Ad

पार्टी से निकाला जाना नाइंसाफी है =शाहिद

सपा से निष्कासित शाहिद सिद्दीकी ने आज सपा पर हमला बोलते हुए कहा है कि पार्टी से निकाला जाना उनके साथ नाइंसाफी है |सपा परिवारवाद की मानसिकता से पीड़ित है जिस तरह से उन्हें पार्टी से निकाला गया है वह नाइंसाफी है|
गौर तलब है कि शाहिद एक वरिष्ठ पत्रकार है और मुस्लिम मसलों को बेबाकी से उठाते रहे हैं| पिछले दिनों इन्होने ने अपना पत्रकारिकता का धर्म निभाते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री का साक्षात्कार अपने उर्दू के अखबार में छाप दिया इसका दंड पार्टी ने पार्टी से बाहर करके तुरंत दे दिया

अन्ना हजारे आमरण अनशन पर बैठे

पूर्व घोषणा के अनुसार अन्ना बाबु राव हजारे आज जंतर मंतरपर आमरण अनशन पर बैठ गए हैं |आज अनशन स्थल में पिछले चार दिनों के मुकाबिले भीड़ भी अच्छी जुट गई | एक अनुमान के अनुसार आज वहां आठ से साडे आठ हज़ार लोग जुड़े २६जुलाई से अन्ना टीम के अरविन्द केजरीवाल +मनीष शिशोदिया आदि अनशन पर बैठे थे मगर भीड़ के नाम पर केवल एक हज़ार लोग ही दिखाई देने लग गए थे \बाबा राम द्रव भी मंच पर आये तब कुछ लोग दिखाई दिए |तब ऐसा कहा जाने लगा की अब अन्ना टीम के दिन लद गए मगर आज की भीड़ को देखते हुए लगता है यह अन्ना टीम का हौसला बढाने को पर्याप्त होगी |
आज तेम अन्ना के कुछ समर्थक प्रधान मंत्री और गृह मंत्री के निवास की और भी गए मगर ७ रेस कोर्स [पी एम् हाउस]से पहले ही उन्हें रोक दिया गया|
अब कांग्रेस के एक धड़े द्वारा कहा जा रहा है कि आज की भीड़ तो सन्डे फिनोमिना थी कल का रुख आन्दोलन की दिशा तय करेगा
आज किरण बेदी ने भी सेलेब्रेटीज से आन्दोलन से जुड़ने का आग्रह किया |बेदी ने अमिताभ बच्चन +आमिर खान+ऐ पी जे अब्दुल कलाम आदि से आन्दोलन से जुड़ने का आग्रह किया है

सावन महाराज का जन्मोत्सव मनाया

वेस्टर्न रोड स्थित सावन आश्रम रूहानी सत्संग में आज संस्थापक सावन महाराज जी का जन्मोत्सव श्रधा भाव से मनाया गया |इस अवसर पर बजन कीर्तन हुए और सांगत को लंगर भी छकाया गया |महाराज का जन दिन वैसे तो २७ जुलाई को दिल्ली में मनाया जाता है मगर मेरठ में आज मनाया गया\गुरु जी के अनुयायियों की चौथी पीड़ी ने भी सेवा की|

सत्ता के साथ ही व्यवस्था भी बदलती है

सत्ता परिवर्तन के साथ ही व्यवस्था भी बदलती है यह अक्षरह राजनितिक सत्य है |आज कल पार्कों में तो यही सत्य दिखाई दे रहा है|
मेरठ के गंगानगर में सपा सरकार ने कभी दो पार्क आमने सामने बनवा कर शिलापट लगवाये थे |सपा सरकार चली गई और समय के थपेड़ों से ये पार्क महज़ चार दीवारी बन कर ही रह गए \फिर बसपा आई इस सरकार की प्राथमिकता मूर्तियों की स्थापना था सो एक पार्क का चयन हुआ इसमें खूबसूरत मूर्तियाँ लगवाई गई फव्वारे +झूले और झरना आदि बनवाये गए \लगभग सवा करोड़ की लागत आई बताई गई है|इन मूर्तियों में हाथी या सुश्री मायावती की मूर्ति नहीं है\
शायद इसीलिए झरने और फव्वारे चलते कभी दिखाई नहीं दिए मगर पार्क प्रेमियों की संख्या दिनों दिन बढने लगी योगा की दो दो बैच लग रहे हैं |सुरक्षा कर्मी और बाहर खाद्य पदार्थों वाले लगभग २० लोगों को रोज़गार भी मिल गया|
सरकार फिर बदल गई मायावती के अलावा बाबा भीम राव आंबेडकर की मूर्तियाँ भी तोडी जा रही है जांच बिठाई जा रही है अब जांच की आंच इस पार्क तक ना आजाये संभवत इसीलिए पार्क के फव्वारे तो चला दिए गए हैं मगर वाटर फाल को चलाने के लिए अभी भी किसी ऊपरी निर्देश की प्रतीक्षा है

पंजाबी कल्चर सोसायटी के पधाधिकारिओं ने की मेयर से मुलाक़ात

पंजाबी कल्चर सोसायटी के एक प्रतिनिधि मंडल ने मेरठ के नव निर्वाचित मेयर हरिकांत अहलुवालिया से निगम के कैम्प कार्यालय में मुलाक़ात की और मेयर बनने बधाई दी |इस अवसर पर मेयर ने छेत्र की समस्यों के समाधान के लिए सबसे सहयोग मांगा || उन्होंने बताया कि बिना किसी भेद भाव या पूर्वाग्रहों के शहर का समग्र विकास का लक्ष्य रखा गया है इसकी सफलता के लिए सभी से सहयोग कि अपेक्षा है | सोसायटी के सदस्यों ने शहर के नालों की गन्दगी और और हाउस टेक्स में अनियमतता कि तरफ मेयर का ध्यान आकर्षित कराया| इस अवसर पर सोसायटी के अध्यक्ष सुनील शर्मा महासचिव राज कोहली, संजय मदान ,अशो

क अनेजा ,जगदीश अरोरा और जगमोहन सबलोक आदि ने फूलों का गुलदस्ता भेंट कर मेयर का सम्मान भी किया

आई आई टी कानपूर भी सिब्बल की एस.ई.टी बास्केट में आ गिरा

आई आई टी कानपूर भी अब कपिल सिब्बल की बास्केट में आ गिरा है \मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल के सिंगल एंट्रेंस टेस्ट के प्रस्ताव को पहले नकारने वाले कानपूर सीनेट ने अब संयुक्त प्रवेश परीक्षा[जे.ई.ई.] २०१३ को मंजूरी दे दी है|लेकिन इसके साथ ही २०१४ से एप्टीतियूड टेस्ट कराने की शर्त भी रख दी है|

जातीय दंगे राष्ट्र पर धब्बा = डाक्टर मन मोहन सिंह

प्रधान मंत्री ने अपने संसदीय प्रदेश में दंगा पीड़ित इलाकों का दौरा किया |इन जातीय दंगों को राष्ट्र के लिए एक कलंक बताया और सुरक्षा का महौल बनाने की जरुरत पर बल दिया छेत्र और पीड़ितों के लिए ३०० करोड़ रुपये के पैकेज सेंक्शन भी किये |इनमे से 100 करोड़ तत्काल सहायता के रूप में दिए जायेंगे |
असाम के कोकराझाड़ में जाते समय पहले तो पी एम् का हेलीकाप्टर तकनिकी कारणों से कोकराझाड़ में लैंड ही नहीं कर पाया उसके बाद दोबारा प्रयास करने पर सफलता मिल गई \पी एम् ने राहत शिविरों का मुआयना भी किया \उन्होंने अब बोडो और मुस्लिम समुदायों में आपसी शान्ति+ विशवास +भरोसे को कायम किये जाने को भी जरुरी बताया | डाक्टर मन मोहन सिंह ने पीड़ितों को सब कुछ जल्द ठीक हो जाने का भरोसा भी दिलाया|उन्होंने यह स्वीकार किया कि समस्या जटिल है और प्रारम्भिक स्टेज पर इसे कंट्रोल करने में कठिनाई आई थी मगर अब राज्य और केंद्र सरकारें मिल कर इसका समाधान निकाल लेंगी |
गौरतलब है कि अल्प संख्यक शरणार्थी और स्थानीय बोडो समुदायों में जमीन के कब्जे को लेकर यह विवाद बहुत पुराना है |बोडोस का मानना है कि अल्पसंख्यक बांग्ला देश से आये है जबकि सरकार ऐसा नहीं मानती |समय समय पर ये झगड़े होते रहते हैं और इस बार अब तक लगभग ५० लोग मारे जा चुके हैं लगभग ४००००० लोग बेघर हो चुके हैं|

पडोसी मुल्क शोर्टकट रास्ता बना रहा है

झल्ले दी झल्लियाँ गलां
पडोसी मुल्क द्वारा शोर्टकट रास्ता बनाया जा रहा है

एक देश वासी
ओये झल्लेया ये क्या हो रहा है ?एक तरफ तो पाकिस्तान धरती के ऊपर भारत से सम्बन्ध सुधारने के लिए क्रिकेट मैच करवाना चाहता है और हसाड़े सोने ते मन मोहने पी एम् को पाकिस्तान में अपने पूर्वजों के शहर और घर की सैर करने का न्यौता भी दे रहा मगर इसके साथ ही सीमा पर आतंकवादी गतिविधियों को रफ़्तार देने के किये जमीन के २२ फिट नीचे ५०० मीटर तक सुरंग बना ली है ओये ऐसे कैसे और कब तक चलेगा???
झल्ला
ओ भोले शाहजी असल में यह तो हमारे पडोसी मुल्क द्वारा शोर्टकट रास्ता बनाया जा रहा है इस मार्ग से होकर हसाड़े पी एम् और क्रिकेटर्स आराम से और जल्दी पाकिस्तान पहुँच सकेंगे और आप लोगों ने इसमें भी घरैड डाल दी है
हैं इंज वी कोई करदा ये भला

पमात्मा को वही पाता है जो उसे और उसकी कायनात से प्रेम करता है .

कहा भयो जो दोऊ लोचन मूंदी कै
बैठ रहियो बक धिआनु लगाइयो
न्हात फिरिओ लीए सात समुद्रण
लोक गएओ परलोक गवायो
बास कीयो बिखियन सों बैठि कै
ऐसे ही ऐसे सु बैस बिताईओ
सच कहूं सुनि लेहु सभै
जिनि प्रेम कीयो तिन ही प्रभु पाएओ

भाव : दोनों आँखें मूँद कर बगुले की तरह बैठने से क्या होगा जबकि अन्दर मन में कपट भरा हो. ऐसा व्यक्ति सात समुंदर
पार करके तीर्थों में नहाता फिरे तो समझो कि उसका इहलोक और परलोक दोनों बर्बाद हैं .विषय-विकारों में सदा
लिप्त रहने वाला अपनी आयु यूं ही गँवा देता है . मैं सच कहता हूँ पमात्मा को वही पाता है जो उसे और उसकी
कायनात से प्रेम करता है .
—- वाणी दशम पादशाही गुरु गोबिंद सिंह जी

चेंबर आफ कामर्स & इंडस्ट्रीज ने किया मेयर का अभिनन्दन

बाम्बे बाज़ार स्थित वेस्टर्न यूं पी चेंबर आफ कामर्स & इंडस्ट्रीज में आज नव निर्वाचित मेयर हरिकांत अहलुवालिया का अभिनन्दन किया गया ||इस अवसर पर चेंबर अध्यक्ष अरविन्द नाथ सेठ ने शहर की हालत सुधारने के लिए अनेक उपयोगी सुझाव भी दिए \श्री सेठ ने अंडर ग्राउंड ड्रेनेज और नाली के पानी को चारों और बांटने का सुझाव भी दिया \
मेयर ने सभी सुझावों पर कार्यवाही का आश्वासन भी दिया |इस अवसर पर एस पी देशवाल,आर के जैन, त्रिलोक आनंद आदि उपस्थित थे