Ad

कांग्रेसियों के”प्रसारभारती” से भाजपा के खेमे में अपनी खोजों से तहलका मचाने वाला पत्रकार दूर हो गया

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

प्रफुल्लित भाजपाई लीडर

ओये झल्लेया ये कांग्रेसियों को कौन सा सांप सूंघ गया| तहलका पत्रिका के संस्थापक संपादक तरुण तेजपाल ने अपनी सहयोगी महिला पत्रकार का बलात्कार किया है लेकिन कांग्रेस ने बड़बोले पी. चिदंबरम, कपिल सिब्बल + मनीष तिवारी जैसों ने भी मुंह पर ताले जड़ लिए है।यहाँ तक कि मनीष तिवारी ने गोवा में हिटलर को तो खोज निकाला लेकिन वहाँ रेपिस्ट तेजपाल को ढूंढने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहे कपिल सिब्बल की तीखी टिप्पणियों के साथ पी. चिदंबरम के सुझावों,को सुनने के लिए भी दोनों कान तरस गए हैं ओये हमने गुजरात में एक पीड़ित महिला को उच्च श्रेणी सुरक्षा प्रदान की तो इन लोगों ने उसे भे सेक्स स्कैंडल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी
और अब देश को इंतजार है कि क्या मामले में भी वैसा ही हो रहा है या आरोपी कांग्रेस से संबंधों के चलते बच निकलेगा

झल्ला

अरे सेठ जी पांच राज्यों में चुनाव होणे हैं जिसके भम्भड़ भूसे में कांग्रेसियों के प्रसार भारती से एक कुशल +योग्य+ और अपनी खोजों से भाजपा के खेमे में तहलका मचाने वाला पत्रकार दूर हो गया है इसी का गम ही क्या कम है जो आप लोग और घरेड़ डाल रहे हो

“आप”ने अपने विरुद्ध स्टिंग का जवाब देने के लिए अनएडिटेड “सी डी” मांगी

आम आदमी पार्टी[आप] को भी खोजी पत्रकारिता के स्टिंग ऑपरेशन का सामना करना पड़ रहा है |इस स्टिंग का जवाब देने के लिए पार्टी ने मीडिया से २४ घंटे का समय माँगा जबकि स्टिंग करने वालों से मूल सी डी आए अनुरोध किया है |अनुरंजन झा को भेजे गए एक पत्र में रॉ विडियो फुटेज [ Raw Video Footage ] की मांग की गई हैपार्टी के नेशनल सेक्रेटरी पंकज कुमार गुप्ता द्वारा हस्ताक्षरित इस पत्र में कहा गया है कि आपके द्वारा प्रेस कांफ्रेंस में जो स्टिंग ऑपरेशन किया गया है उसे ठीक से समझने और उस पर उचित कार्यवाही करने के लिए बिना किसी एडिटिंग के उस विडियो फुटेज को उपलब्ध करा दिया जाये|
इस सी डी में पार्टी के नेत्री शाजिया और नेता कुमार विश्वास को पैसों की लेनदेन करते दिखाया गया है |

Barack Obama Honored Highest Civil Award To 16 Personalities from different part of life

President Barack Obama Honored 16 Personalities from different part of civil life. In a ceremony at the White House, President Obama added 16 names to that distinguished list
Recipients of the 2013 Presidential Medal of Freedom included sports champions and scientists, musicians and civil rights leaders, activists and journalists, media moguls and public servants.
On this occasion President Obama said.“These are the men and women who in their extraordinary lives remind us all of the beauty of the human spirit, the values that define us as Americans, the potential that lives inside of all of us,”
The Presidential Medal of Freedom, established 50 years ago by President John F. Kennedy, is the nation’s highest civilian honor. The medal has been presented to more than 500 individuals who have made especially “meritorious contributions to the security or national interests of the United States, to world peace, or to cultural or other significant public or private endeavors.”
Recipients of the 2013 Presidential Medal of Freedom are :
[1]Ernie Banks
Baseball players of all time
[2]Ben Bradlee
Newsmen of his generation.
[3]Bill Clinton
42nd President of the United States
[4]Daniel Inouye (posthumous)
Lifelong public servant.
[5]Daniel Kahneman
Pioneering scholar of psychology.
[6]Richard Lugar
Senate for more than 30 years.
[7]Loretta Lynn
country music legend.
[8]Mario Molina
Chemist and environmental scientist.
[9]Sally Ride (posthumous)
First American female astronaut to travel to space.
[10]Bayard Rustin (posthumous)
unyielding activist for civil rights,.
[11]Arturo Sandoval
Celebrated jazz trumpeter, pianist, and composer.
[12]Dean Smith
Head coach of the University of North Carolina basketball team
[13]Gloria Steinem
writer and activist for women’s equality.
[14]Cordy Tindell “C.T.” Vivian
Minister, author, and organizer. .
[15]Patricia Wald
Appellate judges of her generation
[16]Oprah Winfrey
Broadcast journalists.
Photo Caption
President Barack Obama awards the 2013 Presidential Medal of Freedom to Oprah Winfrey during a ceremony in the East Room of the White House, Nov. 20, 2013.

भाजपा को “तहलका” के तरूण तेजपाल से पुराने स्कोर सेटल करने का अवसर मिला :सम्पादक की गिरफ्तारी की मांग की

[नई दिल्ली]भाजपा को तहलका के संपादक तरूण तेजपाल से पुराने स्कोर सेटल करने का अवसर मिल गया है |तरुण अपनी सहयोगी के साथ सेक्सुअल असॉल्ट के आरोपों में घिर गए हैं जिसे लेकर भाजपा ने तरूण तेजपाल की गिरफ्तारी की मांग की है और केंद्र सरकार + प्रेस कौंसिल आफ इंडिया और एन सी पी पर भी सवाल उठाये हैं |
भाजपा प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी ने प्रेस कॉन्फ्रेन्स में कहा, ‘‘मैं गृह मंत्री से मांग करती हूं कि वह एफआईआर दर्ज कराना और तेजपाल की तुरंत गिरफ्तारी सुनिश्चित करें।’’ उन्होंने मीडिया के रुख पर भी सवाल उठाये |उन्होंने कहा कि गुजरात में एक युवती को प्रोटेक्शन दिए जाने के मामले को मीडिया ने दूसरा रंग देते हुए जबरदस्त उछाल दिया लेकिन यहाँ तरुण तेजपाल को बचने का प्रयास किया जा रहा है|केंद्र सरकार+ + एन सी पी+प्रेस कौंसिल ऑफ़ इंडिया आगे नहीं आ रही हैं
गोवा में भाजपा सरकार ने अपनी ओर से शुरुआती जाँच कराने का आदेश दे दिया है और पुलिस ने प्रारम्भिक जाँच शुरू कर दी है |
गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए बताया, “शुरुआती जाँच के लिए किसी की ओर से किसी तरह की शिकायत की ज़रूरत नहीं होती है|मामले की जाँच करना हमारी ज़िम्मेदारी है |
लेकिन साथ ही भाजपा के मुख्य मंत्री पर्रिकर ने ये भी कहा कि जाँच इस बात पर निर्भर करेगी कि पीड़िता शिकायत करती है या नहीं|केंद्र ने उस महिला पत्रकार के मामले में स्वयं को खींचे जाने से इनकार कर दिया है जिसने तहलका के संपादक तरूण तेजपाल के खिलाफ ‘‘र्दुव्‍यवहार’’ के आरोप लगाये हैं।
गौरतलब है कि तहलका मेगजीन के संस्थापक एडिटर तरुण तेजपाल पर उनकी संस्था की ही एक जर्नलिस्ट ने सेक्सुअल असॉल्ट का आरोप लगाया है जिसके जवाब में तरुण ने छह महीने के लिए सवयम को पत्रिका से दूर करने की घोषणा की है | मालूम हो कि तरुण तेजपाल के “तहलका” ने भाजपा के खिलाफ स्टिंग ऑपरेशन किये थे जिसका लाभ कांग्रेस को मिला था [१]फर्जी आर्म्स डीलर भेज कर भाजपा के तत्कालीन अध्यक्ष ”बंगारू लक्ष्मण ”का स्टिंग किया था
[२]गुजरात के दंगो के आरोपी बजरंगी का स्टिंग आपरेशन किया था|.

वयोवृद्ध मनोज[भारत]कुमार के अनुसार ऐसे पुरस्‍कार की स्‍थापना करनी चाहि‍ए जि‍ससे हॉलीवुड तक बराबरी करना चाहे:४४ वां आईएफएफआई

[पणजी/दिल्ली ]मनोज [भारत ]कुमार ने 44वें आईएफएफआई में भारतीय पेनोरमा खंड का उद्घाटन और मनीष तिवारी ने ‘भारतीय सिनेमा का सफरनामा’ पुस्‍तक का विमोचन किया |
वयोवृद्ध फि‍ल्‍म अभि‍नेता और नि‍र्देशक मनोज कुमार ने सूचना और प्रसारण मंत्री मनीष ति‍वारी, सूचना प्रसारण मंत्रालय में सचि‍व बि‍मल जुल्‍का और प्रेम चोपड़ा, सुभाष घई और मनोज बाजपेयी जैसी फि‍ल्‍मी हस्‍ति‍यों की मौजूदगी में आज 44वें भारत के अंतर्राष्‍ट्रीय फि‍ल्‍म समारोह(आईएफएफआई) के भारतीय पेनोरमा खंड का उद्घाटन कि‍या। इस अवसर पर अपने संबोधन में मनोज कुमार ने बीते दि‍नों की फि‍ल्‍मों और फि‍ल्‍म-नि‍र्माण को याद कि‍या।
उन्‍होंने सुझाव दि‍या कि‍ मंत्रालय को एक ऐसे पुरस्‍कार की स्‍थापना करनी चाहि‍ए जि‍ससे हॉलीवुड तक बराबरी करना चाहे।
उपस्‍थि‍त गणमान्‍य व्‍यक्‍ति‍यों को संबोधि‍त करते हुए सूचना और प्रसारण मंत्री श्री मनीष ति‍वारी ने कहा कि‍उनका मंत्रालय अगले वर्ष से राजनीति‍क सि‍नेमा पर एक वि‍शेष खंड शुरू करना चाहता है। श्री ति‍वारी ने कहा कि‍ भारत में फि‍ल्‍म उद्योग ने स्‍वयं को फायदेमंद स्‍थि‍ति‍ तक पहुंचा दि‍या है। उन्‍होंने कहा कि‍ आज सि‍र्फ भारतीय सि‍नेमा की यात्रा के ऐति‍हासि‍क दस्‍तावेज की ही जरूरत नहीं है बल्‍कि‍ ऐसी गाथा की जरूरत है जो राजस्‍व कमाने का अपने कि‍स्‍म का ही मॉडल हो। भारतीय सि‍नेमा ने सि‍ने प्रेमि‍यों के दि‍लोदि‍माग पर बहुत महत्‍वपूर्ण छाप छोड़ी है।
इस खंड में 26फीचर फि‍ल्‍में और 16 गैर-फीचर फि‍ल्‍में हैं। प्रख्‍यात फि‍ल्‍म-नि‍र्माता और संपादक बी लेनि‍न की अध्‍यक्षता वाली फीचर फि‍ल्‍मों की ज्‍यूरी ने के आर मनोज की ‘कन्‍याका टॉकीज़’ को पेनोरमा की आरंभि‍क फि‍ल्‍म के रूप में चुना हैं। अन्‍य फि‍ल्‍मों में सि‍द्धार्थ शि‍वा की ‘101 चोडीएंगल’, अंजन दास की ‘अजाना बतास’ और नागराज मंजुल की ‘फैनड्राई’ शामि‍ल हैं। गैर-फीचर फि‍ल्‍मों की ज्‍यूरी की अध्‍यक्षता प्रति‍ष्‍ठि‍त नि‍र्देशक राजा सेन ने की। इस श्रेणी में प्रांति‍क नारायण बासु की ‘मकारा’, बाबू कामब्राथ की ‘बि‍हाइंड द मि‍स्‍ट’ और राजा शबीर खान की ‘शेफर्डस ऑफ पैराडाइज’ शामि‍ल हैं। इस खंड की आरंभि‍क फि‍ल्‍म कमल स्‍वरूप की ‘रंगभूमि‍’ होगी।

The Secretary Information and Broadcasting, Shri Bimal Julka felicitating the actor Prem Chopra, at the in auguration of the Indian Panorama,

The Secretary Information and Broadcasting, Shri Bimal Julka felicitating the actor Prem Chopra, at the in auguration of the Indian Panorama,


केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने आज ‘भारतीय सिनेमा का सफरनामा’ पुस्‍तक का विमोचन किया। इस अवसर पर फिल्‍म निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा, अभिनेत्री दिव्‍या दत्‍ता और अभिनेता पवन मल्‍होत्रा भी मौजूद थे। यह पुस्‍तक भारतीय सिनेमा की यात्रा के बारे में भारतीय फिल्‍म- हस्तियों द्वारा लिखे गए लेखों का संकलन है। इस पुस्‍तक का प्रकाशन सूचना और प्रसारण मंत्रालय के प्रकाशन प्रभाग द्वारा किया गया है।
इस पुस्‍तक में 9 साक्षात्कार और 22 लेख है।
महेश भट्ट ने सिनेमा की प्रवृत्तियों पर अपने विचार लिखे हैं, तो गुलजार ने राजनीतिक सिनेमा पर अपनी टिप्‍पणियों से योगदान दिया है। जाने-माने फिल्‍म निर्माता मुज्‍जफ़र अली, एन. चंद्रा, रमेश सिप्‍पी, दीप्‍ति नवल, ख़य्याम और रेमी डिसूजा़ ने इस पुस्‍तक के लिए अपने साक्षात्कार दिए हैं। डॉ. चंद्र प्रकाश द्विवेदी, ए. के. बीर, तिगमांशु धुलिया, प्रसून जोशी, कैलाश खेर और पंकज शुक्‍ल ने पौराणिक सिनेमा, सिनेमैटोग्राफी, नया सिनेमा, संगीत और गीत तथा सिनेमा के तकनीकी पहलू जैसे विभिन्‍न विषयों पर लेख लिखे हैं।
क्षेत्रीय सिनेमा भाग में 8 लेख और साक्षात्कार हैं। इस भाग के प्रारंभ में प्रसिद्ध असमिया फिल्‍म निर्माता जाह्नू बरूआ, पंजाबी फिल्‍म निर्माता गुरवीर ग्रेवाल, भोजपुरी अभिनेता दिनेशलाल यादव ‘निरहुवा’, बंगाली निर्देशक कौशिक गांगुली और प्रोफेसर अभिजीत कुंडु ने भी इस भाग के लिए अपना योगदान दिया है। प्रसिद्ध पत्रकार के. वी. कुरमानाथ, एन. विद्याशंकर और मनमोहन चड्डा ने विभिन्‍न भारतीय भाषाओं में क्षेत्रीय सिनेमा के महत्‍वपूर्ण मुद्दों पर लेख लिखे हैं। पुस्‍तक के अंतिम भाग में जाने-माने पत्रकारों और लेखकों के महत्‍वपूर्ण विषयों पर लेख हैं। अजय ब्रह्मात्‍मज, प्रदीप सरदाना, मीनाक्षी शर्मा, अजय कुमार, अविनाश वाचस्‍पति, इकबाल रिज़वी, देब प्रकाश चौधरी और कई अन्‍य ने भारतीय सिनेमा की यात्रा से संबंधित विभिन्‍न विषयों पर लेख लिखे हैं। इन विषयों में- 21वीं शताब्‍दी का सिनेमा, राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरस्‍कार, फिल्‍म प्रचार, पोस्‍टर, स्‍टूडियो, महिला फिल्‍म निर्माता, थियेटर और सिनेमा तथा भारतीय सिनेमा में हास्‍य जैसे अनेक विषय शामिल हैं।
फ़ोटो कैप्शन
The Minister of State (Independent Charge) for Information & Broadcasting, Shri Manish Tewari, the veteran film actor cum film maker Shri Manoj Kumar, the film director and producer, Shri Subhash Ghai and the actor Manoj Bajpayee, during the 44th International Film Festival of India (IFFI-2013), in Panaji, Goa on November 21, 2013.

भारतीय राजनीती में”तहलका”मचाने वाले तरुण तेजपाल के खुद से जुड़े एक सेक्स स्केंडल ने तहलका मचाया

खोजी खबरों से भारतीय राजनीती में आये दिन तहलका मचाने वाले “तहलका” के सम्पादक तरुण तेजपाल के खुद से ही जुडी एक खबर ने आज तहलका मचा दिया जिसका प्रायश्चित करने के लिए तेजपाल ने स्व्यम को संस्थान से छह माह के लिए अलग कर लिया है|
गौरतलब है कि तरुण तेजपाल को पत्रकारिता के लिए अनेको पुरुस्कारों से सम्मानित किया जा चूका है
[१]फर्जी आर्म्स डीलर भेज कर भाजपा के तत्कालीन अध्यक्ष ”बंगारू लक्ष्मण ”का स्टिंग किया था
[२]गुजरात के दंगो के आरोपी बजरंगी का स्टिंग आपरेशन किया था. अपनी बेटी की उम्र की पत्रकार के यौन उत्पीड़न के आरोप में घिरे ‘तहलका’ पत्रिका के प्रमुख संपादक तरुण तेजपाल प्रायश्चित स्वरूप खुद ही 6 महीने की छुट्टी पर चले गए हैं। संस्थान से खुद को अलग करने की सूचना तेजपाल ने ई-मेल के जरिए तहलका की प्रबंध संपादक एस चटर्जी को दे दी है। अब तेजपाल के इस सवतः निर्धारित प्रायश्चित पर सवाल खड़े होने लगे हैं।
अपने पत्र में तेजपाल ने कहा है ” मैंने संबंधित पत्रकार से अपने दु‌र्व्यवहार के लिए पहले ही बिना शर्त माफी मांग ली है लेकिन मैं महसूस कर रहा हूं कि और प्रायश्चित की जरूरत है। तहलका के संस्थापक सदस्य तरुण ने अपने पत्र में लिखा है, क्योंकि इसमें तहलका का नाम जुड़ा है और एक उत्कृष्ट परंपरा की बात है, इसलिए मैं महसूस करता हूं कि केवल शब्दों से प्रायश्चित नहीं होगा। मुझे ऐसा प्रायश्चित करना चाहिए जो मुझे सबक दे। इसलिए मैं तहलका के संपादक पद से और तहलका के दफ्तर से अगले छह महीने के लिए खुद को दूर करने की पेशकश कर रहा हूं।
पीड़िता तरुण की बेटी की उम्र की बताई जा रही है। उसने यौन उत्पीड़न की शिकायत ई-मेल के जरिए की है। इस बारे में पीड़िता ने तरुण की बेटी और एस चटर्जी को भी बताया। पीड़ित लड़की के पिता भी तरुण के दोस्त बताये गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना पिछले सप्ताह गोवा में ‘थिंक इवेंट’ के दौरान घटी।
एस चौधरी ने तहलका के अन्य कर्मियों को एक मेल भेजकर घटनाक्रम की जानकारी दी।बेटी की उम्र की महिला स्‍टाफ का यौन शोषण के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग तेज हो गई है हालाँकि तरुण तेजपाल ने प्रथम दृष्टया अपना अपराध स्वीकार करके प्रायश्चित निर्धारित कर लिया है लेकिन कानूनी प्रक्रिया की मांग भी उठने लगी है |

योग गुरु राम देव के खिलाफ एक साथ ८१ मुकद्दमों के पीछे कांग्रेस सुप्रीमो की खिलाफत और भाजपाई मोदी का समर्थन तो बिलकुल नहीं है

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

उत्तराखंडी कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया योग पीठ पतंजलि की आड़ में ये राम देव तो बाबा के वेश में लैंड माफिया निकला ओये इनके खिलाफ हरिद्वार में बेनामी संपत्ति+ ग्राम सभा की भूमि कब्जाने + सरकारी जमीन पर कब्जा+ सरकारी भूमि के दुरुपयोग + स्टांप ड्यूटी चोरी+ सरकारी भूमि के दुरुपयोग के ८१ मामले निकले हैं अब तो भई पतंजलि को दी गई जमीन वापस लेकर उसे सरकारी संपत्ति में निहित कर देना चाहिए

झल्ला

लगे हाथों यह भी कह दो कि चुनावों से इनका कोई लेना देना नहीं है |बाबा राम देव के कांग्रेस सुप्रीमो के खिलाफ चुनाव प्रचार और भाजपाई नरेंदर मोदी को समर्थन तो कत्तई नहीं है |

सी एम् राम देव की जमीन खिसकाने के लिए पीसी करेंगे,केदारनाथ के हिसाब पर पूर्ण मौन होगा ऐसा तो झल्ले ने सोचा नहीं था

योग गुरु बाबा राम देव ने कांग्रेस की नींद चुराई ये बात सच है , पर बाबा पर एक साथ एक दिन में ८१ मुकद्दमे दर्ज़हो जायेंगे
ऐसा तो बाबा ने सोचा नहीं होगा
जर जोरू और जमीन में फंसाना आज कल हुआ है बेहद आम ,आसाराम फंसे जोरू में तो राम देव के लिए जमीन बनाई आसान
ऐसा तो भाजपा ने सोचा नहीं होगा
उत्तराखंड के केदारनाथ धाम में आई प्राकृतिक त्रासदा से हुई तबाही,पर केदार नाथ पुनर्निर्माण की सुध किसी को भी नहीं आयेगी
ऐसा तो किसी ने सोचा नहीं होगा
अरबों रुपये मिले उत्तराखंडी सरकार को काम कहाँ वोह आये,यूं पी सी एम् की झोली ने भी अपने प्रदेश से करोड़ों रुपये झटकाए
किसी ने क्या ये सोचा नहीं होगा
रमेश बहुगुणा राम देव की जमीन खिसकाने के लिए पी सी करेंगे ,और केदारनाथ के हिसाब किताब पर पूर्ण मौन धारण होगा
ऐसा तो झल्ले ने सोचा नहीं था

सारे किन्तु +परंतुओँ पर विराम लगाते हुए जेटएयरवेज का एतिहाद के साथ दो हजार करोड़ का सौदा पूरा हो ही गया

सारे किन्तु +परंतुओँ पर विराम लगाते हुए आज जेट एयरवेज का एतिहाद एयरलाइंस के साथ सौदा पूरा हो ही गया है। विदेशी निवेश के मामले में यह अभी तक का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है|इस सौदे से दो हजार करोड़ +की विदेशी मुद्रा अायेगी| देश की इस अग्रणी एयर लाइन्स के शेयर्स में भी बढ़ोत्तरी दर्ज़ हो रही है शेयर भाव पर गुरुवार को बाजार खुलने के बाद असर दिखायी दे सकता है |एयर लाइन्स की वेबसाइट के अनुसार अब यह ट्रांसेक्शन पूरी हो गई है
जेट एयरवेज ने संयुक्त अरब अमीरात की एयलाइंस कंपनी एतिहाद को अपनी 24% हिस्सेदारी बेच दी है। कंपनी ने 10 रुपये मूल कीमत के 27,263,372 शेयर एतिहाद को बेचे हैं। इस तरह यह सौदा 2069 करोड़ रुपये में पूरा हुआ है।
अब जेट एयरवेज के चेयरमैन नरेश गोयल की कंपनी में 51% हिस्सेदारी होगी। वहीं, 25% हिस्सेदारी संस्थागत निवेशको की होगी।
शेयरधारको+ सीसीईए और सेबी समेत तमाम आवश्यक मंजूरियाँ मिल चुकी हैं।
इस खबर के आने से पूर्व शेयर बाजार में जेट एयरवेज के शेयर भाव में मजबूती का रुख रहा। बीएसई में यह 1.62% की बढ़त के साथ 325.75 रुपये पर बंद हुआ। जबकि एन एस ई में इसने १.४०% की बढत ली|
इससे पूर्व जेट एयरवेज ने इंडोनेशिया की गरुडा के साथ कोड शेयर [ code share ] का करार भी किया है |

Barack Obama Welcomed American Nobel Laureates In White House

Barack Obama ,Today ,Welcomed American Nobel Laureates In White House
White House has released Photos Of Barack Obama’s meeting with American Nobel Laureates and their spouses
President Barack Obama Showed several patent models while meeting with the 2013 American Nobel Laureates and their spouses in the Oval Office, On Nov. 19, 2013.