Ad

Tag: किंग फिशर

४७००० करोड़ की कर्जदार एयर लाईन्स की ९५ उड़ाने घाटे में चल रही हैं

४७००० करोड़ की कर्जदार एयर लाईन्स की ९५ उड़ाने घाटे में चल रही हैं

४७००० करोड़ के कर्ज़ को माफ़ करने के लिए प्रयासरत एयर इंडिया के कर्णधार यह कह रहे हैं कि किंग फ़िशर एयर लाईन्स को तब तक उड़ान कि इजाज़त नहीं दी जायेगी जब तक ये निजी कम्पनीअपनी वित्तीय स्थिति को सुधार नहीं लेती |
राज्यसभा के माध्यम से सिविल एविएशन स्टेट मिनिस्टर के सी वेणुगोपाल ने देश को बताया कि सरकारी उड्डयन कंपनी एयर इंडिया पर ४७ ,२२६ करोड़ रुपयों का कर्ज़ हैऔर वर्तमान व्यावसाईक स्थतियों में इसका भुगतान असम्भव है| उन्होंने इस कर्ज़ के वेव करने में केंद्र सरकार कि उदासीनता का भीउल्लेख किया|उन्होंने बताया कि ९५ ऐसी उड़ाने हैं जिनसे लागत भी वसूली भी मुश्किल है|मंत्री यह भी स्वीकार कर चुके हैं कि डी जी सी ऐ में ही केवल ५७%पद खाली हैं
उधर किंग फ़िशर एयर लाईन्स भी ७००० करोड़ के बैंक कर्ज़ में डूबी है एक विदेशी निवेशक ने ३००० करोड़ की हिस्से दारी खरीदने की बात उठाई है इसके अलावा स्वयम कंपनी के मालिक विजय माल्या ४००+ करोड़ रुपये इस डूबे जहाज़ को उबारने की बात कह रहे है|लेकिन इस पर भी डी जी सी ऐ और केंद्र सरकार कि तरफ से कोई बेल आउट पैकेज नहीं दिया जा रहा| गौर तलब है कि इस कम्पनी में बैंकों के माध्यम से टेक्स पेयर्स के करोड़ों रुपये फंसे हैं और हजारो कर्मियों की नौकरी पर तलवार लटक रही है|

जेट एयर वेज ने केजरीवाल के आरोप नकारे

ऐ आई सी के नेता अरविन्द केजरीवाल ने स्विस बैंको में जमा किये गए धन को लेकर भारत सरकार और अनेकों उद्योगपतियों पर निशाना साधा है| सबसे ज्यादा लाभ दर्ज़ कराने वाली निजी विमानन जेट एयर वेज के मालिक नरेश गोयल को भी निशाने पर लिया गया है| केजरीवाल के मुताबिक ७०० भारतीयों का लगभग ६००० करोड़ रूपया जमा है|इस भारी भरकम लिस्ट में रिलायंस परिवार के साथ डाबर और कांग्रेसी सांसद अनु टंडन भी हैं| काला धन रखने वाले जिन नामी-गिरामी लोगों की लिस्‍ट जारी की उनमें एक नाम जेट एयर वेज के नरेश गोयल का भी है श्री गोयल के ८० करोड़ रुपये स्विस बैंक में जमा बताये गए हैं| यह राशि हवाला[ मनी लांड्रिंग] के जरिये जमा कराई गई है|
एच एस बी सी बैंक ने कहा है कि प्रतिस्पर्धा के दौर में क़ानून के दायरे में रह कर ही कार्य किया जा रहा है|जबकि यूं के ने इस बैंक की जांच की मांग की है|
जैसी की उम्मीद थी सरकार और रिलायंस के साथ ही डाबर और जेट एयर वेज ने इन आरोपों को नकारने में विलंभ नहीं किया|जेट एयर वेज के अनुसार कम्पनी के चेयरमेन नरेश गोयल का स्विस बैंक में कोई एकाउंट नहीं है| बताया जा रहा है कि यह कम्पनी विदेशों में भी फ्लाईट्स भेजती है और विदेश में तेल खरीदने के लिए वहां बैंक एकाउंट रखा जा सकता है और उसका खुलासा किया ही जाना चाहिए|गौरतलब है कि यात्रियों कि संख्या में कमी और महंगी तनख्वाहें +ऐ टी ऍफ़ की बड़ती कीमतों के बावजूद यह कम्पनी लगातार लाभ दर्ज़ करा रही है| एयर इंडिया में हड़ताल और किंग फिशर के फेल्यौर के कारण कुछ लाभ इस कम्पनी को भी मिला हो मगर केजरीवाल के आरोपों के मध्य नज़र जांच तो बनती ही है|