Ad

Category: Social Cause

स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज ; रामचरितमानस अपमान

(लखनऊ)स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज ; रामचरितमानस अपमान समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य
 के खिलाफ मंगलवार को रामचरितमानस पर विवादित टिप्पणी को लेकर हजरतगंज थाने में
आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला
 दर्ज किया गया है।"
 उत्तर प्रदेश के बाजार खाला इलाके
 के ऐशबाग इलाके के निवासी शिवेंद्र मिश्रा की शिकायत पर यह प्राथमिकी दर्ज की गयी. 
 

मुसलमानों में बहुविवाह और ‘निकाह हलाला’ प्रथा की संवैधानिक वैधता को सुप्रीम कोर्ट के पांच जज परखेंगे

(नई दिल्ली)मुसलमानों में बहुविवाह और 'निकाह हलाला'
 प्रथा की संवैधानिक वैधता को सुप्रीम कोर्ट के पांच जज परखेंगे  सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को कहा कि
 वह मुसलमानों में बहुविवाह और 'निकाह हलाला' प्रथा की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई के लिए पांच न्यायाधीशों की
 संविधान पीठ का गठन करेगा। मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति पीएस नरसिम्हा की पीठ ने वकील अश्विनी उपाध्याय, जिन्होंने इस मुद्दे पर एक जनहित याचिका दायर की है, की दलीलों पर ध्यान दिया कि पिछले न्यायाधीशों के दो
 न्यायाधीशों के रूप में एक नई पांच-न्यायाधीशों की पीठ गठित करने की आवश्यकता थी। संविधान पीठ - न्यायमूर्ति इंदिरा बनर्जी और
 न्यायमूर्ति हेमंत गुप्ता - सेवानिवृत्त हो गए हैं। “बहुत महत्वपूर्ण मामले हैं जो पांच-न्यायाधीशों की पीठ के समक्ष लंबित हैं। हम एक का गठन करेंगे और इस मामले को ध्यान में रखेंगे, ”सीजेआई ने कहा। उपाध्याय ने पिछले साल दो नवंबर को भी इस मामले का
 जिक्र किया था।

पंजाब में जल्द देख सकेंगे ज़मीन की स्थिति  

(चंडीगढ़)पंजाब में जल्द देख सकेंगे ज़मीन की स्थिति
अमन अरोड़ा द्वारा अधिकारियों को खसरा आधारित मास्टरप्लान्ज़ को डिजीटाईज़ करने की प्रक्रिया तेज़ करने के निर्देश  दिए गए
पंजाब के आवास निर्माण एवं शहरी विकास विभाग के अनुसार  खसरा आधारित मास्टप्लान्ज़ को डिजीटाईज़ करने का काम शुरू कर दिया गया है, जिससे आम व्यक्ति ज़मीन की स्थिति, जमीन का मौजूदा प्रयोग और ज़ोनिंग प्लान संबंधी आसानी से पता कर सकेगा।
पंजाब के आवास निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री श्री अमन अरोड़ा ने विभाग के अधिकारियों को हिदायत की कि वह इस प्रोजैक्ट को लागू करने की प्रक्रिया को और तेज़ करने के लिए पंजाब रिमोट सैंसिंग सैंटर (पी.आर.एस.सी.) की टीम के साथ तालमेल करें, जिससे लोगों को ज़मीन से सम्बन्धित सारी जानकारी एक क्लिक पर मुहैया करवाई जा सके।
पी.आर.एस.सी. की टीम के साथ बैठक के दौरान इस प्रोजैक्ट की स्थिति का जायज़ा लेते हुए श्री अमन अरोड़ा ने कहा कि इस प्रोजैक्ट के लागू होने से लोग अपनी ज़मीन को ऑनलाइन देख सकेंगे। इसके अलावा जिस क्षेत्र में उनकी ज़मीन है, उस क्षेत्र के ज़ोनिंग प्लान के बारे में भी जानकारी हासिल कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि यह पहल ज़मीन के प्रयोग में बदलाव (सी.एल.यू.) के लिए आसानी से आवेदन करने में भी मददगार साबित होगी। इसके अलावा रिकॉर्ड के रख-रखाव की विधि में पारदर्शिता आएगी और राज्य में निवेश को प्रोत्साहन मिलेगा।
मुख्यमंत्री स. भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार के आवास निर्माण एवं शहरी विकास विभाग ने लोगों को पारदर्शी ढंग से उनके द्वार पर सेवाएँ प्रदान करने के लिए कई सुधारवादी कदम उठाए हैं।
इस दौरान कैबिनेट मंत्री को बताया गया कि कुल 43 मास्टरप्लान्ज़ पहले ही नोटीफायी किए जा चुके हैं। इन 43 में से 22 मास्टरप्लान्ज़ के लिए खसरा आधारित डिजीटाईजेशन मैपिंग का काम शुरू कर दिया गया है। इस प्रोजैक्ट के अंतर्गत मुसावी (कैडस्ट्रल मैप) पर मास्टरप्लान्ज़ को सुपरइम्पोज़ किया जा रहा है।
श्री अमन अरोड़ा ने पी.आर.एस.सी. की टीम और विभाग के अधिकारियों को कहा कि इस प्रोजैक्ट में नवीनतम प्रौद्यौगिकी का प्रयोग किया जाए और इस काम में सटीकता और मानक को बरकरार रखना सुनिश्चित बनाया जाए।
इस बैठक में प्रमुख सचिव आवास निर्माण एवं शहरी विकास श्री अजोए कुमार सिन्हा, पुडा के मुख्य प्रशासक श्रीमति अपनीत रियात, चीफ़ टाऊन प्लानर पंजाब श्री पंकज बावा, डायरैक्टर पी.आर.एस.सी. डॉ. ब्रिजेंद्र पटेरिया और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

सांसद संजय सिंह को तीन माह का कारावास और 1,500 रुपये जुर्माना

(सुल्तानपुर,उत्तर प्रदेश)आप सांसद संजय सिंह और
पांच अन्य को तीन महीने के कारावास और
 1,500 रुपये के जुर्माने की सजा
 उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर शहर में लगातार बिजली कटौती के विरोध में 2001 में दर्ज एक मामले में एक विशेष अदालत ने बुधवार को आप सांसद संजय सिंह और पांच अन्य को तीन महीने के कारावास और
 1,500 रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई। एमपी/एमएलए कोर्ट के विशेष मजिस्ट्रेट योगेश यादव ने
 सिंह, समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक अनूप सांडा, पूर्व नगरसेवक कमल श्रीवास्तव और
 तीन अन्य को सजा सुनाई। उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 143 (गैरकानूनी विधानसभा) और 341 (गलत तरीके से रोकना) के तहत मामला
 दर्ज किया गया था।

मोदी सरकार ने हज यात्रा में वीआईपी कोटा खतम किया

(नई दिल्ली).मोदी सरकार ने हज यात्रा में वीआईपी कोटा खतम किया

केंद्र सरकार ने वीआईपी हज कोटा खत्म करने का फैसला किया केंद्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी के अनुसार सरकार ने शीर्ष संवैधानिक पदों और अल्पसंख्यक
 मामलों के मंत्रालय में लोगों के लिए उपलब्ध विवेकाधीन हज कोटा को खत्म करने का फैसला किया है। 
अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री श्रीमती ईरानी ने एक टीवी चैनल पर बोलते हुए कांग्रेस नीत संप्रग सरकार पर निशाना
साधते हुए कहा कि 
यूपीए के शासन में वीआईपी कल्चर
 लागू करने के लिए
विवेकाधीन कोटा पेश किया गया था। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने कार्यकाल के पहले ही दिन वीआईपी कल्चर खत्म करने का संकल्प लिया था।

235 PCS Officers Went on Mass Casual Leave -Punjab

(Ludhiana)PCS Officers Association Went on Mass Casual Leave -Punjab

The Punjab Civil Service officers went on a mass casual leave for five days starting Monday in protest against the “illegal” arrest of a colleague in Ludhiana by the state vigilance bureau.

As per Association president, Rajat Oberoi, as many as 235 PCS officers across the state have gone on mass casual leave.         He further said that expressing solidarity with the PCS Officers’ Association’s protest, the revenue officers in the state have also proceeded on mass casual leave during this week.

PCS officer Narinder Singh Dhaliwal, who was posted as regional transport authority in Ludhiana, was arrested on Friday by the vigilance bureau for allegedly taking bribes from transporters for sparing them challans for offending vehicles

उ प्र में प्रत्येक वर्ष की भांति पांच जनवरी से सड़क सुरक्षा माह

उत्तर प्रदेश में प्रत्येक वर्ष की भांति पांच जनवरी से सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है, गडडो मैं  दुहाई मांगती  दिख रही सड़को पर दस यातायात नियमो का पालन करने की सलाह महंगे विज्ञापन द्वारा दी जा रही है, एक नियम के अनुसार वाहनों को अपनी ही लाइन में रहने को कहा गया है ,व्यवसायिक वाहनों के लिए तो पूर्व में भी नियम है लेकिन अगर इसी का पालन करा लिया जाये तो सड़क दुर्घटनाएं +रोड रेज की घटनायें आधी हो जाएंगी,इसके अतिरिक्त ओवरलोडेड दोपहिया , तीपहिया,  चौपहिया  यहां तक ​​की जुगाड़ ​​वाहनों पर से कृपा दृष्टि हटा लेने से राहत मिल सकती है,#चालान काटने की प्राथमिक्ता के बजाए चौराहों पर ट्रैफिक मैनेजमेंट जरूरी है,नई नंबर प्लेट वाले वाहनों को चेक करें

अमृत ​​महोत्सव को प्रतीक्षा की नए साल की मुबारक

मोदीभापे 💐 नववर्ष की शुभकामना
मैराथन दौड़ में नाउम्मीद पीड़ित की उम्मीद 🤏तुम पर ही टिकी है
🪔अमृत महोत्सव को प्रतीक्षारत🌄 की नववर्ष की बधाई🙏 स्वीकार हो
In a marathon race, the hope of the hopeless victim rests on you.
Waiting for Amrit Mahotsav to accept new year’s greetings
ਇੱਕ ਮੈਰਾਥਨ ਦੌੜ ਵਿੱਚ, ਨਿਰਾਸ਼ ਪੀੜਤ ਦੀ ਉਮੀਦ ਤੁਹਾਡੇ ‘ਤੇ ਟਿਕੀ ਹੋਈ ਹੈ।
ਨਵੇਂ ਸਾਲ ਦੀਆਂ ਸ਼ੁਭਕਾਮਨਾਵਾਂ ਕਬੂਲਣ ਲਈ ਅੰਮ੍ਰਿਤ ਮਹੋਤਸਵ ਦੀ ਉਡੀਕ ਕੀਤੀ ਜਾ ਰਹੀ ਹੈ
💐🤞🤞🤞

शायरी, #बेबसी हर रोज़ गरम आह बन कर निकलती है

✍️🤳📚
बेबसी
पीड़ित की बेबसी हर रोज़ गरम आह बन कर निकलती है
मजबूरी को क्यूँ कोसना,चलने की आदत डाल दी जमाने ने
The helplessness of the victim comes out every day as a hot sigh
Why curse compulsion, the world has made you used to walking
ਪੀੜਤ ਦੀ ਬੇਵਸੀ ਹਰ ਰੋਜ਼ ਇੱਕ ਗਰਮ ਸਾਹ ਬਣ ਕੇ ਸਾਹਮਣੇ ਆਉਂਦੀ ਹੈ
ਕਿਉਂ ਫਿਟਕਾਰੇ ਮਜ਼ਬੂਰੀ, ਦੁਨੀਆਂ ਨੇ ਤੈਨੂੰ ਤੁਰਨ ਦੀ ਆਦਤ ਪਾ ਦਿੱਤੀ ਹੈ