Ad

राज नाथ सिंह को भाजपा की प्रधानी मिली :माला माल पर भी पहनने वाले का नाम लिखा होता है


झल्ले दी झल्लियाँ गल्ला

एक भाजपाई चीयर लीडर

ओये झाल्लेया मुबारकां देखा हसाडे लोह पुरुष लाल कृषण आडवानी ने पार्टी की छवि सुधारते हुए राजनाथ सिंह को भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनवा कर कांग्रेस की बोलती बंद कर दी | हसाड़े अध्यक्ष नितिन गडकरी को चोर कहते फिरते थे|कांग्रेस की दबंगई तो देखो अब गडकरी के पीछे एन चुनाव के समय आयकर विभाग को लगा दिया |लेकिन हमने भी कच्ची गोलियां नहीं खेली|अगर कांग्रेस वाले डाल डाल हैं तो हम भी पात पात हैं|अब राज नाथ सिंह के बारे कोई कुछ बोल के तो दिखाए| अब बीजेपी में किसी अनैतिक कार्य से किसी तरह का समझौता नहीं होनेपायेगा| सुशासन के लिए समर्पित अनैतिक आचरण से समझौता नहीं किया जायेगा |.ओये हसाड़े अडवानी जी ने कहा है ” राजनाथ सिंह 2014 की लड़ाई जितवाएंगे”.भाई राज नाथ जी यूं पी के मुख्य मंत्री रहे हैं और वहां लोक सभा की ८० सीटें हैंऔरकेंद्र में सरकार बनवाने में यूं पी की हमेशा मुख्य भूमिका रही है| एन डी ऐ के घटक दलों ने भी राजनाथ सिंह की ताज पोशी पर हामी भर दी है| अब एन डी ऐ भी मजबूत होकर उभरेगा| ठाकुर साहेब नेहिन्दुओं के खिलाफ बोलने वाले गृह मंत्री शिंदे पर शिकंजा कसते हुए कह दिया है “शिंदे पूरे देश की हवा में जहर घोलना चाहते हैं और इस बयान के विरोध में पार्टी ने कल से सारे देश में आंदोलन चलाने का फैसला किया है”

राज नाथ सिंह को भाजपा की प्रधानी मिली

झल्ला

खैर मुबारक जी राज नाथ जी की इस अप्रत्याशित +अघोषित+ दोबारा[ निर्विरोध] ताज पोशी ने यह एक बार फिर साबित कर दिया है “दाने दाने पर खाने वाले का नाम तोलिखा होता ही है मगर माला माला पर पहनने वाले गले का और फ्लावर बुके लेने के लिए हाथों का नाम भी लिखा होता है| गडकरी को रोक कर अपने गुट के किसी को अध्यक्ष नहीं बनवा पाने और और राज नाथ सिंह की नजदीकी आपके आर एस एस के साथ होने से यह भी साबित हो गया “भाजपा में होइय्ये वोहे जो संघ रची राखा ”

एयर लाइन्स के उद्धार के लिए विदेशी निवेशक क्यूं नहीं आ रहे:निवेश और फ्लाईट्सकी सुरक्षा की गारंटी चाहिए

आज कल भारतीय निज़ी एयर लाइन्स में व्यापार के छेत्र में अग्रणी रहने का गुणगान करने की हौड सी लगी हुई है| आये दिन विशेष कर इंडिगो,स्पाईस जेट एयर इंडिया, जेट आदि के आंकडें आते रहते हैं|अपने मुह मियां मिट्ठू बनने की रेस के पीछे सरकार की ऍफ़ डी आई की नीति हो सकती है| कम्पनियाँ विदेशी निवेशकों को आकर्षित करने में लगी है |लेकिन दुर्भाग्य से अभी तक कंपनियों की इस चुमब्कीय शक्ति का प्रभाव दिखाई नहीं दिया है| इस नीति के अंतर्गत अब विदेशी निवेशक कम्पनी की इक्वेटी में ४९%तक निवेश कर सकते हैं|
कर्ज़ में डूबी किंग फिशर एयर लाईन्स के लिए अभी तक कोई विदेशी निवेशक सामने नहीं आया है| किंग फिशर,जेट और स्पाईस जेट भी साउदी अरेबियंस को लुभाने में लगे हैं यहाँ तक की ६१ फ्लीट से २५% मार्किट कब्ज़ा कर नंबर वन का ख़िताब अपने सर पर सजाये इंडिगो की वार्ता भी ब्रिटिश[सुरक्षित] एयरवेज से जारी है| यहइस कम्पनी के सबसे कमजोर विङ्ग [१]टिकेट्स और[२] लगेज के छेत्र में इम्प्रूवमेंट के लिए हो सकता है|
भारतीय उड्डयन का छेत्र अभी तक ऍफ़ डी आई को आकर्षित नहीं कर पाया है इसके पीछे बेशक कई कारण हो सकते हैं |निवेश और फ्लाईट्सकी सुरक्षा की गारंटी सबको चाहिएलेकिन दुर्भाग्य से इसका अभाव दिखाई दे रहा है|
[१]केंद्र सरकार की कुछ नीतियाँ
[२]टैक्स की भरमार
[३]कंपनियों में कर्मचारी असंतोष
[४]सेवा सुविधा का अभाव
[५]यात्रियों के प्रति व्यावसाईक द्रष्टिकोण का अभाव
[६]महंगे टिकेट्स आदि आदि
इन सबके अलावा एक मुख्य कारण है सुरक्षा का| फ्लाइट्स में देरी+दुर्घटना+दुर्व्यवहार +कर्मचारियों में असंतोष इनमे मुख्यत हैं|
जेट एयर लाइन्स क्रैश डाटा एवेलुएशन सेंटर [जे.ऐ.सी.डी.ई.सी]ने एक उड्डयन पर स्टडी रिपोर्ट प्रकाशित की है इसके द्वारा प्रकाशित सेफ्टी रैंकिंग में १० सुरक्षित और १० असुरक्षित एयर लाईन्स का उल्लेख किया गया है|सुरक्षित दस एयर लाइन्स में एक भी भारतीय सरकारी या निज़ी एयर लाईन्स को स्थान नहीं मिला है असुरक्षित एयर लाईन्स में एयर इंडिया को जरूर बीते ३० सालों में तीन क्रैश के साथ ३२९ मौतों के साथ टाप थर्ड स्थान दिया गया है|
अब सवाल यह उठता है कि सिविल एविएशन की नियामक डी जी सी ऐ के दावे थे कि कोहरे का असर फ्लाईट्स पर नहीं पड़ेगा [१]मगर कोहरे के कारण प्रतिष्टित आई जी आई एयर पोर्ट भी फ्लईट्स कैंसिल की गई| [२]यात्रियों के सामान के साथ खिलवाड़ की शिकायतें आ रही है|[३]यात्रियों के साथ दुर्व्यवहार के किस्से बन रहे हैं[४]|यात्रियों को कनेक्टिंग फ्लाईट्स नही दी जा रही|एयर पोर्ट को यात्रियों के साथ कंपनियों के लिए भी दिनों दिन महंगा किया जा रहा है|[५]प्लेन्स में बेचे जा रहे उत्पादों की गुणवत्ता की कोई जांच परख नहीं होरही [६] डोमेस्टिक उड़ान के लिए उड्डयन मंत्री चौधरी अजित सिंह अपने गृह प्रदेश, गृह जिला में भी कोई उपलब्धि हासिल नहें कर पाए हैं[७] अत्याधुनिक ड्रीम लाईनर कि दुर्दशा भी देखी जा रही है [८ ]यहाँ तक कि माननीय न्यायालय के आदेशों की अनदेखी करके टिकेट्स के रेट्स पर कोई नियंत्रण नही बनाया जा सका है|ऐसे में विदेशी निवेशकों को आकर्षित करने के लिए पहले अपने गिरेबान में झांक कर अपने घर को सुरक्षित करना जरूरी है

असली पाँव वही हैं जो अपने प्रभु प्रीतम की याद में नाच उठते हैं

चरण सोई जो नचत प्रेम से , कर सोई जो पूजा ।
सीस वही जो निवे साधु को , रसना और न दूजा।

Rakesh Khurana

भाव : हम इस संसार की विषय – वस्तुओं को एकत्र करने और इन्हीं सब की पूर्ति में लगे हुए , कई तरह के नाच नाचते रहते हैं । परन्तु जो ईश्वर के जिज्ञासु होते हैं , वे सदा ईश्वर के ध्यान में मगन रहते हैं । संत नामदेव जी कहते हैं कि हमारे असली पाँव वही हैं जो अपने प्रभु प्रीतम की याद में नाच उठें ।हमारे असली हाथ वही हैं जो अपने प्रभु प्यारे की पूजा में
लगें । सिर वही है जो किसी महापुरुष के चरणों में झुके और स्वयं को समर्पित कर दे उसे फिर किसी और तरफ देखने की जरुरत नहीं पड़ती ।हम फिर सिर्फ उस महापुरुष के शब्दों पर अमल करें , ऐसी ही धुन , लगन होनी चाहिए। सच्ची लगन हमेशा एक की ही होती है , और वह सदा अटल रहती है ।
संत नामदेव जी
प्रस्तुति राकेश खुराना

वकीलों ने गंदे नाले के किनारे को कब्ज़ा कर चेंबर बनाये:प्रशासन फ्रंट खोलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा

वकीलों ने गंदे नाले के किनारे को कब्ज़ा कर चेंबर बनाये:

मेरठ में कचहरी के एक हिस्से को वर्तमान परिसर से स्थान्तरित किये जाने के सरकारी आदेश के विरोध में वकीलों का आक्रोश निरंतर बढ़ता जा रहा है |कचहरी के पीछे बहने वाले गंदे नाले के किनारे वकीलों ने अपने बसते बनाने शुरू कर दिए हैं| टिन शेड डाल कर कुछ वकीलों और उनके स्टाफ द्वारा कब्जे किये जा रहे हैं प्रशासन के तमाम प्रयासों के बावजूद वकील वहां से हटाने को तैयार नहीं हैं|
बेशक मेरठ बार एसोशिएशन के अध्यक्ष और महा मंत्री अशोक कुमार और सुधीर इस कब्जे बाजी के पक्ष में अभी तक सामने नहीं आये हैं फिर भी भिड़ाने को तैयार बैठे वकीलों के विरुद्ध मोर्चा खोलने के लिए प्रशासन हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है|ऐ डी एम् सिटी और एस पी सिटी दोनों मौके का निरीक्षण कर रहे हैं और नगर निगम से जमीन की स्टेटस रिपोर्ट की प्रतीक्षा में हैं

मेरठ में ट्रैफिक जाम का निजाम हर तरफ सुबहो शाम

मेरठ में ट्रैफिक जाम का निजाम

मेरठ में ट्रैफिक जाम का निजाम हर तरफ सुबहो शाम जाम का निजाम हर तरफ है
सुबहो दोपहर या फिर हो शाम
हर कोई है हलकान परेशान
चाहे ख़ास हो या हो आम
लेकिन बेफिक्र है हुकुमरान
मरकजी हो या फिर हो मेरठान
न कोई अपील न कोई दलील
सर दर्द और ब्लड प्रेशर
सबको हुआ बेहद आसान
क्योंकि कचहरी भी बनी है
ट्रैफिक जाम की रोजमर्रा की मेहमान

केंद्र सरकार २०१३ में स्पोर्ट्स कनेक्ट पोर्टल शुरू करेगी:कपिल सिब्बल

कपिल सिब्बल [file photo]

देश के युवाओं को स्पोर्ट्स से जोड़ने के लिए केंद्र सरकार स्पोर्ट्स कनेक्ट पोर्टल शुरू करेगी इस पोर्टल को वर्ष २०१३ में शुरू किये जाने की घोषणा की गई है| सेन्ट्रल आई टी मिनिस्टर कपिल सिब्बल ने आज प्रेस कांफ्रेंस में आई टी छेत्रके लिए अनेकों योजनाओं की घोषणा की इसमें उन्होंने स्पोर्ट्स कनेक्ट पोर्टल खोले जाने की बात कही|उन्होंने बताया के इस पोर्टल के माध्यम से देश के सेलेब्रेटेड खिलाड़ी आ कर अपने अनुभव देश वासियों के साथ शेयर करेंगे |इसके अलावा गुमनाम रहे आम खेल प्रेमी भी आया कर अपने अनुभव ,संघर्ष,उपलब्धियों के अलावा रुकावटों के विषय में भी जानकारी मुहैय्या करवा सकेंगे |इस पोर्टल के माध्यम से आवश्यक स्पोर्ट्स सम्बन्धी जानकारी भी प्राप्त की जा सकेगी|

ॐ प्रकाश चौटाला को सी बी आई की रोहिणी अदालत ने दस साल की सजा सुनाई

ॐ प्रकाश चौटाला को सी बी आई की रोहिणी अदालत ने दस साल की सजा सुनाई

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व उप प्रधान मंत्री स्वर्गीय चौधरी देवी लाल के सुपुत्र ओमप्रकाश चौटाला को समर्थकों सहित भ्रष्टाचार के अपराधिक मामले में आज दस साल की सजा सुनाई गई है| उनके समर्थक बड़ी संख्या में दिल्‍ली की रोहिणी कोर्ट के बाहर जमा है और लागातार सुबह से हंगामा कर रहे हैं इन्हें कंट्रोल करने के लिए पोलिस लाठी चार्ज और आंसू गैस के गोले प्रयोग कर रही है| सजा सुनाये जाने के पश्चात समर्थक उग्र हो कर पथराव करने लगे हैं|शिक्षक भर्ती घोटाले में दोषी पाए गए चौटाला समेत सभी दोषियों को राहिणी कोर्ट में ही मंगलवार को सजा सुनाई जा चुकी है| केस दर्ज कराने वाले व्हिस्हल ब्लोअर आई ऐ एस संजीव कुमार को भी सजा सुनाई गई है|
आज सुबह से ही सजा सुनाए जाने से पहले चौटाला के समर्थक बड़ी संख्‍या में कोर्ट के बाहर इकट्ठा होने शुरू हो गए और चौटाला के समर्थन में नारे लगाने लगे|कुछ समर्थक कांग्रेस और सी बी आई के विरुद्ध भी नारे लगाते दिखे |उग्र . समर्थकों ने अदालत परिसर में प्रवेश का प्रयास किया. इसके बाद पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े और समर्थकों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ाऔर परिसर को सील कर दिया .
दिल्ली की विशेष सीबीआई अदालत में ॐ प्रकाश चौटाला और उनके पुत्र को समर्थको सहित [१९९९-२०००] 12 साल पुराने शिक्षक भर्ती घोटाले के दोषी करार दिए जा चुके हैं. कुल मिलाकर 55 अभियुक्त बनाये गएथे |हरियाणा के तत्कालीन प्राथमिक शिक्षा निदेशक संजीव कुमार, मुख्यमंत्री के तत्कालीन ओएसडी विद्याधर और चौटाला के तत्कालीन राजनीतिक सहालकार शेर सिंह बड़शामी. दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में सीबीआई के विशेष जज ने 16 जनवरी को इन सभी लोगों को दोषी करार दिया थाऔर सजा आज सुनाई गई है| चौटाला समर्थकों का कहना है की अभी उपरी अदालतों के दरवाजे खुले हैं जबकि कांग्रेस के नेताओं ने इस का स्वागत किया है|रोचक रूप से हरियाणा कांग्रेस और आई एन एल डी के नेताएक दूसरे पर अदालत को प्रभाव में लेने की बात करते देखे गए

दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस को छह माह पश्चात जनता के लिए खोला गया

दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस को खोला गया

दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस को छह महीने के पश्चात आज मंगलवार२२ जनवरी की सुबह से आम जनता के लिए खोल दी गई है इसकी गति घटा कर 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक कर दी गई है.यह सेवा रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर की ओर से संचालित है
कनॉट प्लेस[सी पी] को आईजीआई हवाई अड्डे के टर्मिनल-3 को जोड़ने वाली इस लाइन कोछह महीने पूर्व तकनीकी कारणों से बंद कर दिया गया था इस डिफाल्ट को दूर करके अब इस मेट्रो की गति को तकनीकी कारणों से आधा कर दिया गया है|इसीलिए अब २३ किलो मीटर की दूरी के लिए दुगुना समय[आधा घंटा] लगेगा |
५७०० करोड़ के इस प्रोजेक्ट को कुछ तकनीकी खामियों के मध्य नज़र छह माह पूर्व बंद कर दिया गया था

वेस्ट बंगाल की अनदेखी करने वाले पी एम् को मारूं तो कहोगे दीदी गुंडी है


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

ममता के ममत्व का मारा एक बेचारा त्रिमुली कांग्रेसी

ओये झाल्लेया ये क्या हो रहा है ?ओये हसाडा पश्चिमी बंगाल दाने दाने को मोहताज़ हो रहा है और केंद्र सरकार आर्थिक मदद देने के बजाय उलटे पुराने कर्ज़ की अदायगी के लिए प्रेशर बनाए जा रही है|ओये इसीलिए हसाडी दीदी ने भी गुस्से का इज़हार करते हुए कह दिया है कि राज्यों के साथ कोआपरेशन का दावा करने वाले प्रधान मंत्री उनकी कोई बात नहीं सुन रहे |उन्होंने तो मैदान में घूम घूम कर यहाँ तक कह दिया है कि अब पी एम् को मारूं क्या अगर मारू तो मुझे[ममताबनर्जी] गुंडी कहा जाने लगेगा|

वेस्ट बंगाल की अनदेखी करने वाले पी एम् को मारूं तो कहोगे दीदी गुंडी है

झल्ला

ऐ बाबू मोशाय चैरिटी बिगिन्स एट होम्स और आपकी दीदी ने सत्ता रूड कांग्रेसी घर छोड़ दिया है |इसके अलावा उस सत्ता घर वालों को २०१४ में अपने बाएं हाथ को मजबूत भी करना है और उसके लिए आपकी सी एम् की ममता से दूरी जरुरी है|और ये जो आपने गुंडई की बात कही है तो बाबु मोशाय आप लोगों ने तो सोशल साईट्स के एक कार्टूनिस्ट की ऎसी तैसी करके बहुत कुछ साबित कर ही दिया है
फाइल फोटोस

पोलिस का गुड वर्क : रेकी करके डकैती डालने वाले गिरोह के आधे सदस्यों को गिरफ्तार किया :गैंग लीडर फरार

पोलिस का गुड वर्क :

[मेरठ ]पोलिस ने अस्सी सेअधिक गंभीर अपराधों के रिकार्ड धारक गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार करके एक गुड वर्क कमाया|
पोलिस द्वारा जारी विवरण के अनुसार इस गिरोह ने इंचौली,खरखौदा और मवाना में डकैती डाल कर छेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया था|बताया गया है कि एसओजी व इंचौली पुलिस ने डकैत अब्दुल रहमान गिरोह के चार बदमाशों को गिरफ्तार कर डकैती की छह वारदातों का खुलासा किया है। गिरोह का सरगना अपने चार साथियों सहित भागने में सफल रहा | पुलिस ने सोने-चांदी के जेवर व असलाह कि बरामदगी दिखाई है| बदमाशों पर गैंगस्टर एक्ट लगाने की कार्रवाई की जा रही है।
स्थानीय पुलिस लाइन में सोमवार को एसपी क्राइम सुधीर कुमार ने मीडिया को बताया कि बीते 20-21 नवंबर की रात बदमाशों ने इंचौली गांव में तीन मकानों में डकैती डाली थी। विरोध करने पर दो लोगों को गोली मार दी थी और लाखों का माल लूट ले गए थे।एसपी क्राइम के अनुसार रविवार रात एसओजी को मिली जानकारी पर इंचौली गांव के जंगल में एसओजी व इंचौली थाना प्रभारी विनोद कुमार ने घेराबंदी कर मेदपुर निवासी[१] बुद्धू पुत्र जमील व[२] फखरुद्दीन पुत्र तौसीफ और पचपेड़ा निवासी[३] गुलाम मोहम्मद पुत्र मुदस्सिर व [४]हसमुद्दीन पुत्र वहीद को गिरफ्तार कर लिया। गैंग लीडर मेदपुर निवासी अब्दुल रहमान पुत्र यूसुफ चार साथियों के साथ भाग गया। पुलिस ने पकड़े गए डकैतों की निशानदेही पर इंचौली, मवाना व खरखौदा में पड़ी छह डकैतियों का खुलासा कर माल बरामद किया है।
मोडस ओपरेंडी बताते हुए कहा गया है कि डकैत पहले मकान की रेकी करते थे।
एसओ प्रभारी संजीव कुमार के अनुसार अब्दुल रहमान गिरोह अस्सी से ज्यादा वारदातें कर चुका है। दो साल पहले काशी गांव में डकैती के दौरान गिरोह ने महिला की हत्या कर दी थी। गिरोह में नौ बदमाश हैं और सभी पर डकैती व लूट के आधा दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज हैं। गैंग लीडर व बाकी बदमाश भावनपुर व मवाना थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।