Ad

Category: Social Cause

अफोर्डेबल केयर एक्ट से साड़े आठ मिलियन अमेरिकन्स को स्वास्थ्य बीमा कंपनियों से रिफंड का सुखद अनुभव

अफोर्डेबल केयर एक्ट के लागू होने से मिलियंस अमेरिकन्स को रिफंड का सुखद अनुभव
वहनयोग्य केयर एक्ट [Affordable Care Act,] के लागू होने से अमेरिका में इस वर्ष ८.५ मिलियन उपभोक्ताओं को उनकी हेल्थ इन्शुरन्स कंपनियों[ health insurance companies ] द्वारा रिफंड दिया जाएगा | इस अफोर्डेबल केयर एक्ट के अनुसार अगर स्वास्थ्य बीमा कंपनी अपने उपभोक्ता के स्वास्थ्य पर उनके प्रीमियम का ८०% खर्च नहीं करती तो ऐसे कंपनियों द्वारा अपने उपभोक्ताओं को कुछ रिफंड दिया जाना आवश्यक है|
प्रेजिडेंट बराक ओबामा ने व्हाईट हाउस के ईस्ट रूम में बताया कि बीते वर्ष मिलियंस अमेरिकंस ने जब अपनी बीमे कंपनियों से प्राप्त पत्र को खोला तो उसमे डराने वाले किश्त बिल के बजाय आश्चर्यजनक सुख प्रदान करने वाले रिफंड के चेक मिले | उन्होंने बताया कि २०१२ में ५० राज्यों में १३ मिलियन रिबटेस आई|इस वर्ष भी साड़े आठ मिलियन रिबटेस आ रही हैं| यह रिबटेस लगभग १०० डॉलर्स की होगी|ओबामा ने कहा कि अफोर्डेबल केयर एक्ट का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य बीमा कंपनियों को उत्तरदाई बनाना और उपभोक्ताओं के लिए बेहतर सेवाए सुनिश्चित कराना है |
व्हाईट हाउस की एक ब्लॉगर मगन स्लैक[ Megan Slack ] ने भी अपने ब्लॉग के माध्यम से रिफंड पाने वाली एक ऎसी ही महिला की प्रतिक्रया व्यक्त की है| मेरीलैंड की मॉर्गन को जब उनकी स्वास्थ्य बीमा कंपनी से पहली बार रिफंड का चेक मिला तो मॉर्गन ने कहा कि अब लग रहा है कि किसी को उनके डॉलर्स के प्रति जिम्मेदार बनाया गया है|
courtsey
WhiteHouse

बिहार में दूषित मिड डे मील के भयावह काण्ड से सबक लेते हुए प्रदेश सरकार ने अनेक सुधारों का एलान किया

बिहार में दूषित मिड डे मील के भयावह काण्ड से सबक लेते हुए प्रदेश सरकार ने अनेक सुधारों का एलान किया है|शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव अमर जीत सिन्हा ने शिक्षा विभाग के सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि मरने वाले अभागे २३ बच्चों में १२ छात्राएं और ११ छात्र हैं| छपरा मशरख के नव सृजित प्राथमिक विद्यालय धर्मासती गंडामन की प्रिंसिपल श्रीमती मीना कुमारी के निलंबन की संतुति कर दी गई है| बिहार प्रदेश में ७१००० विद्यालयों में १.३० करोड़ बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हैं|७०२६० प्राथमिक विद्यालयों में से केवल ३५०० विद्यालयों में ही एन जी ओ के द्वारा मिड डे मील उपलब्ध कराया जाता है| सीमित संसाधनों में इतनी बड़ी संख्या में छात्रों को भोजन करना एक बेहद चुनौती भरा दाईत्व है|जिसे स्वीकार करते हुए अब और कदम उठाये जा रहे हैं|उन्होंने बताया कि :
[१] विद्यालय शिक्षा कमेटी के सदस्यों कि संख्या बढ़ाई जायेगी
[२]मिड डे मील यौजना व्यवस्था में सुधर एवं आधार भूत संरचना विकास के त्वरित और ठोस प्रयास किये जायेंगे
[३]विद्यालयों में किचन शेड बनेंगे
[४]सम्बंधित स्टाफ को निरंतर प्रशिक्षण दिया जाएगा| निदेशक आर लक्ष्मण ने भी संबोधित किया
गौरतलब है कि १६ जुलाई को मशरख के अभागे स्कूल में दूषित मध्य दिन का भोजन खाने से २३ बच्चो की मौत हो गई और अनेको घायल हो गए है |श्री सिन्हा ने इसके पीछे षड्यंत्र बताते हुए कहा है कि यह केस फ़ूड पायजनिंग का नही वरन फ़ूड में पायजन का है|

जिला विज्ञान क्लब ने नरहेड़ा गाॅंव में ,500 लीटर पानी प्रतिदिन भूमि में रिर्चाज करने वाला, सोख्ता गढड़ा बनाया

[मेरठ]जिला विज्ञान क्लब द्वारा मनाये जा रहे भूजल सप्ताह के तीसरे दिन आज नरहेड़ा गाॅंव में सोख्ता गढड़ा बनाया गया |
देश भर में मनाये जा रहे भूजल सप्ताह के अन्र्तगत आज जिला विज्ञान क्लब मेरठ ने उच्च माध्यमिक विद्यालय नरहेडा में जल संरक्षण पर आधारित प्रदर्शनी लगाई | बहते और बेकार होने वाले पानी को भूमि में रिर्चाज करने के लिए विद्याालय के प्रधान अध्यापक मौ0 मतीन अंसारी की टीम ने सोख्ता गढड़ा तैयार किया
तकनिकी निर्देशन विज्ञान संस्था के सचिव दीपक शर्मा ने दिया।
मीडिया प्रभारी मतीन अंसारी ने बताया कि इस सोख्ते गढड़े से 500 लीटर पानी प्रतिदिन भूमि में रिर्चाज होगा। इस गढड़े को बनाने वाली टीम में राशिद गाजी,अहसान गाजी,आरिश,असब,सचिन,रविन्द्र,अरविन्द, व विकास शामिल थे ये सभी कक्षा 8 के छात्र हैं। इसे बनाने में इन्हे दो दिन लगे।
इसके साथ ही जल संरक्षण और जल के महत्व पर प्रकाश डालती प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया।
इस अवसर पर सन्तोष शर्मा ,अब्दुल गफफार खाॅं,नाहिद बेगम,सययारा बेगम,विनित कुमार,निशा नागर व मानिका भी उपस्थित रहे।
जिला विज्ञान क्लब, बच्चो को जगह जगह जाकर इस पर आधारित फिल्में भी दिखा रहा हैं।

बाल विवाह रोकने के लिए समन्वय स्थापित करते हुए कानून का कढ़ाई से पालन कराया जाएगा

केन्‍द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने आज बाल विवाह रोकने की कार्य योजना के प्रारूप पर विचार-विमर्श के लिए राष्‍ट्रीय संगोष्‍ठी आयोजित की। संगोष्‍ठी की अध्‍यक्ष्‍ाता महिला एवं बाल विकास सचिव सुश्री नीता चौधरी ने की।
संगोष्‍ठी में राष्‍ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्षा श्रीमती कुशल सिंह तथा उत्‍तर प्रदेश, हरियाणा, मध्‍यप्रदेश, बिहार, झारखंड, कर्नाटक, आंध्रप्रदेश और तमिलनाडु के प्रतिनिधियों, गैर-सरकारी संगठनों और सरकारी अधिकारियों ने भाग लिया।
बाल विवाह रोकने की कार्य योजना के बताये गए मुख्‍य सूत्र निम्न हैं:-
[१]बाल विवाह निरोध‍ कानून 2006 और अन्‍य कानूनों तथा नीतियों को कड़ाई से लागू करना,
[२] शिक्षा पर पूरा ध्‍यान दिया जाना,
[३]समुदायों को दृष्टिकोण परिवर्तन के लिए प्रेरित करना,
[४]लड़के और लड़कियों का कौशल बढ़ाना तथा
[५]सरकारी विभागों और गैर-सरकारी संगठनों के बीच समन्‍वय बढ़ाया जाना।
Photo Caption
The, Secretary Ministry of woman and Child Development, Ms. Nita Chowdhury addressing at the National Consultation on Draft Plan of Action on Prevention of Child Marriage, in New Delhi on July 18, 2013.
Courtesy P I B

रिचर्ड कोर्द्रय बने नए कंज्यूमर वाच डॉग :ओबामा ने दोनों दलों के विधिकर्ताओं को धन्यवाद दिया

राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आज कंज्यूमर फाइनेंसियल प्रोटेक्शन ब्यूरो [ Consumer Financial Protection Bureau. ] के निदेशक पद के लिए रिचर्ड कोर्द्रय[ Richard Cordray ] के नाम पर सहमती प्रदान करने के लिए दोनों दलों के विधिकर्ताओं को धन्यवाद दिया|
इस ब्यूरो[ CFPB ] के माध्यम से .छात्र और उनके अभिभावकों के लिए स्टूडेंट लोन+क्रेडिट कार्ड की शर्तों को समझना आसान किया जाएगा| बुजुर्गों के साथ ठगी करने वाले कर्ज दाताओं को हतोत्साहित किया जा सकेगा| इससे वास्तविक व्यापारी और उपभोक्ताओं को सामान रूप से लाभ होगा \
courtesy White House

स्‍वास्‍थ्‍य परि‍वार कल्‍याण मंत्रालय ने देश भर में तम्‍बाकू नि‍यंत्रण अभि‍यान[टीयर्स यू एपार्ट ] शुरू कि‍या

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य परि‍वार कल्‍याण मंत्रालय ने देश भर में. टीयर्स यू एपार्ट [ .ताकि‍जीवन आंसूओं से परि‍पूर्ण नहीं हो..] नामक राष्‍ट्रीय तम्‍बाकू नि‍यंत्रण अभि‍यान शुरू कि‍या है।
इसके लि‍ए बरूआ कैंसर संस्‍थान गुवाहाटी और टाटा मैमोरि‍यल अस्‍पताल ने एक लघु फि‍ल्‍म तैयार की है। यह फि‍ल्‍म में तम्‍बाकू जनि‍त कैंसर और अन्‍य बीमारि‍यों से पीडि‍त व्‍यक्‍ति‍यों के रि‍श्‍तेदारों के कथनों और बीमारि‍यों की भयावह स्‍थि‍ति‍पर आधारि‍त है।
इस फि‍ल्‍म को दूरदर्शन के राष्‍ट्रीय और क्षेत्रीय चैनलों और आकाशवाणी के वि‍भि‍न्‍न केंद्रों से पांच-छह सप्‍ताह तक प्रसारि‍त प्रचारि‍त कि‍या जाएगा। व्‍यस्‍कों की धूम्रवि‍हीन तम्‍बाकू चबाने खाने की आदतों पर कि‍ए गए एक वैश्‍वि‍क सर्वेक्षण के अनुसार भारत में 21 करोड़ व्‍यक्‍ति‍खाने चबाने के तम्‍बाकू का सेवन करते हैं। यह संख्‍या देश के कुल व्‍यस्‍कों की संख्‍या का 26 प्रति‍शत है। तम्‍बाकू का सेवन करने वाले 21 करोड़ भारतीयों में से 33 प्रति‍शत पुरूष और 18 प्रति‍शत महि‍लाएं है। धूम्रवि‍हीन तम्‍बाकू में गुटका, जर्दा, पान मसाला, खैनी और तम्‍बाकू के साथ पान शामि‍ल है।

बिहार में मिड डे मील के भयावह काण्ड पर भी राजनीती शुरू हो गई है


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक आम दुखी नागरिक

ओये झल्लेया ये क्या मजाक बना हुआ है |ओये एक तरफ दूषित मिड- डे मील खाने से बेचारे गरीब और भूखे २२ बच्चे[अभी तक] मर गए और इससे दुगने अस्पताल में भर्ती हैं|पहले तो कोई साफ सफाई +सुरक्षा व्यवस्था यहाँ तक कि नुकसान को कम करने के लिए भी कोई कार्यवाही नही की गई और अब केवल स्वयम को बचाने के लिए दोषारोपण की राजनीती का मन लुभावन खेल शुरू हो गया है|भाजपा+आर जे डी +कांग्रेस सभी मिल कर सत्ता रुड जे डी यूं को घेरने में लगे हैं तो दूसरे तरफ जे डी यूं के शिक्षा मंत्री पी के शाही इसमें षड्यंत्र का आरोप लगा कर बाल को अपने विपक्षी आर जे डी के पाले में डालने में लग गए हैं|ओये इन लोगों के लिए निर्धन भूखे बच्चों के लिए कोई संवेदनशीलता है कि नही ?एक तरफ कहा जा रहा है कि दोपहर की भोजन योजना सर्व शिक्षा अभियान का एक अभिन्न भाग है और इससे बच्चों को स्कूल लाने और और उन्हें पढाई से जोड़े रखने में सहायता मिलती है लेकिन वास्तव में मानव संसाधन मंत्री डॉ एम् एम् पल्लम राजू भी अब मानने लगे हैं कि दोपहर भोजन योजना[ MDM ] में निगरानी प्रणाली को मजबूत करने की आवश्यकताहै |

झल्ला

हाँ बाऊ साहब जी !विश्व में अपने किस्म कि यह सबसे बड़ी यौजना है जिसके अंतर्गत देश के १२ लाख स्कूलों के लगभग ११ करोड़ बच्चों को भोजन दिया जाता है |कांग्रेस के संचार माध्यम के प्रभारी अजय माकन का दावा भी है कि देश भर में ९२.०६% तक यह सुविधा पहुंची है लेकिन एक टी वी एंकर अरनव गोस्वामी हाथ हिला हिला कर बताते फिर रहे हैं कि ८३% फ़ूड सैम्पल फ़ैल हो चुके हैं |ऐसे में बिहार के छपरा स्कूल जैसी घटनाएँ असामान्य नही कही जा सकती| व्यवस्था में गड्डों की वास्तविकता की सभी को जानकारी हैलेकिन सभी को वरदहस्त हासिल है| शायद इसीलिए १९४७ में हुए बंटवारे के समय अकर्मण्यता का जो डी एन ऐ पैदा हुआ था उस डी एन ऐ का वोह विकार अभी तक गुजरात दंगे +उत्तराखंड प्राकृतिक विपदा और अब बिहार में मिड डे मील काण्ड में कहर बरपा रहा है|

उत्तराखंड आपदा ग्रस्तों के पुनर्वास के लिए मिन्टिंग कारपोरेशन ने .1,94,53,९४३ रुपये दिए

उत्तराखंड आपदा ग्रस्तों के पुनर्वास के लिए मिन्टिंग कारपोरेशन ने .1,94,53,९४३ रुपये दिए | सिक्यूरिटी प्रिंटिंग एंड मिन्टिंग कारपोरेशन [SPMCIL ] के सी एम् डी एम् एस राणा ने अपने केन्द्रीय मंत्री पी चिदम्बरम को उत्तराखंड आप्दाग्रस्तों के लिए , प्रधान मंत्री राहत कोष[ Prime Minister’s National Relief Fund for Uttarakhand. ] में , .1,94,53,९४३ रुपये का चेक दिया
फोटो CMD, Security Printing and Minting Corporation of India Ltd., Shri M.S. Rana presenting a cheque of Rs.1,94,53,943/- to the Union Finance Minister, Shri P. Chidambaram, in New Delhi,

सरधना में भूजल संरक्षण जागरूकता के लिए प्रदर्शनी लगाई गई+ रैली निकाली गई और फ़िल्में भी दिखाई गई

विज्ञान प्रदर्शनी और भूमि को रिचार्ज करने के तरिके सीखे
जिला विज्ञान क्लब द्वारा मनाये जा रहे भूजल सप्ताह के अंतर्गत आज सरधना ब्लाक के सलावा गाॅंव में भूजल जागरूकता फ़ैलाने के लिए प्रदर्शनी लगाई गई+ रैली निकाली गई और फ़िल्में भी दिखाई गई |

सरधना में भूजल संरक्षण जागरूकता

सरधना में भूजल संरक्षण जागरूकता

इसके अलावा भूमि में जल को रिचार्ज करने के तरिको पर चर्चा हुई साथ ही सोख्ता गढड़ा बनाने वाले स्थल का चयन किया गया।
आयोजन में प्राथमिक विद्यालय,सलावा इन्टर कालिज के छात्र छात्रायें,ग्राम शिक्षा समिति के सदस्य एवं ग्रामिणों ने भाग लिया।
कार्यक्रम का संचालन प्रधान अध्यापिका गीता सचदेवा तथा अध्यक्षता ग्राम प्रधान राजकुमार दहिया ने की।
जिला समन्वयक दीपक शर्मा ने बताया कि कल (आज) बृहस्पतिवार को नरहड़ा गांव में सुबह 8.00 बजे सोख्ता गढड़ा बनाया जायेगा।
इस अवसर पर अजय सोम,आचल त्यागी,विवके त्यागी,संगीता कौशिक,रश्मि आदि भी उपस्थित रहे।

बिहार मिड डे मील काण्ड का जायजा लेने के लिए केंद्र सरकार ने वरिष्‍ठ अधिकारी को छपरा भेजा

 H R D Minister Kapil Sibal

H R D Minister Kapil Sibal

मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने बिहार में हालत का जायजा लेने के लिए अपने वरिष्‍ठ अधिकारी को छपरा भेजा है जो छपरा के एक स्‍कूल में मध्‍याह्न भोजन[ MDM ] के बाद कई बच्‍चों के मरने और अन्‍य कई को अस्‍पताल में भर्ती किए जाने के मामले की जांच करेंगे| सचिव स्‍कूल श्री आर. भट्टाचार्य ने बताया कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने हालात का जायजा लेने के लिए मंत्रालय के एक वरिष्‍ठ अधिकारी डॉ. अमरजीत सिंह को छपरा भेजा है।
गौरतलब है कि बिहार में छपरा के मशरक स्थित सरकारी स्कूल में मिड-डे मील खाने से २२ बच्चों की मौत और लगभग ३० के बीमार होने की खबर है|इन सभी का अस्पताल में इलाज चल रहा है। 16 बच्चों की मंगलवार को इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई थी, | पटना में इलाज के दौरान छह और बच्चों की मौत हो गई। शेष बीमार बच्चों में से कुछ की हालत अभी भी गंभीर बताई जाती है। इस घटना को लेकर अब राजनीती शुरू हो गई है|
एक शिक्षिका के पति स्थानीय विपक्षी दल आर जे डी से सम्बंधित हैं जिसे लेकर इस पार्टी पर बच्चो कि हत्या के षड्यंत्र का आरोप लगाया जा रहा है|
इसके अलावा महाराष्ट्र के धुले में एक म्यूनिसिपल स्कूल के कई बच्चे मिडडे मील खाने का बाद बीमार हो गए हैं। 30 से अधिक बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।