Ad

Category: Social Cause

नरेन्द्र मोदी वोह जहाज है जो एक बार टेक आफ कर गया तो फिर इमरजेंसी लैंडिंग के भी चांसेस नही रहेंगे


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक आतंकित भाजपाई

ओये झल्लेया ये हसादी सोणी पार्टी के नेताओं पर कौन सा काला साया आ गया है| किस की बुरी नज़र लग गई है|ओये देखो अब जब हमारी केंद्र में सरकार बनने वाली है तब हमारे नेताओं की जान को खतरा बढ़ता जा रहा है|ये तो शुक्र है पायलट ने बुद्धिमानी दिखादी और प्लेन को वापिस दिल्ली एयर पोर्ट पर उतार दिया| वरना तो आज हम हसाड़े तीन सितारा नेता खो देते | ओये बंगलोर के लिए उड़े इस विमान में राजनाथ सिंह+ अरुण जेटली +सुषमा स्वराज जैसे दिग्गज सवार थे|

झल्ला

सेठ जी प्राईवेट जहाज़ों में सफ़र करने के शौकीन कभी कभी जहाज चुन्नने में गलती कर जाते है अब देखो आप जी की समूची भाजपा पार्टी ही इस समय नरेन्द्र मोदी जैसे जहाज की सवारी करने की जिद पकडे हुए हैं |याद रखना के मोदी वोह जहाज है जो एक बार टेक आफ कर गया तो फिर उसके इमरजेंसी लैंडिंग के चांसेस नही रहते

राजीव गाँधी की स्वीडिश कंपनी के साथ सांठ गाँठ के विक्लिक्स के खुलासे की प्रभावी जाँच नहीं होगी :मनीष शिशोदिया ;कांग्रेस ने खंडन किया

सनसनी खेज ख़बरों को लीक करने में माहिर हो चुके विकिलीक्स ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी[स्वर्गीय]पर स्वीडिश कम्पनी के लिए

इन साइडर

का काम करने का आरोप लगाया है| विक्लिक्स ने दावा किया है कि इंडियन एयरलाइन्स में काम करते हुए राजीव गांधी स्वीडन की एक कंपनी के लिए एजेंट का काम भी करते थे| इस पर टिपण्णी करते हुए आम आदमी पार्टी ने कहा है कि जन लोक पाल के नहीं होने से इस आरोप की भी जांच की खाना पूरी करके इसे भी ठन्डे बसते में डाल दिया जाएगा|
आप के वरिष्ठ नेता मनीष शिशोदिया के अनुसार जांच एजेंसियों में न्युक्तियों में सांठ गाँठ हो रहे है इसी लिए जांच एजेंसियां सरकार में बैठे प्रभावी नेताओं के हितो की रक्षा में लगी हुई हैं | प्रभावी जन लोक पाल नहें होने से कोई भी प्रभावी जांच नहीं हो पायेगी|
गौरतलब है कि एक अंग्रेजी अखबार ‘द हिंदू’ ने विक्लिक्स के हावाले से खबर छापी है कि स्वीडन की साब स्कानिया कंपनी के साथ राजीव गांधी जुड़े हुए थे. हालांकि राजीव के प्रयासों के बावजूद भी वोह सौदा नहीं हो सका था. विमान खरीद कि उस रेस में ब्रिटिश कंपनी जुगआर ने बाजी मार ली थी.

जार्ज फर्नाडीज

विकिलीक्स ने सीआईए से पैसे लेने पर भी समाजवादी नेता जॉर्ज फर्नांडिस को भी लपेटा है| श्री मति इंदिरा गांधी के आपात काल[इमरजेंसी] से लड़ने के लिए जॉर्ज फर्नांडिस ने फ्रांसीसी सरकार [सी आई ऐ]से भी मदद मांगीथी|.

कांग्रेस ने किया खुलासे का खंडन

विकिलीक्स द्वारा देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को लेकर किए गए खुलासे को कांग्रेस पार्टी ने खारिज कर दिया है. कांग्रेस महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने कहा है कि विकिलीक्स के आरोपों में कोई दम नहीं है. जनार्दन द्विवेदी ने कहा कि आज एक प्रतिष्ठित अखबार ने अजीब सी खबर छापी है. मैं इसे लेकर निराश हूं. उन्होंने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि इसी रिपोर्ट में नीचे की पंक्तियों में लिखा है कि इन दावों की पुष्टि करने वाला कोई नहीं था तो यह खबर यहीं आधारहीन हो जाती है|

आम आदमी पार्टी ने एन एच आर सी की न्युक्ति में मिली भगत के आरोप लगाये

आम आदमी पार्टी [आप] ने एन एच आर सी में जस्टिस सी जोसेफ और एन आई ऐ के पूर्व निदेशक एस सी सिन्हा की न्युक्तियों पर आज कडा ऐतराज किया है|और इन अधिकारियों को दागी बताते हुए व्यवस्था में सांठ गाँठ के आरोप लगाये गए हैं|पार्टी ने आरोप लगाया है कि इन न्युक्तियों से जुडीशियरी और इन्वेस्टिगेटिव एजेंसियों के साथ कहीं न कहीं सांठ गाँठ है जिससे इनकी निष्पक्षता पर प्रश्न चिन्ह लगता है| जस्टिस जोसेफ के विरुद्ध कभी न्याय नहीं करने का शर्मिंदा करने वाला अपकीर्तिकर रिकार्ड है| जस्टिस जोसेफ ने मुलायम सिंह यादव के खिलाफ आय से अधिक संम्पति के मामले को केंद्र सरकार के हित में लटकाए रखा|इसी प्रकार एस सी सिन्हा कि न्युक्ति भी संदेह के घेरे में हैं|इन न्युक्तियों से एन एच आर सी की निष्पक्षता पर सवाल उठाये गए हैं|
आप ने आरोप लगाया है कि इस प्रकार की न्युक्तियों से सरकार के लोक पाल की उपयोगिता भी नहीं होगी|

जी डी पी बढाने के लिए महिलाओं को शक्ति देकर उन्हें वास्तविक भागेदार बनाना होगा: फिक्की में नरेंदर मोदी

गुजरात के मुख्य मंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली के लामेरीडियन होटल में आयोजित फिक्की की महिला इकाई के सम्मलेन में जी डी पी ग्रोथ बढाने के लिए उद्योगों का विकास जरुरी बताया और इसके लिए महिलाओं की निर्णय लेने में भागे दारी और उसके लिए महिला सशक्तिकरण का मन्त्र दिया|
दिल्ली की तरफ कदम दर कदम बढ रहे नरेन्द्र मोदी ने फेडरेशन ऑफ इंडियन चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ (फिक्की) की महिला शाखा की वार्षिक आमसभा को संबोधित करते हुए अनेक भावनात्मक पहलुओं को छुआ और पिछड़ी महिलाओं के विकास में सरकारी सहायता उपलब्ध कराये जाने के अनेकों उदहारण दिए|उन्होंने उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए + जानकारी +सुविधा+तकनीक + आदि को मुहैया करावाया जाना जरुरी बताया |कांग्रेस पर राजनीतिक प्रहार किये और अपने विरुद्ध कार्य कर रहे मीडिया के एक विशेष वर्ग पर भी कटाक्ष किये|

अपने भाषण में उन्होंने कई बार श्रोताओं को हंसा कर मंच से लगातार जोड़े रखा

पहले तो उन्होंने अपने भाषण को प्रवचन कहा यह संभवत कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी के उपदेशात्मक भाषणों पर व्यंग था |इस पर सभागार में ठहाके गूँज गए|
[२]पुरुषों के लिए भी बधाई मांग बैठेजिसके उत्तर में सभी हंसने लगे|
[३]अहमदाबाद में जसु बेन के पिज्जा का उदहारण देते हुए मुख्य वक्ता ने उसे राहुल गांधी की खोज कलावती से जोड़ दिया और कहा कि अभी कुछ लोग अहमदाबाद पहुँच जायेंगे और कलावती की तर्ज़ पर जसु बेन को ढूँढेंगे |उन्हें यह बताना जरुरी है कि जसु बेन का देहांत ५ साल पहले हो चूका है|इस रहस्योद्घाटन से भी महिलाओं की हँसी गूँज गई|
[४]

क्या खाने का समय हो गया

थोड़ी देर बोलने के पश्चात नरेन्द्र मोदी ने संचालक से पूछा कि क्या खाने का समय हो गया अगर आप कहें तो मै भाषण बंद कर दूं वैसे मुझे ४ बजे दूसरे प्रोग्राम में जाना है|इस पर खुल कर ठहाके लगे|

कांग्रेस पर प्रहार

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा
[१]पहले गावं के सरपंच को झंडा फहराने के लिए भी अपने जेब से झंडा खरीदना पड़ता था और अब उन्ही गावों का गावों का बजट लगभग २ करोड़ का है|
[२]उपलब्धि और प्रतिबद्धता के विषय में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अभी तक कांग्रेस ने जो गड्डे भरे हैं उन्हें भरा जाना जरुरी था अब उस पर एक भव्य गुजरात का निर्माण किया जाना है|
[३] महिलाओं के लिए आरक्षण सम्बन्धी पूछे गए सवाल के उत्तर में मोदी ने कहा कि उन्होंने गुजरात एसेम्बली में एक बिल पास कराया है जिसके अनुसार स्वराज्य की स्थानीय इकाईयों में महिलाओं के लिए ५०% के आरक्षण का प्रावधान है लेकिन गुजरात की महिला गवर्नर ने उसे दबा रखा है|गौरतलब है कि गुजरात की गवर्नर पर कांग्रेस के वरदहस्त के आरोप लगते रहे हैं|
नरेन्द्र मोदी ने अपने राज्य में विकास के मॉडल का उल्लेख करते हुए बताया कि ग्रामीण महिलाओं को ज्ञान +सुविधा+ तकनीक +बाज़ार की जानकारी दिला कर प्रदेश के विकास में भागेदार बनाया गया है|गंगा बा के चरखे से शुरू करके भाजपा के मुख्य मंत्री ने लिज्जत पापड़+जसु बेन के पिज्जा आदि के अनेकों उदहारण दिए |उन्होंने बताया कि देश कि आबादी का ५०५ महिलाओं का है और इन्हें ज्ञान +सुविधा+ तकनीक +बाज़ार की जानकारी देकर देश के
महिलाओं की सीधे सीधे भागे दारीके लिए उन्हें निर्णय लेने की शक्ति देनी जरुरी है| इस दिशा में किये जा रहे कार्यों का ब्यौरा देते हुए कहा कि गुजरात में सरकारी भूमि का आवंटन घर की महिला के नाम किया जा रहा है[२]महिला के नाम खरेदी जा रही संम्पति पर स्टाम्प शुल्क फ्री कर दी गई है|महिला पंचों वाले ३०० से अधिक गावों को विशेष दर्जा और सुविधा दी जा रही है|
नरेन्द्र मोदी ने वर्तमान विसंगतियों की और तरफ भी इशारा किया कहा कि हमारी परंपरा में मां सबसे ऊपर है। लेकिन जैसे-जैसे हम आधुनिक होते गए वैसे-वैसे महिलाओं के प्रति हमारी सोच बिगड़ती रही और उसमें विकृतियां बढ़ती गईं। इस समय महिलाओं की हालत 18वीं सदी से भी बदतर हो गई है। रूंधे गले से बताया कि १८ वी शताब्दी में कन्यायों को पैदा होने के बाद मर डाला जाता था लेकिन आज कल तो माँ के गर्भ में ही कन्या भ्रूण कि हत्या करा दी जाती है|
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया नेटवर्किंग को धन्यवाद दिया, जिसकी सहायता से बहुत बड़ी संख्या में महिलाओं ने उनसे संपर्क किया, और सुझाव दिए।
उन्होंने सुझाव दिया कि वर्ष के अंत में एक ऐसा दस्तावेज प्रकाशित किया जाना चाहिए जिसमे महिला उधमियों के संघर्ष और विकास की कहानियां समाहित हो जिससे आने वाली पीडियों को भी लाभ होगा|

किसान विरोधी बयान के लिए अजित पवार इस्तीफा दें : आप के मनीष शिशोदिया

आम आदमी पार्टी [आप]ने अपनी राजनितिक गतिविधियों का दायरा दिल्ली से बाहर बढ़ाते हुए महाराष्ट्र के उप मुख्य मंत्री अजित पवार को दुखी किसानो का मजाक उड़ाने ले किये लताड़ा है| आप के वरिष्ठ नेता मनीष शिशोदिया ने शरद पवार के किसान विरोधी बयान को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कियह बयान सत्ता मद को दर्शाता है| जिम्मेदार पद पर बैठे शरद पवार का ब्यान बेहद शर्मनाक है| यह महाराष्ट्र के साथ साथ पूरे देश का भी अपमान है| सत्ता मद में चूर नेताओं को यह विश्वास है कि उनके किसी भी कदम के विरुद्ध कोई दंडात्मक कार्यवाही नहीं हो सकती |इसीलिए सभी राजनीतिक दल देश को लूटने में लगे हैं और अब तो ऍम आदमी के जख्मो पर नमक छिड़का जाने लगा है| मनीष शिशोदिया ने शरद पवार के ब्यान को कंडेम करने के साथ ही मंत्री के इस्तीफे की भी मांग की है|

किसान विरोधी बयान के लिए अजित पवार इस्तीफा दें : आप के मनीष शिशोदिया

किसान विरोधी बयान के लिए अजित पवार इस्तीफा दें : आप के मनीष शिशोदिया


गौरतलब है कि महाराष्ट्र में पानी कि कमी के चलते वहां सूखे के हालात हो गए हैं | पानी कि मांग जोड़ पकड़ रही है यहाँ तक कि पानी बचाने केलिए क्रिकेट मैच नहीं कराये जाने के लिए दबाब भी बनाया जा रहा है| इस सूखे से निबटने में अभी तक नाकाम सरकार की तीखी [स्वाभाविक]आलोचना हो रही है इससे खीज कर महाराष्ट्र के उपमुख्य मंत्री ने कहा है कि जब पानी नहीं है तो कहाँ से दें |क्या वहां जा कर पेशाब करें लेकिन पानी नहीं होने पर पेशाब भी नहीं आयेगा|इसके अलावा उन्होंने बिजली की कमी पर व्यंग करते हुए कहा है कि बिजली नहीं होने से गावों में बच्चे ज्यादा पैदा हो रहे हैं | यदपि आलोचना के बाद कृषि मंत्री शरद पवार के भतीजे अजित पवार ने माफ़ी मांग ली है लेकिन ये विवाद अभी आसानी से खत्म होता नहीं दिख रहा |

मेरठ के टाप कॉप ने निर्धन कूडा बीनने वालों का दुःख दर्द बांटा : पाठ्य सामग्री भी दी

[मेरठ]मेरठ की पोलिस ने अंतिम नागरिक तक सहायता का हाथ पहुँचाने के लिए पहल कर दी है| इस कड़ी में डी आई जी पोलिस के सत्यनारायण ने निर्धन कूडा बच्चों ना केवल पढाई के लिए प्रेरित किया वरन उन्होंने बच्चों को पाठ्य सामग्री भी वितरित की।

एफोर्ट एकेडमी द्वारा कूड़ा बीनने वाले व गरीब बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा प्रदान की जा रही है। इसी कड़ी में रविवार को कई गरीब बच्चों की डीआईजी मेरठ रेंज के. सत्यनारायण से मुलाकात कराई गई | पोलिस अधिकारी ने बच्चों का दु:ख-दर्द बांटा। उन्हें पढ़ाई के लिए प्रेरित किया। इसके बाद डीआईजी ने सभी बच्चों को पाठ्य सामग्री भेंट की। इस दौरान एकेडमी के संचालक एवं फैज-ए-आम कालेज के एनसीसी के कैप्टन डा. आईए खान, मो. आबिद, फिरोज खान, प्रदीप कुमार, मो., शोएब, माजिस सलमानी, मो. रिजवान, हाफिज जफर व मो. इमरान मौजूद रहे। डीआईजी ने एकेडमी के सदस्यों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

विश्व स्वास्थ्य दिवस पर हाई ब्लड प्रेशर के दैत्य से लड़ने के लिए जागरूकता अभियान

विश्व भर में आज का दिन स्वास्थय दिवस के रूप में मनाया जा रहा है|विश्व स्वास्थ्य संगठन [WHO] द्वारा इस वर्ष के लिए हाई ब्लड प्रेशर[उच्च रक्त चाप ] की थीम दी गई है|ब्लड प्रेशर की समस्या दिनों दिन बढती जा रही है|बूढ़े या अधेड़ ही नही बल्कि युवा भी हाई ब्लड प्रेशर के शिकार हो रहे हैं|इसीलिए इस विश्व व्यापि समस्या के पार्टी जागरूकता फैलाने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने हाई ब्लड प्रेशर के विरुद्ध यह युद्ध छेड़ा है|
दरअसल विश्व स्वास्थ्य संगठन [WHO]अपने स्थापना दिवस पर प्रतिवर्ष एक नई थीम की घोषणा करता है|चिकित्सकों द्वारा बताया जाता है कि हाईपरटेंशन [हाई ब्लड प्रेशर] को अनदेखा किया जाये तो हार्ट अटैक +किडनी फेल्यौर और यहाँ तक कि अँधापन का अभिशाप लग जाता है|
एल एल आर एम् मेडिकल कालेज के सर्वोच्च अधिकारी डा. विनय अग्रवल ने विश्व स्वास्थ्य दिवस पर अपने सन्देश में बीमारी के प्रति जागरूकता और उससे बचाव को जरुरी बताया है|कहा गया है कि [प्रिवेंशन इस बेटर देन क्यौर ]डा, अग्रवाल के अनुसार चिकित्सक और नर्सिंग स्टाफ समाज में मसीहा की तरह होता है इसीलिए इस व्यवसाय से जुड़े मसीहाओं को अपना दाईत्व पूरी निष्ठा से निभाना चाहिए और इसके साथ ही समाज को भी केवल चिकित्सक के भरोसे बैठने के बजाय सवयम अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होना भी लाजमी है|

पंजाबी स्वयम्वर एवं पंजाबी युवक युवती परिचय सम्मलेन में दहेज़ नहीं लेने का आह्वाहन :लिंगानुपात पर चिंता

[मेरठ]पंजाबी समाज मेरठ [पंजी]द्वारा आयोजित प्रथम पंजाबी स्वयम्वर एवं पंजाबी युवक युवती परिचय सम्मलेन में शादी ब्याह में दहेज़ नहीं लेने का आह्वाहन किया गया|छावनी स्थित होटल डी रोज में आज ७ अप्रैल रविवार को आयोजित इस समारोह की अध्यक्षता दिल्ली से आये धर्म वीर आनंद द्वारा की गई|

पंजाबी स्वयम्वर एवं पंजाबी युवक युवती परिचय सम्मलेन में दहेज़ नहीं लेने का आह्वाहन :लिंगानुपात पर चिंता

पंजाबी स्वयम्वर एवं पंजाबी युवक युवती परिचय सम्मलेन में दहेज़ नहीं लेने का आह्वाहन :लिंगानुपात पर चिंता


संस्था के सचिव विजय अरोड़ा के अनुसार इस आयोजन में विभिन्न प्रदेशों से आये ३०० आवेदकों ने भाग लिया|सुरेश सज्जन हार+ॐ प्रकाश फौजी+सतीश साहनी +[एडवो]चरणजीत राम लाल आदि वरिष्ठ समाज सेवियों ने युवक +युवतियो को आशीर्वाद दिया|
संस्था अध्यक्ष मनोज बाठला+संस्थापक दुर्गेश गुलाठी+मन मोहन भल्ला+विपिन सोढ़ी आदि ने आगंतुकों का स्वागत किया | संस्था के पदाधिकारियों ने शादी ब्याह में दहेज़ नही लेने का अहवाह्न किया और बैसाखी सांस्कृतिक कार्यक्रम करने की घोषणा की | सोम नाथ घई[सोमू]नीरज+हरविंदर सिंह+तरुण+संजय +प्रेम सागर+अजय+आकाश दीप+सुशील आनंद +अनिल+के अलावा बड़ी संख्या में कर्मठ महिला विङ्ग ने भी समारोह को सफल बनाने में विभिन्न भूमिकाये निभाई|
======================================i===================================================================

लिंगानुपात की समस्या

=====================================i============
इस आयोजन में भी लिंगानुपात की बढती जा रही समस्या उजागर हुई है |आज प्राप्त आवेदनों में एक युवती और तीन युवकों की रेशो रही| बुजुर्गों ने इस पर चिंता व्यक्त की है|इसे पूर्व चैंबर ऑफ़ कामर्स में आयोजित हुए एक अन्य परिचय सम्मलेन में तो इससे भी अधिक चिंता जनक आंकड़े प्राप्त हुए हैं|पंजाबी समाज में कन्यायों की संख्या में गिरावट एक वास्तव में चिंता का विषय है और बुजुर्गों ने इस दिशा में सकारात्मक सोच अपनाने पर जोर दिया है|
====================================================================================================

आम आदमी पार्टी ने सविनय अवज्ञा आन्दोलन के दूसरे चरण के पहले दिन में बिजली, पानी के ५०० कनेक्शन जोड़े

आम आदमी पार्टी[आप]ने सविनय अवज्ञा आन्दोलन के दूसरे चरण में बिजली पानी के ५०० कनेक्शन जोड़े| ६ अप्रैल को पूर्व घोषणा के अनुसार आप के लगभग १५ऒ कार्यकर्ताओं ने दिल्ली की ७० विधान सभाओं में बिजली पानी के काटे गए ५०० कनेक्शनों को जोड़ कर महात्मा गांधी के दांडी मार्च का अनुसरण किया| गौरतलब है कि स्वतंत्रता संग्राम के दौरान महात्मा मोहन दास करम चंद गांधी ने ६ अप्रैल १९३० को अंग्रेजों के काले नमक कानून को तोड़ने के लिए दांडी मार्च निकाला था | युग प्रवर्तक इस घटना से प्रेरणा लेकर आप के नेताओं ने भी दिल्ली में बिजली +पानी कनेक्शनों को जोड़ा|
दिल्ली में बिजली +पानी के बिलों में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरोध में आम आदमी पार्टी के उपवासी नेता अरविन्द केजरीवाल ने सुन्दर नगरी में १५ तक उपवास किया और उसके पश्चात यह कनेक्शन जोड़ने की प्रक्रिया शुरू की गई|

आम आदमी पार्टी ने सविनय अवज्ञा आन्दोलन के दूसरे चरण के पहले दिन में बिजली, पानी के ५०० कनेक्शन जोड़े

आम आदमी पार्टी ने सविनय अवज्ञा आन्दोलन के दूसरे चरण के पहले दिन में बिजली, पानी के ५०० कनेक्शन जोड़े


आप के वरिष्ठ नेता मनीष शिशोदिया ने २३ मार्च से चालाये जा रहे इस आन्दोलन की प्रग्रती पर संतोष व्यक्त किया है और इस आन्दोलन के प्रति दूसरे राजनीतिक दलों की भूमिका पर यह कहते हुए टिपण्णी करने से इन्कार कर दिया कि कांग्रेस और भाजपा से पहले से ही किसी सहयोग या समर्थन की उम्मीद नहीं है| भावी रणनीति पर बोलते हुए म्रदु भाषी मनीष शिशोदिया ने कहा कि २८ अप्रैल को साडे दस लाख प्रोटेस्ट लेटर्स डिलीवर किये जाने हैं इसके लिए कार्य किये जा रहे हैं|दिल्ली वासिओं को बिजली +पानी के बिलों में भ्रष्टाचार के प्रति जागरूकता अभियान जारी रहेगा|

पार्टी विद डिफरेंस भाजपा कब तक आडवाणी और मोदी रूपी दो नावों की सवारी करेगी

जनसंघ के भारतीय जनता पार्टी के चोले को ३३ वर्ष होगये |इस अवसर को यादगार बनाने के लिए ६ अप्रैल को देश भर में समारोह हुए| |कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली | भाषण हुए||पार्टी के 33 साल के सफर पर प्रकाश डाला गया |आउट डेटेड जन संघियों को सम्मानित किया गया| जनसंघ के जमाने के नेताओं ने अपनी आदत अनुसार मौजूदा वक्त की चुनौतियों के प्रति वर्तमान पार्टी के कर्णधारों को चेताया |इस आयोजन से भाजपा को पाजिटिव के साथ नेगेटिव पब्लिसिटी भी मिली है|पी एम् इन वेटिंग एल के अडवाणी के मुकाबिले पी एम् डेसीगनेट नरेन्द्र मोदी का गुणगान किये जाने से कांग्रेस की भांति भाजपा में भी सत्ता के दो केंद्र दिखाई देने लग गए हैं|
दिल्ली+गुजरात +उत्तर प्रदेश आदि प्रदेशों में भव्य समारोह हुए| जनसंघ के जमाने के कुछ बचे हुए कार्यकर्ताओं का सम्मान भी किया गया | इस अवसर पर जनसंघ को भाजपा का आकर्षक चोला पहनाने के लिए अपना खून पसीना एक कर देने वाले नेताओं में से एल के अडवाणी की उपेक्षा कई लोगों को खली | गुजरात के मुख्य मंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने यहाँ एक विशाल समारोह आयोजित किया|इसमें पार्टी अध्यक्ष राज नाथ सिंह को रेड कारपेट सम्मान दिया गया|उन्होंने अपने भाषण में लम्बे समय से अस्वस्थ्य चल रहे अटल बिहारी वाजपई को कई बार याद किया|अटल बिहारी के हवाले से उन्होंने कंकर को शंकर बता कर तालियाँ भी बटौरी लेकिन अटल बिहारी के ही समकक्ष एल के अडवाणी को किसी बात के लिए श्रेय देना तो दूर उन्हें याद तक नही किया गया |यहाँ तक कि समारोह स्थल पर लगे विशाल पोस्टरों से भी अडवाणी गायब थे|

 पार्टी विद डिफरेंस भाजपा कब तक आडवाणी और मोदी रूपी दो नावों की सवारी करेगी

पार्टी विद डिफरेंस भाजपा कब तक आडवाणी और मोदी रूपी दो नावों की सवारी करेगी


अनुमान लगाया जा रहा है कि मोदी ने राजनितिक बदला उतार दिया है|कुछ दिन पहले दिल्ली में आयोजित एक समारोह में जब मोदी के लिए सभागार में नारे लग रहे थे तब एल के आडवाणी ने मोदी की तीन बार चुनाव जीतने की तारीफ़ तो जरुर की लेकिन इसके साथ ही उन्होंने मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री शिव राज सिंह का नाम भी जोड़ दिया|वरिष्ठ नेता ने संभवत यह बताने का प्रयास किया कि नरेन्द्र मोदी अभी भी छेत्रिय स्तर तक ही सिमटे है|उस समय मोदी की बॉडी लेङ्गुएज से असहजता का भाव साफ़ टूर से दिखने लगा था| अब नरेन्द्र मोदी ने पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह को सम्मानित करके और आडवाणी को इग्नोर करके दोनों क़र्ज़ चुका दिए| लेकिन इन दोनों समारोहों ने भाजपा में पी एम् पद की दावेदारी को लेकर एक नए विवाद को जन्म दे दिया है|
दिल्ली में भी विजय .गोयल ने अगला चुनाव एल के अडवाणी के न्रेतत्व में लड़ने की बात कही तो बड़ी आलोचना हुई|अडवाणी के साथ बैठे पार्टी अध्यक्ष राज नाथ सिंह बड़े असहज हो उठे|उसके पश्चात आडवाणी ने भी सक्रीय भूमिका निभाने के संकल्प को दोहराया|उन्होंने तो अपनी स्वर्ण युग रथ यात्रा और अयोध्या आन्दोलन पर गर्व भी प्रकट कर दिया| इसके साथ ही उन्होंने एक बार फिर सपा के लोहिया वाद की तारीफ करके यह बताने का प्रयास किया कि नितीश कुमार के साथ अब मुलायम सिंह यादव कि सपोर्ट भी उन्हें मिल सकती है| इसके पश्चात विजय गोयल पर दबाब बना और उन्होंने अपने वक्तव्य से यु टर्न ले लिया|
इससे पूर्व अपने ब्लॉग में भी आडवाणी ने राजनितिक संकेत देने की कौशिश की है|उन्होंनेप्रभु यीशु के पुनर्जन्म से जुड़े त्यौहार ईस्टर से भाजपा के सम्बन्ध स्थापित किये| उन्होंने बताया कि जिस प्रकार अंधकार के पश्चात ईस्टर मनाया जाता है ठीक इसीप्रकार भाजपा का भी जन्म हुआ है और यह त्यौहार कभी एक निश्चित तिथि पर नही आता इसीलिए आगामी वर्ष में यह २० अप्रैल को आयेगा जाहिर है उस समय २०१४ के चुनावों की धूम होगी और उस समय भाजपा और आडवाणी पुनः सत्ता में आ सकते हैं|
वैसे आवश्यकता नुसार वरिष्ठों को किनारे लगाने की पुराणी परम्परा है | केन्द्रीय नेता बलराज मधोक से लेकर छेत्रिय मोहन लाल कपूर+ और स्थानीय ठाकुर दास+धर्मवीर आनंद आदि अनेकों उधारन हैं|अब फिर अपने इतिहास को दोहराने का संकेत दिया जाने लगा है|देखना है कि भाजपा जैसी पार्टी विद डिफरेंस दो नावों कि सवारी कब तक करेगी|