Ad

सारे किन्तु +परंतुओँ पर विराम लगाते हुए जेटएयरवेज का एतिहाद के साथ दो हजार करोड़ का सौदा पूरा हो ही गया

सारे किन्तु +परंतुओँ पर विराम लगाते हुए आज जेट एयरवेज का एतिहाद एयरलाइंस के साथ सौदा पूरा हो ही गया है। विदेशी निवेश के मामले में यह अभी तक का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है|इस सौदे से दो हजार करोड़ +की विदेशी मुद्रा अायेगी| देश की इस अग्रणी एयर लाइन्स के शेयर्स में भी बढ़ोत्तरी दर्ज़ हो रही है शेयर भाव पर गुरुवार को बाजार खुलने के बाद असर दिखायी दे सकता है |एयर लाइन्स की वेबसाइट के अनुसार अब यह ट्रांसेक्शन पूरी हो गई है
जेट एयरवेज ने संयुक्त अरब अमीरात की एयलाइंस कंपनी एतिहाद को अपनी 24% हिस्सेदारी बेच दी है। कंपनी ने 10 रुपये मूल कीमत के 27,263,372 शेयर एतिहाद को बेचे हैं। इस तरह यह सौदा 2069 करोड़ रुपये में पूरा हुआ है।
अब जेट एयरवेज के चेयरमैन नरेश गोयल की कंपनी में 51% हिस्सेदारी होगी। वहीं, 25% हिस्सेदारी संस्थागत निवेशको की होगी।
शेयरधारको+ सीसीईए और सेबी समेत तमाम आवश्यक मंजूरियाँ मिल चुकी हैं।
इस खबर के आने से पूर्व शेयर बाजार में जेट एयरवेज के शेयर भाव में मजबूती का रुख रहा। बीएसई में यह 1.62% की बढ़त के साथ 325.75 रुपये पर बंद हुआ। जबकि एन एस ई में इसने १.४०% की बढत ली|
इससे पूर्व जेट एयरवेज ने इंडोनेशिया की गरुडा के साथ कोड शेयर [ code share ] का करार भी किया है |