Ad

Tag: HighCourtBench

हाई कोर्ट बेंच के लिए दशकों के जनांदोलन को धार देने को मेरठ के वकीलों ने किया महापंचायत का एलान

[मेरठ]हाई कोर्ट बेंच के लिए दशकों के जनांदोलन को धार देने को मेरठ के वकीलों ने किया महापंचायत का एलान
हाई कोर्ट की बेंच के लिए दशकों से चल रहे जनांदोलन को धार देने के लिए महापंचायत का एलान किया गया |
कचहरी परिसर में स्थित पुस्तकालय में आयोजित बैठक में अनेकों संगठनों के प्रतिनिधि जुड़े सभी ने एक स्वर में तन+मन+धन से सहयोग की घोषणा की।
शनिवार २४ जनवरी को संयुक्त रूप से कचहरी परिसर स्थित पं. नानक चंद सभागार के पुस्तकालय कक्ष में विभिन्न संगठनों की बैठक हुई। विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों एवं वक्ताओं ने पश्चिमी उप्र की जनता को सस्ता और सुलभ न्याय दिलाने तथा बेंच की स्थापना के लिए समस्त जनता को अब इस आंदोलन से जोड़ने के सुझाव दिए।
बैठक में निर्णय लिया गया कि जल्दी ही अब बेंच आंदोलन को लेकर वेस्ट यूपी के सभी जिलों की एक महापंचायत आगामी माह मेरठ में की जाएगी।इसकी तिथि सभी से विचार-विमर्श कर जल्दी घोषित की जाएगी। जनता से भी अपील की गई कि वह फेस बुक +ट्यूटर के माध्यम से प्रधानमंत्री को बेंच की जरूरत का संदेश भेजें ताकि केंद्र सरकार पश्चिम में बेंच की स्थापना शीघ्र करे। सिनेमाहालों में स्लाइड व लघु फिल्मों के माध्यम से बेंच की स्थापना के लिए जनता से सहयोग की अपील की जाएगी।
संयुक्त व्यापार संघ+व्यापार उद्योग संघ के विभिन्न संगठन अध्यक्षता मेरठ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डीडी शर्मा एवं संचालन सचिव अनिल जंगाला ने किया। अध्यक्ष जिला बार राजीव कुमार त्यागी, महामंत्री संदीप चौधरी, पूर्व अध्यक्ष अजय त्यागी, अब्दुल जब्बार खान, वीरेंद्र सिंह सांगवान, संयुक्त मंत्री संगीता सिंह, उपाध्यक्ष सचिन कुमार, कोषाध्यक्ष उमेश कुमार हुड्डा, ब्रजपाल सिंह दबथुवा, पूर्व महामंत्री कुंवर पाल शर्मा, लोकेशमूर्ति +सुधीर पंवार, विनोद राणा, रवींद्र राणा आदि अधिवक्ताओं ने विचार व्यक्त किए

प. यूं पी के गरीबों की आहों के असर से अमेरिकी प्रेजिडेंट बराक ओबामा का आगरा दौरा रद्द हुआ ?

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

सपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये तो हसाडे नाल बढ़ा जुल्म हो गया ओये हम तो पलक पांवड़े बिछाये बराक ओबामा का इन्तेजार कर रहे थे |आगरा के ताजमहल को नहला धुला कर साफ सुथरा बना रहे थे|
इस केंद्र सरकार ने हसाड़ी सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया |पता नहीं कब की दुश्मनी निकालते हुए ओबामा का आगरा दौरा ही रद्द करा दिया |ओये यारा अब हसाडे यूं पी का विकास कैसे होगा ?विदेशी निवेश कैसे आएगा?

झल्ला

ओ मेरे पहलवान जी बुजुर्गों ने फ़रमाया हुआ है कि
“दुर्बल को न सताइये जाकी मोटी हाय मुई खाल की सांस सौं लोह भस्म हुई जाये”
इसके बावजूद आप लोगों ने आगरा के वकीलों की ओबामा का विरोध करने की धमकी को नजरअंदाज कर दिया+ताज के आसपास गोबर कंडे पोथने वाले+ +कोयला जलाने वाले निर्धनों का काम बंद करवा कर उनके पेट पर लात मार दी +उसकेआलावा हाई कोर्ट की बेंच के लिए आंदोलरत पश्चिमी यूं पी के तमाम वकीलों की मार्मिक दलीलों को भी दबा दिया |अब इनकी आहों का कुछ तो असर होगा ही|

इलाहाबाद हाइकोर्ट के मुख्यन्यायाधीश के निर्णय ने हाडकंपाने वाली ठंड में मेरठ के वकीलों को नई ऊर्जा प्रदान की

Effigy Of Chief Justice Burned In meerut

Effigy Of Chief Justice Burned In meerut

[मेरठ]इलाहाबाद हाइकोर्ट के मुख्यन्यायाधीश के निर्णय ने हाडकंपाने वाली ठंड में मेरठ के वकीलों को नई ऊर्जा प्रदान की
वेस्ट यूपी में हाईकोर्ट की बैंच के लिए आज वकीलों ने आंदोलन तेज किया +ताले जड़े और किया + हंगामा+तोडफोड | मुख्य न्यायाधीश का पुतला भी फूंका गया |
इलाहाबाद हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के निर्णय ने हाडकंपाने वाली ठंड में वकीलों को नई ऊर्जा प्रदान की जिसके फलस्वरूप वेस्ट यूपी में हाईकोर्ट बैंच की मांग को लेकर मेरठ में वकीलों ने आंदोलन तेज करते हुए कचहरी परिसर में ताला बंदी +हंगामा व तोडफोड की। आक्रोशित वकीलों ने कलक्ट्रेट के दफ्तर बंद कराए।इस दौरान कमिश्नरी गेट पर महिला वकीलों की पोलिस अधिकारियों के साथ नोकझोक भी हुई। अपर नगर मजिस्ट्रेट दीपाली कौशिक के कार्यालय में भी हंगामा हुआ |
Meerut courts uNREST

Meerut courts uNREST


वेस्ट यूपी में हाई कोर्ट की बेंच को लेकर चल रहे आंदोलन में इलाहाबाद हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने गठित कमेटी को भंग करने का फैसला दे दिया |इसके लिए तर्क दिया गया है कि प्रदेश सरकार की तरफ से कोई प्रस्ताव नहीं है इसीलिए कमिटी गठन का कोई औचित्य नहीं हैं |इसके साथ मुकदद्मों को मुरादाबाद ट्रांसफर कर दिया गया|इस निर्णय ने मेरठ में चल रहे आंदोलन में घी का काम किया और वकीलों ने नई ऊर्जा के साथ विरोध दर्ज कराया

जिसके बाद मेरठ के सभी मुकदमों को मुरादाबाद जिले में ट्रांसफर किये जाने के भी आदेश पारित कर दिए गए |
इसे तानाशाही निर्णय बता कर मेरठ बार एसोसिएशन के वकीलों ने आंदोलन में तेजी ला दी है।
तालाबंदी के कारण कलक्ट्रेट में सभी दफ्तर बंद कराए |
शनिवार को केंद्रीय संघर्ष समिति की आपात बैठक बुलाई गई है जिसमे आगामी रणनीति तय की जाएगी।

Unrest In meerut Courts

Unrest In meerut Courts

डॉ सत्यपालसिंह ने यूंपी में मेरठ सहित ४ शहरों में हाईकोर्ट बेंचों की मांग लोकसभा में उठाई

[दिल्ली]बागपत से रालोद मुखिया चौधरी अजित सिंह को हराने वाले भाजपा के एमपी डॉ सत्यपाल सिंह ने आज यूंपी के लिए चार अतिरिक्त बेंचों की मांग लोकसभा में उठाई|मुंबई से रिटायर्ड पूर्व पोलिस प्रमुख डॉ सत्यपाल सिंह ने लोकसभा में बताया के यूं पी की आबादी २० करोड़ हैं लेकिन हाईकोर्ट की बेंच दूसरे छोटे राज्यों के मुकाबिले बेहद कम हैं |पहले केवल १२ जिलों के लिउए हाई कोर्ट की स्थापन की गई थी लेकिन अब आबादी और जिले बढ़ गए हैं जिनके फलस्वरूप वर्तमान व्यवस्था बेहद कम हैइसलिए उन्होंने मेरठ सहित चार शहरों में हाई कोर्ट की बेंचों की व्यवस्था की मांग उठाई |
गौरतलब है के मेरठ और आगरा में हाईकोर्ट की बेंच के लिए वकील आंदोलन कर रहे हैं |

अधिवक्ताओं ने अपनी घोषणा को अमलीजामा पहनाया,मेगा लोक अदालत नहीं लगने दी,प्रशासन ने फॉर्मेलिटी निभाई

[मेरठ]अधिवक्ताओं ने अपनी पूर्व घोषणा को अमलीजामा पहनाते हुए आज कचहरी परिसर में मेगा लोक अदालत नहीं लगने दी जिसके फलस्वरूप सर्किट हाउस में फॉर्मेलिटी पूरी की गई |
अधिवक्ताओं की केन्द्रीय संघर्ष समिति के आह्वान पर पिछले कई दिनों से हडताल कर रहे अधिवक्ताओं ने आज[ शनिवार] लगने वाली राष्ट्रीय मेगा लोक अदालत का जम कर विरोध किया और कचहरी परिसर के सभी प्रवेश द्वारों प्रातः से ही ताले ठोक कर बंद प्रवेश द्वारों पर धरना दिया और सभाएं की|
मेरठ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष धीरेन्द्र दत्त शर्मा, महामंत्री अनिल जंगाला, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव त्यागी, महामंत्री संदीप चौधरी ,जीएस धामा, आदि उपस्थित रहे। इस सफल प्रदर्शन के चलते परिसर में अघोषित छुट्टी का सा दृश्य दिखाई दिया सम्ब्वत इसीके फलस्वरूप रविवार को कार्यालय खोलने के आदेश दिए गए हैं|
प्रशासन ने ऊपरी आदेशों का पालन करने के लिए फॉर्मेलिटी के लिए सर्किट हाउस में मेगा लोक अदालत लगाने की औपचारिकता पूरी की |
गौरतलब है के वेस्टर्न यूपी में हाईकोर्ट की बेंच की मांग को लेकर वकीलों का आंदोलन चल रहा है। जिसके लिए गठित संर्घष समिति द्वारा सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर आज मेरठ कचहरी में लगने वाली मेगा लोक अदालत का बहिष्कार करने की घोषणा की गई थी ।
गौरतलब है के 23 नवंबर को आयोजित पहली लोक अदालत में करीब 71 लाख मामले निपटाए गएथे

कानूनी दलीलों के धुरंधर वकीलों ने राष्ट्रीय मेगा लोक अदालत के विरोध में तोड़फोड़+हंगामा किया

Jamos unrest in courts[मेरठ] कानूनी दलीलों के धुरंधर वकीलों ने कल होने वाली “राष्ट्रीय मेगा लोक अदालत” का बहिष्कार करने के निर्णय को आज फिर दोहराया |आक्रोशित वकीलों ने प्रदर्शन किया+नारे बाजी की और कमिश्नरी कार्यालय में तोड़ फोड़ भी कर दी |
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर वकीलों की केन्द्रीय संघर्ष समिति के आह्वान पर पिछले कई दिनों से हडताल कर रहे मेरठ बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने आज भी इस क्रम को जारी रखा ।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष धीरेन्द्र दत्त शर्मा + जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव त्यागी ने ऐलान करते हुए कहा कि कल होने वाली राष्ट्रीय मेगा लोक अदालत का पूरी तरह से बहिष्कार किया जायेगा | उन्होने एलान किया कि कल [६ दिसंबर] प्रातः 7 बजे से ही कचहरी परिसर के सभी गेटों पर ताला जड दिया जायेगा +परिसर के बाहर धरना दिया जायेगा। Jamos unrest in Meerut Courts
यूपी में हाईकोर्ट बेंच की माग +कल ६ दिसंबर को मेगा लोक अदालत का विरोध कर रहे वकील आज शुक्रवार को कमिश्नर के मेगा लोक अदालत से सम्बंधित एक बयान से आक्रोशित हो गए जिसके फलस्वरुप कमिश्नरी कार्यालय पर पोलिस की मौजूदगी में तोड़फोड़ और हंगामा हुआ ।