Ad

आयरन की गोलियों से ६० छात्रों की तबियत बिगड़ी:इलाज में प्रशासनिक संवेदनाओं का अभाव रहा

[मेरठ,]आयरन की गोलियों से ६० छात्रों की तबियत बिगड़ी:इलाज में प्रशासनिक संवेदनाओं का अभाव रहामेरठ के राली चौहान में स्कूली बच्चों को आयरन की गोलियां खिलाये जाने पर ६० छात्र+छात्राओं की तबियत बिगड़ी|इनके इलाज के लिए प्रशासनिक संवेदनाओं का अभाव दिखा जिसके फलस्वरूप अविभावकों ने रोष प्रगट किया और स्कूल के हेड की पिटाई भी की गई
बीमार हुए छात्रों में अधिकाँश जाटव+चमार+कुम्हार+सैनी आदि पिछड़ी जाती से बताये गए हैं |
पूर्व प्रधान चरण सिंह द्वारा १०८ पर गाढ़ी मांगे जाने पर लखनऊ से गाढ़ी देने से इंकार किया गया|
आज अपरान्ह १२ बजे “राली चौहान” में जूनियर हाई स्कूल के हेड चार्ज गुलाममोहम्मद ने छात्रों को दोपहर मिड डे मील में आयरन की गोलियां जबरदस्ती खिलाई | जिसके रिएक्शन से बच्चो की तबियत बिगड़ गई बच्चो को उलटी हुई और प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार कुछ को खून की उलटी भी हुई |
इसकी सूचना पर गावं में रौला पढ़ गया |जाटव+चमार +कुम्हार+सैनी आदि ग्रामीण इकठ्ठा हो गए और स्कूल हेड से बच्चों को शहर लेजाने का आग्रह किया गया लेकिन हेड गुलाम मोहम्मद द्वारा अपशब्द कहे जाने पर लोग भड़क गए और ,सूत्रों के अनुसार,हेड की पिटाई भी की गई
ग्रामीणों के सहयोग से बच्चों को प्राथमिक चिकित्सा केंद्र [पी एच सी] भावन पर ले जाया गया |जहां से ३५ बच्चों को मेडिकल रेफेर किया गया