों को पति की प्राप्ति होती है।
– जूही के फूलों से शिव शंकर का पूजन किया जाये तो अन्न की कभी कमी नहीं रहती।
– कनेर के फूलों से पूजन करें तो वस्त्रों की प्राप्ति होती है।
– शेफालिका या सेदुआरि के फूलों से पूजन किया जाये तो मन सदेव निर्मल रहता है।
– हार सिंगार के फूलों से जो व्यक्ति शिव पूजन करें उसको सुख सम्पत्ति की प्राप्ति होती है।
उपरोक्त कार्य शिव मूर्ति के समक्ष किये जाने चाहिए।
– तिलों के द्वारा शिवजी को एक लाख आहुतियां दिये जाने से बडे बडे पातकों का नाश होता है।
– गेंहु से बने पकवान से भगवान शंकर की पुजा उत्तम मानी गई है। वंश की वृद्धि होती है।
– जो व्यक्ति मूंग से पूजा करते हैं उन्हें भगवान शंकर सुख प्रदान करते हैं।
कांवड़ अब स्कूलों के फेशन शो में भी शामिल हो गई है

कांवड़ अब स्कूलों के फेशन शो में भी शामिल हो गई है


– प्रियंगु (कंगनी) द्वारा सर्वाध्यक्ष परमात्मा भगवान शिव शंकर का पूजन करता है उसे धर्म, अर्थ, काम, मोक्ष की प्राप्ति होती है।
शान्ति के लिए जलधारा शुभ कारक कही गई है शत रूद्रिय मन्त्र से, रूद्री के ग्यारह पाठों से रूद्र मन्त्रों के जप से, पुरूषसूक्त से, छः ऋचा वाले रूद्रसूक्त से, महामृत्युज्जय मन्त्र से, गायत्री मन्त्र से, व शिव के शस्त्रोक्त नामों के आदि में प्रणव और अन्त में नमः पद जोड कर बने मत्रों के द्वारा जलधारा आदि अर्पित करनी चाहिए।
जब व्यक्ति का मन अकारण ही उच्चट जाये, दुख बढ जाये, धर में कलह रहने लगे, उस समय व्यक्ति को उपरोक्त के अनुसार दूध की धारा शिव लिंग पर निरन्तर चढानी चाहिए।
– शिवलिंग पर सहस्त्रनाम मंत्रों के साथ धी की धारा चढाने से वंश की वृद्धि होती है।
– सुगन्धित तेल की धार शिवलिंग पर चढाने से भोगों की वृद्धि, शहद (मधु) से पूजा करने पर राजयक्ष्मा का रोग दूर हो जाता है।
– शिवलिंग पर ईख के रस की धार चढायी जाये तो भी सम्पूर्ण आन्नद की प्राप्ति होती है।
– गंगाजल की धारा शिवलिंग पर चढाने से भोग-मोक्ष दोनों फलों को देने वाली कही गई है और गंगाजल की धारा भगवान शिवशंकर को सर्व प्रिय है। जो भी जल आदि धाराऐं हैं वह महामृत्युज्जयमन्त्र से चढाई जानी चाहिए।
शिव पुराण में उल्लेख किया गया है कि श्रवण मास में किये गये पूजन व जल धाराओं से न केवल भगवान शिव की कृपा होती है बल्कि साधक पर मां गोरी, गणेश और लक्ष्मी की कृपा भी बनी रहती है। श्रद्धेय भाई जी श्री हनुमान प्रसाद जी पोद्दार ने लिखा है कि शिव की पूजा करके भी अपनी मुर्खतावश परम लाभ से व्यक्ति वच्चित रह जाता है। भगवान शिव शुद्ध सनातन, विज्ञानानन्दधन परब्रहा्र हैं, उनकी उपासना परमलाभ के लिए ही या उनका पुनीत प्रेम प्राप्त करने के लिए ही करनी चाहिए, सांसारिक लाभ हानि प्रारब्धवश होते रहते हैं इसके लिए चिन्ता करने की आवश्यकता नहीं। भगवान शंकर की शरण लेने से कर्म शुभ और निष्काम हो जायेंगें, जिससे आप ही सांसारिक कष्टों का नाश हो जायेगा।
प० राजेश कुमार शर्मा भृगु ज्योतिष अनुसन्धान एवं शिक्षा केन्द्र सदर

उज्जवल अरोड़ा ने औडियो+विडियो एलबम “बम तेरी कांवड़ भोले” लांच की

[मेरठ]बी ७ मूवी म्यूजिक कंपनी की औडियो+विडियो एलबम बम तेरी कांवड़ भोले लांच की गई|फिल्म सेंसर बोर्ड केन्द्रीय सूचना प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के सदस्य युवा नेता उज्जवल अरोड़ा ने आज यह एलबम, पी पी पी कांफ्रेंस हाल में ,लांच की |
एलबम के निर्माता और लेखक अमित कुमार+गायक मनु वंदना+पवन चुग +राकेश और आशुतोष जोहरी+ सुधांशू गुप्ता+राजेंदर शर्मा +सचिन आदि उपस्थित थे|शिव रात्रि के पावन पर्व पर कांवड़ धारण करने वाले लाखों शिव भक्त ऐसी ही केसेट की मांग करते हैं | आज कल कांवड़ उठाई जा रही हैं इसीलिए व्यवसाईक द्रष्टि से इसके सफल होने की उम्मीद जताई जा रही है|

मेरठ छावनी में कारगिल के 92 शहीदों के नाम के शिलापट लगाए

जिला सैनिक बोर्ड कार्यालय स्थित अलंकृत वाटिका में शहीदों को श्रद्धांजलि देते पूर्व सैनिक

जिला सैनिक बोर्ड कार्यालय स्थित अलंकृत वाटिका में शहीदों को श्रद्धांजलि देते पूर्व सैनिक

मेरठ में २६ जुलाई [शुक्रवार] को कारगिल विजय दिवस मनाया गया। सब एरिया कार्यालय के समीप स्थित शहीद स्मारक पार्क में सब एरिया कमांडर मेजर जनरल वीके यादव ने कारगिल के शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और 92 शहीदों के नाम के शिलापट का लोकार्पण किया इस अवसर पर शहीदों के परिजन और सैन्य अधिकारी भी शामिल हुए |जिला सैनिक बोर्ड कार्यालय स्थित अलंकृत वाटिका में शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई इसका आयोजन भारतीय पूर्व सैनिक संगठन के सदस्यों ने किया ।
भारतीय पूर्व सैनिक संगठन के सदस्य कारगिल के शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए

भारतीय पूर्व सैनिक संगठन के सदस्य कारगिल के शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए


महासचिव पूर्व मेजर राजपाल सिंह+ अध्यक्ष पूर्व मेजर पद्म सिंह वर्मा+ संरक्षक मेजर जनरल कर्ण सिंह सोलंकी+ रनबीर सिंह+ कर्नल ओकार सिंह+ आदि ने शहीदों को पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

विश्व स्वास्थ्य संगठन,सुप्त महामारी के विरुद्ध, २८ जुलाई को मनायेगा विश्व हेपेटाइटिस दिवस

विश्व स्वास्थ्य संगठन [ WHO ]ने २८ जुलाई को विश्व हेपेटाइटिस दिवस [ WorldHepatitis Day, ]मनाने की घोषणा की है | वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाईजेशन ने सरकारों से हेपेटाइटिस के ५ वायरस के खात्मे के लिए समर्पित भाव से कार्य करने का आग्रह किया है| संगठन द्वारा हेपेटाइटिस के घातक ५ वायरस के विषय में जागरूकता फैलाई जा रही है ||डब्लू एच ओ द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार हेपेटाइटिस वायरस से लीवर में इन्फेक्शन होता है|यहाँ तक की लीवर कैंसर और सिरोसिस , [ cirrhosis, ] जैसी घातक बीमारियाँ हो रही हैं | इस बीमारी से प्रति वर्ष विश्व में १.४ मिलियन मौतें होती हैं[ 1.4 million deaths every year.] साइलेंट महामारी का रूप लेती जा रही इस बीमारी में आमदनी घटती है और इलाज के लिए खर्चा बढ़ता जाता है|
डॉ खेइजि फुकुदा , विश्व स्वास्थ्य संगठन के सहायक निदेशक डॉ खेइजि फुकुदा [Dr Keiji Fukuda ] ने वैश्विक स्तर पर प्रतिरक्षण[ immunization ]+ स्क्रीनिंग[ screening, ] +जांच के बाद एंटीवायरल थेरेपी पर बल दिया जाना चाहिए |
संगठन द्वारा एकत्रित आंकड़ों के अनुसार वर्तमान में ३७% में वायरल हेपेटाइटिस के विरुद्ध राष्ट्रीय रणनीतिक यौजना है लेकिन ८२% देशों में सर्विलांस प्रोग्राम हैं लेकिन इनमे से ५०% में ,हेपेटाइटिस बी और सी[ BC] श्रेणी के वायरस के इलाज के लिए बहुत कुछ किया जाना है|अभी बहुत कुछ किया जाना है|
विशेषज्ञों के अनुसार दूषित रक्त चड़ने + सेक्सुअल कान्टेक्ट+ के अलावा संक्रमित माँ से बच्चे को और इन्फेक्टेड इंजेक्शन नीडल आदि से हेपेटाइटिस बी +सी+डी होता है| बी और सी जीवन पर्यंत व्यक्ति को रोगी बना कर रख देते हैं|

कृपया अपने अमूल्य विचार व्यक्त करें :क्या कांग्रेस की छवि को हो चुके डेमेज को इसके धुरंधर कंट्रोल कर पायेंगे

१/=५/=और १२ /= में भरपेट भोजन की दलील देने वाले नेताओं से कांग्रेस द्वारा किनारा किये जाने के पश्चात अब कांग्रेस के विश्वस्त और अनुभवी नेताओं ने पार्टी की छवि को सुधारने के लिए यौजना आयोग के ३३ /= [शहर]और २७/=[ग्रामीण] के ऊपर के अमीरों वाले फार्मूले की ही आलोचना शुरू कर दी है।
[१] वरिष्ठ और अनुभवी कानून विद कपिल सिब्बल ने तो प्रश्न ही खड़ा कर दिया है कि इतनी कम राशि में कोई कैसे पेट भर सकता है| एक कार्यक्रम में केंद्रीय संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री कपिल सिब्बल ने गरीबी का आकलन करने के योजना आयोग के तरीके को चुनौती दे दी उन्होंने कहा कि पांच लोगों का परिवार 5,000 रुपये मासिक की आय में गुजर नहीं कर सकता। योजना आयोग की गरीबी की परिभाषा में कुछ गलत जरुर है।


[२] पार्टी के संकट मोचक महासचिव दिग्विजय सिंहने सोशल साइटपर ट्विट करके यौजना आयोग के इस फार्मूले के आधार को अपनी समझ से परे बताया । उन्होंने सुझाव भी दिया है कि परिवार के सदस्यों में कुपोषण को मापदंड बनाया जाना चाहिए। digvijaya singh ‏@digvijaya_28[Twitter ]I have always failed to understand the Planning Commission criteria for fixing Poverty Line . It is too abstract can’t be same for all areas
[३]]योजना और संसदीय राज्य मंत्री और पूर्व पत्रकार राजीव शुक्ला ने तो गरीबी के आंकड़ों को लेकर देश में छिड़ी बहस को बेवजह कि बहस बताते हुए एक नई दलील निकाली है श्री शुक्ला के अनुसार इन आंकड़ों को न तो सरकार ने तय किया है और न उन पर कोई निर्णय लिया है।
उन्होंने कहा कि तेंदुलकर समिति की रिपोर्ट को सरकार ने अभी तक स्वीकार नहीं किया है। इस संबंध में रंगराजन समिति की रिपोर्ट की प्रतीक्षा है जो अगले वर्ष आयेगी।
गौरतलब है कि योजना आयोग ने कहा था कि पांच लोगों का परिवार अगर ग्रामीण इलाके में 4,080 रुपये मासिक और शहरी क्षेत्र में 5,000 रुपये मासिक खर्च करता है तो वह गरीबी रेखा में नहीं आएगा।यौजना आयोग के इस फार्मूले को सपोर्ट करने के लिए कांग्रेस के प्रवक्ता राज बब्बर ने ऐ आई सी सी की प्रेस वार्ता में दावा किया की मुंबई जैसे शहर में मात्र १२/= में भरपेट खाना मिलता है| इसके पश्चात सांसद रशीद मसूद ने कहा की दिल्ली की जाम मस्जिद इलाके में तो ५/=में ही भरपेट खाना मिलता है|सरकार के सहयोगी और मंत्री फारुख अब्दुल्लाह तो इस लिमिट को मात्र १/= तक ले आये| तभी से देश में बहस चल रही है | मीडिया वाले सड़को पर ५/=और १२/= लेकर खाना तलाशते दिखाए जा रहे हैं| सोशल साईट्स पर सरकारी आयोजनों में ७७२१/= की थाली का पुनः जिक्र होने लगा है| सरकार की छवि को स्वभाविक धक्का लगा है इसी डेमेज को कंट्रोल करने के लिए धुरंधरों की टीम उतरी है लेकिन यक्ष प्रश्न है कि चुनावों में महज एक साल रह गया है इतनी कम अवधि में क्या ये धुरंधर पार्टी इमेज को हो चुके डेमेज को कंट्रोल कर पायेंगे ? कृपया अपने अमूल्य विचार व्यक्त करें

मनीष तिवारी ने अपने संसदीय छेत्र लुधियाणा में शुद्ध पेय जल प्रदान करने की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए सवा करोड़ रुपये दिए

सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने आज अपने संसदीय छेत्र लुधियाणा में सभी को शुद्ध पेय जल प्रदान करने की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए नए ट्यूबवेल लगाने के लिए सांसद क्षेत्रीय विकास नि‍धि‍ में से एक करोड़ चौबीस लाख रुपए भी जारी कि‍ए |
श्री ति‍वारी ने कहा कि‍ यूपीए सरकार सभी को शुद्ध और स्‍वच्‍छ पेय जल उपलब्‍ध कराने को प्रति‍बद्ध है। लुधि‍याना में आज कई जनसभाओं को संबेाधि‍त करते हुए। उन्‍होनें कहा कि‍ प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सि‍ह और यूपीए अध्‍यक्ष श्रीमती सोनि‍या गांधी के नेतृतव में यूपीए सरकार का अगला कदम देश में समूची जनसंख्‍या को स्‍वच्‍छ और शुद्ध पेयजल उपलब्‍ध कराना होगा।

सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने आज अपने संसदीय छेत्र लुधियाणा में

सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने आज अपने संसदीय छेत्र लुधियाणा में

श्री ति‍वारी ने कहा कि‍ 12वीं पंचवर्षीय योजना के अंतर्गत राजीव गांधी पेयजल और स्‍वच्‍छता मि‍शन की राशि‍ कई गुना बढ़ा दी गई है। इस मि‍शन के लि‍ए एक लाख सात हजार पंद्रह करोड़ की राशि‍ निर्धारि‍त की गई। उन्‍होंने कहा कि‍ सरकार ने जन कल्‍याण के लि‍ए अधि‍कारों पर आधारि‍त दृष्‍टि‍कोण अपनाया है। उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियों का वरन करते हुए कहा कि सूचना के अधि‍कार+ शि‍क्षा के अधि‍कार +मनरेगा के अंतर्गत रोजगार के अधि‍कार के बाद अब +जनता को अनाज का अधि‍कार दि‍या गया है।
उन्‍होंने कहा कि‍ खाद्य सुरक्षा अध्‍यादेश लागू हो जाने से 81 करोड़ से अधि‍क पात्र नागरि‍क 3 रुपए की मामूली दर पर 1 कि‍लोग्राम चावल, 2 रुपए की दर पर एक कि‍लो गेहूं और एक रुपए की दर पर मोटा अनाज लेने के हकदार होंगे। श्री ति‍वारी ने लुधि‍याना शहर के वि‍भि‍न्‍न वार्डों में 8 नए ट्यूबवेल लगाने के लि‍ए अपनी सांसद क्षेत्रीय वि‍कास नि‍धि‍ से 1 करोड़ 24 लाख रुपए जारी कि‍ए। उन्‍होंने संबंधि‍त लोगों से आग्रह कि‍या कि‍ इस राशि‍ का पारदर्शी और जवाबदेहता के साथ इस्‍तेमाल कि‍या जाए और ये ट्यूबवेल अगले 2 महीने में चालू हो जाने चाहि‍ए।
The Minister of State (Independent Charge) for Information & Broadcasting, Shri Manish Tewari addressing the Public Meeting at Ludhiana

The Minister of State (Independent Charge) for Information & Broadcasting, Shri Manish Tewari addressing the Public Meeting at Ludhiana


बादल सरकार की आलोचना श्री ति‍वारी ने पंजाब में शुद्ध और स्‍वच्‍छ पेय जल उपलब्‍ध न होने पर आश्‍चर्य व्‍यक्‍त कि‍या और प्रदेश में एस ऐ डी+ भाजपा की सरकार पर भी निशाने साधेउन्होंने कहा कि‍ समग्र वि‍कास के लि‍ए एक समान दृष्‍टि‍कोण की जरूरत है। लेकि‍न पंजाब अकाली – भाजपा सरकार के भेदभावपूर्ण रवैये की वजह से पि‍छड़ रहा है। उन्‍होंने कहा कि‍ राज्‍य सरकार की गलत नीति‍ से पंजाब पहले स्‍थान से पि‍छड़ कर 19वें स्‍थान पर आ गया है। श्री ति‍वारी ने कहा कि‍ यूपीए सरकार लोगों के वि‍कास और कल्याण के लि‍ए राज्‍यों को सहायता दे रही है और राज्‍यों को केंद्र के महत्‍वपूर्ण योगदान की कद्र करनी चाहि‍ए। श्री ति‍वारी ने कहा कि‍ पंजाब सरकार की यह आदत बन गई है कि‍ केंद्र के योगदान का जि‍क्र कि‍ए बगैर वह अपना श्रेय ले रही है। उन्‍होंने कहा कि‍ पंजाब इस समय कर्ज में दबा हुआ है।
फोटो कैप्शन
[१] Information & Broadcasting, minister Shri Manish Tewari presenting the grant of Rs.15.50 lacs from his MPLADS to setup new Tube well, at Ludhiana Distt, Punjab on July 27, 2013.
[२] Shri Manish Tewari addressing the Public Meeting at Ludhiana Distt, Punjab on July 27, 2013.
The President DICC(U), Shri Pawan Dewan is also seen.

***

राजनीती में हीरोगिरी करने उतरे राज बब्बर १२ रुपये में खाने की दलील देकर समाज में विलेन और पार्टी में कामेडियन बन कर रह गए

राजनीती में हीरोगिरी करने उतरे फिल्म स्टार राज बब्बर १२ रुपये में भरपेट खाने की दलील देकर समाज में विलेन और राजनीती में कामेडियन बन कर रह गए |उनके इस ब्यान से सत्ता रुड कांग्रेस ने एक नए अंदाज में किनारा कर लिया है| प्रेस कांफ्रेंस बुलाने में माहिर कांग्रेस महासचिव व मीडिया विभाग के अध्यक्ष अजय माकन ने सोशल साईट ट्विटर पर एक लाईन ट्विट करके पार्टी की छवि सुधारने का प्रयास किया है उन्होंने लिखा है कि

कुछ नेताओं की तरफ से 12 रुपये और पांच रुपये में खाना मिलने के बयान से मैं सहमत नहीं हूं

बात यहीं पर ही नही रुकी मिडिया और सत्ता में बने रहने के शौकीन नेशनल कांफ्रेंस के नेता डॉ फारुख अब्दुल्लाह ने तो एक रुपये में रोटी की बात कह कर केंद्र सरकार के प्रति अपनी वफादारी दिखाने में देर नही लगाई लेकिन आज उन्होंने भी अपने बयाँ पर खेद जता कर पल्ला झाड़ लिया |

 Political Fight For Roti

Political Fight For Roti

कांग्रेस के प्रवक्ता राज बब्बर ने आल इंडिया कांग्रेस कमेटी [ AICC ]की ब्रीफिंग में पत्रकारों के सवालों के जवाब में यह दावा किया कि कीमतों में इजाफे के बावजूद गरीबी घटी है। कांग्रेस प्रवक्ता से गरीबी निर्धारण करने के लिए व्यय सीमा के निम्न कटऑफ के बारे में भी पूछा गया था और यह भी पूछा गया था कि कैसे कोई गरीब 28 रुपये या 32 रुपये के प्रतिदिन खर्च पर दो वक्त पूरा भोजन ग्रहण करने में सक्षम हो सकता है|इसके जवाब में उन्होंने बड़े फ़िल्मी अंदाज में अभिनय करते हुए दावा किया कि मुम्बई जैसे शहर में आज भी वोह [राज] भरपेट खाना खा सकते हैं| हीरो बनने चले राज बब्बर को पार्टी ने विदूषक बना कर रख दिया जिसके फलस्वरूप प्रवक्ता राजबब्बर को 48 घंटे में ही अपने बयान से पलटी मारनी पड़ गई|यहाँ तक इस इस डेमेज को कंट्रोल करने के लिए कांग्रेस ने भी पल्ला झाड़ लिया |अजय माकन के ट्विट के साथ ही पार्टी प्रवक्ता रेणुका चौधरी ने कांग्रेस की नियमित ब्रीफिंग में कहा, ‘राजबब्बर ने इस बारे में खेद जता दिया है। मुनासिब होगा कि इस बात को अब यहीं छोड़ दिया जाना चाहिए|
लेकिन राज्य सभा सदस्यरशीद मसूद अभी भी अपने ब्यान को तोड़ मोड़ कर उसी पर टिके हैं| कांग्रेस के रशीद मसूद ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा था कि दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके में आप पांच रुपये में भरपेट खाना खा सकते हैं और आज स्थिति को बिगड़ता देख कर उन्होंने कहा है कि मैंने कब कहा कि ५ रुपयों में भरपेट खाना मिलेगा| आईये में एक रोटी और थोड़ी सी दाल पांच रुपये में दिला सकता हूँ |
कांग्रेस को शायद यह अंदाजा भी नही होगा कि उसके नेताओं की इस ब्यान बाजी से पार्टी और सरकार की इतनी फजीहत होगी।
इस मसले को लेकर बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार तक कांग्रेस पर चौतरफा इतने हमले हुए कि हीरो राज बब्बर को विपक्ष और मीडिया ने विलेन बना कर रख दिया| इससे कांग्रेस की समझ में आ गया कि अपने नेताओं की इस ब्यान बाजी से पल्ला झाडना ही उचित होगा| शायद इसीलिए कांग्रेस की तरफ से इन नेताओं को दिशा निर्देश जारी किये गए हैं जिसके फलस्वरूप इन नेताओं ने अपनी जुबान को तोड़ मरोड़ना शुरू कर दिया है|

उ.प्र. में तेंदू पत्ता मजदूरों के साथ अन्याय करने के आरोप में वन निगम के दो शीर्ष दो अधिकारी निलंबित

उत्तर प्रदेश में गरीबी की रेखा से नीचे जीवन व्यतीत करने वाले तेंदू पत्ता मजदूरों को न्याय देते हुए वन निगम के दो शीर्ष अधिकारियों को निलंबित किया गया उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री अखिलेश यादव ने अपनी सरकार के ढीले पेंचों को कसना शुरू कर दिया है |इसी कड़ी में वन निगम के दो टॉप ब्रास अधिकारियों को तात्कालिक प्रभाव से निलंबित करके अनुशासनिक कार्यवाही के निर्देश दे दिए हैं|इन पर मजदूरों की मजदूरी के भुगतान विलम्ब से कराये जाने का आरोप लगाया गया है|
वन निगम के प्रबंध निदेशक उपेन्द्र +और महाप्रबंधक अतिबल सिंह को तेंदू पत्ता के श्रमिकों की मजदूरी का भुगतान समय से न कराने का आरोप है|
सरकारी प्रवक्ता के अनुसार ५१०८८ श्रमिकों को समय से भुगतान नही हुआ इसके अलावा ६५०० मजदूरों के एकाउंट बैंको में नही खुलवाये गए|
२०१२ में २८५७७५ मानक बोरातेंदू पत्ता का उत्पादन हुआ था जबकि इस वर्ष २००००० मानक बोरा ही उत्पादन हुआ है|
सरकार का दावा है कि गरीबी की रेखा से नीचे जीवन व्यतीत करने वाले तेंदू पत्ता श्रमिकों के साथ इस अन्याय को गंभीरता से लिया गया है|

खाद्य विभाग के सार्वजनिक उपक्रमों ने उत्‍तराखंड बाढ़ पीडि़तों के लिए चार करोड़ रूपये दिए

खाद्य विभाग के सार्वजनिक उपक्रमों ने उत्‍तराखंड बाढ़ पीडि़तों के लिए चार करोड़ रूपये से अधिक का चैक सौंपा
उपभोक्‍ता मामले और खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री के. वी. थामस ने खाद्य विभाग के तहत सार्वजनिक उपक्रमों से 4,64,47,745 रूपये का एक चैक प्राप्‍त किया । सार्वजनिक उपक्रमों के कर्मचारियों ने उत्‍तराखंड बाढ़ पीडि़तो के लिए प्रधानमंत्री राष्‍ट्रीय राहत कोष में अपना एक दिन का वेतन दान दिया है। श्री थामस ने फूड कार्पोरेशन ऑफ इंडिया, सेन्‍ट्रल वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन, वेयरहाउसिंग डेवलपमेंट एंड रेगुलेटरी अथॉरिटी, सेन्‍ट्रल रेलसाइड वेयरहाउस कम्‍पनी लिमिटेड और शर्करा विभाग के कर्मचारियों द्वारा उठाए गए इस कदम की सराहना की। इस अवसर पर खाद्य सचिव श्री सुधीर कुमार और मंत्रालय तथा सार्वजनिक उपक्रमों के वरिष्‍ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

हुक्‍का भी स्‍वास्‍थ्‍य के लिए हानिकारक है: विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन

हुक्‍का

हुक्‍का

हुक्के में ध्रूमपान के शौक केवल ग्रामीण छेत्रों में ही नही वरन विदेशी पर्यटकों में भी बड़ता जा रहा है लेकिन इसे गंभीरता से लेते हुए विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन ने हुक्‍का के माध्यम से तम्बाकू सेवन को भी स्‍वास्‍थ्‍य के लिए हानिकारक बताया है |दक्षिण पूर्व एशियाई क्षेत्र के लिए विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन के तंबाकू नियंत्रण संरचना समझौते (एफसीटीसी) को लागू करने संबंधी क्षेत्रीय बैठक में यह घोषणा की गई |
दक्षिण पूर्व एशियाई क्षेत्र के लिए विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन के तंबाकू नियंत्रण संरचना समझौते (एफसीटीसी) को लागू करने संबंधी क्षेत्रीय बैठक आज यहां सम्‍पन्‍न हो गई। यह बैठक 23 जुलाई से 26 जुलाई 2013 तक चार दिन चली। स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा यह बैठक विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन के एफसीटीसी के सहयोग से आयोजित की गई। बैठक के लिए तकनीकी सहायता विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन के देशीय कार्यालय द्वारा उपलब्‍ध कराई गई। इस बैठक के मुख्‍य उद्देश्‍य इस प्रकार थे –
[१]. डब्‍ल्‍यूएचओ, एफसीटीसी और क्षेत्र तथा अन्‍य देशों में समझौते से संबंधित प्रमुख कार्यों के कार्यान्‍वयन की समीक्षा
[२]. उपलब्धियों और चुनौतियों के कार्यान्‍वयन संबंधी अंतरदेशीय आदान-प्रदान के लिए सुविधाएं जुटाना
[ 3] समझौते, खासकर सम्‍बद्ध देशों के सम्‍मेलन द्वारा अपनाए गए मार्ग निर्देशों के कार्यान्‍वयन के लिए उपलब्‍ध दस्‍तावेजों की समीक्षा
[ ४] डब्‍ल्‍यूएचओ एफसीटीसी को लागू करने के लिए अंतर्राष्‍ट्रीय सहयोग, स्रोत और तौर-तरीके पर विचार करना
[ ५] तंबाकू उत्‍पादों के अवैध व्‍यापार पर रोक लगाने और उसके अनुमोदन को बढ़ावा देने के लिए स्‍वीकृत नए समझौते के प्रति जागरूकता पैदा करना।
बैठक में भाग लेने वालों में दक्षिण पूर्व एशिया के 10 देशों यथा भारत, नेपाल, भूटान, बांगलादेश, म्‍यांमा, मालदीव, इंडोनेशिया, थाईलैंड, तिमौर लेस्‍ते और श्रीलंका, विश्‍व बैंक, विश्‍व सीमाशुल्‍क संगठन (डब्‍ल्‍यू सी ओ), यूएनडीपी, संरचना सम्‍मेलन संधि (एफसीए), 21 राज्‍यों के राष्‍ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के राज्‍य नोडल अधिकारी, परामर्शदाता, एनटीसीपी और तंबाकू नियंत्रण संबंधी सिविल सोसायटी के चुनिंदा संगठन शामिल हैं। एफसीटीसी सचिवालय का प्रतिनिधित्‍व सम्‍मेलन सचिवालय के प्रमुख डॉक्‍टर हैक नोकीगोसियन ने किया। इस बैठक में भाग लेने वाले भारतीय शिष्‍टमंडल का नेतृत्‍व स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्रालय के सचिव श्री केशव देसीराजू ने किया। भारतीय शिष्‍टमंडल के अन्‍य सदस्‍यों के नाम हैं – स्‍वास्‍थ्‍य सेवा महानिदेशक डॉ0 जगदीश प्रसाद, स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्रालय के अपर सचिव श्री सी.के मिश्रा, संयुक्‍त सचिव श्रीमती शकुन्‍तला गमलिन, संयुक्‍त सचिव श्री एस.के. राव, उपमहानिदेशक डॉ0 एन.एस. धर्मखाकटू, निदेशक श्री अमल पुष्‍प और मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी डॉ0 एल. स्‍वास्‍तीचरण। बैठक के दौरान डब्‍ल्‍यूएचओ एफसीटीसी – उपलब्धियां और चुनौतियों के कार्यान्‍वयन संबंधित मामलों और तंबाकू उत्‍पादों के अवैध व्‍यापार संबंधी समझौते और उसके अनुमोदन आदि मामलों पर विचारों का आदान-प्रदान किया गया।
बैठक के दौरान भारत सरकार के गुटके पर प्रतिबंध लगाने और तंबाकू-मुक्‍त फिल्‍मों संबंधी नियमों के कार्यान्‍वयन की दिशा में किए जा रहे प्रयासों के बारे में जानकारी दी गई। हुक्‍के के प्रचलन वाले क्षेत्र के देश इस बारे में एक मत थे कि हुक्‍का स्‍वास्‍थ्‍य के लिए हानिकारक है और वे इस बात पर सहमत हुए कि हुक्‍के के प्रयोग की रोकथाम के लिए उचित वैधानिक, प्रशासनिक और नियामक उपाय किए जाएं।
बैठक के अंतिम दिन वर्ष 2013 के लिए डब्‍ल्‍यूएचओ वर्ल्‍ड नो टोबेको डे (डब्‍ल्‍यूएनटीडी) संबंधी पुरस्‍कार भी दिए गए।
विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन हर वर्ष तंबाकू की रोकथाम की दिशा में असाधारण काम करने वाले व्‍यक्तियों/संगठनों को सम्‍मानित करता है। वर्ष 2013 का पुरस्‍कार राजस्‍थान सरकार के चिकित्सा और स्‍वास्‍थ्‍य सेवा‍निदेशालय से संबद्ध डब्‍ल्‍यूएचओ इंडिया ऑफिस, हेल्‍थ ब्रिज की सुश्री शोभा जॉन और राजस्‍थान कैंसर फाउंडेशन के डॉक्‍टर राकेश गुप्‍ता को प्रदान किए गए। डब्‍ल्‍यूएचओ के दक्षिण पूर्व एशियाई क्षेत्र का डब्‍ल्‍यूएनटीडी 2013 क्षेत्रीय निदेशक सराहना पुरस्‍कार बिहार सरकार के स्‍वास्‍थ्‍य सचिव श्री संजय कुमार को, इंडिया कैंसर सोसायटी की सुश्री ज्‍योत्‍सना गोविल, उपभोक्‍ता ऑनलाइन फाउंडेशन के श्री बिजॉन मिश्रा, बर्निंग ब्रेन सोसायटी के श्री हेमंत गोस्‍वामी, केरल स्‍वयंसेवी स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं और परामर्शदाता हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ0 श्रीनिवास रमाका को दिए गए।