Ad

कानूनी दलीलों के धुरंधर वकीलों ने राष्ट्रीय मेगा लोक अदालत के विरोध में तोड़फोड़+हंगामा किया

Jamos unrest in courts[मेरठ] कानूनी दलीलों के धुरंधर वकीलों ने कल होने वाली “राष्ट्रीय मेगा लोक अदालत” का बहिष्कार करने के निर्णय को आज फिर दोहराया |आक्रोशित वकीलों ने प्रदर्शन किया+नारे बाजी की और कमिश्नरी कार्यालय में तोड़ फोड़ भी कर दी |
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर वकीलों की केन्द्रीय संघर्ष समिति के आह्वान पर पिछले कई दिनों से हडताल कर रहे मेरठ बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने आज भी इस क्रम को जारी रखा ।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष धीरेन्द्र दत्त शर्मा + जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव त्यागी ने ऐलान करते हुए कहा कि कल होने वाली राष्ट्रीय मेगा लोक अदालत का पूरी तरह से बहिष्कार किया जायेगा | उन्होने एलान किया कि कल [६ दिसंबर] प्रातः 7 बजे से ही कचहरी परिसर के सभी गेटों पर ताला जड दिया जायेगा +परिसर के बाहर धरना दिया जायेगा। Jamos unrest in Meerut Courts
यूपी में हाईकोर्ट बेंच की माग +कल ६ दिसंबर को मेगा लोक अदालत का विरोध कर रहे वकील आज शुक्रवार को कमिश्नर के मेगा लोक अदालत से सम्बंधित एक बयान से आक्रोशित हो गए जिसके फलस्वरुप कमिश्नरी कार्यालय पर पोलिस की मौजूदगी में तोड़फोड़ और हंगामा हुआ ।