Ad

अधिवक्ताओं ने अपनी घोषणा को अमलीजामा पहनाया,मेगा लोक अदालत नहीं लगने दी,प्रशासन ने फॉर्मेलिटी निभाई

[मेरठ]अधिवक्ताओं ने अपनी पूर्व घोषणा को अमलीजामा पहनाते हुए आज कचहरी परिसर में मेगा लोक अदालत नहीं लगने दी जिसके फलस्वरूप सर्किट हाउस में फॉर्मेलिटी पूरी की गई |
अधिवक्ताओं की केन्द्रीय संघर्ष समिति के आह्वान पर पिछले कई दिनों से हडताल कर रहे अधिवक्ताओं ने आज[ शनिवार] लगने वाली राष्ट्रीय मेगा लोक अदालत का जम कर विरोध किया और कचहरी परिसर के सभी प्रवेश द्वारों प्रातः से ही ताले ठोक कर बंद प्रवेश द्वारों पर धरना दिया और सभाएं की|
मेरठ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष धीरेन्द्र दत्त शर्मा, महामंत्री अनिल जंगाला, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव त्यागी, महामंत्री संदीप चौधरी ,जीएस धामा, आदि उपस्थित रहे। इस सफल प्रदर्शन के चलते परिसर में अघोषित छुट्टी का सा दृश्य दिखाई दिया सम्ब्वत इसीके फलस्वरूप रविवार को कार्यालय खोलने के आदेश दिए गए हैं|
प्रशासन ने ऊपरी आदेशों का पालन करने के लिए फॉर्मेलिटी के लिए सर्किट हाउस में मेगा लोक अदालत लगाने की औपचारिकता पूरी की |
गौरतलब है के वेस्टर्न यूपी में हाईकोर्ट की बेंच की मांग को लेकर वकीलों का आंदोलन चल रहा है। जिसके लिए गठित संर्घष समिति द्वारा सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर आज मेरठ कचहरी में लगने वाली मेगा लोक अदालत का बहिष्कार करने की घोषणा की गई थी ।
गौरतलब है के 23 नवंबर को आयोजित पहली लोक अदालत में करीब 71 लाख मामले निपटाए गएथे