Ad

Category: Social Cause

पोर्न स्टार लियोन बनेगी जन्माष्ठमी में मुख्य अथिति

मराठा मानुष शरद पवार की राजनितिक सत्ता सीन पार्टी एन सी पी ने पॉर्न स्टार सनी लियोन के पोस्टर फाड़ते फाड़ते अब लियोन को जन्माष्टमी में विशेष अतिथि के रूप में आने का न्यौता दे दिया है। अखिल भवदान दही हांडी मंडल ने पांच लाख रुपए देकर लियोन को दही हांडी के कार्यक्रम में बुलाया गया है।
एक ओर एनसीपी लियोन के पोस्टर फाड़ रहा है तो दूसरी ओर एनसीपी के ही कुछ नेता लियोन की जन्माष्टमी के कार्यक्रम में आने की सूचना होर्रि्डग लगाकर सबको दे रहे हैं। लियोन के फैन उन्हें मोटी रकम देकर दही हांडी के कार्यक्रम में बुलाने के लिए एक पैर पर तैयार खड़े हैं। अखिल भवदान दही हांडी मंडल हर साल दही हांडी का बड़ा कार्यक्रम करते हैं और इस साल लियोन को बुलाना चाहते थे

बाबा राम देव ने तीन दिन का सांकेतिक उपवास शुरू किया

योग गुरु बाबा राम देव ने आज से राम लीला मैदान में तीन दिन का सांकेतिक अनशन शुरू करके केंद्र सरकार को भ्रष्टाचार मिटने के लिए चुनौती दे डाली है|
आज अपने भाषण में बाबा ने बताया की १० अगस्त से जिलों में भी अनशन किया जाएगा और आगे की रणनीति के लिए १२ अगस्त तक प्रतीक्षा करने को भी कहा |. बाबा रामदेव का आंदोलन गुरुवार से शुरू हो गया है।। रामलीला मैदान में करीब दस हजार लोगों के बीच बाबा रामदेव आंदोलन शुरू कर चुके हैं और उन्‍होंने केंद्र सरकार को अल्‍टीमेटम दिया है। उनका कहना है कि तीन से पांच दिन के अंदर सरकार विदेश में जमा काला धन वापस लाने को लेकर कदम उठाने का ऐलान करे। बाबा रामदेव ने रामलीला मैदान में अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा, ‘मैं व्यवस्था के खिलाफ हूं। भ्रष्टाचार दूर होना चाहिए और काला धन वापस आना चाहिए। मैं किसी पार्टी या व्यक्ति के खिलाफ नहीं हूं। मेरे मंच से किसी व्यक्ति या पार्टी के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। हमारा कोई राजनीतिक एजेंडा नहीं है। देश मिट्टी का टुकड़ा नहीं, हमारी मां है। सरकार को 20 हजार लाख करोड़ की भूसंपदा का हिसाब देना होगा।’
बाबा रामदेव ने अपने समर्थकों का हाथ उठवाकर ऐलान किया, ‘हम लोग 3 दिनों का सांकेतिक अनशन करेंगे। हम लोग 3 दिनों तक रामलीला मैदान में भूखे प्यासे रहेंगे। हम लोग मन, शरीर और विचारों की शुद्धि कर रहे हैं। मैं केंद्र सरकार को अंतिम मौका देता हूं। हम यहां से तभी जाएंगे, जब कोई हल होगा।’ रामदेव ने कहा कि हम लोग न आमरण अनशन करेंगे और न ही अनिश्चितकालीन अनशन। बाबा रामदेव इस मौके पर कहा कि रोज़ शाम को 5 बजे हर जिले, हर तहसील और हर गांव में लोग पैदल मार्च करें। जो लोग इसमें शामिल न हो पाएं वे अपने घरों से बर्तन लेकर बजाएं।
इस अवसर पर बाबा ने अपनी पुराणी काला धन वापिस लाने +भ्रष्टाचार मिटाने के लिए मज़बूत लोकपाल +सिटिजन चार्टर+सी बी आई+सी ऐ जी+ई सी+सी वी सी आदि संस्थायों की नियुक्ति में पारदर्शिता +शिक्षा में सदाचार+आदिकी मांगो को दोहराया और बीच बीच में वहां एकत्रित जन समूह से समर्थन भी लिया |

बाबा ने अब बाल कृष्ण को अमर शहीद प्रोजेक्ट किया

काले धन को लेकर दिल्ली के रामलीला मैदान में योग गुरु बाबा रामदेव का आंदोलन बेशक आज से शुरू होने जा रहा है मगर रामलीला मैदान में बाबा के मंच पर देश के अनेकों अमर शहीदों की तस्वीरें लगी है इनके साथ ही रामदेव के सहयोगी बालकृष्ण की तस्वीर भी नजर आ रही है|चंद्र शेखर आजाद, भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस सरीखे देश के महान सपूतों के साथ बालकृष्ण की तस्वीर ने रामदेव के आंदोलन पर सवाल खड़े कर दिए। बता दें कि बालकृष्ण फर्जी पासपोर्ट मामले में जेल में हैं।अब उन्हें भी शहीद का दर्जा दिया जा रहा है यह कईयों को हजम नहीं होगा इसीलिए विवाद +बवाल+हंगामा तो होगा ही|
नियुज चेनल आईबीएन7 पर जैसे ही यह खबर दिखाई गई, मंच के दोनों ओर लगे पोस्टरों को तत्काल हटा लिया गया। जाहिर सी बात है कि यहां यहां बालकृष्ण को अमर शहीदों के समकक्ष दिखाने की पूरी कोशिश की गई। जानकार मानते हैं कि दरअसल, रामदेव को किसी भी तरह के राजनीतिक आंदोलन का अनुभव नहीं है, इसीलिए ऐसी बातें सामने आ रही है। बेशक नेपाली मूल के होने के बावजूद बाल कृषण ने उपेक्षित पड़े भारतीय चिकित्सा छेत्र में उल्लेखनीय योग दान दिया है लेकिन इतने भर से ही उन्हें राष्ट्रीय सम्मान दिए जाने से उपजा विवाद जल्द बाबा रामदेव का पीछा छोड़ने वाला नहीं है\
रामदेव को अपने सहयोगी बालकृष्ण को बचाने को पूरा अधिकार है लेकिन देश की आजादी के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर कर देने वाले शहीदों के बराबर दर्जा देकर वो क्या संदेश देना चाहते हैं यह सवाल अवश्य उठेगा?दिल्ली के रामलीला मैदान में आज से भ्रष्टाचार और कालेधन के खिलाफ बाबा रामदेव का आंदोलन शुरू हो रहा है । आंदोलन की तैयारियां पूरी हो गई हैं और बाबा रामदेव सरकार को हिलाने का दम भी भर रहे हैं। गुजरात के आलावा विदेशों में भी इन्होने अपने समर्थकों का शानदार प्रदर्शन कर दिया है\ इस बार के आंदोलन में बाबा रामदेव ने कालेधन के अलावा सीबीआई की स्वायत्तता और लोकपाल को भी मुद्दा बनाया है। बाबा रामदेव दिल्ली के रामलीला मैदान पहुच चुके हैं\

जन्माष्ठमी की सभी को बधाई

मित्रों और शत्रुओं [यदि कोई हो तो] लख लख वधाईयां +मुबारकां+कान्ग्रेचुलेश्नास
आज कल हर फील्ड में आतंकवाद+भ्रष्टाचार+दंगे फसाद के भोंपू ही कण फोड़ते रहते हैं यहाँ तक की संसद में भी शोरशराबा ही ज्यादा सुनाई देता है लड़ाई ज्यादा दिखाई देती है
इसी लिए हे प्रभु + हे त्रिभंगी लाल+ मुरली मनोहर +हे लाल काले कृषण+ हे मनोहर कान्हा अपनी सुरीली मुरली को झाड पौंछ लो अगर कोई सुर बिगड़ गया हो तो उसे ठीक करा लो क्योंकि आज उस देवीय मुरली की शांति +प्रेम+भाई चारे वाली तान की विश्व में बेहद जरुरत है

असाम समस्या पर लाया गया स्थगन प्रस्ताव गिरा

संसद में आज एन डी ऐ के नेता एल के अडवाणी द्वारा असाम समस्या पर लाया गया स्थगन प्रस्ताव ध्वनिमत से गिर गया |
आज सुबह ही श्री अडवाणी ने असाम में हो रही हिंसा को भारतीय और विदेशी घुसपेठियों के बीच संघर्ष बताया |इस पर उन्होंने समस्या के जड़ को जानने और उसके निदान पर भी प्रशन उठाये मगर कांग्रेस के सदन नेता सुशील कुमार शिंदे द्वारा दिए गए जवाब से असंतुष्ट होकर स्थगन प्रस्ताव लाकर वोटिंग की मांग की गई जिसे स्वीकार करके वोटिंग कराई गई तब ध्वनिमत से यह प्रस्ताव गिरा दिया गया | श्री अडवाणी के भाषण के दौरान कई कांग्रेसी और मुस्लिम नेताओं ने रूकावट भी पैदा करने की कौशिशकी इसी बहस में असाम का ज्वलंत मुद्दे का कोई हल नहीं ढूंडा जा सका बँगला देश से हो रहे घुसपैंठ को रोकने की कोई बात स्वीकार नहीं की गई

गरीबों को रोज़ी रोटी दो मोबाईल वोह स्वयम ले लेंगे =भाजपा

अखबारों में आज छापा गया है की देश के ६० लाख गरीबों को ७००० करोड़ रुपयों के मोबाईल मुफ्त दिए जायेंगे |इसे भाजपा भद्दा मज़ाक बताया है \भाजपा ने गरीबी की रेखा के नीचे यापन करने वालों के साढ़ मज़ाक बताते हुए पहले उन्हें भर पेट रोटी दिए जाने को जरुरी बताया भाजपा नेताओं ने आज गरीबी की रेखा के नीचे के गरीबों को इस रेखा से ऊपर लाने पर जोर दिया | कि सरकार को उसके लिए रोटी की परवाह नहीं है, लेकिन उसको मोबाइल पकड़ाने का इंतजाम कर दिया है। लोकसभा चुनाव में अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए संप्रग सरकार सरकार कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है। इसके लिए अब सरकार ने गरीबी रेखा से नीचे रह रहे साठ लाख परिवारों को मोबाइल देने की योजना तैयार कर रही है। सरकार की इन परिवारों को मोबाइल के साथ दो सौ मिनट मुफ्त टाक टाइम देने की भी योजना है। इस योजना का नाम हर हाथ में फोन दिया गया है। इसे देश की गरीब आबादी के बदहाली का मजाक माना जा रहा है।
ऐसी संभावना है की इस योजना का ऐलान प्रधानमंत्री पंद्रह अगस्त को कर सकते हैं। इस बीच एक दो दिनों में इसकी पूरी योजना प्रधानमंत्री के पास पहुंच जाएगी। इस योजना को अमली जामा पहनाने के लिए सरकार को सात हजार करोड़ रुपये खर्च करने होंगे। इसके लिए फंडिंग का काम टेलीकाम मंत्रालय करेगी। इसकी पचास फीसद रकम सर्विस प्रोवाइडर के खाते से आएगी। सरकार पहले ही देश की पंचायतों को इंटरनेट के जरिए जोड़ने का काम कर रही है। लेकिन इस पर सरकार बहुत ज्यादा आगे नहीं बढ़ पाई है। वहीं हर हाथ में फोन की योजना की खबर मीडिया में आने के बाद लोगों ने सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया देना भी शुरू कर दिया है सांसद बलबीर पुंज ने ।गावों में बिजलीकी बदहाली का जिक्र करते हुए कहा की गावों में बिजली तो होती नहीं फिर मोबाईल चार्ज कहाँ से से किया जाएगा |बाज़ार सर्वे के अनुसार बड़ी संख्या में मोबाईल खरीदने वालों ने मोबाईल खरीदने के बाद या तो उसमे सिम नहीं डलवाया या फिर सिम को रिचार्ज करवाने में दिलचस्पी नहीं दिखाई |एक और सांसद शाहनवाज़ का कहना है की गरीबों को भरपेट रोटी दो +काम दो उन्हें गरीबी की रेखा से ऊपर उठाओ फी मोबाईल वोह स्वयम ले लेंगे |
इस यौजना को २०१४ के चुनावों में बडत हासिल करने के लिए कांग्रेस के एक हथियार के रूप में देखा जा रहा है|यूं पी में फ्री लेपटाप+बिहार में सायकिल+चेन्नई में सोना+सस्ता चावल आदि यौजनाओं से लाभ मिल चूका है इसीलिए अब कांग्रेस सरकार मोबाईल मुफ्त में बांटना चाह रही है |
कुछ बुद्धि जीवियों का मानना है की देश में मोबाईल बना कर बांटना होतो फिर भी एक बार को इस यौजना का समर्थन किया जा सकता है मगर विदेशी कंपनी से मोबाईल लेकर बांटने पर एक और घोटाले से इंकार नहें किया जा सकता

एअरपोर्ट पर टेक्सी आपरेटरों में भी अब असंतोष

इंदिरा गांधी इंटर नॅशनल एयर पोर्ट पर अब टेक्सी आपरेटरों का असंतोष उबलने लगा है |बीती दोपहर को एक विशेष कंपनी से जुड़े टेक्सीओं के मीटर दो घंटे तक डाउन रहे|इस कंपनी से जुड़े टेक्सी आपरेटरों के अनुसार प्रति दिन कंपनी द्वारा एक हज़ार से बारह सौ रुपयों तक वसूले जाते हैं जिसकी एवज में टेक्सी के फेयर्स दिए जाते हैं मगर आश्वासन के बावजूद पर्याप्त फेयर्स नहीं दिए जा रहे जिस कारण लगातार घाटा हो रहा है|

जो रहीम उत्तम प्रकृति, का करि सकत कुसंग

जो रहीम उत्तम प्रकृति, का करि सकत कुसंग
चन्दन विष व्याप्त नहीं, लिपटे रहत भुजंग

भावार्थ
कवि रहीम कहते हैं कि जो उत्तम स्वभाव और दृढ-चरित्र वाले व्यक्ति
होते हैं, बुरी संगत में रहने पर भी उनके चरित्र में विकार उत्पन्न नहीं
होता .जिस प्रकार चन्दन के वृक्ष पर चाहे जितने विषैले सर्प लिपटे
रहें, परन्तु उस वृक्ष पर सर्पों के विष का प्रभाव नहीं पड़ता अर्थात
चन्दन का वृक्ष अपनी सुगंध और शीतलता के गुण को छोड़कर
जहरीला नहीं हो जाता .
भाव यह है कि जिस प्रकार विषैले सर्प चन्दन के वृक्ष से लिपटे रहने
पर भी उसकी सुगंध को विषैला नहीं बना सकते, उसी प्रकार दुर्जन
और दुष्ट प्रवृत्तियों वाले व्यक्ति, दृढ-चरित्र वाले व्यक्ति को दुर्जन या
दुष्ट नहीं बना सकते

हमारा कोई राजनीतिक एजेंडा नहीं = बाबा राम देव

योग गुरु बाबा राम देव ने अपने तीन दिन के एकांतवास को तोड़ते हुए आज गुजरात में मीडिया से बात की उन्होंने किसी राजनीतिक एजेंडा के लिए आन्दोलन करने की बात को एक बार फिर नकारा | बताया जा रहा है की बाबा गुजरात में ६ अगस्त से तीन दिन के एकांत वास पर हैं|मगर आज दूसरे दिन उन्होंने मीडिया[ऐ बी पी ] से खुल कर बात की
दिल्ली में गुरुवार से अपना अनिश्चितकालीन अनशन शुरू करने जा रहे बाबा रामदेव ने आज कहा कि उनका कोई राजनीतिक एजेंडा नहीं है। उन्होंने अन्ना हजारे और उनके सहयोगियों के राजनीतिक विकल्प तलाशने के फैसला पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।
रामदेव ने कहा कि देश में 121 करोड़ लोग हैं। अगर सब चुनाव लड़ेंगे तो कितने मतदान केंद्र बनाने होंगे। 121 करोड़ नागरिकों को अपने अधिकारों के लिए चुनाव लड़ने की जरूरत नहीं है। उन्होंने यहां सरदार वल्लभभाई पटेल के पैतृक आवास पर संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि उनका एजेंडा भ्रष्टाचार खत्म करके और कालाधन वापस लाकर देश और लोकतंत्र को बचाना है।
टीम अन्ना के फैसले के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि आंदोलन का जिस तरह राजनीतिकरण हुआ, उस पर मुझे कुछ नहीं कहना। मैं उसमें शामिल नहीं हूं। अन्ना ने खुद विचार-विमर्श के बाद अपनी टीम को भंग किया है। अब उन्हीं से पूछा जाए कि उनका क्या फैसला है। जब रामदेव से पूछा गया कि क्या अन्ना हजारे उनके आंदोलन में शामिल होंगे तो योगगुरू ने मज़ाक में कहा की उन्होंने अन्ना की कोई भैंस तो खोली नहीं है और न ही अन्ना ने हमारा कुछ दबा रखा है हजारे कई बार कह चुके हैं कि वह शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि हम भ्रष्टाचार के मुद्दे पर उनके साथ हैं।

अमेरिका में अब मस्जिद को शहीद किया गया

अमेरिका के ओअक क्रीक गुरुद्वारे पर हुई अंधाधुंध फायरिंग में सात लोगों के मारे जाने की घटना के दूसरे ही दिन अमेरिका में एक मस्जिद को भी आग लगा शीद कर दिया गया है|। इस वारदात के पीछे भी धार्मिक नफरत करने वाले समूहों के लोगों का हाथ बताया जा रहा है।
अमेरिकी वेबसाइटों के मुताबिक घटना सोमवार तड़के की है। मिसौरी के जोपलिन इस्लामिक सेंटर में तड़के करीब 3:30 बजे आग लगा दी गई। तुरंत पुलिस और फायरफाइटर्स को खबर दी गई। इस मस्जिद में आसपास रहने वाले 125 मुस्लिम नियमित रूप से नमाज पढ़ते थे।
बताया गया है कि मस्जिद पूरी तरह नष्ट हो गई है। मस्जिद से जुड़े सूत्रों ने इस घटना के पीछे उन समूहों का हाथ होने का संदेह जताया है जो धर्म के आधार पर नफरत फैलाना चाहते हैं। गौरतलब है कि इस घटना से दो दिन पहले शनिवार को भी इस मस्जिद पर हमला हुआ था। उस घटना में एक अज्ञात शख्स ने मस्जिद की छत पर पेट्रोल बम फेंका था जिससे मामूली नुकसान हुआ था। एफबीआइ ने इस हमले में शामिल लोगों के बारे में सुराग देने वालों को 15 हजार डॉलर इनाम देने की घोषणा की है।
दूसरे देशों को नसीहत देने वाले अमेरिका में अल्पसंख्यक समुदाय खतरे में है। वहां लगातार अल्पसंख्यक समुदाय के धार्मिक स्थलों को निशाना बनाया जा रहा है। गौरतलब है की ९/११ की घटना के बाद से ही अमेरिका में धार्मिक नफरत बडती जा रही है आये दिन वेशभूषा के कारण सिखों को भी निशाना बनाया जा रहा है|इसी कड़ी में ओअक क्रीक के गुरुद्वारा साहिब में भी फायरिंग से साथ लोग मार डाले गए थे अब एक मस्जिद को भी शहीद कर दिया गया है \बेटे दिन अमेरिका के राष्ट्रपति बराल ओबामा ने अमेरिकियों से अपनी सोच बदलने और वैश्विक बंधुत्व की भावना से काम करने का आह्वाहन भी किया था