Ad

इम्पोर्टेड लेखक एंडी मैरिनो के अनुसार नरेंद्र मोदी को २००२ के दंगो पर दुख है लेकिन अपराध बोध नहीं है

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

तपा हुआ कांग्रेसी पत्रकार

ओये झल्लेया देख तो यार ये भाजपाई नरेंद्र मोदी हमें २ मिनट का साक्षात्कार देने से बचते फिर रहे हैं और ब्रिटिश लेखक एंडी मैरिनो को पूरी जीवनी ही लिखवा दी| हमें दुत्कार और ब्रिटिशर को दुलार कैसे चलेगा?

झल्ला

देख भई चतुर सुजाणा इस इम्पोर्टेड लेखक ने प्रमुखता से बताया हे कि मोदी को २००२ के दंगों पर दुःख तो था लेकिनइसके साथ ही मुख्य मंत्री की छवि को बचाते हुए यह भी कहा है कि उन्हें इसके लिए अपराध बोध नहीं है |मोदी सवयम इस्तीफा देना चाहते थे मगर पार्टी ने ऐसा करने नहीं दिया|अरे मेरे भोले चतुर सुजाण तुम तो एक महीने तक इंटरव्यू लेकर भी केवल क्षणिक २००२ के दंगों पर हुए संवाद को ही बार बार टेलीकास्ट करके अपने आकाओं को खुश करते रहते ऐसे में आप लोगों से माथापच्ची करने में कोई समय क्यूँ बर्बाद करे नहीं नहीं टेल टेल?