Ad

Category: World

अगस्‍टा वेस्‍टलैंड इंटरनेशनल लिमिटेड के साथ १२ वीवीआईपी हेलीकॉप्‍टर समझौता तत्काल प्रभाव से रद्द

भारत सरकार ने अनुबंध-पूर्व निष्‍ठा समझौता (पीसीआईपी) और मेसर्स अगस्‍टा वेस्‍टलैंड इंटरनेशनल लिमिटेड (एडब्‍ल्‍यूआईएल) द्वारा समझौते को भंग करने के कारण एडब्‍ल्‍यूआईएल के साथ हस्‍ताक्षर किए गए 12 वीवीआईपी/वीआईपी हेलीकॉप्‍टरों की आपूर्ति [4730 करोड़ ]के लिए 8 फरवरी 2010 को हस्‍ताक्षर किए गए समझौते को तत्‍कालिक प्रभाव से रद्द कर दिया है।इस सौदे में दलाली/रिश्वत लिए जाने के आरोप लगे थे
भारत के महान्‍यायवादी से प्राप्‍त राय के आधार पर भारत सरकार का यह दृष्‍टिकोण रहा है कि निष्‍ठा से संबंधित मुद्दे मध्‍यस्‍थता की शर्तों पर आधारित हैं। हालांकि एडब्‍ल्‍यूआईएल ने तब से लेकर मध्‍यस्‍थता पर जोर देते हुए अपनी ओर से एक मध्‍यस्‍थ नियुक्‍त किया है। इसे ध्‍यान में रखते हुए रक्षा मंत्रालय ने महान्‍यायवादी से ताजा विचार मांगे थे। सरकार के हितों की रक्षा करने के उद्देश्‍य से रक्षा मंत्रालय ने माननीय न्‍यायमूर्ति श्री बीपी जीवन रेड्डी को अपना मध्‍यस्‍थ नियुक्‍त किया है।

Meditation Should Be Kept At The Top In The List Of New Year’s Resolutions:Sant Rajinder Singh Ji

Sant RAJINDER SINGH Ji Maharaj Has Showered New Year’s Greetings And Blessed With The Massage That Meditation Should Be Kept At The Top In The List Of New Year’s Resolutions.
Sant Rajinder Singh Ji Maharaj Of Science of Spirituality+ SAWAN KRIPAL RUHANI MISSION Said That At this time of year, most people have two major decisions to make. The first is what holiday gifts we want to receive. The second is what New Year’s resolutions we want to make.
The question of holiday gifts often focuses on a material gift we want for ourselves or to give our loved ones. From childhood, many children are told to make a list of what they want as a holiday gift and most focus on toys and games. As adults, we focus on gadgets, necessities, or something fun and entertaining. Most involve items that are perishable, as they will either break, become lost, or we will lose interest in them. Few holiday gifts are lasting and meaningful.
New Year’s resolutions usually do not focus on physical gifts, but on making new habits to improve our physical body and mind. For the body, some popular resolutions focus on our weight, fitness, health, appearance, or bodily goals. For the mind, we may want to improve our emotional wellness, our relationships, or our skills. We may want to take a course to improve our mind or develop a new ability. Often we want to eliminate habits that are not helpful to us.
Masters give a different perspective on life. They point out that any gifts or resolutions related to this physical world, our body, and our mind are not lasting. They are perishable as anything made of matter will one day be destroyed. Material gifts we receive or give have a limited shelf life. Resolutions that affect our physical body and mind are also only going to last as long as we reside in this physical body. What, then, are decisions we can make for holiday gifts and New Year’s resolutions that are lasting? Saints advise that the gifts that are lasting are those of a spiritual nature that benefit our soul. Our soul is eternal and anything we receive to help our soul or any choices we make to improve our spiritual development will last beyond our physical life. Such spiritual gifts go with us beyond this life and stay with us for eternity.
The most lasting gift we can give ourselves and our loved ones is learning how to meditate on the inner Light and Sound. Through meditation, we connect with an eternal source of all happiness, love, and Light that does not perish. This inner connection fulfills us with more joy and bliss than any material gifts of this world. The best resolution we can make is to meditate daily and avail of the spiritual riches God wants to bestow on us—union with God. Of all the resolutions we can make for our body and mind, the one with the most lasting benefit is meditation as that enriches our soul. Fulfillment of our soul provides far greater joy and ecstasy than any gains for our body and mind.
This year, we can benefit the most by placing meditation on the inner Light and Sound at the top of our gift wish list. If we already know how to meditate, then let us pray for the regularity, devotion, commitment, and passion to keep it a priority in our life. For our New Year’s resolution, by placing a minimum of two and a half hours daily meditation at the top of our list, we can enjoy a gift that never perishes and is always a source of joy, love, and bliss—union of our soul with God.

Dr.Man Mohan Singh Asked Nation To Think About Less Fortunate :Merry Christmas

PM greeted the nation on the occasion of Joyous Christmas

Devotees throng to pray for Jesus Christ, at Sacred Heart Cathedral Church on the occasion of Christmas, at Gol Dak Khana, in New Delhi on December 25, 2013.

Devotees throng to pray for Jesus Christ, at Sacred Heart Cathedral Church on the occasion of Christmas, at Gol Dak Khana, in New Delhi on December 25, 2013.

Prime Minister Of India Dr. Man mohan Singh, has greeted the nation on the joyous occasion of Christmas.
In a message, the Prime Minister said that Christmas is a celebration of Jesus Christ’s teachings of selflessness, tolerance and brotherhood. It is an occasion to strengthen the bonds of love and friendship amongst us.
May the spirit of Christmas encourage people to think about those less fortunate he added.
Photo Caption

Vice President Of India M. Hamid Ansari Greeted Citizens on joyous Christmas ,Birth of Lord Jesus

The Vice President of India Shri M. Hamid Ansari has extended his greetings and best wishes to all citizens on the joyous occasion of Christmas, commemorating the birth of Lord Jesus Christ. In his message he has called upon them to celebrate this happy occasion by dedicating ourselves to Christ’s eternal message of love, compassion and forgiveness for all.

टैक्स का सही उपयोग नहीं हुआ शायद इसीलिए ड्रीम लाइनर्स जहाज़ों के ब्याज में बहाया जा रहा है

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

कुपित NCP लीडर

ओये झल्लेया चौ.अजित सिंह ने सिविल एविएशन मंत्रालय का क्या मजाक बना कर रख छोड़ा है? ओये एक तरफ तो कर्जा लेकर ड्रीम[डिफेक्टिव] लाइनर[२७ ] खरीदे जा रहे हैं ११ लिए भी जा चुके हैं दूसरी तरफ कर्ज का ब्याज[ब्रिज लोन]चुकाने के लिए उनमे से सात जहाजो को ओने पोने दामों बेचा जा रहा है|इसके बावजूद मार्च तक फंड्स ठिकाने लगाने के लिए तीन बोइंग के ड्रीम लाइनर खरीदने के लिए हाथ फैलाये खड़े हैं |यहाँ तक भी बस नहीं कर रहे उलटे इन्ही बेचे जाने वाले जहाज़ों को दोबारा पट्टे पर लेने की बात कर रहे हैं|ओये जब ख़राब निकल रहे जहाजो को गिरवी रखना ही है तो खरीद ही क्यूँ की जा रही है ?

झल्ला

सेठ जी हसाडे मेहनत के टैक्स का सही उपयोग तो होता नहीं दिख रहा शायद इसीलिए ठिकाने लगाने के लिए उसे ब्याज में बहाया जा रहा हैं |इसके अलावा चुनाव भी तो सर पर आ रहे हैं बोइंग वालों को खुश रखना भी तो जरूरी है

भारत तकनीकी शिक्षा के छेत्र में विश्व में अग्रणी होने वाला है:राधा गोबिंद कॉलेज में अखिलेश यादव

[मेरठ]अखिलेश यादव ने भारत के निर्माण के लिए अच्छी शिक्षा को जरूरी बताया |उन्होंने कहा कि अच्छी शिक्षा हीअच्छे भारत का निर्माण कर सकती है |
मुख्य मंत्री अखिलेश यादव ने आज मेरठ स्थित राधा गोबिंद इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में भव्य प्रेक्षागार का शिलान्यास किया |इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में भारत तकनीकी शिक्षा में आने वाले दिनों में अग्रणी होने वाला है|इस दिशा में मुख्य मंत्री ने निजी तकनीक संस्थान के कार्य की प्रशंसा भी की
इस ससमारोह में मंत्री राजेंद्र सिंह +शाहिद मंजूर और संस्थान के चेयर मैन योगेश त्यागी भी उपस्थित थे

देवयानी की नौकरानी संगीता के [भगोड़े] पति के “देश” छोड़ने से भारतीय व्यवस्था पर भी प्रश्न चिन्ह है

देश में ७७ पासपोर्ट केंद्र हैं एअरपोर्ट पर विशेष जांच व्यवस्था है अनेकों जांच एजेंसियां हैं उसके बावजूद भी संगीता रिचर्ड के भगोड़ा करार दिए गए पति फिलिप रिचर्ड के सुरक्षित अमेरिका पहुँचने पर जहां अमेरिकन प्रशासन की भूमिका पर प्रश्न चिन्ह लग रहे हैं वहीं भारतीय[लचर] व्यवस्था की भी पोल भी खुल रही है |
अमेरिका में तैनात भारतीय उप महावाणिज्य दूत देवयानी खोबरागडे [Devyani Khobragade]की सहायिका [maid] संगीता रिचर्ड और उसके पति फिलिप रिचर्ड के विरुद्ध भारत में धोखाधड़ी+ब्लैक मेलिंग के केस दर्ज है और उन्हें भगोड़ा घोषित करके वारंट निकाले जा चुके हैं |इसके बावजूद भी फिलिप ने अमेरिकी वीजा प्राप्त किया और भारत छोड़ने में सफलता प्राप्त कर ली | इसके इतर संगीता की शिकायत पर राजनयिक को अरेस्ट करके उसकी जामा तलाशी ली गई
जिसके विरोध में संसद से सड़क तक विरोध प्रदर्शन हो रहे हैंजिसके दबाब में भारत ने अमेरिकी राजनयिकों एवं उनके परिवार के लोगों के विशेषाधिकार छीनने उनके सभी हवाईअड्डा पास वापस लेने तथा अमेरिकी दूतावास के लिए आयात मंजूरी रोकने सहित कई सख्त कदम उठाए है

American Parliament

American Parliament

|प्रशासनिक हलकों में कहा जा रहा है कि देवयानी के विरुद्ध षड्यंत्र रचा गया है |अमेरिका ने यधपि खेद जताया लेकिन माफ़ी अभी तक नहीं माँगी है |अभी तक अमेरिका में दूसरे शत्रु देशों के बागी नेताओं को राजनितिक शरण दी जाती रही है मगर सम्भवत पहली बार भारत जैसे मित्र देश के सामान्य भगोड़े अपराधी को शरण दी गई है यह अपनेआप में एक आश्चर्यजनक है| आसाराम+नारायण साईं+आदि जैसों के पीछे रेड अलर्ट और लुक आउट जैसे कदम लिए जा रहे हैं मगर अंतराष्ट्रीय अपराधी के विरुद्ध अभी तक अमेरिका से प्रत्यर्पण की मांग भी नहीं की गई हैयहाँ तक कि मैनहट्टन न्यू यॉर्क के प्रासीक्यूटर प्रीत भरारा द्वारा भारतीय नयायालय का अपमान किये जेन के उपरान्त भी भारत से कोई न्यायिक प्रतिक्रिया नहीं हुई है | अमेरिकी पक्षधर संगीता को पीड़िता बता कर उसे न्याय देने के लिए सवयम को खुदाई खिदमतगार साबित करने में जुटे हैं तो भारतीय पक्षधर देवयानी को पीड़िता बताकर संगीता को ब्लैक मेलर बता रहे हैं |अमेरिकी शासन द्वारा संगीता को स्लेव वेजेस देने की बात कह रहा है जबकि भारतीय दृष्टिकोण से संगीता को लॉजिंग+बोर्डिंग की सुविधा के साथ मानक वेतन दिया जा रहा है

बंगला देश को भूमि देने के लिए लाये गए कंस्टीटूशनल अमेंडमेंट [११९] का भाजपा ने विरोध किया

बंगला देश को असाम प्रदेश की १७ ००० एकड़ भूमि देने के लिए कंस्टीटूशनल अमेंडमेंट [११९] लाने के लिए राज्य सभा में प्रस्तुत किये गए बिल का आज भाजपा ने पुरजोर विरोध किया और इसे असाम में होने वाले चुनावो की मध्य नजर घुसपैठियों के प्रति तुष्टिकरण नीति बताया |
भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता और सांसद रवि शंकर प्रसाद ने प्रेस कांफ्रेंस में अपनी पार्टी का यह स्टैंड प्रस्तुत किया |उन्होंने बताया कि बीते दिन तमाम विरोधों के बावजूद राज्य सभा के उपसभा पति ने यह विवादित बिल प्रस्तुत करा दियाइसके अंतर्गत असाम से बँगला देश की सीमा का विवाद सुलझाने का दावा किया जा रहा है| इसके अंतर्गत ७००० एकड़ भूमि भारत को मिलेगी और बंगला देश को १०००० एकड़ भूमि जायेगी|इसके बावजूद भी बंगला देश से जुडी समस्याएं कड़ी रहेंगी
रवि शंकर प्रसाद के साथ पार्टी के असाम से चार सांसद भी थे

सामान्य अपराधी संगीता रिचर्ड के भगोड़े पति को शरण देकर अमेरिका ने कोई गलती तो नहीं कर दी

अभी तक अमेरिका में राजनयिक शरण देने का चलन था लेकिन अब लगता है कि उप महावाणिज्य दूत देवयानी खोबरागडे [Devyani Khobragade]की सहायिका [maid] संगीता रिचर्ड के षड्यंत्र में फंस कर उनके [ भारत में] भगोड़े पति [फिलिप रिचर्ड]को वीजा दे दिया और सामान्य अपराधियों को अपने यहाँ शरण देने की गलती कर दी है |
अब भारतीय संसद+सोशल मीडिया से होते हुए सडकों तक अमेरिका के विरोध में स्वर उठने लग गए हैं |
भारत ने आज कहा कि न्यूयार्क में तैनात उप महावाणिज्य दूत देवयानी खोबरागडे को किसी साजिश में फंसाया गया है। उन्हें पिछले सप्ताह अपनी सहायिका के उत्पीड़न के आरोप में एक तरफ़ कार्यवाही करते हुए देवयानी को अपमान जनक रूप से गिरफ्तार कर हथकडी लगायी गयी और अपराधियों के साथ हवालात में बंद कर दिया गया था |भारत ने इसे ‘बर्बर’ कार्रवाई बताते हुए अमेरिकी राजनयिकों एवं उनके परिवार के लोगों के विशेषाधिकार छीनने उनके सभी हवाईअड्डा पास वापस लेने तथा अमेरिकी दूतावास के लिए आयात मंजूरी रोकने सहित कई सख्त कदम उठाए है । इसके लिए मुख्य षड्यंत्र कारी बताये जा रहे प्रीत बरारा [ USProsecutorPreetBarara ]ने उलटे भारतीय न्यायलय व्यवस्था की ही आलोचना कर दी है
कम बोलने वाले और अमेरिका से अच्छे सम्बन्धों के पक्षधर रहे भारतीय प्रधान मंत्री डॉ मन मोहन सिंह ने भी अमेरिका में हुई इस कार्यवाही को शोचनीय /दयनीय बताया है |देवयानी के समर्थन में कोलकत्ता+हैदराबाद +मेरठ+आदि में भी प्रदर्शन हुए और अमेरिकन प्रेसिडेंट बराक ओबामा के पुतले फूंके गए |देवयानी के पिता ने भी अनशन करने की चेतावनी दी है

श्वेत पत्र के बावजूद देश से बाहर काला धन भेजने में २४%बढ़ोत्तरी हुई,२०११ में ४ लाख करोड़:एल के अडवाणी के ब्लॉग से

श्वेत पत्र के बावजूद देश से बाहर काला धन भेजने में कोई रुकावट नहीं लगाईं गई जिसके फलस्वरूप बीते वर्षों के मुकाबिले काला धन भेजने में २४%बढ़ोत्तरी हुई,और २०११ में ४ लाख करोड़ तक जा पहुंची :एल के अडवाणी के ब्लॉग से
भारतीय जनता पार्टी के वयोवृद्ध नेता और वरिष्ठ पत्रकार लाल कृषण अडवाणी ने केंद्र सरकार की कथनी और करनी के अंतर को उजागर करते हुए विदेशों में भेजे जा रहे भारतीय धन में बढ़ोत्तरी पर चिंता व्यक्त की है |
अपने ब्लॉग के टेल पीस[TAILPIECE] में अडवाणी ने कहा है कि भारत सरकार द्वारा ब्लैक मनी पर श्वेत पत्र प्रस्तुत किये जाने के पश्चात भी वर्ष २०११ में ४ लाख करोड़ का काला धन गैर कानूनी तरीके से बाहर भेजा गया |
ब्लॉगर अडवाणी ने २०११ में निकाली गई अपनी ४० दिवसीय जन चेतना यात्रा[ Jana Chetna Yatra. ] को याद करते हुए बताया कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य काला धन देश में वापिस लाना + भ्रष्टाचारको समाप्त करना +मुद्रास्फूर्ति+फ़ूड इन्फलेशन को रोकना था |इस यात्रा को पिछली यात्राओं से अधिक समर्थन मिला जिसके दबाब में केंद्र सरकार को भी संसद में श्वेत पत्र प्रस्तुत करना पड़ा लेकिन दुर्भाग्यवश उसके पश्चात कोई फॉलोअप[follow-up] नहीं हुआ और एक पैसा भी भारत नहीं लाया जा सका|अडवाणी ने [international watchdog Global Financial इंटीग्रिटी[ [(GFI) ] के हवाले से बताया कि वर्ष २०११ में बीते वर्षों के मुकाबिले २४%अधिक काला धन विदेशों में भेजा गया जो ४ लाख करोड़ है