Ad

अग्रणी न्यूरोलोजिस्ट विनोद अरोड़ा के निवास में बड़ी लूट

देश के अग्रणी न्यूरोलोजिस्ट डाक्टर विनोद अरोड़ा के पाश इलाके साकेत में स्थित निवास पर तीन बैखोफ लुटेरों ने एक बड़ी लूट को अंजाम दिया प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगल वार की रात लगभग साडे ग्यारह बजे तीन लुटेरों ने घर में प्रवेश करके घर में उपस्थित माँ + बेटी +नौकरानी को गन प्वाईंट पर बंधक बना लिया और जानकारी लेते रहे बैखोफ लुटेरों ने घर के बाहर रह कर डाकटर के आने का इंतज़ार किया और ढाई बजे के करीब माल असबाब लपेट कर चले गए |गनीमत रही की उन्होंने जो कुछ माँगा वह उन्हें दे दिया गया सम्भवत इसीलिए केवल माल गया जान का नुक्सान नहीं हुआ | आज सुबह पोलिस के बड़े अधिकारी मौकाए वारदात पर पहुंचे और तफ्तीश शुरू की वरिष्ठ अधिकारिओं ने प्रायोरिटी के आधार पर इस केस को खोलने का आश्वासन पीड़ित परिवार दिया है|गौरतलब है कि निवास के पीछे एक स्कूल भी चलाया जाता है और माना जा रहा है कि लुटेरों ने वहीं से प्रवेश किया होगा|

पोलिस के लिए सुराग

[१]एक प्रेस कर्ता को रात में कपडे प्रेस करते हुए भी देखा गया है|
[२] फिंगर प्रिंट्स
[३]दवा सुंघा कर भी एक को बेहौश किया गया
[४]डाक्टर का अगर पीछा किया गया है तो वह कहीं ना कहीं अस्पताल में किसी सी सी टी वी में कैद हो सकता है|

अग्रणी न्यूरोलोजिस्ट विनोद अरोड़ा के निवास से बड़ी लूट

किंग फिशर एयर लाईन्स में हड़ताल और तालाबंदी का असर विदेशी निवेश पर पड़ सकता है

अस्थाई संचालन स्थगित कर चुकी भारी कर्ज संकट में फंसी विमानन कंपनी किंगफिशर एयरलाइंस ने मंगलवार को उड्डयन नियामक से कहा कि वह अगले कुछ दिनों में कर्मचारियों के बकाए का भुगतान कर देगी और उसके बाद संचालन दोबारा शुरू किया जा सकता है।
।डीजीसीए ने किंगफिशर एयरलाइन को गुरुवार[४ अक्टूबर] तक का अल्टीमेटम दिया है। डीजीसीए ने किंगफिशर एयरलाइंस के सीईओ संजय अग्रवाल को कल तलब किया था। एविएशन रेगुलेटर ने कहा है कि किंगफिशर एयरलाइंस गुरुवार तक सेफ्टी प्लान सौंपे और दोबारा ऑपरेशन शुरू करने से पहले उसे डीजीसीए की मंजूरी लेनी होगी। हालांकि संजय अग्रवाल ने भरोसा जताया है कि शुक्रवार तक उसके ऑपरेशन चालू हो सकते हैं। और कुछ हफ्तों में कर्मचारियों को बकाया सैलरी का भुगतान शुरू कर दिया जाएगा।
गौरतलब है कि सोमवार को कंपनी के अभियंताओं का एक गुट सात माह से बकाए वेतन को पांच अक्टूबर तक जारी करने की मांग के साथ अचानक हड़ताल पर चला गया| जिसके कारण कंपनी को अपने सात यानों की सभी 50 उड़ानों का संचालन बंद करना पड़ा। अभियंताओं की मंजूरी

किंग फिशर एयर लाईन्स में हड़ताल और तालाबंदी का असर विदेशी निवेश पर पड़ सकता है

किसी भी विमान के उड़ान पर जाने के लिए आवश्यक होती है।
कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने के बाद नागरिक उड्डयन मंत्री चौधरी अजित सिंह ने घोषणा की थी कि वो मान्यता प्राप्त इंजीनियर से कंपनी की जांच कर पता लगाएंगे कि वह महानिदेशालय की सुरक्षा मानकों का पालन करती है या नहीं। विमानन मंत्री ने कहा है कि अगर किंगफिशर ने यात्रियों की सुरक्षा के साथ समझौता किया तो उसे बंद कर दिया जाएगा।
किंगफिशर एयरलाइन ने कहा कि उसने सभी 2000 कर्मचारियों को मार्च तक की सैलरी दे दी है।जबकि मार्च से ओनवर्ड पीरियड के लिए वेतन के लिए यह हड़ताल है|
डीजीसीए के मुताबिक किंगफिशर एयरलाइन के हालात चिंताजनक हैं। दोबारा उड़ान शुरू करने के लिए किंगफिशर एयरलाइन को डीजीसीए के पास आना होगा| किंगफिशर को उड़ानें जारी रखने पर रोजाना 8 करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है। वहीं उड़ानें नहीं भरने पर कंपनी को रोजाना 4 करोड़ रुपये का घाटा है |
किंगफिशर के पास इस वक्त 10 विमान [लेकिन परिचालन में ७] हैं । किंगफिशर एयरलाइंस के मुताबिक यूबी ग्रुप लगातार पैसा दे रहा है। गौर तलब है की कम्पनी पर मार्केट वेल्यु से सात गुना अधिक कर्ज़ है|
किंग फिशर के मालिक विजया माल्या २००६-२००७ से ही विदेशे निवेश कि मांग कर रहे हैं और अपनी कम्पनी को उसी आस में नुक्सान उठा कर भी होल्ड किये हुए हैं अब चूंकि विदेशी निवेश को मंजूरी मिल गई है तो इनसे आये दिन की हड़तालें संभाले नहीं संभल रही उलटे डी जी सी ऐ भी नाराज़ बैठा है| इस प्रकार की हड़तालों से किंगफिशर का भविष्य अंधेरे में दिखाई दे रहा है| इस ताला बंदी का असर निवेश पर भी स्वाभाविक रूप से पडेगा| एविएशन सेक्टर में एफडीआई खुलने का फायदा भी शायद ही मिले क्योंकि कंपनी का कर्ज उसके मार्केट कैप से सात गुना है।

अमेरिकी राष्ट्रपति के सबसे सुरक्षित निवास पर साइबर हेकरों का हमला

अमेरिका के सबसे सुरक्षित राष्ट्रपति निवास व्हाईट हाउस द्वारा वहां कम्यूटरों को हेक किये जाने की स्वीक्रति की गई है| लेकिन किसी गोपनीय जानकारी के लीक होने से इनकार किया गया है|इस हेकिंग को “spear-phishing” का नाम दिया गया है|इस पद्दति में फेक मेल भेज कर जानकारी हेक की जाती है| बेशक इस हेकिंग के पीछे चीनी सईबर हेकरों का दिमाग हो सकता है मगर अमेरिका में चुनाव सर पर हैं और बराक ओबामा इसके लिए जोरो शोरों से तैयारी कर रहे हैं इस लिए यह हेकिंग चुनावों के मध्य नज़र महत्वपूर्ण हो सकती है|

अमेरिकी राष्ट्रपति के सबसे सुरक्षित निवास पर साइबर हेकरों का हमला

पी एम् साहब पैसा पेड़ों पर ही उगता है: एल के आडवानी के ब्लॉग से:

यूं पी ऐ के वयोवृद्ध शीर्ष नेता एल के आडवानी ने अपने एक ब्लाग के टेलपीस में रोचकता के साथ खुदरा व्यापार में ऍफ़ डी आई की वकील पी एम् की टिपण्णी पर कटाक्ष किया है| प्रस्तुत है ब्लाग का टेल पीस : ***खुदरा में विदेशी प्रत्यक्ष निवेश सम्बन्धी अपने फैसले के बचाव में प्रधानमंत्री द्वारा राष्ट्र को सम्बोधित करने सम्बन्धी भाषण में इस टिप्पणी कि ”पैसा पेड़ों पर नहीं उगता” पर बहुत सी दिलचस्प टिप्पणियां की जा रही हैं।मेरे सहयोगी जसवंत सिंह जो एक सेवानिवृत सैन्य अधिकारी हैं, द्वारा ‘दि हिन्दू‘ (28 सितम्बर, 2012) में एक लेख लिखा गया है, जिसमें उनके अपने टैंक-चालक से हुई बातचीत का उल्लेख है। जसवंत सिंह जी का लेख मुझे काफी ज्ञानप्रद लगा। उनके चालक के साथ हुई बातचीत वाला पैराग्राफ मुझे आज के ब्लॉग के टेलपीस के लिए उपयुक्त लगा।
इस आश्चर्य जनक, अनावश्यक फटकार के एक दिन बाद ही अब सेवानिवृत सैनिक मेरे टैंक-चालक का फोन आया जो मेरे साथ कई वर्षों तक टैंक के साथ झुके हुए स्थान पर रातें काट चुका है। मैंने उसका नाम शायद इसलिए छुपा रखा है कि कोई अकुशल इंटेलीजेंस ब्यूरो उसे तंग न करे। अपनी ठेठ शेखावटी बोली और लहजे में बोला ”साहिब” कृपया प्रधानमंत्री को बताओ कि पैसा वास्तव में पेड़ो और पौधों पर ही उगता है; हमें सभी फल, सब्जियां और पशुओं का चारा तथा ईंधन भी एक ‘पेड़‘ से मिलता है। इसलिए उन्हें बताइए कि वह किसानों के बारे में सोचें, न कि उन ‘विदेशियों‘ के बारे में जो दो शताब्दी पूर्व एक कम्पनी के रुप में आए और हमारी जमीन ले ली। एक ‘बिस्वा‘ भी हमारे लिए नहीं छोड़ा।” मैंने उससे वायदा किया कि मैं ऐसा ही करुंगा लेकिन उसको सलाह दी कि वह ऐसे निराशाजनक विचारों से अपने सेवानिवृत जीवन को बिगाड़े नहीं और जैसे हमारे ‘ढाबों‘ ने अमेरिका के मगरुर केटंचुरी के कर्नल को परास्त किया वैसे ही भारत इसे भी परास्त कर देगा। और इस किस्से का एक शब्द भी बनावटी नहीं है।

एल के आडवानी के ब्लॉग से: पैसा पेड़ों पर ही उगता है

एल के आडवाणी के ब्लॉग से:ऍफ़ डी आई पर डाक्टर मन मोहन सिंह भी पलटे हैं

यूं पी ऐ के सर्वोच्च नेता एल के आडवाणी ने अपने ब्लाग में प्रियारंजन दास मुंशी के बाद प्रधानमंत्री डाक्टर मन मोहन सिंह द्वारा अपनी बात से पलटते हुए ऍफ़ डी आई का समर्थन करने का आरोप लगाया है|
प्रस्तुत है श्री आडवाणी के ब्लाग से उद्धत उनका आरोप :
अपने पिछले ब्लॉग में मैंने स्मरण कराया था कि एनडीए सरकार के समय कांग्रेस पार्टी के तत्कालीन मुख्य सचेतक श्री प्रियरंजन दासमुंशी ने खुदरा में विदेशी प्रत्यक्ष निवेश सम्बन्धी योजना आयोग की सिफारिश का संदर्भ देते हुए वाजपेयी सरकार द्वारा ऐसा ‘राष्ट्र-विरोधी‘ काम करने की दिशा में बढ़ने की निंदा की थी।
वाणिज्य मंत्री के रूप में श्री अरूण शौरी ने संसद में तुरंत खड़े होकर यह दोहराया था कि सरकार ऐसे किसी भी प्रस्ताव के पक्ष में नहीं है।
पिछले दिनों सूरजकुंड में सम्पन्न भाजपा की राष्ट्रीय परिषद में आर्थिक प्रस्ताव पर बोलते हुए मेरे सहयोगी श्री वैंकय्या नायडू ने डा0 मनमोहन सिंह द्वारा राज्य सभा में विपक्ष के नेता की हैसियत से लिखे गये एक पत्र को उदृत किया जिसमें इस तथ्य की पुष्टि की गई थी। फेडरेशन ऑफ महाराष्ट्र ट्रेडर्स ने इस संबंध में अपनी चिन्ता से उनको अवगत कराया था। 21 दिसम्बर, 2002 के अपने पत्र में डा0 मनमोहन सिंह ने कहा कि दो दिन पूर्व ही यह मामला राज्यसभा में उठा था। डा0 मनमोहन सिंह लिखते हैं कि ”वित्त मंत्री ने आश्वासन दिया कि सरकार के पास खुदरा व्यापार में विदेशी प्रत्यक्ष निवेश को आमंत्रित करने का कोई प्रस्ताव नहीं है”।डा0 मनमोहन सिंह को सम्बोधित फेडरेशन ऑफ महाराष्ट्र ट्रेडर्स का पत्र खुदरा में विदेशी निवेश पर और ज्यादा आलोचनात्मक है। फेडरेशन की विदेश व्यापार समिति के चेयरमैन सी.टी. संघवी द्वारा लिखे गये पत्र में कहा गया है कि:”श्रीमन् आपको स्मरण होगा कि 2002-03 में देश में खुदरा व्यापार के महत्वपूर्ण विषय के सिलसिले में मुझे फेडरेशन ऑफ एसोसिएशन ऑफ महाराष्ट्र के एक प्रतिनिधिमण्डल के साथ राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष के रुप में आप से मिलने का अवसर मिला था।
हमारे विस्तृत वर्णन से पहले ही आपने साफ तौर पर कहा था कि ‘हम खुदरा व्यापार में विदेशी प्रत्यक्ष निवेश की अनुमति नहीं देने देंगे।‘ आपने आगे उल्लेख किया कि ”भारत को ऐसे किस्म के सुधार की कोई जरुरत नहीं है जो रोजगार पैदा करने के बजाय रोजगार को नष्ट करें।”इसी पत्र में सिंघवी लिखते हैं :
श्रीमन् जैसाकि हमने आपको इन बहुराष्ट्रीय रिटेल श्रृंखला स्टोर संगठनों द्वारा छोटे दुकानदारों (रिटेलों) को प्रतियोगिता में समाप्त करने हेतु (प्रेडटोरी प्राइसिंग) जैसे गलत व्यापारिक हथकण्डे अपनाने के बारे में बताया था। हमारे प्रतिनिधिमण्डल ने आपका ध्यान सूदूर पूर्वी देशों-थाईलैण्ड, मलेशिया, इण्डोनेशिया-जैसे देशों के खुदरा व्यापार पर इस विदेशी प्रत्यक्ष निवेश के पड़ने वाले विपरीत प्रभाव की ओर दिलाया था जिन्होंने 1990 के दशक के अन्त में इसकी अनुमति दी थी।
बाद में, हमारा प्रतिनिधिमण्डल आपसे अनेक अवसरों पर मिला और इस विषय पर विभिन्न सम्बन्धित अधिकारियों को सौंपे गए हमारे विस्तृत ज्ञापनों को भी आपको सौंपा । कुल मिलाकर राष्ट्रीय दृष्टिकोण से इस विषय की गंभीरता के संदर्भ में आपने 18 और 19 दिसम्बर, 2002 को राज्यसभा में यह मुद्दा उठाया और तब के वित्त मंत्री से यह आश्वासन भी लिया कि खुदरा व्यापार मेें विदेशी प्रत्यक्ष निवेश की अनुमति देने सम्बन्धी कोई प्रस्ताव सरकार के पास नहीं है। फेडरेशन को सम्बोधित आपका पत्र संदर्भ के लिए संलग्न है।
यह लेख मेल से प्राप्त हुआ है |

एल के आडवाणी के ब्लॉग से:ऍफ़ डी आई पर डाक्टर मन मोहन सिंह भी पलटे हैं

सच्चाई के साथ जुड़ने से हमारे घमंड का सत्यानाश होता जाता है |

किस का दर है किह जबीं आप झुकी जाती है |
दिले खुद्दार ! तेरी आन मिटी जाती है ||
संत दर्शन सिंह जी महाराज हमें समझाते हुए कहते हैं कि वह कौन सी जगह है
कि जबीं (गर्दन , सिर) अपने आप झुकी चली जाती है और हम इन्सान , जो बहुत
घमंडी होते हैं , अहंकार से भरे होते हैं , हमारी वह आन खुद -ब -खुद मिटती चली
जाती है | जैसे – जैसे हम सच्चाई के साथ जुड़ते हैं , नाम के साथ जुड़ते हैं , शब्द
के साथ जुड़ते हैं , वैसे – वैसे हमारी खुदी का सत्यानाश होता जाता है |
संत दर्शन सिंह जी महाराज
प्रस्तुती राकेश खुराना

सच्चाई के साथ जुड़ने से हमारे घमंड का सत्यानाश होता जाता है |

पहले बैटिंग की दक्षिण अफ्रीका को हराया फिर भी चेम्पियन भारत सेमीफायनल की पिच तक नहीं पहुंचा

भारतीय क्रिकेट टीम ने मंगलवार को आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए ट्वेंटी-20 विश्व कप के सुपर-8 दौर के अंतिम मुकाबले में पहले बैटिंग करके भी दक्षिण अफ्रीका को हरा दिया लेकिन इसके बावजूद सेमीफाइनल की पिच तक नहीं पहुंच सकी। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भारत को दक्षिण अफ्रीका को कम से कम 31 रनों के अंतर से हराना था लेकिन उसे एक रन के अंतर से ही जीत मिल सकी। दक्षिण अफ्रीका जब चैंपियनशिप में पहुंचा तो आईसीसी रैंकिंग में पहले स्थान पर था लेकिन अब वह पांचवें स्थान पर खिसक गया है जबकि 2007 का चैंपियन भारत इस जीत से दूसरे स्थान पर पहुंच गया है. युवराज सिंह को 15 गेंद पर 21 रन बनाने और 23 रन देकर दो विकेट लेने के लिये मैन ऑफ द मैच चुना गया.दक्षिण अफ्रीकी टीम सुपर-8 दौर में एक भी मैच नहीं जीत सकी इस तरह ग्रुप-1 से होस्ट श्रीलंका और वेस्टइंडीज और ग्रुप-2 से आस्ट्रेलिया और पाकिस्तान को अंतिम चार में पहुंचने का मौका मिल गया। पाकिस्तान ने इससे पहले खेले गए अपने अंतिम मुकाबले में आस्ट्रेलिया को 32 रनों से हराकर नेट रन रेट के आधार पर भारत पर बढ़त हासिल कर ली थी। युवराज सिंह को 15 गेंद पर 21 रन बनाने और 23 रन देकर दो विकेट लेने के लिये मैन ऑफ द मैच चुना गया
भारतीय टीम की ओर से रखे गए 153 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 19.5 ओवरों में 151 रनों पर अपने सभी विकेट गंवा दिए। भारत की ओर से लक्ष्मीपति बालाजी और जहीर खान ने तीन-तीन विकेट लेकर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की लेकिन ये गेंदबाज बड़ी देर से नींद से जागे। डुप्लेसिस ने अपनी 38 गेंदों की पारी में छह चौके और दो छक्के लगाए। इसके अलावा ज्यां पाल ड्यूमिनी ने भी 16 रन बनाए। युवराज सिंह ने दो विकेट लेकर एक बार फिर अनियमित गेंदबाज के तौर पर अपनी उपयोगिता साबित की।
भारत को अंतिम चार में जगह बनाने के लिए यह मैच कम से कम 31 रनों के अंतर से जीतना था लेकिन दक्षिण अफ्रीकी टीम डुप्लेसिस के शानदार 65 रनों की बदौलत 17वें ओवर में ही 122 रन बनाने में सफल रही।
इस मुकाम पर पहुंचकर भारत के हाथ से सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका निकल गया। इसके बाद खिलाड़ियों को भी पता था कि वे मैच जीत भी गए तो उन्हें घर का टिकट कटाना होगा। अंत में भारत जीता लेकिन सिर्फ एक रन के अंतर से।भारत के कमजोर छेत्र रक्षण से सिंगल और दो रन के रफ़्तार कम नही हुई
इससे पहले, भारत ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट पर 152 रन बनाए।
भारत की ओर से गौतम गम्भीर और वीरेंद्र सहवाग ने पारी की शुरुआत की। दोनों बल्लेबाजों ने सस्ते में विकेट्स गवां दिए पहले विकेट के लिए 23 रन ही जुड़े | गम्भीर आठ रन के निजी योग पर तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल की गेंद पर बोल्ड हो गए।
बेहतरीन फॉर्म में चल रहे कोहली इस मैच में विराट स्वरुप नहीं दिखा पाए और वह छह गेंदों पर दो रन बनाकर पवेलियन लौट गए। कोहली को जैक्स कैलिस की गेंद पर विकेट कीपर अब्राहम डिविलियर्स ने कैच किया। मैच हारने पर कोहली की आँखों में आंसू देखे गए विस्फोटक सलामी बल्लेबाज सहवाग के रूप में भारत का तीसरा विकेट गिरा। सहवाग को 17 रन के निजी योग पर स्पिनर रॉबिन पीटरसन ने बोल्ड किया। सहवाग ने 14 गेंदों पर एक चौका और एक छक्का लगाया। बाएं हाथ के बल्लेबाज युवराज सिंह को 21 रन के निजी योग पर मोर्कल ने बोल्ड किया। युवराज ने रोहित शर्मा के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 32 रन जोड़े।
रोहित के रूप में भारत का पांचवां विकेट गिरा, जिन्हें 25 रन के निजी योग पर पीटरसन ने पगबाधा किया। रोहित ने सुरेश रैना के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 45 रन जोड़े। रैना 44 रन बनाकर रनआउट हुए जबकि कप्तान महेंद्र सिंह धौनी (23) नाबाद लौटे।
दक्षिण अफ्रीका की ओर से मोर्कल और पीटरसन ने दो-दो जबकि कैलिस ने एक विकेट झटका। दक्षिण अफ्रीका जब चैंपियनशिप में पहुंचा तो आईसीसी रैंकिंग में पहले स्थान पर था लेकिन अब वह पांचवें स्थान पर खिसक गया है जबकि 2007 का चैंपियन भारत इस जीत से दूसरे स्थान पर पहुंच गया है|

पहले बैटिंग की दक्षिण अफ्रिका को हराया फिर भी भारत सेमीफायनल की पिच तक नहीं पहुंचा

आस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान से टास और मैच हारा फिर भी सेमी फ़ाइनल में जगह बनाई

श्रीलंका में चल रहे टी-20 विश्व कप के एक मैच में आस्ट्रेलिया ने टास हारा मैच हारा फिर भी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सेमी फ़ाइनल में जगह बना ली है.
अब ग्रुप ए में ऑस्ट्रेलिया के अलावा दूसरी कौन सी टीम सेमी फ़ाइनल में जगह बनाएगी, इसका फ़ैसला भारत और दक्षिण अफ़्रीका के बीच मैच के नतीजे और अंकगणित पर निर्भर करेगा.
पाकिस्तान की जीत के साथ ही दक्षिण अफ़्रीका की टीम प्रतियोगिता से बाहर हो गई है, लेकिन भारत के लिए वो मैच काफ़ी अहम होगा.
कोलंबो में हुए मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवरों में छह विकेट के नुक़सान पर 149 रन बनाए थे.
लेकिन 150 रनों का लक्ष्य भी ऑस्ट्रेलिया के लिए भारी पड़ा.
ऑस्ट्रेलिया की टीम 20 ओवरों में सात विकेट पर 117 रन ही बना पाई.
माइकल हसी ने सर्वाधिक 54 रन बनाए.
शून्य के स्कोर पर जीवनदान पाने वाले जमशेद :46 गेंद में 55 रन, चार चौके और दो छक्के: की उम्दा पारी की मदद से पाकिस्तान ने छह विकेट पर 149 रन बनाए.
आस्ट्रेलिया की ओर से माइकल हसी ने 47 गेंद में चार चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 54 रन बनार्ए। उन्होंने मैथ्यू वेड (13)के साथ छठे विकेट के लिए 5.2 ओवर में 45 रन की साझेदारी भी की.
पाकिस्तान ने इस मैच में स्पिनरों से 18 ओवर गेंदबाजी कराई और इस तरह फरवरी 2010 में जिम्बाब्वे के वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट आफ स्पेन में टी20 मैच में सर्वाधिक ओवर स्पिनरों से कराने के रिकार्ड की बराबरी की.|युवा स्पिनर रजा हसन को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए `मैन ऑफ द मैच` चुना गया। रजा ने चार ओवर में 14 रन दे कर दो विकेट झटके

आस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान से टास और मैच हारा फिर भी सेमी फ़ाइनल में जगह बनाई ।

महात्मा गांधी के स्वराज, शास्त्री की सादगी और तत्काल निर्णय लेने की क्षमता की आज बेहद जरुरत है

राष्ट्र ने आज अपने सपूत मोहन दास करम चंद गांधी [महात्मा गांधी]और देश के दूसरी प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। यात्राएं +सभाएं +श्रधान्जली सभाएं आयोजित की गई| मेरठ में भी जिलाधिकारी और गण्यमान लोगों ने दोनों के चित्रों पर फूल चढ़ा कर अपनी श्रधान्जली अर्पित की|अनेक स्थानों पर वार्ताएं भी आयोजित हुई वक्ताओं ने समाज के सभी वर्गो से दोनों महापुरुषों के बताए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। वक्ताओं ने आज के दौर में महात्मा गांधी के स्वराज + शास्त्री सादगी और तत्काल निर्णय लेने की क्षमता को जरूरी बताया | लोगों ने दो मिनट का मौन रख कर महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि अर्पित की। लोगों ने सत्य, अहिंसा के मार्ग पर चलते हुए सदैव मानवता की सेवा करने का प्रण लिया।

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व देश के दूसरी प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर फूल चढ़ा कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई

कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने शादी और जीत के ब्यान पर माफी मांगी

केंद्रीय कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल अभी कोयला विवादों से उबरे भी नहीं थे कि उन्होंने एक नया विवाद ओड़ लिया है| इस बयान के खिलाफ तो महिलाओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया और जायसवाल के खिलाफ नारे लगाए|यदपि श्री जायसवाल ने ऊपरी दबाब से बयाँ के लिए माफी मांग ली है मगर चर्चा तो छिड ही चुकी है|श्री जायसवाल के साथ साथ कांग्रेस की भी भरपूर किरकिरी हो रही है|
गौरतलब है कि श्री जायसवाल का 30 सितंबर को जन्मदिन था और वे एक कवि सम्मेलन में बोल रहे थे. भारत ने पाकिस्तान पर जीत उसी दिन दर्ज कराई थी. बोलते-बोलते वे ऐसा बोल गए कि अब उस पर महिलाएं गुस्से में हैं|कानपुर में महिलाओं ने श्रीप्रकाश जायसवाल

कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने शादी और जीत के ब्यान पर माफी मांगी

की तस्वीर पर कालिख पोत दी, और जूते चप्पल पहनाए|. विरोध कर रही महिलाओं का कहना है कि जायसवाल ने महिलाओं का अपमान किया है.
भाजपा और वामपंथी पार्टियों ने उन्‍हें तत्‍काल मंत्री पद से हटाने की मांग की।भाजपा ने तो इस ब्यान के परिपेक्ष्य में कांग्रेस पार्टी की नियत और नीति को परखे जाने की बात कही है|

विवादित ब्यान

श्री जायसवाल ने मंच से कहा था, ‘नई-नई जीत और नई-नई शादी का अपना अलग ही महत्व होता है। जैसे-जैसे समय बीतेगा जीत पुरानी होती जाएगी, जैसे-जैसे समय बीतता है पत्नी भी पुरानी होती जाती है, फिर वो मजा नहीं रहता है।’ उनके इस बयान पर महफिल ठहाकों से गूंज गई थी। ठहाकों से उत्साहित मंत्री ने मजे ले ले कर इस बात को कहा| वहां कई महिलाएं भी मौजूद थीं। ये ठहाके श्री जायसवाल को बहुत भारी पड़ गए
मंगलवार को अनेकों महिला संगठनों द्वारा सडकों और टी वी चेनलों पर विरोध किया गया | महिलाओं का कहना था कि सोनिया गांधी और जायसवाल की पत्नी को उनके बयान पर अपनी राय जाहिर करनी चाहिए।
विरोध प्रदर्शन कर रही एक महिला ने कहा कि पुराने तो जायसवाल भी हो गए हैं, तो क्‍या उन्‍हें भी बदल दिया जाए।

सोच ही गलत

भाजपा की नेत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा की शादी जितनी पुराणी होती जाती है अर्थार्त सिल्वर और डायमंड जुबली का जश्न भी उतना रोचक और भव्य होता जाता है|इसीलिए श्री प्रकाश जायसवाल की सोच ही गलत है|

मंत्री की माफी

महिला संगठनों के विरोध के बाद जायसवाल ने पूरे प्रकरण से पल्ला झाड़ते हुए माफी मांग ली है। उन्होंने कहा कि मेरे बयान को गलत संदर्भ में लिया गया,श्री जायसवाल के अनुसार उन्होंने जीत और शादी के जश्न के विषय में कहा था मगर उनके बयान से जश्न शब्द गायब कर दिया गया है| अगर फिर भी किसी को बुरा लगा है तो मैं माफी चाहता हूं|