Ad

शारदा चिट घोटाले में फंसी टीएमसी ने संसद के अंदर और बाहर विदेशों में ब्लैकमनी की तरफ ध्यान डाइवर्ट का प्रयास किया

[नई दिल्ली] शारदा चिट घोटाले में फंसी टीएमसी ने संसद के अंदर और बाहर विदेशों में ब्लैकमनी की तरफ ध्यान डाइवर्ट का प्रयास किया
शारदा चिट फंड घोटाले में फंसी टीएमसी ने आज संसदीय कार्यवाही में व्यवधान डाला और पार्लियामेंट के अंदर और बाहर विदेशों में ब्लैकमनी की तरफ ध्यान डाइवर्ट करने का प्रयास किया | इन्होने प्रश्नकाल को स्थगित करके विदेशों में ब्लैक मनी पर चर्चा करने की मांग की| इनके साथ जे डी यूं +सपा+कांग्रेस के सांसद भी दिखाई दिए |गौरतलब है के शारदा चिट फंड घोटाले में सीबीआई टी एम सी सांसदों की संलिप्तता पाई गई है और ममता बनर्जी तक भी आंच पहुँच रही है |
आज सुबह [मंगलवार]संसद के दोनों [लोकसभा+राज्य सभा] सदनों की कार्यवाही आरंभ होने के साथ ही पश्चिमी बंगाल की मुख्य मंत्री ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस [TMC] के सांसदों ने कालाधन के मुद्दे पर हंगामा शुरू कर दिया।
टीएमसी सांसदों ने काला धन वापिस लाने सम्बन्धी नारे लिखी काली [बढ़ी] छतरियों को खोल कर व्यवधान पैदा किया | टीएमसी सांसद प्रश्नकाल को स्थगित कर ब्लैक मनी पर सरकार को घेरने का प्रयास कर रहे थे | लोकसभा की स्पीकर एस महाजन ने इनकी मांग को खारिज कर दिया।