Ad

जेट एयर वेज ने केजरीवाल के आरोप नकारे

ऐ आई सी के नेता अरविन्द केजरीवाल ने स्विस बैंको में जमा किये गए धन को लेकर भारत सरकार और अनेकों उद्योगपतियों पर निशाना साधा है| सबसे ज्यादा लाभ दर्ज़ कराने वाली निजी विमानन जेट एयर वेज के मालिक नरेश गोयल को भी निशाने पर लिया गया है| केजरीवाल के मुताबिक ७०० भारतीयों का लगभग ६००० करोड़ रूपया जमा है|इस भारी भरकम लिस्ट में रिलायंस परिवार के साथ डाबर और कांग्रेसी सांसद अनु टंडन भी हैं| काला धन रखने वाले जिन नामी-गिरामी लोगों की लिस्‍ट जारी की उनमें एक नाम जेट एयर वेज के नरेश गोयल का भी है श्री गोयल के ८० करोड़ रुपये स्विस बैंक में जमा बताये गए हैं| यह राशि हवाला[ मनी लांड्रिंग] के जरिये जमा कराई गई है|
एच एस बी सी बैंक ने कहा है कि प्रतिस्पर्धा के दौर में क़ानून के दायरे में रह कर ही कार्य किया जा रहा है|जबकि यूं के ने इस बैंक की जांच की मांग की है|
जैसी की उम्मीद थी सरकार और रिलायंस के साथ ही डाबर और जेट एयर वेज ने इन आरोपों को नकारने में विलंभ नहीं किया|जेट एयर वेज के अनुसार कम्पनी के चेयरमेन नरेश गोयल का स्विस बैंक में कोई एकाउंट नहीं है| बताया जा रहा है कि यह कम्पनी विदेशों में भी फ्लाईट्स भेजती है और विदेश में तेल खरीदने के लिए वहां बैंक एकाउंट रखा जा सकता है और उसका खुलासा किया ही जाना चाहिए|गौरतलब है कि यात्रियों कि संख्या में कमी और महंगी तनख्वाहें +ऐ टी ऍफ़ की बड़ती कीमतों के बावजूद यह कम्पनी लगातार लाभ दर्ज़ करा रही है| एयर इंडिया में हड़ताल और किंग फिशर के फेल्यौर के कारण कुछ लाभ इस कम्पनी को भी मिला हो मगर केजरीवाल के आरोपों के मध्य नज़र जांच तो बनती ही है|

Comments

  1. Donetta says:

    Normally I don’t read post on blogs, but I would like to say that this write-up very forced me to try and do it! Your writing style has been amazed me. Thanks, very nice post.