Ad

रौशनी बढ़ाकर,बिजली का खर्चा कम करना होतो घर के सारे पॉइंट्स एलईडी से बदल डालो:पीएम मोदी

[वाराणसी,यूं पी ]बिजली का खर्चा काम कराना होतो सारे पॉइंट्स को एलईडी से बदल डालो :पीएम नरेंद्र मोदी
स्थानीय सांसद और देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने अपनी विशिष्ठ शैली में बनारस के लोगों को सम्बोधित करते हुए देश भर को यह सन्देश दिया के
घर के सारे बिजली पॉइंट्स को एलईडी से बदल डालो रोशनी बढ़ेगी और बिजली का खर्चा अपने आप कम हो जाएगा
श्री मोदी ने कहा के
“अभी आपने देखा, आप लोग भी घाट पर जाते हैं और एलईडी की रोशनी आने के बाद तो मुझे बताया गया कि बहुत लोग जाते हैं, देखने के लिए जाते हैं। आपने देखा होगा कितना बड़ा बदलाव आया है। हम चाहते हैं हर परिवार में, मेरे काशी के हर परिवार में बिजली का बिल कम होना चाहिए कि नहीं होना चाहिए। आप चाहते हैं कि बिजली का बिल कम हो? आप चाहते हैं आपके पैसे बचे? सचमुच में चाहते हो? तो मेरी एक बात मानोगे, पक्‍का मानोगे? वादा करो, भोले बाबा को याद करके वादा करो। आप अपने घर में जितने बल्‍ब है, ट्यूब लाइट है, एलईडी लगा दीजिए।
आप देखिए, आपका बिजली का बिल एकदम से कम हो जाएगा, आपके पैसे बच जाएंगे और रोशनी बढ़ जाएगी।
ये डबल मुनाफा वाले काम है और पूरे भारत में मुझे आंदोलन खड़ा करना है कि पुराने जो बिजली के बल्‍ब है उससे मुक्‍ति लीजिए। ये नई टेक्नोलॉजी है, जो हमारी आंखों के लिए अच्‍छी है, रोशनी के लिए अच्‍छी है और जेब के लिए भी अच्‍छी है। हम काशी में एक आंदोलन चलाए। सब लोग उस बात को आगे बढ़ाए तो काशी के अंदर भी हम इसका लाभ ले सकते हैं और मैंने देखा है .काशी की जो स्ट्रीट लाइट है उन को भी एल ई डी में कन्वर्ट करना है उसके कारण काशी महानगर पालिका का जो बिजली का बिल है वो भी बहुत कम हो जाएगा और वो जो पैसे बचेंगे वो काशी को अगर स्‍वच्‍छता के लिए लगा दिए गए तो मेरा काशी चमकता रहेगा। शाम को रोशनी से चमकेगा और दिन में सफाई से चमकेगा और दुनिया के लोग आएंगे तो एक नई काशी को देखकर के जाएंगे।