Ad

Category: World

नवाज शरीफ ने चाहा के हथियारों की हौड समाप्त हो लेकिन उनकी सेना ने पांच भारतीय सैनिको को मार डाला

नवाज शरीफ ने चाहा के भारत और पाकिस्तान में हथियारों की हौड समाप्त हो लेकिन उनकी सेना ने भारतीय सीमा में घुस कर पांच भारतीय सैनिको की निर्मम हत्या कर दी | पाकिस्तानी सैनिकों और आतंकवादियों के हथियारबंद दस्ते ने एलओसी के करीब 450 मीटर भीतर घुसकर गश्त पर निकले भारतीय सेना के जवानों पर हमला बोला और पञ्च जवानों की निर्मम हत्या करके दौड़ गए| जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में भारतीय सैनिकों की टुकड़ी पर हमला करने वाले पाकिस्तानी सेना की वर्दी में थे | बिहार और महाराष्ट्र के शीद हुए बहादुर सैनिकों का विवरण निम्न बताया गया है |[1]-सिपाही विजय कुमार राय (21-बिहार रेजीमेंट) – पटना, बिहार[2]-सिपाही रघुनंदन राय (21-बिहार रेजीमेंट) – छपरा, बिहार[3]-नायक प्रेम नाथ सिंह (21-बिहार रेजीमेंट) – छपरा, बिहार[4]-लांस नायक शंभू शरण राय (21-बिहार रेजीमेंट) -भोजपुर, बिहार[5]-नायक माने कुंडलिक केरबा (14-मराठा लाइन)- कोल्हापुर, महाराष्ट्र|
पाकिस्तान की इस करतूत पर भारत में संसद से सड़क तक जबरदस्त आक्रोश की लहर है। भारत की क्षमता और चुप्पी पर प्रश्न उठाये जा रहे हैं|
संसद में विपक्ष ने भी पाकिस्तान के प्रति नरम रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए यूपीए सरकार पर जमकर निशाना साधा।रक्षामंत्री के बयान को लचर बता कर विपक्षी पार्टियों ने राज्यसभा में जमकर धज्जियां उड़ाई। विपक्षी दलों ने कहा कि रक्षामंत्री के बयान से ही पाकिस्तान को बचने का रास्ता मिल गया है।
रक्षा मंत्री ए के एंटनी ने संसद को बताया कि हथियारों से लैस 20 आतंकवादियों ने नियंत्रण रेखा पार कर भारतीय सैनिकों के गश्ती दल पर हमला कर इसे अंजाम दिया।उन्होंने अपने वक्तव्य में पाकिस्तान की वर्दी में आतंकवादियों के हमले की बात कही जिसे विपक्ष ने गैर जिम्मेदाराना करार दिया
पाकिस्तान ने हमेशा की तरह इस बार भी नमक छिड़कते हुए अपनी सेना की इस नापाक करतूत से पल्ला झाड लिया और पूरी घटना से ही इनकार कर दिया है।पाक सेना की इस हरकत ने नव निर्वाचित प्रधान मंत्री नवाज शरीफ की भारत के साथ अच्छे रिश्ते की कोशिशों पर सवालिया निशान लगा दिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार की देर रात चक्कां दा बाग की पोस्ट पर 21 बिहार रेजिमेंट के एक जूनियर कमांडिंग ऑफिसर (जेसीओ) और पांच जवान गश्त पर निकले थे।
एक तरफ तो पाकिस्तान के प्रधान मंत्रीनावज शरीफ भारत और पाकिस्तान में तनाव कम करने के लिए हथियारों की हौड को समाप्त करने की बात करा रहे है तो दूसरी तरफ पाकिस्तान की सेना की यह शर्मनाक हरकत उनके दोहरे पण को दर्शाती है| रक्षा मंत्री के बयाँ के अनुसार पाकिस्तान द्वारा इस वर्ष ५७ बार सीज फायर का उल्लंघन किया गया है| यह बीते वर्ष के मुकाबिले ८०% अधिक है|

Barack Obama Will Answer Questions Of Homeowners, Renters, and Prospective Buyers

Barack Obama Will Answer Questions Of Homeowners, Renters, and Prospective BuyersTomorrow
President of U S A Barack Obama is traveling to Phoenix, Arizona today and providing help to responsible homeowners and those who seek to own their own homes as the next cornerstone of a strong middle class in America.Apart from this tour President has assured that he will be available on line and answer the questions relating to real estate market place.President Obama has uploaded an Short video reminding countrymen that he will answer the questions on Wednesday august 7 at 1 P M E T
President will answer questions submitted by homeowners, renters, and prospective buyers during a conversation moderated by Zillow’s CEO Spencer Rascoff.Yahoo Will Be The Media partner.As per Obama care President is promoting Middle class based Economy.

२०० कोचों की कमी से जूझ रही खेल व्यवस्था की समीक्षा करके खेल मंत्री ने समुचित व्यवस्था के लिए निर्देश दिए

२०० कोचों की कमी से जूझ रही खेल व्यवस्था की समीक्षा करके खेल मंत्री ने समुचित व्यवस्था के लिए निर्देश दिए
२०० कोचों की कमी से जूझ रही भारतीय खेल व्यवस्था की आज स्पोर्ट्स युवा मामलों और खेल-कूद के युवा मंत्री जितेन्द्र सिंह ने समीक्षा की। बैठक में श्री सिंह ने इस बात पर असंतोष जाहिर किया कि कुछ ही खेल-कूद परिसंघ पदक जीतने वाले संभावित खिलाड़ियों के प्रशिक्षण विवरण दे पाए हैं।नई दिल्ली में आयोजित एक बैठक में अगले साल के कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियाई खेलों की तैयारियों की समीक्षा करते हुए खेल मंत्री ने मुख्य कोच को निर्देश दिए कि वे हर प्रतियोगिता के लिए टीम की तैयारी की जिम्मेदारी सौंपें और समुचित व्यवस्था करें। उन्होंने कहा कि सचिव (खेल-कूद) की अध्यक्षता में संचालन समिति की बैठक हर हफ्ते होनी चाहिए, ताकि हर प्रतियोगिता की समस्याएं दूर की जा सकें।
खेल-कूद मंत्री ने कहा कि भारत अगले राष्ट्रमंडल खेलों में कुछ प्रतियोगिताओं के शामिल न किए जाने के कारण कम से कम 30 पदक कम जीत पाएगा। इन प्रतियोगिताओं में तीरंदाजी, ग्रीको-रोमन कुश्ती, और शूटिंग में टीम प्रतियोगिताएं शामिल हैं। इन प्रतियोगिताओं के शामिल न होने से भारत की स्थिति काफी प्रभावित होगी।
गौरतलब है के वर्तमान में १८ खेलों में २०० स्थाई कोचों का अभाव है ये खेल १३५ अस्थाई कोचों के भरोसे चलाये जा रहे हैं ऐसे में टीम की समुचित व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लगान स्वाभाविक ही है

देश में हो रहे असुरक्षित गर्भ पात के आंकड़ों की जानकारी केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्रालय में नही है

देश में हो रहे असुरक्षित गर्भ पात के आंकड़ों की जानकारी केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्रालय में नही है |भारत के केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्रालय में भारत में असुरक्षित गर्भपात से सम्बंधित आंकड़े उपलब्ध नहीं हैं इसके लिए मंत्रालय आज भी विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट्स पर ही निर्भर है| केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्री, गुलाम नबी आजाद ने आज संसद में इस सच्चाई को स्वीकार किया | २००८-०९ के दौरान देश में ११ लाख गर्भ पात हुए लेकिन इनमे से कितने असुरक्षित गर्भ पात थे इसकी जानकारी देने में मंत्री आज़ाद ने असमर्थता जताई|
श्री आज़ाद ने आज राज्‍य सभा में जानकारी देते हुए बताया कि राष्‍ट्रीय ग्रामीण स्‍वास्‍थ्‍य मिशन के सूचना एवं केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य प्रबंधन व्‍यवस्‍था के अंतर्गत देश में वर्ष 2008-09 के दौरान कुल 11.06 लाख गर्भपात दर्ज किये गये।
केन्द्रीय मंत्री, श्री आजाद ने कहा कि इनमें से कितने असुरक्षित गर्भपात थे, यह जानकारी उपलब्‍ध नहीं है।
उन्‍होंने कहा कि भारत के रजिस्‍ट्रार जनरल द्वारा रखे गये सैम्‍पल रजिस्‍ट्रेशन सिस्‍टम के अनुसार आठ प्रतिशत मौते असुरिक्षत गर्भपात के चलते बताई जाती हैं। लेकिन डब्‍ल्‍यू एच ओ के क्षेत्रीय अनुमानों के अनुसार 2008 में 13 प्रतिशत मातृत्‍व संबंधी मौतें दक्षिण मध्‍य एशिया क्षेत्र में असुरक्षित गर्भपात के चलते हुईं। भारत के लिए अलग से कोई आंकड़े उपलब्‍ध नहीं हैं।

प्रेजिडेंट बराक ओबामा के ५२ वें जन्म दिन पर जमोस न्यूज डाट काम परिवार की बधाई

प्रेजिडेंट बराक ओबामा के ५२ वें जन्म दिन पर जमोस न्यूज डाट काम परिवार की बधाई
प्रेजिडेंट बराक ओबामा ने आज अपना ५२व जन्म दिन मनाया इस अवसर पर व्हाइट हाउस ने ओबामा की उपलब्धियों से सम्बंधित एक वर्ष की ५२ फोटो भी जारी की हैं| जमोस न्यूमा ज डाट काम परिवार भी प्रेजिडेंट ओबामा की मंगल कामना करता है |

Indian Police Swimmers and Athletes Captured 7 Gold,Silver 4,Bronze 2 In World Police & Fire Games

Indian Swimmers [6]and Athletes [7]Dominate on Third Day at World Police Games at Belfast
On the third day of the XV World Police & Fire Games 2013 being held at Belfast ,the Indian Police team came off with the flying colours today.
The four member swimming team won two Gold, three Silver and one Bronze medal while the Athletics team won 5 Gold, one Silver and one Bronze medal. The detailed results are as under:
[A] ATHLETICS
[a]. 400 Meters Run for Women : Indian Team had a Podium finish winning all three Medals
1. Anju Thomas Gold,
2. Chinchu Jose Silver
3. Manpreet Kaur Bronze
[b] 3000 Meters Stteplechace for Women : Anuradha Singh of CISF won the Gold medal
[c]. 100 Meters Hurdles for Women : Manpreet Kaur of BSF won the Gold medal
[d] Long Jump for Men. : Basil George of Kerala Police wins the Gold Medal with

a Jump of 7.11 Meters
[e]. 110 Meters Hurdels for Men : K.G. Renjith of Kerala Police wins the Gold Medal

[f] Long Jump for Women. : M Priya Devi of SSB wins the Gold Medal
[B]SWIMMING
1. 200 Meters Free Style : Mandar Anand Divase of BSF wins the Gold Medal
2. 50 Meters Breast Stroke : Rohit Kumar of CRPF wins the Gold Medal
3. 50 Metrs Back Strok. : 1. M Tulasi Chaitanya of AP Police wins Silver while Rajbir

Singh of Punjab Police wins Bronze
4. 50 Meters Free Style : 1. M Tulasi Chaitnaya of AP Police wins Silver medal
5. 100 Meters Butterfly. : 1. Rajbir Singh of Punjab Police wins Silver Medal

*****

Government Of India Maintained Distance From Lobbying Multi National Companies In India

Government Of India Maintained Distance From Lobbying Multi National Companies. Minister of Corporate Affairs said that govt is not going to legalize the Lobbying in India.
Government has said that at present it is not considering any proposal to legalize lobbying by companies. This information was given by Shri Sachin Pilot, Minister of Corporate Affairs, in written reply to a question in the Rajya Sabha today.
It has been stated that During the last three years (i.e. 2010-11 to 2012-13), 154 complaints against companies have been received in the Ministry of Corporate Affairs.
Giving this information in written reply to a question in the Rajya Sabha today, Shri Sachin Pilot, Minister of Corporate Affairs, said that inspections u/s 209A and/ or Investigations u/s 235 or scrutiny of the Balance Sheets and other documents u/s 234 of the Act in these cases have been ordered.
He also informed the House that his Ministry is in the process of developing an early warning system to identify cases of frauds or potential frauds at the earliest and the Pilot testing of the system is expected to be completed during current Financial Year.

प्रभु सृष्टि के नेटवर्क के मास्टर कम्प्यूटर को चला रहे हैं जिससे जुडी हमारी आत्माएँ छोटे-छोटे व्यक्तिगत कम्प्यूटर हैं : संत राजिंदर सिंह जी महाराज

प्रभु सृष्टि के नेटवर्क के मास्टर कम्प्यूटर को चला रहे हैं जिससे जुडी हमारी आत्माएँ छोटे-छोटे व्यक्तिगत कम्प्यूटर हैं
:साईंस आफ स्प्रिचुअलिती [Science of Spirituality ] के परम पूज्य संत राजिंदर सिंह जी महाराज ने मानव जीवन को प्रभु के लिए एक खुली किताब बताते हुए हर समय अच्छे से अच्छा व्यवहार करने की और सद्गुण दर्शाने का उपदेश दिया है| महाराज आज कल शिकागो में हैं|उन्होंने फ़रमाया कि प्रभु इस संपूर्ण सृष्टि के नेटवर्क के मास्टर कम्प्यूटर को चला रहे हैं और हमारी आत्माएँ इस नेटवर्क से जुड़े छोटे-छोटे व्यक्तिगत कम्प्यूटर हैं। जो कुछ भी हम सोचते, कहते, और करते हैं, वो सब प्रभु को पता चल जाता है| सावन कृपाल रूहानी मिशन की गद्दी के मौजूदा वारिस परम पूज्य संत राजिंदर सिंह जी महाराज ने फ़रमाया है कि प्रभु सदा हमारे साथ रहते हैं लेकिन कई लोग इस सच्चाई से अनजान रहकर ही जीवन गुज़ार देते हैं |यदि हम दिन भर में दूसरों के साथ अपने व्यवहार की जाँच करें,तो हम देखेंगे कि हम उस वक्त अलग ढंग से बर्ताव करते हैं जब हमें लगता है कि कोई हमें देख रहा है। हम उस समय बेहतर ढंग से व्यवहार करते हैं जब हमें लगता है कि कोई अधिकारी, या कोई वरिष्ठ कर्मचारी, या कोई ऐसा व्यक्ति जिसे हम प्रभावित करना चाहते हैं,हमें देख रहा है। लेकिन अगर हमें पता चल जाए कि प्रभु हर समय हमें देख रहे हैं तो?तब क्या हम अपने व्यवहार में सद्गुणों को नहीं ढालेंगे?
महाराज ने मानव प्रवर्ती को उजागर करते हुए कहा कि मनुष्य का यह स्वभाव है कि वो तब अच्छे से अच्छा व्यवहार करने की कोशिश करता है जब उसे लगता है कि कोई और उसे देख रहा है। जब हम आफि़स में होते हैं,या अपने पड़ोसियों और मित्रों के साथ होते हैं, तब क्या हम इस तरह का व्यवहार नहीं करते कि सभी हमें एक अच्छा व्यक्ति समझें? यदि हमारे अंदर कोई बुरी आदतें या दुर्गुण हैं, तो क्या हम उन्हें दूसरों से छुपाने की कोशिश नहीं करते?
यदि हमारी समझ में आ जाए कि जिन बातों को हम दूसरों से छुपा रहे हैं वो प्रभु के लिए एक खुली किताब हैं, तो शायद हम हर समय अच्छे से अच्छा व्यवहार करने की और सद्गुण दर्शाने की ही कोशिश करेंगे।
लोग पूछते हैं, “प्रभु कहाँ हैं?” संत-महापुरुष हमें बताते हैं कि प्रभु हमारे भीतर ही हैं। हम जहाँ भी रहें या जो कुछ भी करें, प्रभु हमें देख रहे होते हैं। प्रभु ही वो ताक़त है जो हमें जान दे रही है। इसी ताक़त या सत्ता ने हमें जिन्दगी दी है। भौतिक पदार्थ से बना हमारा यह शरीर हमारा असली आपा नहीं है। जो ताक़त इस शरीर को चला रही है, वो परमात्मा की ताक़त है। उसी सर्वव्यापी ताक़त का एक अंश, यानी हमारी आत्मा, इस शरीर के अंदर मौजूद है। हमारी आत्मा वास्तव में परमात्मा की ही एक बूंद है। यह प्रभु का ही अंश है। परमात्मा का अंश होने के नाते जो कुछ भी हमारी आत्मा करती है, वो परमात्मा को अपने आप ही पता चल जाता है।

हम इसे एक कम्प्यूटर नेटवर्क के समान समझ सकते हैं। एक नेटवर्क में मास्टर या प्रमुख कम्प्यूटर अन्य सभी कम्प्यूटरों से जुड़ा होता है। मास्टर कम्प्यूटर को चलाने वाला व्यक्ति एक ही समय में देख सकता है कि उससे जुड़े सभी अलग-अलग कम्प्यूटरों पर क्या-क्या चल रहा है। हो सकता है कि उन अलग-अलग कम्प्यूटरों को चलाने वाले व्यक्तियों को यह पता ही न हो कि मास्टर कम्प्यूटर चलाने वाला व्यक्ति उनकी हरेक कार्यवाही को देख सकता है। अगर उन्हें पता चल जाए कि कोई उनके ई-मेल्स और टैक्स्ट मैसेज आदि देख रहा है, तो वे सावधान हो जायेंगे और उचित ई-मेल्स ही भेजेंगे। लेकिन जिन्हें यह न पता हो, वे शायद ऐसी बातें भी लिख देंगे जोकि वे नहीं चाहते कि किसी और को पता चलें।

इसी प्रकार, प्रभु इस संपूर्ण सृष्टि के नेटवर्क के मास्टर कम्प्यूटर को चला रहे हैं और हमारी आत्माएँ इस नेटवर्क से जुड़े छोटे-छोटे व्यक्तिगत कम्प्यूटर हैं। जो कुछ भी हम सोचते, कहते, और करते हैं, वो सब प्रभु को पता चल जाता है। यदि हम इस बात को अच्छी तरह से समझ जायें कि प्रभु हर वक्त हमें देख रहे हैं, तो हम हर समय अच्छा व्यवहार ही करेंगे। यदि हम जान जायें कि प्रभु हमें देख रहे हैं, तो यक़ीनन हमारे जीवन में बड़ा भारी परिवर्तन आ जाएगा।
यदि हमें पता हो कि प्रभु हमारे हरेक विचार और बोल को सुन रहे हैं, और हमारे प्रत्येक कार्य को देख रहे हैं, तो ज़रा सोचिए कि कितनी जल्दी हमारे व्यवहार में सुधार आ जाएगा। हम बेहद सतर्क रहेंगे कि हमसे अहिंसा, सच्चाई, पवित्रता, और नम्रता जैसे सद्गुणों के क्षेत्रों में कोई ग़लती न हो। यदि हम अपनी कमियों को दूर कर पायेंगे, तथा ध्यानाभ्यास और निष्काम सेवा में नियमित रूप से समय देंगे, तो हम बेहद तेज़ी से आध्यात्मिक तरक्क़ी कर पायेंगे।

एच आई वी पीड़ित माताओं के शिशुओ के लिए बिहार में मदर्स मिल्क बैंक की स्थापना होगी Breast Feeding Week

बिहार सरकार एच आई वी[ HIV ] पीड़ित माताओं के शिशुओं के लिए मदर्स मिल्क बैंक[ MothersMilkBank ] की स्थापना करेगी|
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव श्री व्यास ने प्रेस वार्ता में इस प्रतिबद्धता को उजागर किया|
उन्होंने कहा कि शिशु के लिए माता का दूध श्रेष्ठ होता है|उन्होंने इसे स्वास्थ्य प्रक्षेत्र का प्रमुख लक्ष्य बताया| इसके उपरान्त भी एच आई वी जैसे संक्रमण रोग से पीड़ित माताओं द्वारा स्तन पान कराना सम्भव नहीं होता इसीलिए मदर्स मिल्क बैंक की स्थापना पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है|
गौरतलब है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा एक अगस्त से स्तनपान सप्ताह मनाया जा रहा है जिसमे १७० देश भाग ले रहे हैं इसी क्रम में यह प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया |उन्होंने स्तनपान को बढ़ावा देने की अपील भी की| प्रधान स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि बहुआयामी रणनीति का प्रारूप तैयार करने के लिए कोर कमिटी के गठन की सूचना भी दी|
आई एम् ऐ अध्यक्ष डॉ राजीव रंजन प्रसाद+डॉ संजीव रंजन प्रसाद+डॉ एस पी श्रीवास्तव+सेव दी चिल्ड्रन्स के सदस्य भी उपस्थित थे|

रूस ने एडवर्ड स्नोडेन को राजनितिक शरण देकर अपने चिर प्रतिद्वंदी अमेरिका को कूटनीतिक मात दी

शीत युद्ध की समाप्ति के साथ बिखर कर वैश्विक सर्वोच्चता खो चुके रूस ने एडवर्ड स्नोडेन को राजनितिक शरण देकर अपने चिर प्रतिद्वंदी यूं एस ऐ को कूट नीतिक मात दे दी है | अमेरिकन प्रेजिडेंट बराक ओबामा जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए रूस जाने वाले हैं जहां इस मुद्दे को उठाया जा सकता है|
अमेरिकी खुफिया जानकारियों का खुलासा करने वाले सीआईए के पूर्व अनुबंधकर्ता[कांट्रेक्टर ] एडवर्ड स्नोडेन को आखिर कार रूस ने अस्थाई शरण दे दी है जून से स्नोडेन मॉस्को एयर पोर्ट पर ही रुके हुए थे|इससे अमेरिका बेहद निराश है |
गौरतलब है कि अमेरिका ने रूस से आग्रह किया था कि स्नोडेन को उस पर लगे आरोपों का सामना करने के लिए निष्कासित कर अमेरिका भेज दिया जाए। इन अनुरोधों के बावजूद रूसी सरकार ने यह कदम उठाया है,रूसी संघीय आव्रजन सेवा (रशियन फेडरल माइग्रेशन सर्विस) की ओर से स्नोडेन को एक साल के लिए अस्थायी शरण देने और हवाईअड्डा छोड़ने की अनुमति देने की सार्वजनिक तौर पर पुष्टि कर दी गई है|
रूस की सरकार ने इस फैसले के बारे में अमेरिका को सूचित भी नहीं किया | इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अमेरिका का कहना है कि स्नोडेन कोई व्हिसल ब्लोअर नहीं है। वह गोपनीय सूचनाओं का खुलासा करने का आरोपी है और उस पर तीन आपराधिक आरोप हैं। विपक्षी पार्टी रिपब्लिकन सीनेटर जॉन मैक्केन ने स्नोडेन को रूस में अस्थायी शरण दिए जाने को ‘अमेरिका को शर्मिंदा करने के लिए जानबूझकर किया गया प्रयास’ बताया था\
मालूम हो कि अमरीका का आरोप है कि एडवर्ड स्नोडेन ने इलेक्ट्रॉनिक निगरानी कार्यक्रम से जुड़ी जानकारी लीक की.जिसके पश्चात स्नोडेन 23 जून को हांगकांग से मास्को चले गए|
,