Ad

Category: Social Cause

ITU Young Innovators’ Competition has announced top line-up of “Challenge Partners”

[Geneva, ]ITU Telecom World 2013 Young Innovators’ Competition has announced top line-up of “Challenge Partners”–
It has been intimated by I T U that A panel of “Challenge Partners” from industry, international organizations,+NGOs +academia, including major names such as[1] Carrefour Enterprise Foundation,[2] Ooredoo, Dupont Sustainable Solutions,[3] the International Labour Organization, [4]World Health Organization [5] the Food and Agriculture Organization will select and coach the best applicants from some 600 entries for the ITU Telecom World 2013 Young Innovators’ competition.
The competition, which recently closed its deadline for submissions, reached out to social technopreneurs across the globe aged between 18 and 26 with the aim of identifying projects with demonstrable potential for meaningful impact in addressing one of six crucial Global Challenges.
The Challenge Partners will use their expertise, prominence and experience on the ground to work with the best applicants in each challenge to refine their applications and ensure their innovative solutions are well adapted to meeting specific real-world issues.

अखिलेश यादव जी छपरौली में यमुना पर पुल के निर्माण के लिए ५०% राशि के लिए शीघ्र हामी भरो :चौ.अजित सिंह

RASTRIY LOK DAL

RASTRIY LOK DAL

चौ. अजित सिंह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को एक और पत्र लिखा है|इस पत्र में छपरौली में यमुना पर पुल निर्माण के संबंध में प्रदेश सरकार की पश्चिमी उत्तर प्रदेश में विकास के लिए अनदेखी किये जाने को उठाया गया है|
राष्ट्रीय लोकदल अध्यक्ष एवं केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री चौ. अजित सिंह ने छपरौली में यमुना पर पुल के निर्माण की आवश्यक सैद्धांतिक सहमति हरियाणा सरकार को शीघ्रातिशीघ्र भेजने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव को पत्र लिखा है। इससे पूर्व उन्होंने बीते सप्ताह ही दिल्ली-हापुड़ और दिल्ली-खुर्जा के बीच प्रस्तावित रेपिड रेल ट्रांजिट सिस्‍टम की मंजूरी एनसीआर प्लानिंग बोर्ड को भेजने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार को पत्र लिखा था|
रालोद सुप्रीमो चौ. अजित सिंह ने कहा है कि यमुना पर प्रस्तावित यह पुल छपरौली (बागपत, उत्तर प्रदेश) और हथवाला (हरियाणा) के मध्य स्थित है। इस पुल के निर्माण के संबंध में चौ. अजित सिंह ने हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा को भी पत्र लिखा था। पत्र के जवाब में हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार ने इस पुल के निर्माण के लिए एनसीआर प्लानिंग बोर्ड को भेजने के लिए प्रस्ताव तैयार कर लिया है और उन्होंने नियमतः इसकी 50 % लागत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वहन करने हेतु उत्तर प्रदेश सरकार की सैद्धांतिक सहमति शीघ्र भेजने के लिए 06 मई 2013 को पत्र लिखा था।
प्रस्तावित पुल का डीपीआर, लोकेशन इत्यादि निर्धारित करने के लिए हरियाणा सरकार के रूरल डेवलेपमेंट काॅरपोरेशन ने उत्तर प्रदेश सरकार के लोक निर्माण विभाग के साथ बैठक आयोजित करने का प्रस्ताव भी किया है। इस पुल की लागत का 50 प्रतिशत व्यय उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वहन करने के लिए सैद्धांतिक सहमति अभी तक प्रेषित नहीं की गई है। जबकि हरियाणा के मुख्यमंत्री इस संबंध में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को अनुस्मारक भी भेज चुके हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव भी 03 जून 2013 को अपने गाजियाबाद दौरे के समय इस पुल की मंजूरी की घोषणा कर चुके हैं।
यह पुल दोनों राज्यों के आसपास के ग्रामीणों और किसानों के लिए अत्यन्त महत्वपूर्ण है। दोनों राज्यों के निकटस्थ ग्रामीणों और किसानों के हितों को देखते हुए चौ. अजित सिंह ने इस पुल की सैद्धांतिक सहमति हरियाणा सरकार को शीघ्र भेजने तथा उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को इस पुल के निर्माण में हरियाणा सरकार के अधिकारियों को पूर्ण सहयोग देने के समुचित निर्देश देने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को कहा है।

साध्वी उमा भारती ने केदारनाथ धाम में श्रावण के पहले सोमवार की पूजा

भाजपा नेत्री और साध्वी उमा भारती ने आज गुरुपूर्णिमा के अवसर पर केदार नाथ धाम में पूजा अर्चना की उनके साथ उत्तराखंड के पूर्व मुख्य मंत्री कोशियारी भी थे| उमा भारती को उत्तराखंड में आई त्रासदी का आंकलन और पीड़ितों के पुनुर्वास यौजना की समिति का संयोजक भी बनाया गया है| आज श्रावण मॉस का पहला सोमवार है नतीजतन साध्वी ने आज केदार नाथ धाम में पूजा अर्चना की और पार्टीद्वारा दिए दाईत्व को निभाने के लिए श्री गणेश भी किया

यूं पी में तो बिजली के लिए मारा मारी है और अखिलेश यादव चले हैं दूसरे चार प्रदेशों के घर रोशन करने


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक सपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया मुबारकां
ओये हसाड़े मुख्य मंत्री अखिलेश यादव ने जो कहा कर के दिखा दिया ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ मिल कर एतिहासिक आगरा में ७६५ के वी सिंगल सर्किट आगरा मेरठ पारेषण लाइन को राष्ट्र को समर्पित किया और ६ हज़ार मेगावाट एच वी डी सी पारेषण लाइन का शिलान्यास कर दिया है | ओये अब तो इस से दिल्ली+हरियाणा+पंजाब+राजस्थान को भी विद्युत लाभ मिलेगा|

झल्ला

ओ मेरे चतुर नेता जी लगता है कि आप पुराणी कहावत भूल गए|ओ जी में याद करवा देता हूँ |

घर में नहीं दाने अम्मा चली भुनाने

नही समझे अरे भाई खा रहे हो मूंगफली और डकार ले रहे हो बादामो के |
हें अपने यूं पी में तो शाम होते ही बिजली के लिए मारा मारी शुरू हो जाती है और आप चले हो दूसरे चार प्रदेशों के घर रोशन करने |अरे भाई जी चैरिटी बिगिन्स एट होम्स इसीलिए पहले अपने घर की सोचो

कोलम्बस के इंडिया में भी वास्को के इंडिया की तरह ही पैंठ,हाट लगती है

कोलम्बस के इंडिया में भी वास्को के इंडिया की तरह ही पैंठ,हाट लगती है
कोलम्बस के इंडिया [यूं एस ऐ] में आज कल भीषण गर्मी जारी है ।बीते दिनों पारा १०० डिग्री ऍफ़ एच से ऊपर जा चूका है ।जाहिर ऐसे में ठन्डे पानी की तलाश रहती ही है ।लेकिन रोजी रोटी के लिए महनत कशों की यहाँ भी कमी नही है अभी दो तीन दिन से आसमान से बारिश के रूप में पानी बरस रहा है लेकिन गर्मी का तापमान कुछ विशेष राहत देता नही दिख रहा इसके बावजूद भी बड़े बड़े माल के साथ ही इन बाज़ारों की रौनक भी बरकरार है ।

Tourists from India Enjoying the market

Tourists from India Enjoying the market

गर्मी में रोजी रोटी के लिए कशमकश करने वालों की यहाँ भी कमी नही है।ऐसा ही एक बाज़ार शनिवार को लगता है ।वास्को डी गामा के इंडिया में भी ऐसे बाज़ार लगते हैं जहाँ ऐसे बाजारों को साप्ताहिक पैंठ +हाट + कबाड़ी बाज़ार और कहीं कहीं तो चोर बाज़ार भी कहा जाता ।
ऐसे बाज़ारों में सस्ता सामान मिल जाता है ।एक अमेरिकी [भारतीय ६० रुपये] डालर में घर की जरुरत पूरी हो सकती है।कुछ लोग नया सा दिखने वाला या फिर यदाकदा नया भी ले आते हैं ।उसकी कीमत उसी हिसाब से तय की जाती है।
जानकारों का कहना है कि बड़े स्टोरों में कोई माल अरसे तक नही बिकता या फिर कोई डिफेक्ट दिखाई देता है तो यहाँ डाल दिया जाता है। बहुतेरे लोग अपने पुराने सामान को अपने गैराज में सेल लगा कर बेच देते हैं जो इन बाज़ारों की शौभा बढाता है । कुछ गिनती के ऐसे भी होते हैं जिन्हें दान में कपडे वगैरह मिलते हैं सो उनके रोजगार भी भी यहाँ व्यवस्था हो जाती |आस पास के इलाकों से सब्जी फ्रूट के रूप में लाये जाने वाले गृह उत्पादों को भी मार्किट मिल ही जाती है |
वैसे यह भी बताता चलूँ कि यहाँ भी मौल भाव करते ग्राहक देखे जा सकते हैं ।इसके आलावा टूरिस्ट लोग भी यहाँ के अनुभवों को कैमरे में कैद करते दिख जाते हैं । हाँ एक अहम् बात तो रह गई अगर आपको एक डालर का कोई सामान लेना है और आप अपने वहां से आये हैं तो आपको पार्किंग के लिए मात्र पांच [भारतीय ३ ० ० रुपये]डालर देने होंगे क्या करें गंदा है पर धंदा है |

रोटरी क्लब मेरठ कैंट ने स्कूली बच्चों को स्टेशनरी की सभी वस्तुएं प्रदान की

[मेरठ] रोटरी क्लब की मेरठ कैंट शाखा[ RotaryClubMeerutCantt ] ने आज छावनी छेत्र के रजबन बाज़ार[ RegimentBazar ] स्थित विद्या सागर एकादमी के सभी बच्चों को स्टेशनरी प्रदान की |
क्लब सचिव बी के त्रिखा ने बताया कि सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत आज विद्या सागर विद्यालय में क्लब की विशेष सभा की गई जिसमे सभी बच्चों को स्टेशनरी की समस्त वस्तुएं प्रदान की गई|
वरिष्ठ सदस्य चरणजीत लाल राम दास+ अध्यक्ष पूरण चंद चौधरी+उप मंडलाध्यक्ष राकेश बाटला +एस एस होरा+उर्मिल चौधरीअनिल जुनेजा+हरकेश बत्रा+आदि ने विशेष सहयोग दिया|

बराक ओबामा ने त्रायवों मार्टिन की हत्या से उभरे समाज के जख्मो पर अपनी संवेदनाओं का मलहम लगाया

राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भावनात्मक रूप से देश में त्रायवों मार्टिन [Trayvon Martin ] की हत्या को लेकर नस्लवाद पर चल रही बहस में भाग लिया और पीड़ित वर्ग के जख्मो पर अपनी संवेदनाओं का मलहम लगाया |व्हाईट हाउस के प्रेस ब्रीफिंग रूम में अचानक प्रेजिडेंट ओबामा आये और नियमित प्रेस कांफ्रेंस के बीच में ही उन्होंने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि मार्टिन के स्थान पर ३५ साल पहले मैं [ओबामा]स्वयम भी शिकार हो सकता था |इससे पूर्व उन्होंने कहा था कि अगर उनका कोई बेटा होता तो वोह मार्टिन की तरह ही होता|
प्रेजिडेंट ने कहा कि शायद ही कोई अफ्रीकन अमेरिकन ऐसा भाग्य शाली होगा जिसका बाज़ार में शोपिंग करते समय पीछा नहीं किया गया हो|उन्होंने कहा कि मुकद्दमे में कानून ने अपना काम किया है| लेकिन अमेरिकन अफ्रीकन कम्युनिटी इसे अपने पुराने अनुभवों के नज़रिए से देख रही है|
गौरतलब है कि फ्लोरिडा में युवा त्रायवों मार्टिन [Trayvon Martin ] कि हत्या कर दी गई थी जिसे लेकर नस्लवाद या हेट क्राईम को लेकर मीडिया में बहस कराई जा रही है|

राष्‍ट्रीय उपभोक्‍ता हेल्‍पलाइन द्वारा प्राप्त शिकायतों में दिल्ली सबसे आगे और पंजाब सबसे पीछे रहे

राष्‍ट्रीय उपभोक्‍ता हेल्‍पलाइन ने जून 2013 में 12,018 शिकायतें दर्ज की |इसमें दिल्ली से सर्वाधिक २३.६६% और पंजाब से सबसे कम ३.२४% शिकायतें आई हैं| राष्‍ट्रीय उपभोक्‍ता हेल्‍प लाईन (एनसीएच) को जून 2013 के दौरान 12,018 टेलीफोन कॉल मिले। इन टेलीफोन कॉलों/शिकायतों के साथ-साथ एनसीएच की वेबसाईट पर 1863 ऑनलाईन शिकायतें प्राप्‍त हुईं।
सबसे ज्‍यादा टेलीफोन कॉल दिल्‍ली से आए। इसके बाद उत्‍तर प्रदेश, महाराष्‍ट्र, हरियाणा, राजस्‍थान, बिहार, पश्चिम बंगाल, गुजरात, मध्‍यप्रदेश और पंजाब का नंबर है। सर्वाधिक शिकायतें यानि 21.28 % उत्‍पादों के बारे में थीं। इसके बाद दूरसंचार, ई-कामर्स, माप-तौल, एनबीएफसी, सार्वजनि‍क वि‍तरण प्रणाली, बैंकिंग और शिक्षा का नंबर है। 1915 कॉलकर्ताओं से प्राप्‍त प्रतिपुष्टि के अनुसार 1709 शिकायतों को विभिन्‍न कंपनियों के साथ संपर्क कर निपटाया गया।
मंत्रालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार राष्‍ट्रीय उपभोक्‍ता हेल्‍प लाईन के टोल फ्री नंबर 1800-11-400 पर फोन करके अपनी उपभोक्‍ता संबंधी शिकायतों के बारे में बातचीत की जासकती हैं। शिकायतें इस वेबसार्इट पर भी दर्ज कराई जा सकती हैं- www.nationalconsumerhelpline.in
शीर्ष दस राज्‍यों से जून 2013 में प्राप्‍त कॉलों का विवरण इस प्रकार है-
क्रम संख्‍या
राज्‍य
शिकायतें
कुल कॉलों का प्रतिशत
[१]
दिल्‍ली
2843
23.६६%
[२]
पंजाब
389
3.२४%

न्‍यायमूर्ति श्री पलानीसामी सदाशिवम को भारत के मुख्‍य न्‍यायाधीश के रूप में शपथ दिलाई गई

[2]

The President, Shri Pranab Mukherjee, the Vice President, Shri Mohd. Hamid Ansari, the Prime Minister, Dr. Manmohan Singh, the Union Minister for Communications & Information Technology and Law & Justice, Shri Kapil Sibal with the outgoing Chief Justice of India, Justice Altamas Kabir and the Chief Justice of India, Shri Justice Palanisamy Sathasivam after the Swearing in Ceremony, at Rashtrapati Bhavan, in New Delhi on July 19, 2013.

The President, Shri Pranab Mukherjee, the Vice President, Shri Mohd. Hamid Ansari, the Prime Minister, Dr. Manmohan Singh, the Union Minister for Communications & Information Technology and Law & Justice, Shri Kapil Sibal with the outgoing Chief Justice of India, Justice Altamas Kabir and the Chief Justice of India, Shri Justice Palanisamy Sathasivam after the Swearing in Ceremony, at Rashtrapati Bhavan, in New Delhi on July 19, 2013.

न्‍यायमूर्ति श्री पलानीसामी सदाशिवम को भारत के मुख्‍य न्‍यायाधीश के रूप में शपथ दिलाई गई
राष्‍ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में न्‍यायमूर्ति श्री पलानीसामी सदाशिवम को भारत के उच्‍चतम न्‍यायालय के मुख्‍य न्‍यायाधीश के रूप में शपथ दिलाई गई। उन्‍होंने राष्‍ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी के समक्ष अपने पद और गोपनीयता की शपथ ली।[3]
The President, Shri Pranab Mukherjee administering the oath of office to Shri Justice Palanisamy Sathasivam, as Chief Justice of India, at a swearing-in ceremony, at Rashtrapati Bhavan, in New Delhi on July 19, 2013.

The President, Shri Pranab Mukherjee administering the oath of office to Shri Justice Palanisamy Sathasivam, as Chief Justice of India, at a swearing-in ceremony, at Rashtrapati Bhavan, in New Delhi on July 19, 2013.


फोटो कैप्शन
[१]The President, Shri Pranab Mukherjee greets the Chief Justice of India, Shri Justice Palanisamy Sathasivam, after administering the oath of office to him, at a swearing-in ceremony, at Rashtrapati Bhavan, in New Delhi on July 19, 2013.

“आप” ने कामन मेडिकल एंट्रेंस पर कोर्ट के फैसले को दुर्भाग्य पूर्ण बताया और पुनर्विचार की मांग की

कामन मेडिकल एंट्रेंस की आवश्यकता को समाप्त करने के लिए सुप्रीम कोर्ट के आदेशों को आम आदमी पार्टी [आप]ने दुर्भाग्य पूर्ण बताया और इस पर पुनर्विचार की मांग की है| आप पार्टी ने मांग की है कि सरकार और एम् सी आई + [ National Eligibility cum Entrance Exam ] द्वारा इस फैसले पर पुनर्विचार करा कर एक कानून बनाया जाना चाहिए|
आप पार्टी ने आरोप लगाया है कि आउट गोइंग चीफ जस्टिस अल्तमस कबीर ने अपनी सेवानिवृति से कुछ घंटे पूर्व ही यह निर्णय दिया है|जस्टिस दवे द्वारा इस पर आपत्ति भी की गई है| इस फैसले के पीछे षड्यंत्र का आरोप लगाते हुए पार्टी का कहना है कि इस फैसले के कई दिन पहले ही प्राईवेट कालेजों द्वारा इसे लेकर प्रचार शुरू कर दिया गयाथा |
इस फैसले के लागू होने से प्राईवेट मेडिकल कालेजों को अपने यहाँ सीटों की खरीद फरोख्त की आजादी मिल जायेगी जिसकी रोकथाम के लिए एम् सी आई और सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर की जानी चाहिए|