Ad

अरुण जेटली की मधुमेह के लिए प्लांड लेप्रोस्कोपिक प्रक्रिया सफल

वित्त मंत्री अरुण जेटली [ 61 ]ने मधुमेह को नियंत्रित रखने के लिए प्लांड लेप्रोस्कोपिक प्रक्रिया PlannedElectiveLaparoscopic Procedureकरवाई।भाजपा द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, यह प्रक्रिया सफल रही। गौरतलब है कि भाजपा के वरिष्ठ नेता जेटली को कल मैक्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया था और सर्जरी से पहले उनके कुछ परीक्षण किए गए थे।डॉ प्रदीप के चौबे जेटली का इलाज कर रहे हैं
जेटली मधुमेह के रोगी होने के बावजूद वित्त और रक्षा के मामलों में लगातार सक्रीय हैं और बजट से लेकर सीमाओं पर सेना का मनोबल बढ़ा रहे हैं |जेटली पिछले कुछ सालों से मधुमेह से पीड़ित हैं। पार्लियामेंट में बजट भाषण देते समय भी उनकी तबियत ख़राब हो गई थी और कल भी उन्हने पेट दर्द की शिकायत हुई
फाइल फोटो