Ad

बाज़ार गिरावट पर बंद हुआ

बाज़ार में आज सुबह आई सुस्ती शाम तक भी बरकरार रही|निफ्टी १७ अंक गिर कर ५३६३ पर बंद हुआ जबकि सेंसेक्स ७१ अंक नीचे लुडक कर १७६५७पर रुका|इस गिरावट के लिए विशेषज्ञों ने दो कारण बताये है[१]भारतीय रुँपये में गिरावट[२]अन्तराष्ट्रीय बाज़ारों से प्राप्त हो रहे कमजोरी के संकेत |

मारुति के मानेसर प्लांट के ताले २१ अगस्त को खुल जायेंगे

हरियाणा के मानेसर में मारुति सुजुकी के प्रबंधन द्वारा ५०० कर्मचारियों को बर्खास्तगी का नोटिस जारी करके २१ अगस्त को कंपनी की तालाबंदी को समाप्त करने की घोषणा कर दी है|अब २१ अगस्त से यहाँ वाहनों का प्रोडक्शन शुरू कर दिया जाएगा|
गौरतलब है कि १८ जुलाई को स्टाफ असंतोष के कारण कंपनी में हिंसा भड़क उठी थी| एक वरिष्ठ अधिकारी मारा गया और फेक्ट्री में आग लगा दी गई थी|तभी से कंपनी में ताला बंदी चल रही है| कंपनी के भारतीय और जापानी प्रबंधकों ने सुरक्षा से समझौता करने से मना कर दिया था| हरियाणा सरकार और आस पास के ग्रामीण छेत्रों की पंचायतों द्वारा सुरक्षा प्रदान किये जाने के आश्वासन के पश्चात अब कंपनी का ताला २१ अगस्त को खोलने पर सहमती बनी है|
मारुति सुजुकी के अध्यक्ष आर सी भार्गव और जापान से आये प्रबंध निदेशक शिंजो नाकानिशो ने इस बाबत घोषणा करते हुए २००० अस्थाई कर्मियों को स्थाई किये जाने का भी आश्वासन दिया

एवियेशन फियुल में ३.२%बढोत्तरी

विमान ईंधन की कीमतों में ३.२ % बढोत्तरी कर दी गई है अब दिल्लीमे ऐ टी ऍफ़ [विमान ईंधन]की कीमत ६७१३५.७६ प्रति किलो लीटर हो गई है|
तेल कंपनियों द्वारा माह में दो बार कीमतों का आंकलन किया जाता है और अन्तराष्ट्रीय बाज़ार के उतार चडाव के मद्द्य नज़र देश में रेट्स तय किया जाते हैं | बीते माह से लेकर अब तक ५९६६/=प्रति किलो लीटर दाम बडाये जा चुके हैं|

अमेरिकी चुनावों में पांच भारतीय एन आर आई फाईट में

अमेरिका में नवम्बर में होने जा रहे चुनावों को लेकर सरगर्मियां रोजाना नई तेज़ी पकड़ रही हैं|चार भारतीय अप्रवासी [एन आर आई]प्रतिनिधि सभा के प्राईमरी चरणों से बाहर हो चुके हैं जबकि पांच एन आर आई अभी भी मैदान में डटे हैं|
हाउस आफ रिप्रेसेंटेटिव के लिए [१] डेमोक्रेट्स उपेन्द्र [न्यू जर्सी][२] डाक्टर एमी बेरा[३]रिपब्लिकन रंजीत गिल [कैलिफोर्निया][4] डाक्टर मनन दिवेदी[पेन्सिल्वेनिया][५] डाक्टर सैय्यद ताज[मिशिगन]जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं|
डेमोक्रेट तुलसी पहली हिन्दू अमेरिकन महिला है जिसकी जीत पक्की मानी जा रही है|
इससे पूर्व अमेरिकन संसद के इतिहास पर नज़र डालने पर केवल दो ही एन आर आई दिखाई देते हैं[
[१]१९५० में दलीप सिंह सौंध[२] और वर्तमान में बाबी जिंदल

विलास राव को संसद ने आज भावपूर्ण श्रधांजलि अर्पित की

मराठा नेताऔर केन्द्रीय मंत्री विलास राव देश मुख को आज संसद के दोनों सदनों में भावपूर्ण श्रधांजलि अर्पित की गई जिसके बाद संसद के बिजनेस को कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया|
किडनी और लीवर के फेल्यौर का इलाज करवा रहे विलासराव देश मुख का चेन्नई के अस्पताल में निधन हो गया था |बीते दिन उन्हें पैत्रक गावं में अंतिम विदाई दी गई|

ममता के खिलाफ चलेगा हाई कोर्ट में मुकद्दमा

|ममता बेनर्जी के खिलाफ याचिका को कलकत्ता की कोर्ट में स्वीकार कर लिया गया है|
बंगाल की मुख्यमंत्री और टी एम् सी की फायर ब्रांड नेत्री ममता बेनर्जी को अब अपनी भाषा का संयम खोने का खमियाजा भुगतना पड़ सकता है\
पिछले दिनों ममता ने अदालतों के बिजनेस पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए कहा था कि अदालतों में फैसले पैसे दे कर खरीदे जाते हैं| अपने इस आरोप पर डटे रहते हुए ममता ने यहाँ तक कह दिया था कि इसे लेकर उनके खिलाफ मुकद्दमा कायम हो सकता है उन्हें सजा भी सुनाई जा सकती है|यह आरोप किसी एक केस को लेकर किये गए होंगे मगर यह वकीलों और राजनेताओं को भड़काने के लिए पर्याप्त था | केन्द्रीय क़ानून मंत्री ने भी इस पर टिपण्णी करने से कन्नी काटना ज्यादा मुफीद समझा |
इसी गुस्से का इज़हार करने के लिए एक वकील ने ममता के खिलाफ याचिका दायर कर दी जिसे कलकत्ता हाई कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है|

योग गुरु के औषधि गुरु को आज जमानत मिल गई

योग गुरु बाबा राम देव के सहयोगी औषधि गुरु आचार्य बाल कृषण को आज नैनीताल हाई कोर्ट में जमानत मिल गई है|
आचार्य पर फर्जी कागजात प्रस्तुत करके पास पोर्ट हासिल करने के आरोप में २० जुलाई को गिरफ्तार किया गया था|तभी से मामला किसी ना किसी बात को लेकर लटकाया जा रहा था |पहले एक कोर्ट ने तो जमानत की याचिका सुनने से भी मना कर दिया था |
बाबा राम देव ने दिल्ली में भ्रष्टाचार को लेकर ६ दिन तक अनशन किया था और हज़ारों की संख्या में समर्थकों ने बाबा के साथ जेल भरी थी|तब सत्ता पक्ष के एक धड़े ने उस अनशन के पीछे बाल कृषण की गिरफ्तारी भी एक कारण है|
आज न्यायाधीश तरुण अग्रवाल ने बाल कृषण को दस लाख के दो मुचलकों पर जमानत दे दी |

सरकारी आयोजनों में तिरस्कार से उत्तेजित भाजपा कर सकती है आयोजनों का बहिष्कार

सरकारी आयोजनों में अधिकृत सम्मान नहीं दिए जाने से भाजपा की त्योरियां आज कल चड़ी हुई हैं|हो सकता है की भविष्य में सरकारी आयोजनों में भागेदारी से भाजपा तौबा ही करले|
६६ स्वतंत्रता दिवस के समारोह में भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप प्रधान मंत्री लाल कृष्ण आडवानी को तीसरी पंक्ति में बैठाया गया |जबकि सत्ता पक्ष को विशेष शामियाने में स्थान दिया गया|
इससे पूर्व भी राष्ट्रपति भवन में एक शपथ ग्रहण समारोह में श्री आडवानी को सबसे पीछे बैठना पडा था |उनके सहयोगियों ने जब देखा तो श्रीमति सुषमा स्वराज ने स्वयम अद्द्वानी के लिए आगे व्यवस्था किये जाने की मांग की |
इससे उत्तेजित प्रमुख विपक्षी दल भाजपा अब सरकारी समारोहों में सम्मान न मिलने के कारण भविष्य में इनका बहिष्कार करने की सोच रहा है|पार्टी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने इस पर तंज़ कसते हुए कहा है की वर्तमान यूं पी ऐ की सरकार का अंतिम समय आ गया है तभी इस प्रकार के कदम उठाये जा रहे हैं|

सिनेमाटोग्राफर अशोक मेहता का फेफड़े के केंसर से देहांत

प्रसिद्ध सिनेमाटोग्राफर अशोक मेहता का १५ अगस्त को देहांत हो गया फेफड़े के केंसर से जूझ रहे श्री मेहता केवल ६५ वर्ष के थे | बीमारी की हालत में मुम्बई के कोकिला बेन धीरू भाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उन्होंने दोपहर एक बजे अंतिम सांस ली|
राम लखन से प्रसिद्धि प्राप्त करने के अलावा उन्होंने बेंडिट क्वीन +मंडी+त्रिकाल+उत्सव+आदि अनेकों चर्चित और हिट फिल्मो में काम किया

पाकिस्तान में अपने कार्य छेत्र के लिए पी एम् सुप्रीम कोर्ट के प्रति जवाब देह नहीं

पडोसी मुल्क पाकिस्तान में भी भारत की तरह ही न्यायपालिका और विधायकी में वर्चस्व की जंग जारी है|भारत में जहां न्यायाधीशों पर खुली अदालत में अशोभनीय टिपण्णी पर पाबन्दी लगाने को विधेयक लाया जा रहा है तो वहीं इसके ठीक उलट पाकिस्तान में पी एम् ने अपने कार्य छेत्र के लिए अदालत के समक्ष पेशी के अदालती आदेशों को असंवैधानिक करार दे दिया है|
पाकिस्तान के अटार्नी जनरल इरफ़ान कादिर ने कल जस्टिस आसिफ खान खोसा+जस्टिस एस जे ओस्मानीऔर जस्टिस ई ऐ.खान की बेंच के समक्ष जिरह करते समय यह दलील देकर सनसनी फैला दी की आर्टिकल २४८[१]के अंतर्गत पाकिस्तानी प्रधान मंत्री कोर्ट के प्रति जवाब देह नहीं है|इसीलिए कोर्ट द्वारा पी एम् को आदेश जारी नहीं किये जाने चाहिए|जिसे सुप्रीम कोर्ट की इस अपेक्स कोर्ट ने टर्न डाउन कर दिया |और अदालत अगले दिन के लिए स्थगित कर दी गई|
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा पाकिस्तान के पी एम् को यह आदेश दिया था कि स्विस बैंकों में राष्ट्रपति की जमा पूँजी की जांच कराये जिस पर तत्कालीन प्रधान मंत्री जिलानी को बर्खास्त भी कर दिया गया था अब फिर नए पी एम् अशरफ को भी वोही निर्देश दिए गए हैं जिनका पालन नहीं करने पर उन पर भी बर्खास्तगी की तलवार लटक रही है|

.