Ad

Manish Tewari has opened his arsenal against his arch rival in his home state Punjab: Demanded White Paper

Union Minister Manish Tewari has opened his arsenal against his arch rival in the home state Punjab This time he has alleged that state is heading towards bankruptcy and fired demand for a white paper.
Union Minister and parliamentarian from Ludhiana Manish Tewari has demanded white paper on bankruptcy in the state of Punjab
Shri Tewari has questioned the Governing efficiency of Akali+B J P Coalition Govt in Punjab .Expressing concern over the “precarious financial situation” in Punjab, Union Minister Manish Tewari today demanded that the Parkash Singh Badal government come out with a white paper charging that the state was indeed heading towards bankruptcy. Shri Tewari during his recent visit in Ludhiana , also , criticized the state govt for discrimination in the field of provision of tube well etc for the Farmers of His Constituency
Manish Tewari During His Last visit in Ludhiana
file photo .

युवा छाया पत्रकार के सभी बलात्कारी गिरफ्तार:पांचवा आरोपी दिल्ली से पकड़ा गया

[मुम्बई]: छाया पत्रकार के बलात्कार के पाँचों आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं| पांचवें आरोपी सलीम अंसारी को आज दिल्ली से गिरफ्तार किया गया जबकि चौथे आरोपी कासिम बंगाली को कल देर रात मुम्बई से गिरफ्तार कर लिया गया था| मुंबई में दिन दहाड़े एक युवा फोटो पत्रकार से बर्बर सामूहिक बलात्कार के इस घिनौने मामले में घटना के तीन दिन बाद सभी पांचों आरोपियों की दिखा दी गई है|सूत्रों के अनुसार इस अपराध को मोबाईल पर रिकार्ड भी किया गया था लेकिन पोलिस द्वारा इस मोबाइल की बरामदगी नहीं दिखाई जा सकी है|बताया जा रहा है कि मोबाईल की तलाश जारी है| यह भी ज्ञात हुआ है कि एक आरोपी के परिजन आरोपी को नाबालिग साबित करने के लिए सबूत जुटाने में जुटे हैं|
तीन दिन पूर्व हुई सामूहिक दुष्कर्म की इस वारदात ने समूचे देश को झकझोर कर रख दिया है । सड़क से संसद तक इसके विरुद्ध आक्रोश और क्षोभ व्यक्त किया जा रहा है|

राजीव गांधी वन्यजीव संरक्षण पुरस्कार,राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण के एस पी यादव को मिला

पर्यावरण मंत्रालय ने वर्ष 2009 और २०१० के लिए वन्यजीव पुरस्कार प्रदान किए|
राजीव गांधी वन्यजीव संरक्षण पुरस्कार, राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण के उप महानिरीक्षक, श्री एस पी यादव को प्रदान किया गया है। श्री यादव को यह पुरस्कार 2007-08 में आगरा में वन्यजीव नमूनों में अवैध व्यापार के एक केंद्र का भंडाफोड़ करने के लिए दिया गया है। वे उस समय आगरा के डिविजनल वन अधिकारी थे। यह पुरुस्कार वर्ष 2009 के लिए दिया गया है|
वर्ष 2010 का अमृता देवी बिश्नोई वन्यजीव सुरक्षण पुरस्कार व्यक्ति श्रेणी के अंतर्गत श्री सौरभ गुप्ता और श्री गौरव गुप्ता को वन्य जीवों के संरक्षण में विशेष योगदान के लिए प्रदान किया गया |इसके अलावा संस्थान श्रेणी के अंतर्गत राजस्थान में टोंक जिले के श्री दादू पर्यावरण संस्थान को यह पुरस्कार प्रदान किया गया। पर्यावरण और वन राज्यमंत्री श्रीमती जयंती नटराजन ने 2009 के राजीव गांधी वन्य जीव संरक्षण पुरस्कार और 2010 के अमृता देवी बिश्नोई वन्यजीव संरक्षण पुरस्कार पाने वालों को बधाई दी।
गोर तलब है कि ये पुरस्कार पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर पर्यावरण और वन विभाग के सचिव डॉ. वी. राजगोपालन द्वारा प्रदान किए गए। इस अवसर पर पर्यावरण और वन मंत्रालय तथा भारतीय वन्यजीव संस्थान द्वारा इंडिया हेबिटेट सेंटर में ‘‘मानव-पशु संघर्ष कम करने के लिए नीतियों का विकास’’ विषय पर एक कार्यशाला भी आयोजित की गई। इसमें वन विभाग के महानिदेशक डॉ. के जूडे सेकर, विशेष सचिव डॉ. एस एस गर्बियाल, वन विभाग में अपर महानिदेशक (वन्यजीव), देशभर से राज्य सरकारों के वरिष्ठ वन और वन्यजीव अधिकारियों तथा वन्य जीवन में रुचि रखने वाले आम नागरिकों ने हिस्सा लिया।

C G H S Doctors are directed to be polite and courteous with the patients

Doctors /para-medical staff working in Central Government Health Scheme [CGHS ] are directed to be polite and courteous in their behavior with the patients .
Ministry of health & Family Welfare has been receiving complaints/grievances in respect of the following major aspects.
[ 1].Administrative:- Misbehavior by medical and paramedical staff, Shortage of staff, Punctuality etc.
[2.] Technical:- Delay in settlement of medical reimbursement claims (MRCs), Supply of substitute medicines instead of the prescribed by the Govt. specialists, Delay in supply of indented medicines, etc.
[ 3.] Related to empanelled hospitals:
Denial of credit facility, Misbehavior of hospital doctors/staff, overcharging, etc.
[4]. Related to Internet accessibility
Disruption in services due to breakdown in internet connectivity, etc.
Union Minister of Health & Family Welfare Ghulam Nabi Azad in written reply to a question in the Lok Sabha has said that his Ministry has taken following remedial steps
[1](Administrative)Instructions have been issued to the doctors /para-medical staff working in CGHS to be polite and courteous in their behavior with the patients.
In specific cases transfers have also been made and disciplinary actions initiated. Contractual doctors are appointed to meet the requirement of Medical Officers. Regular inspections are carried out by competent authorities.
[2] (Technical):-The time limit for clearance of MRC bills has been fixed.
CGHS doctors are advised to prescribe generic medicines to the maximum extent. The indented medicines are supplied through various local chemists to avoid the delay.
[3]( Related to empanelled hospitals): Penalty is imposed and suitable action is initiated against the erring empanelled private hospitals.
[4](Related to Internet accessibility): -Medical Officers have been instructed not to stop to provide the consultation/treatment in case of failure of internet connection.
Apart from the above, S M S Alert system has been introduced aiming at bringing transparency in delivery of services as major initiative. Redressal Committees have also been formed by CGHS.
The allocation of financial resources is based on the evaluation of specific requirements/demands projected by the CGHS units and availability of resources.

मजबूरी में ये भव्य राष्ट्रीय मीडिया सेंटर बनाना पडा ,अब तो इस छत के नीचे मीडिया आवे ही आवे


झल्ले दी झल्लियाँ गल्ला

एक बौखलाया हुआ भाजपाई

ओये झल्लेया सरकारी खजाने की ये क्या लूट मची हुई है |कांग्रेस वालों ने अब देखो राष्ट्रीय मीडिया सेंटर खोल कर टैक्स पेयर्स के करोड़ों रुपयों को खर्च कर दिया|ओये एक तरफ तो सेवानिवृत न्यायाधीश मार्कंडेय काटजू और सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी जैसे महा पुरुष मीडिया पर पकड़ बनाने के लिए आये दिन कोई न कोई ब्यान देते रहते हैं अब मीडिया के प्रति हमदर्दी दिखाने के लिए ये राष्ट्रीय मीडिया सेंटर नामक अपना एक और सिपाही खड़ा कर दिया |

झल्ला

ओ मेरे भोले भले सेठ जी ये मीडिया वाले भी तो मानते नही |अब देखो पहले काटजू साहब ने मीडिया को चेताया लेकिन ये नही चेते| मनीष तिवारी ने भी अपनी भाषा में समझा दिया लेकिन उसके बावजूद मीडिया वालों ने पलटी नही मारी अब हार कर मजबूरी में ये भव्य राष्ट्रीय मीडिया सेंटर बनाना पडा भाई अब तो इनकी छत के नीचे मीडिया आवे ही आवे क्यों ठीक है हे न ठीक ?

Higher education is not a luxury but an economic imperative that every family in America should be able to afford.President Obama

President Obama Said that Higher education is not a luxury but it is an economic imperative that every family in America should be able to afford. President Barack Obama , In his weekly address,noted that while college education has never been more important, it has also never been more expensive. That’s why major new reforms are proposed to make college more affordable for middle class families and those fighting to get into the middle class.
The President’s bold plan would tie federal financial aid to the value and opportunity that colleges provide students, encourage innovation and competition, and help Americans manage their existing student debt by allowing everyone to cap monthly payments at 10 % of their discretionary income. The President acknowledged that these reforms won’t be popular with everyone – especially those who benefit from the status quo – but we have to shake up the current system because the path we’re on is simply unsustainable.
President said that students and families and taxpayers cannot just keep subsidizing college costs that keep going up and up. Not when the average student now graduates more than $26,000 in debt.
We cannot price the middle class out of a college education. That’s why I proposed major new reforms to make college more affordable and make it easier for folks to pay for their education.
Higher education shouldn’t be a luxury, or a roll of the dice; it’s an economic imperative that every family in America should be able to afford.
Courtesy White House

भाजपा ने अनुसूचित समाज के खिलाफ किये जा रहे षड्यंत्र के विरुद्ध राष्ट्रपति को ४ सूत्रीय ज्ञापन दिया

भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा का दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना

भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा का दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना

भारतीय जनता पार्टी [भाजपा] ने अनुसूचित समाज के खिलाफ किये जा रहे षड्यंत्र की रोक थाम के लिए राष्ट्रपति को ४ सूत्रीय ज्ञापन दिया|
भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा दिल्ली के जंतर मंतर पर २३ अगस्त की प्रातएक दिवसीय धरना देकर केंद्र सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया गया |और राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भी प्रेषित कियाजिसमे आग्रह किया गया कि असामनता तथा जाति विषमता कि खाई पाटने के लिएयह आवश्यक है कि यूं पी ऐ सरकार द्वारा अनुसूचित जाति के खिलाफ किये जा रहे कार्यों को तुरंत रोका जाये | इस ज्ञापन में प्रस्तुत मांगे इस प्रकार हैं:
[१] सच्चर कमेटी और रंगनाथ मिश्र की रिपोर्ट को अविलम्ब ख़ारिज किया जाये|
[२] सरकारी नौकरियों में अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित पदों को अविलम्ब भरा जाए|
[३]गरीबों को दी जाने वाली सुविधाओं में बिना शर्त के पहला हक़ अनुसूचित जाति वर्ग का हो| एस सी /एस टी के छात्रों को सरकार की तरफ से दी जाने वाली छात्रवृतियों में लागू आय सीमा तुरत खत्म की जाए|
[४]भारतीय प्रशासनिक सेवा [IAS ][IPS ]की भांति भारतीय न्यायिक सेवा[ IJS ] भी शुरू की जाये
यह ज्ञापन मोर्चा अध्यक्ष और पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ संजय पासवान द्वारा हस्ताक्षरित है|

छात्रों में प्रोग्रामिंग स्किल को बढ़ावा देने के लिए प्रो. गोपाल पाठक की दो पुस्तकों का विमोचन

[मेरठ]छात्रों में प्रोग्रामिंग स्किल को बढ़ावा देने के लिए प्रो. गोपाल पाठक की दो पुस्तकों का विमोचन |
प्रो.गोपाल पाठक द्वारा +के छात्रों के लिए लिखी गई दो पुस्तकों का आज विमोचन किया गया| इन पुस्तकों से बी टेक+बी सी ऐ+एम् टेक+सिविल ईंजीनियरिंग के छात्रों को लाभ होगा|
गढ़ रोड स्थित राधा गोविन्द इंजी.कालेज में कार्यरत प्रो गोपाल पाठक की इन दोनों पुस्तकों का विमोचन संसथान के डीन डॉ राजेश तिवारी ने किया|आई आई टी दिल्ली के प्रो.एच एम् गुप्ता+बिरला पिलानी के प्रो.डॉ विपिन कुमार ने पुस्तकों को छात्रों के लिए बहु उपयोगी बताया है|इन पुस्तकों से विद्यार्थियों में प्रोग्रामिंग स्किल बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया गया है|
कालेज के चेयर मैन योगेश त्यागी+निदेशक प्रो.एच आर सिंह डॉ अमित शर्मा+ डॉ माधव+डॉ सिम्मी +डॉ अरविन्द सिंह+अशोक राजपूत+अतुल शर्मा+सजीव गोयल आदि ने प्रो.पाठक को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी|

वाशिंगटन और टोक्यो के माडल पर आधारित राष्ट्रीय मीडिया केंद्र में एकल खिड़की सुविधा दी जायेगी

राष्ट्रीय मीडिया केंद्र के रूप में केंद्र सरकार ने मीडिया के छेत्र में भी एकल खिड़की सुविधा देने का प्रयास किया है वाशिंगटन और टोक्यो जैसे विश्व के उच्चस्तरीय माडलों के आधार तैयार इस केंद्र में पीआईबी के कार्यालय होंगे और मीडिया के लिए विशेष सुविधाएं प्रदान की जाएंगी ताकि मीडिया और सरकार के बीच घनिष्ठ संबंध कायम किया जा सके। इस केंद्र के का आज प्रधान मंत्री डॉ मन मोहन सिंह और यूं पी ऐ अध्यक्षा श्री मति सोनिया गाँधी ने उदघाटन किया
राष्ट्रीय मीडिया केंद्र की परिकल्पना शुरू में पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी), सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार ने 1989 में की थी ताकि अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त मीडिया केंद्र के जरिए सरकार और मीडिया के बीच परस्पर संपर्क सुविधा का विस्तार किया जा सके। सरकार द्वारा केंद्र की उपयोगिता बताते हुए कहा गया है कि सरकारी गतिविधियों के समाचार केंद्र के रूप में, राष्ट्रीय मीडिया केंद्र, राष्ट्रपति भवन, सरकारी कार्यालयों, विज्ञान भवन और संसद भवन के निकट शहर के मध्य में 7-ई, रायसीना रोड पर स्थित है। इसकी अवस्थिति को देखते हुए गणमान्य व्यक्तियों और मीडिया कार्मिकों के लिए घटनाओं की जानकारी देने और प्राप्त करने में यात्रा की दूरी कम होगी और उनका समय बचेगा।
[२] राष्ट्रीय मीडिया केंद्र में 283 मीडियाकर्मियों के लिए एक प्रेस सम्मेलन कक्ष है, करीब 60 व्यक्तियों को जानकारी देने के लिए एक कक्ष, मीडिया के लिए 24 वर्क स्टेशन, एक पुस्तकालय, मीडिया लॉंन्ज और एक कैफे हैं। प्रेस सम्मेलन कक्ष और मीडिया लॉन्ज में वाई-फाई की सुविधा है।
[३] इस परियोजना का उद्देश्य सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों के बारे में जानकारी के सम्प्रेषण में और सुधार लाना है। इससे अंतर्राष्ट्रीय और भारतीय मीडिया की व्यावसायिक और संचार संबंधी जरूरतें भारत सरकार के सूचना सम्प्रेषण फ्रेमवर्क के भीतर पूरी की जा सकेंगी। इसमें उपलब्ध सुविधाओं में दृश्य एवं प्रिंट मीडिया संबंधी परंपरागत और अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी शामिल है।
प्रमुख विशेषताएं:
[१] विश्वस्तरीय मीडिया सेंटर
[२] भूतल के अलावा 4 तल और 2 बेसमेंट
[३] 283 व्यक्तियों के बैठने की क्षमता वाला प्रेस कांफ्रेंस हाल।
[४] मीडिया लॉंन्ज – मीडिया कार्मिकों के लिए कार्य क्षेत्र सुविधाएं
[५] वीडियो कांफ्रेंसिंग सुविधाओं के साथ मीडिया लॉंन्च
[६] पुस्तकालय
[७] कैफेटेरिया
नए मीडिया केंद्र में आईटी और एवी ढांचा
उपलब्ध सुविधाएं
[अ] बहुतायत में ऑप्टिक फाइबर इंटरनेट सुविधाएं
[आ] अनुप्रयोग विकास और होस्टिंग के लिए मिनी डाटा सेंटर
[इ] लाइव वेबकास्ट सहित वेबकास्ट
[ई] भवन के बाहर टीवी चैनलों को वीडियो फीड
[उ] बहुतायत में और 500 नोड्स तक विस्तार क्षमता वाला नेटवर्क
[ऊ] वर्क एरिया/लॉन्ज में मीडियाकर्मियों के लिए आईटी सुविधाएं
[ए इंटरनेट टेलीफोनी
[ए] एवी वीडियो वॉल
नए मीडिया केंद्र का निर्माण करने में नेशनल बिल्डिंग कन्स्ट्रक्शन कार्पोरेशन (एनबीसीसी) को तीन वर्ष लगे हैं। इसका आच्छादित क्षेत्रफल 13867 वर्ग मीटर है। प्लॉट का आकार 7787.46 वर्गमीटर (1.95 एकड़) है।
फोटो कैप्शन
The Prime Minister, Dr. Manmohan Singh being welcomed by the Secretary, Ministry of Information and Broadcasting, Shri Bimal Julka and the Principal Director General (M&C), Press Information Bureau, Smt. Neelam Kapur, at the inauguration of the National Media Centre, in New Delhi on August 24, 2013.

विदेशी महिला पर्यटकों की सुरक्षा के बारे में, किये जा रहे उपायों की, केन्‍द्रीय पर्यटन मंत्रालय ने जानकारी दी

विदेशी महिला पर्यटकों की सुरक्षा के बारे में केन्‍द्रीय पर्यटन मंत्रालय ने गंभीरता दिखाते हुए महिला पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उपाय करने शुरू कर दिए हैं |’मैं महिलाओं का सम्‍मान करता हूं’ नामक कार्यक्रम से जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है|
केन्‍द्रीय पर्यटन राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) डा. के. चिरंजीवी ने भारत में अमरीकी छात्राओं के उत्‍पीड़न संबंधी मीडिया की खबरों पर गंभीर चिंता प्रकट करते हुए कहा है कि”मुझे यह खबर पढ़कर गहरा दुख हुआ है कि भारत में 1 वर्ष के लंबे प्रवास के दौरान एक छात्रा को गंभीर उत्‍पीड़न का सामना करना पड़ा। मैंने इस तरह के अनेक अन्‍य मुद्दों को कई मुख्‍यमंत्रियों के साथ व्‍यक्तिगत रूप से उठाया है और सभी राज्‍यों के पर्यटनों मंत्रियों से भी बातचीत की है। सभी राज्‍यों के पर्यटन विभागों ने इस बात पर सहमति व्‍यक्‍त की है कि सभी पर्यटकों विशेषकर, महिला पर्यटकों की सुरक्षा बढ़ाने के उपाय किए जायेंगे।
हमारे मंत्रालय ने एक जागरूकता अभियान भी शुरू किया है जिसे ‘मैं महिलाओं का सम्‍मान करता हूं’ नाम दिया गया है। इसका मकसद महिलाओं के सम्‍मान के प्रति जागरूकता पैदा करना है। मैं सभी सम्‍बद्ध केन्‍द्रीय मंत्रालयों के साथ समन्‍वय कर रहा हूं ताकि महिलाओं के प्रति अधिक संवेदनशील व्‍यवहार और उन्‍हें अधिक सुरक्षा प्रदान की आवश्‍यकता के प्रति लोगों में चेतना पैदा की जा सके। गृह मंत्रालय, विदेशी मंत्रालय और विधि एवं न्‍याय मंत्रालय के साथ समन्‍वय किया जा रहा है ताकि पर्यटकों की सुरक्षा के समुचित उपाय किए जा सकें।
हमारे संज्ञान में जो भी मामले लाए गए हैं हम उन सभी में उचित और आवश्‍यक कार्रवाई अवश्‍य करेंगे। विदेशी पर्यटकों के बारे में सामने आयी दो घटनाओं के बारे में हमने शीघ्र कार्रवाई की। मध्‍यप्रदेश की घटना के सिलसिले में दो दिन के भीतर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया और उन्‍हें चार महीने के भीतर आजीवन कारावास की सजा सुनायी गयी। इसी प्रकार हिमाचल प्रदेश में एक सप्‍ताह के भीतर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।
***