Ad

राहुल+मोदी दोनों लोकसभा में मौजूद मगर भूकम्प नहीं आया :कार्यवाही जरूर स्थगित हो गई

[नई दिल्ली]राहुल+मोदी दोनों लोकसभा में मौजूद मगर भूकम्प नहीं आया :कार्यवाही जरूर स्थगित हो गई
लोकसभा की कार्यवाही आज भी बिना चर्चा के ही १२ बजे तक के लिये स्थगित हो गई|
कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गाँधी और भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी दोनों ही सदन में मौजूद थे |राहुल गाँधी ने आजनोटबंदी को लेकर सदन में भूकंप लाने की चेतावनी दी थी |संदन में आज प्रवेश करने से पूर्व भी उन्होंने मीडिया के समक्ष इस चेतावनी को दोहराया
उधर पीएम नरेंद्र मोदी किसी भी डिजास्टर के मैनेजमेंट के लिए उपस्थित थे|
लोक सभा की कार्यवाही के शुरू होते ही हिंदी के विकास से सम्बंधित प्रश्न पूछा गया जिसके उत्तर में जनरल वीके सिंह ने जवाब भी दिया
इसी दौरान सदन में विपक्षी बेंचों से शोर बढ़ता गया जिसके फलस्वरूप स्पीकर सुमित्रा महाजन ने १२ बजे तक के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी