Ad

उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी के भारी भरकम बजट को विपक्ष ने जनविरोधी करार दिया

[लखनउ,यूपी ]उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी के भारी भरकम बजट को विपक्ष ने जनविरोधी करार दिया
विपक्षी दलों ने उत्तर प्रदेश विधानसभा में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा पेश राज्य के बजट की आलोचना करते हुए कहा कि ये बजट निराशाजनक, जनविरोधी और युवा विरोधी है।
बसपा नेता + विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य के अनुसार बजट में गांवों, गरीबों, मजदूरों, किसानों, दलितों और पिछडों के लिए कुछ नहीं है। बेसिक शिक्षा+स्वास्थ्य सेवाओं की पूरी तरह अनदेखी की गयी है।
मौर्य ने कहा कि सूखाग्रस्त बुंदेलखंड क्षेत्र और पूरब के अत्यंत पिछडे इलाकों को कुछ नहीं दिया गया है।
भाजपा विधान मंडल दल के नेता सुरेश खन्ना ने बजट को निराशाजनक, किसान और जन विरोधी करार दिया। उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए बजट में कुछ नहीं है। कानून व्यवस्था की स्थिति संभालने की कोई ठोस योजना नहीं है।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष निर्मल खत्री ने बुंदेलखंड और पूर्वाचल के लिए बजट में किये गये प्रावधान को अपर्याप्त बताया