Ad

पशुओं पर किसी रासायनिक लेप या उसके संघटक के प्रयोग पर भारत में प्रतिबन्ध :पेटा का संघर्ष रंग लाया

महा नियंत्रक [ड्रग] डॉ जी एन सिंह ने पशुओं पर किसी रासायनिक लेप या उसके संघटक के प्रयोग पर पाबंदी लगा दी है| यह एतिहासिक निर्णय पेटा [PETA ] और सांसद श्री मति मेनका गाँधी के लगातार प्रयासों से संभव हुआ है| पेटा ने गर्व के साथ यह सूचना देते हुए बताया कि कांग्रेस अध्यक्षा श्री मति सोनिया गाँधी |भाजपा के पी एम् इन वेटिंग एल के अडवाणी+मंत्री संतोष चौधरी+ वाई आर सिंधिया+डॉ मिर्जा महबूब +डॉ चैतन्या कोडुरी आदि हस्तियों ने पेटा के इस अभियान को आगे बढ़ाया जिसके फलस्वरूप यह एतिहासिक निर्णय संभव हुआ| गौर तलब है कि यूरोप और इजराईल में यह प्रतिबन्ध लगाया जा चुका है जिसके पश्चात [ European Union’s and Israel’s bans ]डी सी जी आई को भारत में निर्णय लेने में कोई परेशानी नही हुई|
इस एतिहासिक जीत पर पेटा ने अपने समर्थकों को बधाई और धन्यवाद दिया|