Ad

Category: Social Cause

19% देशों में ही विश्व स्वास्थ्य संघटन के,स्तन पान सम्बन्धी,पूर्ण निर्देशों का पालन हो रहा है: एक अगस्त से स्तनपान सप्ताह

पांच में से केवल एक देश में ही विश्व स्वास्थ्य संघटन के ,स्तन पान सम्बन्धी , पूर्ण निर्देशों का पालन हो रहा है
विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा जारी स्तन पान के निर्देशों पर १९९ देशों में से केवल १९% [ ३७ देश ]देशों द्वारा ही पालन किया जा रहा है| यह आंकड़े विश्व स्वास्थ्य संगठन ने जारी किये है |संगठन द्वारा एक अगस्त से विश्व स्तन पान सप्ताह मनाया जा रहा है जिसमे १७० देश भाग ले रहे हैं| संगठन द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार स्तन पान शिशु के लिए आदर्श आहार है इसे ग्रहण करने वाले अधिकाँश बच्चे आगे चल कर मधुमेह+मोटापे या स्थूल का्य का शिकार नही होते बल्कि तीव्र बुद्धि के होते हैं| इसके बावजूद भी केवल ३८%शिशुओ को छह माह तक यह आहार मिलता है|
वी स्व.संग.के स्तन पान विशेषग्य डॉ कारमेन कासनोवास ,[ Carmen Casanovas, के अनुसार ] लगभग सभी माएं अपने शिशु को स्तन पान कराने में सक्षम होती हैं| केवल उन्हें पर्याप्त जानकारी और सपोर्ट की आवश्यकता है| दुर्भाग्य से माताओं को इसके प्रति हतोत्साहित करके बाजारी दूध खरीदने को बाध्य किया जाता है|
[१] रिपोर्ट के अनुसार १९९ में से केवल ३७ देशों में ही वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाईजेशन के कोड का पालन किया जा रहा है|इसका विवरण निम्न है
[अ] ६९[३५%] देशों में कृत्रिम या वैकल्पिक दूध के प्रचार पर पाबंदी है
[आ]६२ [३१%]देशों में फ्री सेम्पल्स पर पूर्णतया पाबंदी है
[इ] ६४ [३२%] देशों में हेल्थ वर्कर्स के लिए फ्री गिफ्ट्स पाबंधी है
[ई]८३ देशों (४२ %) में यह नियम लागू है कि कृत्रिम या वैकल्पिक दूश उत्पाद पर माँ के दूध को सर्वश्रेष्ठ बताने वाला विज्ञापन जरूरी है | ;
[उ] केवल ४५ (२३ %) देशों में ही मॉनिटरिंग सिस्टम लागू है|r

केलिफोर्निया के गुरुद्वारा में बेअदबी : अज्ञात लोगों ने दीवारों पर टेरोरिस्ट शब्द लिख दिया

ओबामा प्रशासन के तमाम दावों को धत्ता बताते हुए सिखों के प्रति हेट क्राइम[ HateCrime ]पर नियंत्रण नही हो रहा है|अब केलिफोर्निया के गुरुद्वारा साहब [ California Gurdwara ] में बेअदबी करते हुए अज्ञात लोगों ने दीवारों पर टेरोरिस्ट[ terrorist’ ] शब्द लिख दिया |इससे संगत में भरी रोष व्याप्त है|
२९ जुलाई की रात रिवर साईड केलिफोर्निया के सिख गुरुद्वारा साहब [Sikh congregational place of worship ] में अज्ञात लोगों ने नफ़रत हिंसा का प्रदर्शन किया| गुरुद्वारा परिसर में बेअदबी करते हुए अज्ञात लोगों द्वारा टेरोरिस्ट[ terrorist’ ] शब्द स्प्रे [लिख ]कर दिया|बीते वर्ष ओक क्रीक विस्कोंसिन गुरुद्वारा में भी हेट क्राइम में निर्दोष संगत मारी गई थी|
सिख अमेरिकन लीगल डिफेंस एंड एजुकेशनल फंड [ The Sikh American Legal Defense and Education Fund (SALDEF) द्वारा काउंटी शेरिफ+पोलिस विभाग+ ऍफ़ बी आई + सी आर एस से आग्रह किया गया है के इसे हेट क्राईम के तौर पर इन्वेस्टिगेट किया जाए|

.

आयकर रि‍टर्न भरने की अंति‍म ति‍थि‍ को ३१ जुलाई से बढ़ा कर 5 अगस्‍त, 2013 किया गया

आयकर रि‍टर्न भरने की अंति‍म ति‍थि‍ ३१ जुलाई को 5 अगस्‍त, 2013 तक बढ़ाया गया |आयकर रि‍टर्न भरने की देय तारीख पर ई-रि‍टर्न भरने वालों की अत्‍यधि‍क संख्‍या को देखते हुए तथा कुछ के ई-रि‍टर्न भरने में पहुंच न होने के कारण, अंति‍म देय तारीख को 31 जुलाई, 2013 से बढ़ाकर 5 अगस्‍त, 2013 कर दि‍या गया है।
इस वर्ष आयकर ई-रि‍टर्न भरने वालों की संख्‍या में अत्‍यधि‍क वृद्धि‍हुई है।
विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 30 जुलाई, 2013 तक 92.03 लाख आयकर ई-रि‍टर्नस भरे जा चुके हैं जो कि‍पि‍छले वि‍त्‍तीय वर्ष की संबंधि‍त अवधि‍के दौरान भरी गई ई-रि‍टर्नस से 46.8 प्रति‍शत अधि‍क हैं।

यूं पी ऐ और सी डबलू सी ने प्रथक तेलंगाना राज्य को हरी झंडी दी: देश में मिली जुली प्रतिक्रिया

अलग तेलंगाना राज्य की स्थापना को लेकर आज अनेकों बैठकें हुई जिनमे यूं पी ऐ समन्वय समिति + कांग्रेस कार्य समिति ने अलग तेलंगाना राज्य को हरी झंडी दे दी.| बैठक के पश्चात दिग्विजय सिंह और अजय माकन ने प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी देते हुए बताया कि अगले 10 वर्ष के लिए हैदराबाद , आंध्र प्रदेश और तेलंगाना की, संयुक्त राजधानी रहेगी|।आंध्र प्रदेश की 294 विधानसभा सीटों में से 117 विधानसभा सीट तेलंगाना में हैं, तथा तेलंगाना क्षेत्र से लोकसभा में 17 सांसद हैं।इस फैसले की मिली जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं| [१] तेलंगाना में तो स्वाभाविक ख़ुशी का माहौल छा गया. आन्दोलनों और 56 वर्ष के इंतज़ार के बाद आज सरकार ने अलग तेलंगाना राज्य को मजूरी दे दी|
[२]एकीकृत आंध्र प्रदेश की मांग कर रहे लोगो ने भी गैर तेलंगाना प्रान्तों में आन्दोलन तेज़ कर दिया है. + धरने प्रदर्शन शुरू कर दिए गए हैं+. सुरक्षा के लिए १००० अतिरिक्त सैनिक भेजे जा चुके हैं|इनमे . सी आर पी ऍफ़ +आर ऐ ऍफ़ की ३० कम्पनियाँ भी शामिल हैं|
[३]. प्रथक गोरखालैंड की मांग करने वाले आंदोलनकारियो ने 3 दिन के बंद का ऐलान किया है.
[४] उत्तर प्रदेश में चौ.अजीत सिंह ने प्रथक हरित प्रदेश की मांग की.है
[५] महाराष्ट्र से विदर्भ को अलग करने की मांग भी उठने लग गयी है.
[६]जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमंत्री नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को कहा कि आंदोलन के आधार पर नए राज्य के गठन से ‘खतरनाक परिपाटी’ बनेगी। अब्दुल्ला ने कहा कि इससे देश के अन्य हिस्सों में उपद्रवों को प्रोत्साहन मिलेगा।
[७]आप पार्टी ने इस फैसले का स्वागत किया है|
यूं पी ऐ के इस निर्णय से तेलुगूभाषी लोगों के लिए दो राज्य बन जाएंगे।
आंध्र स्टेट और तेलंगाना (तब का हैदराबाद स्टेट) को मिलाकर एक नवंबर 1956 को गठित किए गए राज्य आंध्र प्रदेश के गठन के बाद से ही चले आ रहे इस मुद्दे का संप्रग के इस निर्णय के साथ ही पटाक्षेप हो गया।
आंध्र प्रदेश के ही कुछ कांग्रेस सांसद भी पृथक तेलंगाना राज्य के गठन का विरोध कर रहे हैं, और इस संबंध में पिछले सप्ताह उन्होंने प्रधानमंत्री से भी मुलाकात की थी और राज्य को विभाजित न करने की मांग की थी।थक तेलंगाना राज्य के गठन के फैसले का श्रेय भले ही कांग्रेस ले, किन्तु अन्य राजनीतिक दलों ने इस पर मिलीजुली प्रतिक्रिया दी है। वाम दलों ने सावधानी बरतते हुए कहा है कि तेलंगाना के बाद पथक राज्य के निर्माण की ऐसी और मांगें जोर पकड़ेंगी।
वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा कि जहां तक हमारा संबंध है, हमारी पार्टी का संबंध है तो जब हमने तीन नए राज्य बनाए थे तब तेलंगाना राज्य इसलिए नहीं बन पाया था क्योंकि हमने हमारे गठबंधन के एक सहयोगी का सम्मान किया था। अन्यथा हम तब ही पथक राज्य बना चुके होते।
शिवसेना ने फैसले पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। पार्टी के प्रवक्ता संजय राउत ने कहा हमें आंध्रप्रदेश के विभाजन के फैसले पर अफसोस है। हम एकीकत महाराष्ट्र के पक्ष में हैं और किसी अन्य फैसले का सवाल ही नहीं उठता। राउत का इशारा पृथक विदर्भ राज्य की मांग की ओर था। शिवसेना हालांकि भाजपा की सबसे पुरानी वैचारिक सहयोगी है लेकिन तेलंगाना और विदर्भ पर दोनों की राय अलग अलग है। भाजपा जहां तेलंगाना और विदर्भ दोनों की पक्षधर है वहीं शिवसेना इनके विरोध में है।
विपक्ष इसे लोक सभा के होने वाले चुनावों में राजनितिक लाभ प्राप्त करने के लिए उठाया गया कदम बता रहा है जबकि कांग्रेस के दिग्विजय सिंह ने इससे इंकार किया है|कुछ भी हो हरियाणा और पंजाब के विभाजन के समय चंडीगढ़ को दोनों प्रदेशों की राजधानी बनाया गया था जिसका फैसला अभी तक नही हो पाया है तेलंगाना और आंध्र प्रदेश की संयुक्त राजधानी हैदराबादको बना कर पुरानी गलती की पुनरावर्ती की गई है | कहा जा रहा है के तेलंगाना की स्थापना की मांग को लेकर अपनी पार्टी को दो फाड़ होने से बचाने और टी आर एस को कांग्रेस में शामिल करने के लिए कांग्रेस द्वारा प्रदेश का विभाजन किया जा रहा है यह कहाँ तक कांग्रेस को चुनावी लाभ दे पायेगा इस यक्ष प्रश्न का उत्तर तो चुनावों में ही मिल पायेगा|
फोटो कैप्शन
The Prime Minister, Dr. Manmohan Singh at the UPA Coordination Committee Meeting, in New Delhi on July 30, 2013.

ओबामा केयर फार्मूले के कारण अमेरिका में रेस्टोरेंट व्यवसाय प्रभावित नही हो रहा

ओबामाकेयर के फार्मूले के कारण संयुक्त राज्य अमेरिका[ USA ] के रेस्टोरेंट्स[ restaurants ] उद्योग में प्रभावित नही हो रहा है वरन व्यवसाय और अधिक वृद्धि पर है| यह दावा आज व्हाईट हाउस द्वारा किया गया है| व्हाईट हाउस के ब्लॉगर डेविड vअन्दिविएर [David Vandivier ] ने अपने ब्लॉग में लिखा है कि रेस्टोरेंट्स में नौकरियों की कमी को लेकर मीडिया द्वारा छुटपुट समाचार छापे जा रहे हैं इसके लिए ओबामा केयर को दोषी ठहराया जा रहा है जबकि स्थिति इसके ठीक उलट है| वास्तव में रेस्टोरेंट्स में कार्य अवधि[Business Hours ] कम नही हुई वरन अपेक्षा से कहीं अधिक बढ रही है|इस लिए यह कहना उचित नहीं है कि ओबामा के अफोर्डेबल केयर एक्ट [ Affordable Care Act ] के कारण रेस्टोरेंट व्यवसाय प्रभावित हो रहा है|
इस कथन के समर्थन में चार वर्षों के आंकड़े भी प्रस्तुत किये गए हैं |बताया गया है कि जून २००९ से ८७% एम्प्लॉयमेंट बढ़ा है| मार्च २०१० में अफोर्डेबल केयर एक्ट लाया गया था तब से ९०% एम्प्लॉयमेंट[फुल टाईम ] बढ़ा है|
गौरतलब है कि इमीग्रेशन सुधारों और अफोर्डेबल केयर एक्ट के कारण अनस्किल्ड लेबर की कमी होने के आरोप लग रहे हैं जिसके फलस्वरूप रेस्टोरेंट उद्योग प्रभावित हुआ है इन्ही आरोपों का जबाब दते हुए उपरोक्त टिपण्णी की गई है|

पोक्‍सो अधिनियम को स्‍कूल के पाठ्यक्रम में शामिल करके बच्चों को शिक्षित किया जाना जरुरी : श्रीमती कृष्‍णा तीरथ

श्रीमती कृष्‍णा तीरथ ने बाल यौन अपराध संरक्षण (पोक्‍सो) अधि‍नियम 2012 के प्रथम क्षेत्रीय सम्‍मेलन का उद्घाटन किया
-महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती कृष्‍णा तीरथ ने आज यहां बाल यौन अपराध संरक्षण अधिनियम 2012 के प्रथम क्षेत्रीय सम्‍मेलन का उद्घाटन किया और पोक्‍सो अधिनियम को स्‍कूल के पाठ्यक्रम में शामिल करके बच्‍चों को इसके प्रावधानों के बारे में शिक्षित किये जाने पर बल दिया
इस अवसर पर श्रीमती तीरथ ने बताया कि पोक्‍सो अधिनियम यौन अपराधों के बारे में ज्ञान कराने के साथ यौन उत्‍पीड़न का सामना कर चुके बच्‍चों को मैत्रीपूर्ण माहौल और संवेदनशील व्‍यवहार प्रदान करता है। उन्‍होंने कहा कि बच्‍चों को सुरक्षित माहौल प्रदान करने की जिम्‍मेदारी देश के सभी नागरिकों की है।
महिला एवं बाल विकास मंत्री ने बढ़ते बाल यौन उत्‍पीड़न की मौजूदा स्थिति, खासतौर से यौन अपराधों से बच्‍चों की सुरक्षा एवं उनके संरक्षण के लिए मंत्रालय द्वारा उठाए गए विभिन्‍न पहलों का जिक्र करते हुए राज्‍य सरकारों से पोक्‍सो अधिनियम 2012 के क्रियान्‍वयन के लिए आवश्‍यक कदम उठाने का आग्रह किया है। श्रीमती कृष्‍णा तीरथ ने कहा कि इस अधिनियम को स्‍कूलों के पाठ्यक्रम में शामिल किया जाना चाहिए और बच्‍चों को इसके प्रावधानों के बारे में भी शिक्षित किया जाए। उन्‍होंने कहा कि यौन उत्‍पीड़न का सामना करने वाले बच्‍चों को बंद कमरे में कार्रवाई, अनुवादक और उचित चिकित्‍सा की सुविधा उपलब्‍ध कराई जानी चाहिए।
महिला एवं बाल विकास सचिव श्रीमती नीता चौधरी ने पोक्‍सो अधिनियम बनाने की मंशा और इसके मुख्‍य प्रावधानों के बारे में विस्‍तार से बताया। उन्‍होंने जोर देकर कहा कि यह केन्‍द्र और राज्‍य सरकारों का कर्तव्‍य है कि वे इस प्रकार के सम्‍मेलनों का आयोजन करें ताकि इस विषय पर जागरूकता बढ़े।
राष्‍ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) की अध्‍यक्ष सुश्री कुशाल सिंह ने कहा कि पोक्‍सो अधिनियम में एनसीपीसीआर की निगरानी भूमिका का प्रावधान है। उन्‍होंने कुछ बुनियादी समस्‍यों के बारे में भी बताया।
इस सम्‍मेलन में केन्‍द्र और राज्‍यों के महिला एवं बाल विभाग, बाल अधिकार आयोग, शिक्षा विभाग, पुलिस अकादमी, न्‍यायिक अकादमी, विधि सेवा प्राधिकरण, गृह विभाग, स्‍वास्‍थ्‍य विभाग, यूनिसेफ एवं संयुक्‍त राष्‍ट्र महिला, प्रशासनिक प्रशिक्षण संस्‍थान सहित कई महत्‍वपूर्ण विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। दिल्‍ली, पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, मध्‍य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, छत्‍तीसगढ़ जैसे कई राज्‍यों ने भी इस सम्‍मेलन में हिस्‍सा लिया।

स्वाईन फ़्लू [Influenza ] से पहले मात्र पौने सात महीनों में १४ राज्यों में ६१० मौतें हुई

स्वाईन फ़्लू [Influenza ]

स्वाईन फ़्लू [Influenza ]

[नई दिल्ली]स्वाईन फ़्लू [Influenza ] से इस वर्ष के पहले मात्र पौने सात महीनों में १४ राज्यों में ६१० मौतों की पुष्ठी की गई है जबकि १६ राज्यों में इस घातक रोग के कुल ४८६८ केस दर्ज किये गए| भाजपा शासित राज्य गुजरात में १९६ मौतें हुई जबकि कांग्रेस की सरकार वाले राजस्थान में १६३ मृत्यु की पुष्ठी की गई है|लेबोरेटरी टेस्ट के आधार पर जारी आंकड़ों के अनुसार गुजरात राज्य में १०६१ केस दर्ज़ किये गए जिनमे से १९६ मरीजों को बचाया नही जा सका| राजस्थान में ८५२ में से ६८९ को ही बचाया जा सका है|इन दोनों राज्यों में सत्ता रूड कांग्रेस ]राजस्थान]और प्रमुख विपक्षी दल भाजपा[गुजरात]की सरकार है| प्रवक्ता के अनुसार यह आंकडे २०१३ के लिए २६ जुलाई तक के हैं|अन्य राज्यों के आंकड़े निम्न हैं:
[३]राजधानी दिल्ली में १५०७ केसों में १६ मृत्यु हुई|
[४]हरियाणा में प्रतिशत के हिसाब से चिंताजनक स्थिति है यहाँ ४४८ रोगियों में से ४१ मौत का ग्रास बने |
[५]महाराष्ट्र में ४१३ में से ९० को बचाया नही जा सका|
[६] जबकि मध्यप्रदेश में अलार्मिंग सिचुएशन है यहाँ १०५ रोगियों में से ३१ को बचाया नहीं जा सका|
[७]पंजाब के आंकडें भी कोई संतोष जनक नही हैं इस समर्द्ध प्रदेश में १८३ रोगियों में से केवल १४१ को ही बचाया जा सका|
[८] उत्तर प्रदेश में ७४ में से ८ मोतें हुई हैं| [९]जे & के में २[१०] आन्ध्र प्रदेश और चंडीगढ़ में में ५-५[१२][१३] कर्नाटका में ७ [१४]केरल में मात्र एक[१५]तमिल नाडू में ३[१६] मोतें हुई हैं|
उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल में भी क्रमश २ और ३ केस डिटेक्ट किये गए |

भारतीय जनता पार्टी ने अपने केन्द्रीय कार्यालय में हरियाली तीज का आनंद लिया

[दिल्ली]भाजपा ने आज तीज महोत्सव मनाया और ,भूख+भय+भ्रष्टाचार+महंगाई के विरुद्ध युद्ध छेड़ने के लिए ऊर्जा प्राप्त की | भारतीय जनता पार्टी[भाजपा] ने अपने केन्द्रीय कार्यालय में हरियाली तीज का आनंद लिया| सावन माह में ऐसे आयोजन और किये जाने हैं|
भाजपा की २८ जुलाई की शाम हरियाली सावन महोत्सव तीव पर्व के नाम रही|जिसमे राजनितिक भाषण या प्रेस रिलीज के बजाय सावन के सुहावने ,मन लुभावने गीत गूंजे | श्री मति सुषमा स्वाराज को सावन प्रतीक चिन्ह के रूप में झूला भेंट किया गया|
इस कार्यक्रम में अध्यक्ष राज नाथ सिंह + सावित्री सिंह+ श्री मति सुषमा स्वराज +महिला मोर्चे की अध्यक्षा सरोज पांडेआदि उपस्थित थे|
अध्यक्षा पांडे ने चूडियाँ+ तिलक +पुष्प से महिलाओं का स्वागत किया|
उन्होंने कहा कि इस महोत्सव से प्राप्त उमंग+ऊर्जा+उल्लास से सभी बहने नारी शक्ति के रूप में भूख+भय+भ्रष्टाचार+महंगाई खत्म करने के लिए जुटेंगी| गौरतलब है कि २९ जुलाई को ताल कटोरा स्टेडियम में महिला कार्यकर्त्ता सम्मलेन है जिसमे आज प्राप्त उर्जा को इस्तेमाल करने की घोषणा भी की गई है|
मुख़्तार अब्बास नकवी मुस्लिम सभा और एल के अडवाणी के अनुसूचित जाति के कार्यक्रम के पश्चात अब तीज महोत्सव में महिलाओं को एकत्रित करने का प्रयास कहा तक सफल होगा यह तो २९ जुलाई के ताल कटोरा स्टेडियम में ही पता चल पायेगा|

गुड़गांव-जयपुर मार्ग पर दुर्घटनाग्रस्तों की सहायतार्थ छह जीवन रक्षक एंबुलेंस लगाई

राष्‍ट्रीय राजमार्ग-8 के गुड़गांव-जयपुर मार्ग पर आपातकालीन स्‍थि‍ति‍ में चिकित्‍सा संबंधी प्रयासों का शुभारंभ करके दुर्घटनाग्रस्तों की सहायतार्थ छह जीवन रक्षक एंबुलेंस लगाई गई|
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री ऑस्कर फर्नांडिस ने आज राष्‍ट्रीय राजमार्ग-8 के गुड़गांव-जयपुर मार्ग पर आपातकालीन स्‍थि‍ति‍ में चिकित्‍सा संबंधी प्रयासों का शुभारंभ किया। केंद्रीय मंत्री ने राष्‍ट्रीय राजमार्ग-8 के गुड़गांव-जयपुर मार्ग पर दुर्घटना में घायल लोगों को तुरंत मुफ्त इलाज कराने संबंधी प्रायोगिक परियोजना की शुरूआत की। इस अवसर पर, राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री श्री अशोक गहलोत, हरियाणा के मुख्‍यमंत्री श्री भूपिन्‍दर सिंह हुड्डा, सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्‍य मंत्री डॉक्‍टर तुषार ए चौधरी, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्‍य मंत्री श्री सर्वे सथ्‍यानारायण उपस्थित थे ।
श्री फर्नांडिस ने हादसे में घायल लोगों को तत्‍काल नजदीक के अस्‍पताल ले जाने के लिए छह नई उन्‍नत जीवन रक्षक एंबुलेंस को झंडी दिखाकर रवाना किया। यह एंबुलेंस केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा उपलब्‍ध कराई गई हैं। श्री फर्नांडिस ने गंभीर हादसों की वैज्ञानिक तरीके से जांच के लिए राष्‍ट्रीय ऑटोमेटिव परीक्षण अनुसंधान और विकास अवसंरचना परियोजना (एनएटीआरआईपी) द्वारा तैनात किए गए एक जांच वाहन को भी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस मौके पर श्री फर्नां‍डिस ने राष्‍ट्रीय परिवहन एवं राजमार्ग द्वारा विकसित राष्‍ट्रीय एंबुलेंस कोड जारी किया। उन्‍होंने आशा व्‍यक्‍त की कि इन प्रयासों से देश में सड़क के सुरक्षा परिदृश्‍य में महत्‍वपूर्ण बदलाव होगा।
इस अवसर पर स्थानीय प्रतिनिधि, मीडिया, स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय, भारी उद्योग विभाग, नेहरू युवक केंद्र आदि से अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

मनीष तिवारी ने ,विकास कार्यों में राजनीतिक भेदभाव के लिए ,पंजाब सरकार की निंदा की

मनीष तिवारी ने ,विकास कार्यों में राजनीतिक भेदभाव के लिए ,पंजाब सरकार की निंदा की
केन्द्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री श्री मनीष तिवारी ने विकास कार्यों में राजनीतिक भेदभाव के लिए पंजाब सरकार की आलोचना की है। लुधियाना में प्रेम नगर के वार्ड नम्‍बर 74 में बड़ी संख्‍या में एकत्र लोगों को संबोधित करते हुए उन्‍होंने कहा कि पंजाब सरकार पर एक लाख करोड़ रुपये से अधिक का ऋण है और उसके पास विकास कार्यों को अंजाम देने या गरीबों के लिए कल्‍याण कार्यक्रमों का संचालन करने के लिए धन नहीं है। श्री तिवारी ने कहा यदि केन्‍द्र सरकार से अनुदान जारी न किया जाये तो राज्‍य को वित्‍तीय संकट का सामना करना पड़ सकता है क्‍योंकि वर्तमान में राज्‍य सरकार अपने कर्मचारियों को वेतन का भुगतान करने में भी असम‍र्थ है।
श्री तिवारी ने कहा कि यह दुर्भाग्‍यपूर्ण है कि पिछले छह वर्षों के दौरान राज्‍य में लुधियाना या किसी अन्‍य स्‍थान पर कोई विकास कार्य नहीं किया गया है। उन्‍होंने कहा कि नागरिक सुविधाओं की दृष्टि से लुधियाना दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र की सबसे ज्‍यादा अनदेखी की गई है।
केन्द्रीय मंत्री श्री तिवारी ने लुधियाणा में अनेकों यौजनाओं का शिलान्यास भी किया |उन्होंने 15.50 लाख रुपये की लागत से लगाए जाने वाले एक ट्यूबवैल का शिलान्‍यास किया। इससे पहले कल उन्‍होंने विभिन्‍न वार्डों जैसे वार्ड संख्‍या 22, 23 आदि में 1.24 करोड़ रुपये की धनराशि भी वितरित की थी। श्री तिवारी ने कहा कि सूचना अधिकार अधिनियम, शिक्षा का अधिकार और महात्‍मा गांधी नरेगा जैसे कार्यक्रमों के बाद केन्‍द्र सरकार अब खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम लागू कर रही है। इससे देश के 81 करोड़ लोगों को लाभ पहुंचेगा और इसके लिए केन्‍द्र सरकार 125 लाख करोड़ रुपये वार्षिक आवंटन करेगी।
श्री तिवारी ने लुधियाणा के उद्योग जगत को प्रोत्साहित करने के लिए एवन साइकिल द्वारा आयोजित एक समारोह में भी हिस्‍सा लिया और अभिजीत आहुजा द्वारा लिखित पुस्‍तक द बैलेंस आफ टू व्‍हील्‍स का विमोचन किया जो श्री सोहन लाल पाहवा की जीवनी पर आधारित है जिन्‍होंने 1952 में लुधियाना में एवन साइकल फैक्‍टरी की स्‍थापना की थी। इस अवसर पर श्री ओंकार पाहवा और उनके परिवार के सदस्‍यों ने श्री तिवारी को एक धार्मिक ग्रंथ भेंट किया।
श्री तिवारी ने औद्योगिक क्षेत्र में कंकरीट की सड़कों के निर्माण कार्यों का भी उद्घाटन किया, जिन पर 44 लाख रुपये से अधिक की लागत आयेगी और नागरिकों को तत्‍काल लाभ पहुंचेगा। श्री तिवारी ने दयानंद मेडिकल कालेज और अस्‍पताल का भी दौरा किया और स्‍थानीय पार्षद श्री बाल्‍कार सिंह के शीघ्र स्‍वास्‍थ लाभ की कामना की।
श्री तिवारी के साथ अनेक स्‍थानीय नेताओं ने भी विभिन्‍न कार्यक्रमों में हिस्‍सा लिया।