Ad

सीजीएचएस के वरिष्ठ लाभार्थियों ने दवा वितरण प्रणाली के विरुद्ध आंदोलन की चेतावनी दी

[मेरठ,यूपी]सीजीएचएस के वरिष्ठ लाभार्थियों ने दवा वितरण प्रणाली के विरुद्ध आंदोलन की चेतावनी दी
सी जी एच एस के वरिष्ठ लाभार्थियों ने आज दवा वितरण प्रणाली के विरुद्ध रोष व्यक्त किया और सी बी आई जांच की मांग की| सेवा निवृत कर्मचारी कल्याण समिति के सदस्यों ने आज कमिश्नरी पार्क में इमरजेंसी सभा की जिसमे अध्यक्ष लोकेश मूर्ति ने सदस्यों को बताया के सी जी एच एस द्वारा अधिकृत रतन मेडिकल स्टोर से १६ दिसंबर से लाभार्थियों को इंडेंट की दवाइयां नहीं दी जा रही हैजिसके फलस्वरूप बुजुर्ग लाभार्थियों को बढ़ी परेशानी हो रही है |नोटबंदी के कारण नकदी की कमी से जूझ रहे बुजुर्गों को बाजार से भी राहत नहीं है ऐसे में अधिकृत चिकित्सा सेवा से भी महरूम किया जा रहा है |सी जी एच एस के अपर निदेशक को लिखे पत्र में उन्होंने २८ दिसंबर से व्यवस्था के खिलाफ आंदोलन करने की भी चेतावनी दी है |मीटिंग में कुछ सदस्यों ने दबे जुबान में संकट के लिए कमीशनखोरी को एक कारण बताते हुए कहा के डीलर रतन मेडिकल स्टोर ने सी जी एच एस से लाखों रुपये का बकाया लेना है जिसका भुगतान अकारण रोक लिया गया है |इसके पीछे कमीशनखोरी का मामला है |एक तरफ तो पी एम् नरेंद्र मोदी भ्रष्टाचार के विरुद्ध अलख जलाये हैं तो दूसरी तरफ केंद्र सरकार के इस कार्यालय में खुले आम भ्र्ष्टाचार का बोलबाला है |इसकी अपर निदेशक से पुष्टि नहीं हो पाई |