Ad

सिद्धू को सुप्रीम कोर्ट ने ३० साल पुराने केस में बरी करके पुनः हंसाने का अवसर दिया

[नई दिल्ली,चंडीगढ़,पंजाब ] सिद्धू को ३० साल पुराने केस में बरी करके सुप्रीम कोर्ट ने पुनः हंसाने का अवसर दिया
लाफिंग जट्ट नवजोत सिंह सिद्धू पर ३०साल से गैरइरादतन हत्या का मुकद्दमा चल रहा था |हाई कोर्ट से तीन साल की कैद की सजा पाए सिद्धू ने सुप्रीम कोर्ट में गुहार लगाईं थी | आज सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व क्रिकेटर और पंजाब में स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को गुरनाम सिंह से मामूली रोडरेज में झगड़े का दोषी ही पाया|और इस बहु प्रतिभासम्पन्न पर महज हजार रु का जुर्माना लगाकर छोड़ दिया| १८ अप्रैल को सुरक्षित रखे गए इस फैंसले को जस्टिस जे चेलमेश्वर और जस्टिस संजय किशन कौल की पीठ द्वारा सुनाया गया|सिद्धू टीवी पर कॉमेडी शो में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते आ रहे हैं |