Ad

Category: Travel

पैराशूट करतब देख कर सभी अचंभित हुए

 पैराशूट करतब देख कर सभी अचंभित हुए

पैराशूट करतब देख कर सभी अचंभित हुए

एतिहासिक माल रोड स्थित सेना के कुलवंत सिंह स्टेडियम में १५ मार्च शुक्रवार से शुरू हुए दो दिवसीय भूतपूर्व सैनिक रैली के दूसरे दिन आज शनिवार को जवानो ने अपने हौसलों की उडान का हेरत अंगेज प्रदर्शन किया| इस अवसर पर बाईक सवारों के करतब देख कर सभी अचंभित हुए तो पैराशूट खोल कर नीचे उतरने वाले भी तालियाँ बटोरते रहे| श्वान करतब प्रसंशनीय रहे|

भूतपूर्व सैनिक रैली के दूसरे दिन बाईक सवारों ने हौसलों की उडान का हैरत अंगेज प्रदर्शन किया

भूतपूर्व सैनिक रैली के दूसरे दिन बाईक सवारों ने हौसलों की उडान का हैरत अंगेज प्रदर्शन किया

भूतपूर्व सैनिक रैली के दूसरे दिन बाईक सवारों ने हौसलों की उडान का हैरत अंगेज प्रदर्शन किया

एतिहासिक माल रोड स्थित सेना के कुलवंत सिंह स्टेडियम में १५ मार्च शुक्रवार से शुरू हुए दो दिवसीय भूतपूर्व सैनिक रैली के दूसरे दिन आज शनिवार को जवानो ने अपने हौसलों की उडान का हेरत अंगेज प्रदर्शन किया| इस अवसर पर बाईक सवारों के करतब देख कर सभी अचंभित हुए तो पैराशूट खोल कर नीचे उतरने वाले भी तालियाँ बटोरते रहे| बीते दिन इसमें सेना के जवानो की वीरता और देश की रक्षा में अपने प्राणों का बलिदान करने वाले वीरों की स्मृति में उनके परिजनों को सम्मान दिया गया | 47 महिलाओं को वीर नारी पुरस्कार दिया गया। इसमें से 21 लोगों के अपनों ने भारत पाक युद्ध में शहादत दी है| छह पूर्व विकलांग और ११ आर्थिक रूप से पिछड़े सनिकों को सम्मानित किया गया|
वीर नारियों को स्टेशन कमांडर की मेजर जनरल वी के यादव की पत्‍‌नी पूनम यादव एवं आरवीसी कमांडेंट की पत्‍‌नी ने सम्मानित किया। अंत में सेना की परंपरा के अनुसार बड़ा खाना हुआ|यूं बी एरिया कमांडर जी ओ सी लेफ्टी.जनरल एन एस बावा ने पूर्व सैनिको को सम्मानित किया और प्रेस को संबोधित भी किया |

आंकड़ों की बाजीगरी से भारतीय नियामक बड़ी हवाई दुर्घटना को छोटी बता रहा है: ICAO ने भारत को १३वा अनसेफ देश बताया

झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक चिंतित हवाई यात्री

ओये झल्लेया ये नागरिक उड्डयन के महा निदेशक हसाडी सोणी जान के साथ कैसा घटिया मजाक कर रहे हैं|ओये इम्पोर्टेड खबरें आ रही हैं और हमारा दिमाग ख़राब कर रही हैं|अभी इस साल की शुरुआत में ही हसाडी राष्ट्रीय कैरियर एयर इंडिया को विश्व में तीसरी सबसे असुरक्षित एयर लाइन्स बता कर हंगामा खडा कर दिया गया था और अब कुत्तों कि तरह से सूंघने वाली संयुक्त राष्ट्र एविएशन की इंटर नॅशनल सिविल एविएशन आर्गेनाईजेशन ICAO ने एयर लाइन्स की सुरक्षा के लिहाज़ से अब भारत को विश्व का सबसे असुरक्षित [१३वा] देश बता दिया है| ओये इसका मतलब ये हुआ कि हवाई जहाजों की सुरक्षा के लिए आधे आधे किलो के पे पॅकेज लेने वाले अधिकारी अपने वेतन के लिफाफों का वज़न ही तोलते रहते हैं?और आये दिन हवाई दुर्घटनाएं होती रहती हैं| कोई पूछने वाला नहीं है|

 आंकड़ों की बाजीगरी से भारतीय नियामक बड़ी हवाई दुर्घटना को छोटी बता रहा है: ICAO ने भारत को १३वा अनसेफ देश बताया

आंकड़ों की बाजीगरी से भारतीय नियामक बड़ी हवाई दुर्घटना को छोटी बता रहा है: ICAO ने भारत को १३वा अनसेफ देश बताया

झल्ला

सर जी दरअसल ये सब पैसे का खेल ही है | सुलभ+किफायती का टैग लगा लो+एक आध मंत्री को अपनी जेब में रखो और स्टाफ को कम करके अपना मुनाफ़ा बड़ा लो|आये दिन स्टाफ की कमी +तनख्वाह में देरी + कर्मियों की छटनी का रौना रोया जाता है|कर्मियों की संख्या+ यात्रा के टिकेट्स +पायलट्स के वर्किंग हावर्स तक के लिए कोई निर्णय लेने को तैयार नहीं है| सुरक्षा व्यवस्था तो स्टाफ ही देखेगा लेकिन स्टाफ को लगातार कम करते जा रहे अधिकारी अपना वजन बड़ा रहे हैं और इस स्थिति को बनाये रखने के लिए दुर्घटना के आंकड़ों का खेल खेलते रहते हैं|ये केवल झल्ला ही नहीं कह रहा वरन मोहन रंगराजन भी मीडिया में कहते फिर रहे हैं|अब देखो न सबसे सस्ती और समयबद्ध एयर लाइन्स का दावा करने वाली इंडिगो और स्पाईस जेट के अलावा एयर इंडिया +जेट एयरवेज़ आदि के प्लेन लैंड करने के बाद भी आपस में टकराने लग गए हैं|कम्प्यूटरों में ग्लिच आने लग गए हैं| हद तो ये है कि पिछले दिनों एक भारतीय छोटे जहाज़ की खराबी के कारण उसे पाकिस्तान में इमरजेंसी लैंड करवाया गया| जहां तक बात मंत्री जी कि है तो बेचारे चौधरी अजित सिंह अपने प्रदेश यहाँ तक कि गृह मंडल तक में अपनी चौधराहट बचाने के लिए दुबले हुए जा रहे हैं|ऐसे में आगे कौन हवाल?

भारत के एक छोटे प्राईवेट प्लेनकी कराची एयर पोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग

भारत के एक छोटे प्राईवेट प्लेनकी कराची एयर पोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग

भारत के एक छोटे प्राईवेट प्लेनकी कराची एयर पोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग

स्तान के मीडिया के अनुसार भारत के दुबई से दिल्ली की उड़ान वाले एक छोटे प्राईवेट प्लेन को आज १२ मार्च , मंगल वार को कराची एयर पोर्ट पर लैंड करने को बाध्य होना पड़ा है प्लेन के हायड्रोलिक सिस्टम में खराबी आने के कारण इमरजेंसी लैंडिंग की गई है| पाकिस्तान के मीडिया के अनुसार इस प्लेन में ३ स्टाफ सदस्यों सहित कुल १० लोग सवार थे |प्लेन की मालिक कम्पनी के नाम का खुलासा नहीं किया गया है|

भापा जी प्रॉफिट की हवा में उड़ने वाली एयर लाइन्स के पावँ जमीन की समस्यायों पर नही रह पाते


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक दुखी हवाई यात्री

ओये झल्लेया ये एयर लाइन्स वालों ने हसाडा क्या मखौल बना रखा है|ओये एक तरफ तो ये लोग किफायती +तसल्लीबक्श और तुरंत सेवा देने के दावे करने के लिए विज्ञापनी ड्रम पीटते जा रहे हैं लेकिन ग्राउंड पर प्लेन टकरा रहे है जान सुखा रहे हैं + बैग गायब हो रहे हैं और अब तो हद ही हो गई ओये हाईली पेड +टेक्निकली सेफ कम्यूटर सिस्टम भी समस्या देने लग गया है| बीते सप्ताह अन्तराष्ट्रीय स्तर के आई जी आई एयर पोर्ट पर प्लेन्स के डोकिंग सिस्टम की हवा निकल गई और उसने टर्मिनल ३ से शद्युल्ड लगभग २१ फ्लाईट्स के घरेलू और अन्तराष्ट्रीय सैंकड़ों हवाई यात्रियों की डेड़घंटे तक हवा खराब कर के रखे रखी | अधिकाँश सस्ती सेवाओं का दावा करने वाली एयर लाइन्स की क्या यही वास्तविकता है?

भापा जी प्रॉफिट की हवा में उड़ने वाली एयर लाइन्स के पावँ जमीन की समस्यायों पर नही रह पाते

भापा जी प्रॉफिट की हवा में उड़ने वाली एयर लाइन्स के पावँ जमीन की समस्यायों पर नही रह पाते

झल्ला

ओ बाऊ जी साहब पुराने सयाने कह गए हैं कि हर चीज जो चमकती है उसको सोना नहीं कहते |नहीं समझे |अरे भापा जी प्रॉफिट की हवा में उड़ने वाली एयर लाइन्स के पावँ जमीन की समस्यायों पर नही रह पाते |

सरकार की महत्त्वकांक्षी ऍफ़ डी आई की योजना के लागू करने में इंटर मिनिस्ट्रियल रुकावटें : Air Asia

सरकार की महत्त्वकांक्षी ऍफ़ डी आई की योजना के लागू करने में इंटर मिनिस्ट्रियल रुकावटें : Air Asia

सरकार की महत्त्वकांक्षी ऍफ़ डी आई की योजना के लागू करने में इंटर मिनिस्ट्रियल रुकावटें : Air Asia

सरकार की महत्त्वकांक्षी ऍफ़ डी आई की योजना के लागू करने में इंटर मिनिस्ट्रियल रुकावटें आने लग गई है| टाटा और भाटिया की मलेशियाई कंपनी एयरएशिया के जॉइंट वेंचर एयरलाइन शुरू करने के मार्ग को विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) द्वारा ६ मार्च को क्लियरेंस दिए जाने के बावजूद नागर विमानन मंत्रालय[Ministry Of Civil Aviation] ने अभी तक क्लियरेंस नहीं दी है| नागरिक विमानन मंत्रालय ने विमानन क्षेत्र में एफडीआई [F D I ] नीति में और स्पष्टता लाने को कहा है| गौरतलब है कि टाटा और भाटिया अन्तराष्ट्रीय एयर लाइन्स एयर एशिया के साथ मिल कर भारत में एयरलाइंस शुरू करना चाहते हैं, |इस जॉइंट वेंचर में अंतरराष्ट्रीय भागीदार की 49 % भागीदारी है, शेष ५१% के लिए भारतीय भागी दरों का हिस्से दारी है| यह पूर्णतय विदेशी निवेश की सीमा के अन्दर है|यौजना आयोग के मोंटेक सिंह अहलुवालिया ने इस गतिरोध को शीघ्र दूर कर लिए जाने का आश्वासन दिया है

राष्ट्रीय केरियर एयर इंडिया के लिए और ज्यादा प्रशासनिक केयर की जरुरत है:Maharaja Is Again Sorry For Another Accident

 राष्ट्रीय केरियर एयर इंडिया के लिए और ज्यादा प्रशासनिक केयर की जरुरत है:A I Boeing 777 Brushed Jet In NEWYORK

राष्ट्रीय केरियर एयर इंडिया के लिए और ज्यादा प्रशासनिक केयर की जरुरत है:A I Boeing 777 Brushed Jet In NEWYORK

नेशनल करियर एयर इंडिया का और यात्री विमान बोइंग ७७७ दुर्घटना ग्रस्त हो गया |अबकी बार एक दुसरे यात्री प्लेन से टकरा गया |बेशक यह दुर्घटना मामूली बताई जा रही है|इसमें सवार सभी २५० यात्री सुरक्षित हैं और उन्हें दूसरे प्लेन से गंतव्य स्थलों को भेज कर उनकी यात्रा पूरी करा दी गई | लेकिन न्यूयार्क के जॉन एफ कैनेडी हवाईअड्डे पर एयर इंडिया के इस विमान की दिल्ली के लिए उड़ान को रद्द कर दिया गया | इस घटना की फेडरल एविएशन अथारिटी से जांच कराने के आदेश दे दिए गए हैं.|घाटे से उबरने के लिए लगातार प्रयास रत एयर इंडिया के लिए यह नकारात्मक उपलब्धी है|
अमेरिकी मीडिया में बताया जा रहा है कि लैंड करने के बाद एयर इंडिया के बोइंग 777 विमान को एयरोब्रिज के पास लगाया जा रहा था तभी इस विमान का बांया डैना एक दूसरे जेटब्लू 145 के यात्री विमान के डैने से टकरा गया|जिससे मामूली हानि हुई है| लेकिन नकारात्मक पब्लिसिटी कुछ ज्यादा ही हो रही है
अभी हाल ही में विश्व रैंकिंग में एयर इंडिया को तीसरी सबसे असुरक्षित कम्पनी बताया गया है|ऐसे में विश्व में बदना हो रही राष्ट्रीय केरियर के लिए और ज्यादा केयर की जरुरत है

प्रो. रामगोपाल यादव से उद्यमियों ने मांगा मेरठ में एयर पोर्ट

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद प्रो. रामगोपाल यादव से उद्यमियों ने मांगा मेरठ में एयर पोर्ट

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद प्रो. रामगोपाल यादव से उद्यमियों ने मांगा मेरठ में एयर पोर्ट

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद प्रो. रामगोपाल यादव ने चलते संसद से कुछ समय निकाल कर मेरठ का दौरा किया |इस दौरे के दौरान उन्होंने कुछ समय उद्यमियों को भी दियाऔर उद्यमियों ने अवसर का लाभ उठाते हुए मुख्यत: मेरठ में एयरपोर्ट की स्थापना की मांग भी उठा दी|
बाई पास स्थित बांके बिहारी इंस्टीटयूट में आयोजित दीक्षांत समारोह के समापन के बाद मीडिया को एवोयड करते रहे लेकिन उद्यमियों से भेंट करने के लिए एक अलग कक्ष में पहुंचे|प्रो.रामगोपाल यादव को अलग-अलग वाणिज्यिक व व्यापारिक संगठनों ने मांग पत्र व ज्ञापन सौंपे। मुख्य रूप से इनका जोर करों में ढ़ांचागत सुधार और मेरठ में एयरपोर्ट की मांग रही। उनका कहना था कि एयरपोर्ट की स्थापना से न सिर्फ देश के बड़े शहरों से मेरठ की दूरी कम होगी बल्कि रोजगार के भी प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष मौके मिलेंगे। गौरतलब है कि मेरठ की मौजूदा हवाई पट्टी को प्रोमोट करके यहाँ एयर पोर्ट बनाने के लिए अरसे से मांग उठाई जा रही है जिसके लिए सिविल एविएशन मंत्री चो.अजित सिंह द्वारा अतिरिक्त भूमि की मांग की जारही है जबकि मुख्य मंत्री अखिलेश यादव का कहना है कि किसानो की बहुमूल्य भूमि को केंद्र सरकार का यह मंत्रालय फ्री में लेना चाहता है |इस पर सपा द्वारा पूर्व में एक तल्ख टिपण्णी भी की जा चुकी है कि अगर एक जहाज़ की खरीद में से कमीशन नहीं ली जाये तो यहाँ मेरठ में एयर पोर्ट बनाया जा सकता है|

महा शिवरात्रि पर भोले नाथ को स्नान कराने के लिए भक्तों के कंधों पर कांवड़ सजने लगी है

महा शिवरात्रि पर भोले नाथ को स्नान कराने के लिए भक्तों के कंधों पर कांवड़ सजने लगी है

महा शिवरात्रि पर भोले नाथ को स्नान कराने के लिए भक्तों के कंधों पर कांवड़ सजने लगी है

औघड धानी + शिव योगी +भोले नाथ को महा शिव शिवरात्रि पर स्नान कराने की तैय्यारी होने लग गई है|भोले के भक्तों के कन्धों पर कांवड़ सजने लगी है और इनके जत्थों का आवागमन शुरू हो गया है|हरिद्वार+ऋषिकेश+गौमुख+तक से गंगा जल लाने के लिए भक्त निकल रहे हैं | दिल में केवल एक ही आस है कि शिव रात्रि पर अपने ईष्ट देव की सेवा में उनके अपने गंगा जल को समर्पित किया जा सके | सेवा शिविरों के तादाद बढने लगी है और भोले की बोल बम के जय घोष गूंजने लगे हैं|दिल्ली से लेकर हरिद्वार तक ऐसे ही द्रश्य अपनी पौराणिक धार्मिक आस्था का प्रदर्शन कर रहे हैं|

अब एयर इंडिया के पायलेट पर एयर होस्टेस को छेड़ने के आरोप लगे :Air India Pilots Are Causing Negative Publicity

 अब एयर इंडिया के पायलेट पर एयर होस्टेस को छेड़ने के आरोप लगे :Air India Pilots Are Causing Negative Publicity

अब एयर इंडिया के पायलेट पर एयर होस्टेस को छेड़ने के आरोप लगे :Air India Pilots Are Causing Negative Publicity

एयर इंडिया के पायलेट्स आज कल लाईम लाईट में आ रहे हैं लेकिन अब ये नकारात्मक गतिविधियों के लिए प्रसिद्ध हो रहे हैं|पायलेट के रैप सॉंग का मसला अभी ठंडा पड़ा नहीं की अब एक और पायलेट पर एयर होस्टेस को छेड़ने और अनाधिकृत यात्री को एयर होस्टेस की सीट पर यात्रा का सम्मान देने के आरोप लगे हैं|
एयर इंडिया की एक एयर होस्टेस ने पायलट के खिलाफ आईजीआई एयरपोर्ट थाने में छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कराया है। इस आरोप में पायलट को अभी तक पकड़ा नहीं जा सका है|नतीजतन आरोपी पायलट को ग्राउंड ड्यूटी करनी पड़ रही है|
एयर इंडिया की फ्लाइट २ मार्च को दिल्ली से कोलकाता जा रही थी। फ्लाइट में सीटें फुल थी फ्लाइट के टेक ऑफ होने से ठीक पहले एक एयर होस्टेस ने देखा कि उसकी सीट पर कोई पैसेंजर बैठा है। एयर होस्टेस ने उस पैसेंजर से सीट खाली करने को कहा इस पर उसने अपना परिचय कस्टम आफिसर के रूप में देकर कहा कि उसे इस सीट पर फ्लाइट के पायलट ने बैठाया है।
एयर होस्टेस तुरंत कॉकपिट में गई और पायलट से कहा सुनी हुई इसी बीच कहा जा रहा है कि प्रोवोकेशन से दोनों के बीच असामाजिक डायलाग्स का आदान प्रदान भी हुआ |
रात को दिल्ली आने पर एयर होस्टेस ने आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस को अपनी शिकायत दी।